प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलो द्वारा बनारस-खजुराहो वन्दे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ।
प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर स्थानीय कार्यक्रम का आयोजन।
छिवकी स्टेशन पर ठहराव का महापौर उमेश गणेश चन्द्र केसरवानी ने हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारम्भ।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।आज दिनांक 08.11.2025 दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बनारस से 4 नई वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया।इनमे से बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस सहित अन्य तीन 3 ट्रेन लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत फिरोज़पुर-दिल्ली वन्दे भारत एवं एरणाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।इस अवसर पर प्रयागराज के प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में मुख्य अथिति महापौर प्रयागराज उमेश गणेश चन्द्र केसरवानी ने बनारस- खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस के प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर ठहराव का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रयागराज मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबंधक सामान्य दीपक कुमार ने मंच पर उपस्थित गणमान्य अथितियो का प्लांटर एवं शाल देकर स्वागत किया।इस अवसर पर माननीय विधायक/फूलपुर दीपक पटेल एवं विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य सहित अधिकारीगण गणमान्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा।इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अथिति महापौर प्रयागराज उमेश गणेश चन्द्र केसरवानी ने माननीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया और रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता की अपेक्षाओ की ट्रेन बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस का उनके क्षेत्र में पड़ने वाले प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर ठहराव किया गया है।वंदे भारत एक्सप्रेस में सुखद एवं आरामदायक यात्रा के लिए उन्नत सुविधाएं प्रदान की गई है।आज का दिन हमारे लिए गर्व का दिन है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनारस से खजुराहो तक वंदेभारत एक्सप्रेस का शुभारम्भ किया गया है।इस नई प्रीमियम सेवा का ठहराव हमारे मंडल के विन्ध्याचल एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनो पर दिया गया है।यह निर्णय हजारो यात्रियो की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक सुरक्षित एवं द्रुतगामी बनाएगा। इस शुभारंभ के साथ प्रयागराज मंडल से संचालित वंदे भारत ट्रेनों की संख्या अब 06 हो गई है जो हमारे लिए गर्व का विषय है।भारतीय रेल देश की जीवन रेखा है और प्रयागराज मंडल इसका अभिन्न हिस्सा है।नई दिल्ली-हावड़ा मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन वंदे भारत राजधानी जैसी प्रीमियम सेवाओ से लेकर सैकड़ों मेल एक्सप्रेस ट्रेनो का परिचालन संरक्षा एवं समयपालन के साथ होता है।इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक सामान्य दीपक कुमार ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि प्रयागराज मण्डल में किए जा रहे विकास कार्यों से यात्री सुविधाओ में नए मानक स्थापित हो रहे है।इस वर्ष मण्डल में विभिन्न स्टेशनो पर 9 नए पैदल उपरिगामी पुलों का निर्माण किया गया है।यात्रियो की सुविधा के लिए मंडल के विभिन्न स्टेशनो पर अब 32 एस्केलेटर एवं 55 लिफ्टे कार्यरत है।मण्डल में प्रतिदिन 157 ट्रेनें 130 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से संचालित की जा रही है जिनमें वंदे भारत और राजधानी जैसी प्रीमियम सेवाएं शामिल है। प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर उन्नत श्रेणी की यात्री सुविधाएं विकसित की गई है।यहां फाउंटेन युक्त सर्कुलेटिंग एरिया मेला के लिए यात्री शेड बनाया गया है।इसके अतिरिक्त गाड़ी पार्किंग एरिया का पुनर्विकास मुख्य मार्ग से स्टेशन जाने वाले प्रवेश एवं निकास गेट चौडीकरण यात्रियो की सुविधा हेतु लिफ्ट का निर्माण स्टेशन के हावड़ा छोर की ओर फुट ओवर ब्रिज प्लेटफार्म 2/3 पर यात्री शेड का विस्तार प्लेटफार्म पर फ्रूट & जूस स्टाल यात्रियों के बैठने हेतु अतिरिक्त नई 26 स्टील बेंच 3 सीटर यात्री प्रतीक्षालय का विस्तारीकरण डीलक्स शौचालय टिकटिंग हेतु यूटीएस पीआरएस एवं सहयोग काउंटर 11 एटीवीएम वातानुकूलित एवं गैर वातानुकूलित प्रतीक्षालय एक एस्केलेटर 3 लिफ्ट एवं 3 पैदल यात्री पुल यात्रियो की सहायता हेतु एक यात्री सुविधा केंद्र उपलब्ध प्लेटफार्म 3/4 पर यात्रियों हेतु मेडिकल बूथ के साथ स्टेशन पर खान पैन की अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।यात्रियो की सुविधा और अनुभव को बेहतर बनाने के लिए मंडल में निरन्तर कार्य किए जा रहे हैं स्टेशन पुनर्विकास नई लिफ्ट व एस्केलेटर बेबी फीडिंग पॉड्स आधुनिक प्रतीक्षालय और अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत 16 स्टेशनो का कायाकल्प किया जा रहा है इनमें से गोविन्दपुरी और करछना स्टेशन का लोकार्पण मई 2025 में हो चुका है।स्टेशन पुनर्विकास योजना के अन्तर्गत विकसित किए जा रहे प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेन्ट्रल का कार्य प्रगति पर है।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेने आधुनिकता एवं रफ्तार का संगम है।यह सिर्फ एक ट्रेन नही बल्कि देश एक शहरो को दूसरे शहर से जोड़ने का माध्यम है
विधायक फूलपुर दीपक पटेल जी ने कार्यक्रम में उपस्थित समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि 8 कोचों वाली यह वातानुकूलित आधुनिक वन्दे भारत ट्रेन यात्रियों को तीव्र सुरक्षित और अत्यंत आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।वाराणसी से खजुराहो के मध्य इस ट्रेन के संचालन से पूर्वांचल और बुन्देलखंड क्षेत्र के बीच तीव्र सुरक्षित और सुविधाजनक रेल सम्पर्क स्थापित होगा।इस नई वंदे भारत ट्रेन से उत्तर प्रदेश के संस्कृतिक एवं आध्यात्मिक शहर बनारस एवं प्रयागराज और मध्य प्रदेश के सतना व वैश्विक पर्यटन शहर खजुराहो के मध्य यात्रा तेज सुविधाजनक और आराम दायक हो जाएगी।यह ट्रेन वाराणसी प्रयागराज सतना और खजुराहो जैसे धार्मिक ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलो को जोड़ते हुए न केवल यात्रियो को सुविधा देगी बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटको की संख्या में वृद्धि कर क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था होटल- पर्यटन और हस्तशिल्प उद्योगों को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगी।इस अवसर पर प्रयागराज में आयोजित की गई निबन्ध प्रतियोगिता में ब्रिजराज सिंह गर्ल्स पी जी कॉलेज नैनी की अनामिका ने प्रथम श्वेतांजल ने द्वितीय एवं खुशी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और चित्रकला प्रतियोगिता में जैनब खातून ने प्रथम दीक्षा गिरी ने द्वितीय एवं आकांक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी तरह निबंध प्रतियोगिता में इंद्रा गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल नैनी की तनु सिंह ने प्रथम सगुन कृष्णा ने द्वितीय माही पथिक ने तृतीय एवं चित्रकला प्रतियोगिता में अथर्व कुमार कृष्णा ने प्रथम वंश पथिक ने द्वितीय एवं अक्षय पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यकम के दौरान विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन वासुदेव पाण्डेय ने किया।
6 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.8k