यातायात पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज एवं जिला अपराध निरोधक समिति (DCPC) प्रयागराज।

संयुक्त तत्वाधान में हुआ यातायात एवं साइबर जागरूकता अभियान सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यातायात पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज एवं जिला अपराध निरोधक समिति(DCPC) प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में आज 08 नवम्बर 2025 को सेंट्रल एकेडमी झूंसी प्रयागराज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य आनन्द कुमार पाण्डेय ने की तथा आयोजन का संचालन लक्ष्मीकांत मिश्रा एडवोकेट उपाध्यक्ष जिला बार संगठन प्रयागराज द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय समिति के सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया।इस अवसर पर यातायात निरीक्षक अमित कुमार ने विद्यार्थियो को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा का पालन करने का आह्वान किया।तत्पश्चात महिला आरक्षी नेहा यादव थाना झूंसी ने“मिशन शक्ति” विषय पर छात्राओ को सुरक्षा एवं आत्मरक्षा के प्रति जागरूक किया वही उप निरीक्षक सुनील कुमार ने साइबर अपराध विषय पर उपयोगी जानकारी देते हुए डिजिटल सुरक्षा के उपाय बताए।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षको—राकेश कुमार मिश्रा विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान सत्येन्द्र चतुर्वेदी प्रवक्ता एवं सुधांशु गुप्ता प्रवक्ता—ने भी विद्यार्थियों को जागरूकता सम्बन्धी विचार व्यक्त किए।बच्चो ने साइकिलों के साथ रैली के रूप में भाग लेकर यातायात नियमों के पालन का सन्देश दिया।इस क्रम में सरकार द्वारा जारी टोल-फ्री नंबर से संबंधित बैनर का विमोचन भी संपन्न किया गया।

द्वितीय चरण–पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में यातायात जागरूकता।दिवस के द्वितीय चरण में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. एस. वर्मा पूर्व मंडल आयुक्त एवं समिति वाइस चेयरमैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भी यातायात जागरूकता सत्र संपन्न हुआ।इस अवसर पर यातायात उप निरीक्षक इंद्रपाल वर्मा एवं मुख्य आरक्षी संदीप यादव यातायात कमिश्नरेट प्रयागराज ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया।उन्होने सभी से आग्रह किया कि वे इस जानकारी को अपने परिवार एवं समाज तक पहुँचाकर शासन-प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को सफल बनाएं।सत्र के दौरान सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने आर.एस. वर्मा से निवेदन किया कि टोल-फ्री स्लोगन बैनर का विमोचन उनके कर-कमलो द्वारा संपन्न कराया जाए।वर्मा ने यह बैनर विमोचन भगवती प्रसाद (कोषाध्यक्ष)श्री पी.के.सिन्हा (संरक्षक)बी. के.श्रीवास्तव (महामंत्री)सर्वेश मिश्रा(सचिव)डॉ.सुधा प्रकाश तथा डॉ. आर.डी. कुशवाहा (संयुक्त सचिव) सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर किया।कार्यक्रम में सैकड़ों पेंशनर्स उपस्थित रहे और उन्होंने यातायात जागरूकता कार्यक्रम को सराहनीय बताया।अध्यक्ष आर.एस.वर्मा ने अपने सम्बोधन में सभी से आग्रह किया कि वे यातायात अभियान को जन-जन तक पहुँचाने में सहयोग दे।कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी अर्जुन सिंह संदीप सोनी रोहित गुप्ता आलोक शंकर शर्मा तथा यातायात विभाग से उप निरीक्षक इन्द्रपाल वर्मा एवं मुख्य आरक्षी संदीप यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।अन्त में सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति भविष्य में भी ऐसे जनजागरूकता अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाती रहेगी।

वाराणसी से खजुराहो तक नई वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन कार्यक्रम में समिति की सहभागिता।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। छिवकी स्टेशन पर वाराणसी से खजुराहो तक चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति शाखा प्रयागराज के पदाधिकारियो एवं सदस्यो ने सक्रिय सहभागिता की।इस अवसर पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमे समिति के प्रतिनिधियो महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी वाइस चेयरमैन जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज तथा उत्तर मध्य रेलवे के मण्डल रेल प्रबन्धक के निर्देशन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति शाखा प्रयागराज नैनी के सचिव संतोष कुमार के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यगणो ने कार्यक्रम में सहयोग करते हुए यात्रियो का स्वागत किया और“वंदे भारत”जैसी आधुनिक रेल सेवा को राष्ट्र के विकास का प्रतीक बताया।इस अवसर पर रेलवे अधिकारी व अपराध निरोधक समिति के सदस्य एवं पुलिस मौजूद रहे।

एक ब्यक्ति को चाकुओ से गोद कर हत्या कर दी.आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला में आज शनिवार की सुबह 6:30 बजे सिराज उर्फ मोछा उम्र लगभग 40 वर्ष व्यक्ति की उसके ही दोस्त ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी।घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।सुचना पाकर खुल्दाबाद पुलिस.फोरेंसिक टीम.और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए।प्राप्त जानकारी अनुसार सिराज मूल रुप से फतेहपुर का रहने वाला बताया जा रहा है अपने परिवार का भरण पोषण के लिए वह किराए पर गाड़ी चलाने का काम करता था और कई वर्षो से जनपद प्रयागराज के खुल्दाबाद क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था।आज शनिवार को सुबह लगभग साढ़े छः बजे वह अटाला में रहने वाले अपने दोस्त अयाज के घर गया हुआ था। बताया जा रहा है कि दोनो की बीच किसी बात को लेकर पहले कहासुनी शुरु हुई बात बढते-बढते झगड़े की नौबत आ गई।इसी दौरान अयाज ने गुस्से में आकर सिराज पर चाकू से वार कर दिया।घायल सिराज लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा मौका पाकर अयाज वहां से फरार हो गया।स्थानीय लोगो ने पुलिस को सुचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को काल्विन अस्पताल भेजवाया जहां पर डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि सिराज और अयाज कई सालो से एक दुसरे को जानते थे और लम्बे समय तक साथ भी रहे।डी सी पी नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि आरोपी की तलाश में टीम लगाई गई है।अभी हत्या की वजह साफ नही हो पायी है लेकिन सभी पहलुओ पर जांच की जा रही है।

वही पुलिस ने अटाला और आसपास के इलाको में दबिश दी है।परिजनो और परिचितो से भी पूछताछ की जा रही।डीसीपी ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

सरकार के मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार से सम्मानित हुए मूर्तिकार व शिल्पकार।

कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा, तलत महमूद डॉ.सौमिक नंदी एवं साधना गोस्वामी रहे निर्णायक।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उ0 प्र0 माटीकला बोर्ड प्रयागराज के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय आशीर्वाद गेस्ट हाउस जगराम चौराहा, कटरा-प्रयागराज में किया गया।पुरस्कार कार्यक्रम में प्रयागराज मण्डल के जनपदो प्रयागराज प्रतापगढ़ फतेहपुर व कौशाम्बी से प्रजापति समाज से जुड़े अनेको मूर्तिकारो शिल्पकारो द्वारा अपनी-अपनी स्वरचित कला कृतियों के साथ प्रतिभाग किया।जिनमें उत्कृष्टता के आधार पर प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में निर्णायक मण्डल के प्रसिद्ध कलाकार रवीन्द्र नाथ कुशवाहा सदस्य राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग उ०प्र०कलाकार तलत महमूद मूर्तिकार डॉ.सौमिक नन्दी असि०प्रोफेसर इ.वि.वि.साधना गोस्वामी कला अध्यापिका बेथनी कान्वेन्ट द्वारा चयन किया गया।जिसमें प्रथम पुरस्कार जंगबहादुर प्रजापति प्रयागराज द्वितीय पुरस्कार स्वेता प्रजापति प्रयागराज तृतीय पुरस्कार धर्मेद्र कुमार प्रजापति प्रतापगढ़ को क्रमशः 15000/-12000/- 10000/-की धनराशि तथा प्रमाण-पत्र स्मृति-चिन्ह अंग-वस्त्र प्रदान किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व निर्णायक मंडल का माल्यार्पण व अंगवस्त्र से सम्मान हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरू प्रसाद मौर्य विधायक फाफामऊ ने पुरस्कार प्रदान किया तथा उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रजापति समाज के लोगों के जीवन स्तर के उत्थान हेतु उ0प्र0 माटी कला बोर्ड के गठन पर सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि माटीकला की योजनाओ का लाभ प्रजापति समाज के लोगों द्वारा अधिक से अधिक लिया जाये।इस अवसर पर सुनील कुमार ओम प्रकाश मौर्य नन्द लाल पटेल महेन्द्र कुशवाहा विश्राम अमित कुमार राम लाल दिनेश दूबे आशीष यादव अनुज उपाध्याय राजेश पाडे़ आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन राकेश मोहन गुप्ता ज्येष्ठ लेखा परीक्षक परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय प्रयागराज द्वारा किया गया।

प्रस्तावित साहित्य तीर्थ का भूमि पूजन10 नवम्बर को

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।अरेल नैनी स्थित साहित्य तीर्थ का भूमि पूजन पूरी भव्यता के साथ दोपहर 1:00 बजे से प्रयागराज के गणमान्य साहित्यकारो के सानिध्य में किया जाएगा।साहित्य तीर्थ भूमि पूजन के पूर्व आज नगर निगम कार्यालय के महापौर कक्ष में उपस्थित प्रतिष्ठित साहित्यकारो ने महापौर उमेश चन्द गणेश केसरवानी जी को अपने- अपने मूल्यवान विचारो से अवगत कराया जिसको महापौर जी ने साहित्य तीर्थ में अंकित करने और उसे विस्तृत भाव से बनाने का निर्णय लिया।साहित्य तीर्थ की कल्पना को महापौर ने साहित्यकारो के बीच रखते हुए कहा कि प्रयागराज की प्राचीन धरोहरो एवं साहित्यिक परिकल्पना को साकार करने हेतु महर्षि वाल्मीकि से लेकर प्रयागराज से जुड़े प्रख्यात रचनाकारो की प्रतिमाएं और उनका संक्षिप्त परिचय सहित उनकी प्रतिमा को स्थापित कर अंकित किया जाएगा।

समय- समय पर साहित्यिक अनुष्ठान एवं वर्ष भर में एक बार भव्य आयोजन की कल्पना को भी मूर्ति रूप दिया जाएगा।उन्होने साहित्य तीर्थ के भूमि पूजन पर प्रयागराज के सभी साहित्यकारो एवं रचनाकारो को आह्वान किया कि उक्त पुनीत कार्य बढ़-चढ़कर का हिस्सा लें और प्रयागराज को पुनःसाहित्यिक राजधानी बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे।महापौर द्वारा आयोजित विचार विमर्श गोष्ठी में डॉक्टर रवि नंदन सिंह डॉ आभा मधुर श्रीवास्तव संजय पुरुषार्थी शैलेन्द्र मधुर श्लेष गौतम जनकवि प्रकाश प्रीता बाजपेई जितेन्द्र मिश्र जलज अमित जौनपुरी योगेश ओझा झमाझम सन्तोष शुक्ला समर्थ नजर पाण्डेय सहित अन्य रचनाकार एवं साहित्यकार गण मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलो द्वारा बनारस-खजुराहो वन्दे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ।

प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर स्थानीय कार्यक्रम का आयोजन।

छिवकी स्टेशन पर ठहराव का महापौर उमेश गणेश चन्द्र केसरवानी ने हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारम्भ।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।आज दिनांक 08.11.2025 दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बनारस से 4 नई वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया।इनमे से बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस सहित अन्य तीन 3 ट्रेन लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत फिरोज़पुर-दिल्ली वन्दे भारत एवं एरणाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।इस अवसर पर प्रयागराज के प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में मुख्य अथिति महापौर प्रयागराज उमेश गणेश चन्द्र केसरवानी ने बनारस- खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस के प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर ठहराव का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रयागराज मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबंधक सामान्य दीपक कुमार ने मंच पर उपस्थित गणमान्य अथितियो का प्लांटर एवं शाल देकर स्वागत किया।इस अवसर पर माननीय विधायक/फूलपुर दीपक पटेल एवं विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य सहित अधिकारीगण गणमान्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा।इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अथिति महापौर प्रयागराज उमेश गणेश चन्द्र केसरवानी ने माननीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया और रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता की अपेक्षाओ की ट्रेन बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस का उनके क्षेत्र में पड़ने वाले प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर ठहराव किया गया है।वंदे भारत एक्सप्रेस में सुखद एवं आरामदायक यात्रा के लिए उन्नत सुविधाएं प्रदान की गई है।आज का दिन हमारे लिए गर्व का दिन है‌।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनारस से खजुराहो तक वंदेभारत एक्सप्रेस का शुभारम्भ किया गया है।इस नई प्रीमियम सेवा का ठहराव हमारे मंडल के विन्ध्याचल एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनो पर दिया गया है।यह निर्णय हजारो यात्रियो की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक सुरक्षित एवं द्रुतगामी बनाएगा। इस शुभारंभ के साथ प्रयागराज मंडल से संचालित वंदे भारत ट्रेनों की संख्या अब 06 हो गई है जो हमारे लिए गर्व का विषय है।भारतीय रेल देश की जीवन रेखा है और प्रयागराज मंडल इसका अभिन्न हिस्सा है।नई दिल्ली-हावड़ा मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन वंदे भारत राजधानी जैसी प्रीमियम सेवाओ से लेकर सैकड़ों मेल एक्सप्रेस ट्रेनो का परिचालन संरक्षा एवं समयपालन के साथ होता है।इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक सामान्य दीपक कुमार ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि प्रयागराज मण्डल में किए जा रहे विकास कार्यों से यात्री सुविधाओ में नए मानक स्थापित हो रहे है।इस वर्ष मण्डल में विभिन्न स्टेशनो पर 9 नए पैदल उपरिगामी पुलों का निर्माण किया गया है।यात्रियो की सुविधा के लिए मंडल के विभिन्न स्टेशनो पर अब 32 एस्केलेटर एवं 55 लिफ्टे कार्यरत है।मण्डल में प्रतिदिन 157 ट्रेनें 130 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से संचालित की जा रही है जिनमें वंदे भारत और राजधानी जैसी प्रीमियम सेवाएं शामिल है। प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर उन्नत श्रेणी की यात्री सुविधाएं विकसित की गई है।यहां फाउंटेन युक्त सर्कुलेटिंग एरिया मेला के लिए यात्री शेड बनाया गया है।इसके अतिरिक्त गाड़ी पार्किंग एरिया का पुनर्विकास मुख्य मार्ग से स्टेशन जाने वाले प्रवेश एवं निकास गेट चौडीकरण यात्रियो की सुविधा हेतु लिफ्ट का निर्माण स्टेशन के हावड़ा छोर की ओर फुट ओवर ब्रिज प्लेटफार्म 2/3 पर यात्री शेड का विस्तार प्लेटफार्म पर फ्रूट & जूस स्टाल यात्रियों के बैठने हेतु अतिरिक्त नई 26 स्टील बेंच 3 सीटर यात्री प्रतीक्षालय का विस्तारीकरण डीलक्स शौचालय टिकटिंग हेतु यूटीएस पीआरएस एवं सहयोग काउंटर 11 एटीवीएम वातानुकूलित एवं गैर वातानुकूलित प्रतीक्षालय एक एस्केलेटर 3 लिफ्ट एवं 3 पैदल यात्री पुल यात्रियो की सहायता हेतु एक यात्री सुविधा केंद्र उपलब्ध प्लेटफार्म 3/4 पर यात्रियों हेतु मेडिकल बूथ के साथ स्टेशन पर खान पैन की अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।यात्रियो की सुविधा और अनुभव को बेहतर बनाने के लिए मंडल में निरन्तर कार्य किए जा रहे हैं स्टेशन पुनर्विकास नई लिफ्ट व एस्केलेटर बेबी फीडिंग पॉड्स आधुनिक प्रतीक्षालय और अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत 16 स्टेशनो का कायाकल्प किया जा रहा है इनमें से गोविन्दपुरी और करछना स्टेशन का लोकार्पण मई 2025 में हो चुका है।स्टेशन पुनर्विकास योजना के अन्तर्गत विकसित किए जा रहे प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेन्ट्रल का कार्य प्रगति पर है।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेने आधुनिकता एवं रफ्तार का संगम है।यह सिर्फ एक ट्रेन नही बल्कि देश एक शहरो को दूसरे शहर से जोड़ने का माध्यम है

विधायक फूलपुर दीपक पटेल जी ने कार्यक्रम में उपस्थित समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि 8 कोचों वाली यह वातानुकूलित आधुनिक वन्दे भारत ट्रेन यात्रियों को तीव्र सुरक्षित और अत्यंत आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।वाराणसी से खजुराहो के मध्य इस ट्रेन के संचालन से पूर्वांचल और बुन्देलखंड क्षेत्र के बीच तीव्र सुरक्षित और सुविधाजनक रेल सम्पर्क स्थापित होगा।इस नई वंदे भारत ट्रेन से उत्तर प्रदेश के संस्कृतिक एवं आध्यात्मिक शहर बनारस एवं प्रयागराज और मध्य प्रदेश के सतना व वैश्विक पर्यटन शहर खजुराहो के मध्य यात्रा तेज सुविधाजनक और आराम दायक हो जाएगी।यह ट्रेन वाराणसी प्रयागराज सतना और खजुराहो जैसे धार्मिक ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलो को जोड़ते हुए न केवल यात्रियो को सुविधा देगी बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटको की संख्या में वृद्धि कर क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था होटल- पर्यटन और हस्तशिल्प उद्योगों को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगी।इस अवसर पर प्रयागराज में आयोजित की गई निबन्ध प्रतियोगिता में ब्रिजराज सिंह गर्ल्स पी जी कॉलेज नैनी की अनामिका ने प्रथम श्वेतांजल ने द्वितीय एवं खुशी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और चित्रकला प्रतियोगिता में जैनब खातून ने प्रथम दीक्षा गिरी ने द्वितीय एवं आकांक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी तरह निबंध प्रतियोगिता में इंद्रा गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल नैनी की तनु सिंह ने प्रथम सगुन कृष्णा ने द्वितीय माही पथिक ने तृतीय एवं चित्रकला प्रतियोगिता में अथर्व कुमार कृष्णा ने प्रथम वंश पथिक ने द्वितीय एवं अक्षय पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यकम के दौरान विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन वासुदेव पाण्डेय ने किया।

विधवा महिला के घर में दबंगों ने लगा दी आग,घर जल कर हुआ खाक.पुलिस जांच में जुटी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर कौधियारा थाना क्षेत्र के जारी चौकी के अन्तर्गत ग्राम सभा दगवा पूरा अमिलहवा(पहलू का पूरा)में केश कली पत्नी स्वर्गीय सर्वजीत बिन्द की पत्नी घर पर अकेली थी उनका बेटा ससुराल में निमंत्रण के लिए गया था रात लगभग 10:00 बजे अचानक चार लोग आए और महिला को बाहर निकलने लगे जब बाहर नहीं निकली तो उन्होंने घर में आग लगा दिया और आग में जलाकर मारने की धमकी देते हुए दरवाजे के सामने खड़े थे आग को देखकर महिला ने दरवाजा खोलकर अपनी जान बचाने के लिए बाहर निकाल कर शोर मचाने लगी तब दबंग लोग वहां से भाग निकल गांव वालों ने इकट्ठा होगा बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया किन्तु तब तक में काफी देर हो चुकी थी महिला के घर में रखे तमाम साथ सामग्री जलकर खाक हो चुकी थी विधवा महिला पुलिस प्रशासन से गुंडा दबंगो के नाम बताया है।पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

महिला आयोग की सदस्य ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियो को विभिन्न योजनाओ के बारे में दी जानकारी दी.सुनी समस्याएं।

सदस्य ने 04 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व 02 बच्चो का कराया अन्नप्राशन।

आंगनबाड़ी केन्द्र एवं कम्पोजिट विद्यालय का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रशिक्षण संस्थान भगवतपुर प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य गीता विश्वकर्मा द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को संबोधित किया उनका मार्गदर्शन किया सरकार द्वारा चलाए जा रहे है विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और उनकी समस्याएं सुनी। कार्यक्रम में सदस्य द्वारा 04 गर्भवती महिलाओ की गोद भराई व 02 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया।

कार्यक्रमों में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग महिला कल्याण विभाग स्वास्थ्य विभाग बेसिक शिक्षा विभाग एवं कौशल विकास विभाग द्वारा स्टॉल लगाते हुए अपने विभागों योजनाओ की जानकारी दी गई और प्रदर्शनी लगाई गई।कार्यक्रम में CDPO भगवतपुर व जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रयागराज सहित स्वास्थ्य विभाग बेसिक शिक्षा विभाग एवं कौशल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। तत्पश्चात सदस्य द्वारा विकासखंड भगवतपुर के एक आंगनबाड़ी केंद्र एवं नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण भी किया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए।

14 स्थानो से हटाया गया अवैध अतिक्रमण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।तहसील के क्षेत्रो में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध जिलाधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है।दिनांक 07.11.2025 को बंजर खलिहान नवीन परती चकमार्ग तालाबी रकबा सभी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध व्यापक अभियान के क्रम में जनपद के सभी तहसीलों में कार्यवाही करते हुए कुल 14 स्थानो से अवैध अतिक्रमण हटाया गया।तहसील कोरांव के ग्राम रवनिया और उदर में चकमार्ग की भूमि ग्राम पसना में नवीन परती की भूमि ग्राम छड़गड़ा में चकमार्ग की भूमि भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।

तहसील करछना के ग्राम छरिबना में तालाब की भूमि ग्राम तिलखवार में हड़ावर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।तहसील बारा के ग्राम जसरा में सहकारी समिति की भूमि ग्राम सिंहपुर में चकमार्ग की भूमि ग्राम बाराखास में भीटा की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।तहसील हंडिया के ग्राम ईष्वरपुर में तालाब की भूमि ग्राम बिराहिम में आंगनवाड़ी की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील फूलपुुर के ग्राम धमौर में चकमार्ग ग्राम बजहा में नवीन परती की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील मेजा के ग्राम सीकी कलां में नवीन परती की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।

जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी तहसील के उपजिलाधिकारियो एवं अन्य अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि अतिक्रमण सम्बन्धित शिकायतों पर अविलम्ब कार्यवाही किया जाय दूसरी ओर जिलाधिकारी प्रयागराज ने सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया है कि तहसील स्थित सरकारी भूमि/ग्राम सभा की भूमि का नवीन सर्वे करवाये तथा इसके आधार पर अतिक्रमण की श्रेणियों का निर्धारण करे तथा अतिक्रमण के विरूद्ध तद्नुसार कार्यवाही करे।अब तक इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आये तथा आने वाले दिनो में अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सिक्स लेन ब्रिज के कार्य प्रगति का किया निरीक्षण।

जिलाधिकारी ने कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये जाने के सम्बंध में दिए आवश्यक निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग- 96 पर फाफामऊ में निर्माणाधीन सिक्स लेन फाफामऊ ब्रिज के एक्स्ट्राडोज्ड हिस्से का निरीक्षण करते हुए परियोजना की वर्तमान प्रगति एवं कार्य स्थिति की जानकारी ली एवं प्रोजेक्ट से जुड़े सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये है।एसपीएस कंस्ट्रक्शन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा बताया गया कि सिक्स लेन ब्रिज के निर्माण का कार्य चल रहा है और प्रोजेक्ट का लगभग 82 प्रतिशत पूर्ण हो गया है।

कार्य के एक्स्ट्राडोज्ड सेगमेंट में कुल चार हैंगिग पिलर हैं जिनमें 2 पिलर का कार्य पूर्ण हो गया है,एक पिलर में लगभग 70 प्रतिशत एवं दूसरे पिलर के कार्य में अभी तक 37 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ है जिसपर कार्य तेजी से चल रहा है।प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा एक्स्ट्राडोज्ड सेगमेंट के इरेक्शन की तकनीक चरणबद्ध पद्धति तथा इरेक्शन एवं स्ट्रेसिंग के टाइम साइकिल के बारे में बताया।शेष कार्य कार्यक्रम तथा कार्य निष्पादन की योजना के बारे में भी जानकारी दी।जिलाधिकारी ने पुल के ईपी-4 तक अप्रोच रोड की प्रगति के बारे में जानकारी लिए जाने पर ईपीसी कांटैक्टर के द्वारा बताया गया कि अप्रोच रोड निर्माण कार्य प्रगति पर है और इसे 15 नवम्बर 2025 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है।

इसके उपरांत 20 नवम्बर 2025 से ईपी-4 पर सेगमेंट लिफ्टिंग कार्य आरम्भ किया जाएगा।ईपी-4 के शेष सभी सेगमेंट के इरेक्शन तथा फिनिशिंग कार्य जून 2026 तक पूर्ण होने का लक्ष्य है। परियोजना के अन्य हिस्सो की प्रगति के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि फाफामऊ साइड पर मेजर ब्रिज के वियरिंग कोट का कार्य दिसम्बर 2025 से प्रारंभ किया जाएगा तथा एक्सपेंशन जॉइंट्स की स्थापना का कार्य भी समानांतर रूप से चलेगा।जिलाधिकारी ने कहा कि प्रोजेक्ट के एक्स्ट्राडोज्ड भाग के साथ प्रोजेक्ट के अन्य भागों में जो भी कार्य शेष है उन्हें तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करा लिया जाये जिससे परियोजना में इनके कारण कोई विलम्ब न हो।

उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर से कहा कि ब्रिज के निर्माण में जिला प्रशासन से यदि किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो तो प्रशासन के द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी जी0पी0 कुशवाहा परवेज़ सुल्तान- जेनरल मैनेजर एसपी सिंगला वरुण वार्ष्णेय सहायक अधिशासी अभियन्ता मॉर्थ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।