एक ब्यक्ति को चाकुओ से गोद कर हत्या कर दी.आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला में आज शनिवार की सुबह 6:30 बजे सिराज उर्फ मोछा उम्र लगभग 40 वर्ष व्यक्ति की उसके ही दोस्त ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी।घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।सुचना पाकर खुल्दाबाद पुलिस.फोरेंसिक टीम.और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए।प्राप्त जानकारी अनुसार सिराज मूल रुप से फतेहपुर का रहने वाला बताया जा रहा है अपने परिवार का भरण पोषण के लिए वह किराए पर गाड़ी चलाने का काम करता था और कई वर्षो से जनपद प्रयागराज के खुल्दाबाद क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था।आज शनिवार को सुबह लगभग साढ़े छः बजे वह अटाला में रहने वाले अपने दोस्त अयाज के घर गया हुआ था। बताया जा रहा है कि दोनो की बीच किसी बात को लेकर पहले कहासुनी शुरु हुई बात बढते-बढते झगड़े की नौबत आ गई।इसी दौरान अयाज ने गुस्से में आकर सिराज पर चाकू से वार कर दिया।घायल सिराज लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा मौका पाकर अयाज वहां से फरार हो गया।स्थानीय लोगो ने पुलिस को सुचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को काल्विन अस्पताल भेजवाया जहां पर डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि सिराज और अयाज कई सालो से एक दुसरे को जानते थे और लम्बे समय तक साथ भी रहे।डी सी पी नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि आरोपी की तलाश में टीम लगाई गई है।अभी हत्या की वजह साफ नही हो पायी है लेकिन सभी पहलुओ पर जांच की जा रही है।
वही पुलिस ने अटाला और आसपास के इलाको में दबिश दी है।परिजनो और परिचितो से भी पूछताछ की जा रही।डीसीपी ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
















6 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.8k