वंदे मातरम् के 150 वर्ष गौरवशाली क्षण

बलरामपुर। राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर आज 08 नवम्बर 2025 को कैम्प कार्यालय,निकट बलरामपुर होटल (ज्योति टॉकीज) में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारत की राष्ट्रभक्ति,सांस्कृतिक अस्मिता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को पुनः जागृत करने वाला रहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी बलरामपुर के निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह उपस्थित रहे। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष बलरामपुर डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’,प्रदेश परिषद सदस्य विनय प्रकाश त्रिपाठी,ब्लॉक प्रमुख बलरामपुर सदर गोविन्द सोनकर,जिला उपाध्यक्ष आद्या सिंह ‘पिंकी, जिला महामंत्री वरुण सिंह ‘मोनू’,जिला महामंत्री बिंदु विश्वकर्मा,जिला मंत्री राजेश वर्मा,जिला अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा दुष्यंत चौधरी,शासकीय अधिवक्ता पवन शुक्ला,प्रभारी चेयरमैन गन्ना समिति बलरामपुर रन्नू सिंह,तथा वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला मीडिया प्रभारी डी.पी.सिंह बैस सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त राजाराम गौतम,सेतुबंधु त्रिपाठी ‘सेतु बाबा’,विजय तिवारी,संदीप उपाध्याय,आकाश पाण्डेय,घनश्याम तिवारी,सहित पार्टी के मण्डल अध्यक्षगण,शक्ति केन्द्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष,तथा पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

वक्ताओं ने रखा अपना विचार

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने ‘वंदे मातरम्’ की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर विस्तार से प्रकाश डाला।

पूर्व राज्य मंत्री एवं सदर विधायक पलटूराम ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं,बल्कि यह भारत माता की आराधना और स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा है। इस गीत ने असंख्य देशभक्तों को राष्ट्रसेवा की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि आज की पीढ़ी इस गौरवशाली धरोहर को पुनः आत्मसात कर रही है।

पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ ने देश की एकता और अखंडता को सशक्त किया। इस गीत ने हर भारतीय के मन में देश के प्रति समर्पण की भावना जगाई,और यह आज भी हमारे राष्ट्रीय संस्कार का हिस्सा है।

भाजपा जिला अध्यक्ष रवि कुमार मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक गौरव को नए युग की पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि अभियान हम सभी के लिए प्रेरणा है, जिससे हर नागरिक अपनी मातृभूमि के प्रति श्रद्धा और गर्व का भाव प्रकट कर सके।

एक स्वर में गूंजा – “जय हिंद! वंदे मातरम्!”

अंत में सभी उपस्थित जनों ने एक स्वर में “जय हिंद! वंदे मातरम्!” का उद्घोष करते हुए मातृभूमि को नमन किया तथा अभियान से जुड़कर राष्ट्रगौरव की इस भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

---

— रिपोर्ट : डी.पी. सिंह

(वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला मीडिया प्रभारी

हॉकी खेल के सौ वर्ष पर बलरामपुर में भव्य हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

बलरामपुर 8 नवंबर हॉकी खेल के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोमांचक हॉकी मुकाबला दो टीमों के बीच खेला गया, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया। पूरे स्टेडियम में खिलाड़ियों का उत्साह और दर्शकों का जोश देखने लायक था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीपी सिंह बैस ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि “हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है और हमें इसे प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि हॉकी के विकास के लिए सरकार और समाज दोनों को मिलकर कार्य करना होगा, ताकि युवा पीढ़ी इस खेल से जुड़ सके और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सके।

मुख्य अतिथि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेल के प्रति योगदान का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की खेलों में गहरी रुचि के कारण देश में खेलों को नई दिशा और प्रगति मिली है। भारत सरकार ने देश के सबसे बड़े खेल सम्मान ‘खेल रत्न’ का नाम हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखकर हॉकी खेल और उसके गौरवशाली इतिहास को सम्मानित किया है।

इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी दिनेश कुमार, ताइक्वांडो प्रशिक्षक नागेंद्र गिरी, अवैतनिक फुटबॉल सचिव मोहम्मद हसन कुरैशी, प्रवेज कुमार रावत, जूडो प्रशिक्षक विजय शंकर, वरिष्ठ खिलाड़ी तौहीद अहमद, सौरभ सिंह सहित तमाम खेल प्रेमी और खिलाड़ी उपस्थित रहे। सभी ने हॉकी खेल को बढ़ावा देने और युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का समापन खिलाड़ियों को सम्मानित करने और विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करने के साथ हुआ। पूरे आयोजन ने यह संदेश दिया कि हॉकी केवल एक खेल नहीं, बल्कि भारत की गौरवशाली खेल संस्कृति का प्रतीक है।

भाजपा कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा बैठक संपन्न

बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल भवन, तुलसी पार्क में मतदाता पुनरीक्षण अभियान-2025, विधानसभा स्तर पर प्रस्तावित कार्यशाला एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली पदयात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी संगठन आधारित पार्टी है। प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान को बूथ स्तर तक प्रभावी ढंग से चलाया जाए,ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे।" उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर निकाली जाने वाली पदयात्रा,“राष्ट्रीय एकता और संगठन की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी।” उन्होंने सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने मंडल एवं शक्ति केंद्रों में बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को सक्रिय करें और अभियान की सफलता सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रवि कुमार मिश्रा ने कहा कि “भाजपा केवल चुनावी संगठन नहीं,बल्कि जनता की सेवा के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं का परिवार है। उन्होंने कहा कि ‘वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान में हर कार्यकर्ता घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं को जोड़ने का कार्य करे। संगठन की मजबूती बूथ से शुरू होती है,और बूथ मजबूत होगा तो पार्टी और राष्ट्र दोनों मजबूत होंगे।’

बैठक में जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी,जिला महामंत्री बिंदु विश्वकर्मा,मीडिया प्रभारी डी.पी.सिंह बैस,जिला मंत्री अवधेश कुमार तिवारी तरुण,डॉ.अजय सिंह पिंकू,महिला मोर्चा अध्यक्ष ललिता तिवारी,महामंत्री साधना पांडे,संजय शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में सरदार पटेल जयंती पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई।

राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर उत्सव मनाया जाएगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मिश्र,सदर विधायक पलटूराम एवं तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने किया संबोधित।

बलरामपुर। 6 नवंबर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल भवन में गुरुवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की गई,जिसमें राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में होने वाले आयोजनों की जानकारी दी गई। भाजपा जिला अध्यक्ष रवि कुमार मिश्र,सदर विधायक पलटूराम एवं तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने संयुक्त रूप से प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित किया।

जिला अध्यक्ष रवि मिश्र ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 7 नवम्बर को प्रदेश के 18 स्थानों पर 150 कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक वंदे मातरम् गायन एवं सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही 8 नवम्बर से 15 नवम्बर तक प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर समूहिक वंदे मातरम् गायन,सभाएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा स्तर पर सांसदों व विधायकों के नेतृत्व में “एक कॉलेज एक कार्यक्रम” आयोजित होगा। मंडल स्तर पर वंदे मातरम् का सामूहिक गायन, तिरंगा यात्राएं,वंदे मातरम् से संबंधित पट्टिकाओं व प्लेकार्ड के साथ मार्च,बाइक रैलियां एवं प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी।

प्रदेश व जिला मुख्यालयों पर “वंदे मातरम् 150” विषय पर प्रदर्शनी आयोजित होगी। साथ ही विद्यालयों व महाविद्यालयों में निबंध,चित्रकला,कविता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी तथा स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ा साहित्य वितरित किया जाएगा।

सदर विधायक पलटू राम ने बताया कि 1 अक्टूबर 2025 को केंद्र सरकार ने “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूरे देश में उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा 1875 में रचित यह गीत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का प्रेरक प्रतीक रहा है।

उन्होंने बताया कि 1896 में रवींद्रनाथ टैगोर ने इसे पहली बार सार्वजनिक रूप से गाया था और 1950 में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद ने इसे राष्ट्रीय गीत का दर्जा दिया। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान “वंदे मातरम्” ब्रिटिश शासन के विरुद्ध प्रतिरोध और राष्ट्रवाद का प्रतीक बन गया।

विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि 1923 में काकीनाडा कांग्रेस अधिवेशन में जब पंडित विष्णु दिगंबर पलुस्कर को वंदे मातरम् गाने के लिए बुलाया गया,तो कुछ नेताओं ने धार्मिक आधार पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर कुछ दलों ने इस गीत के प्रति असहिष्णुता दिखाई है,जबकि यह गीत भारत की आत्मा और एकता का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् वह नारा है जिसने बाल गंगाधर तिलक,लाला लाजपत राय,भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस जैसे क्रांतिकारियों को प्रेरित किया।

इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी डी.पी. सिंह बैस,कार्यक्रम संयोजक वरुण सिंह मोनू उपस्थित रहे।

लेखपाल के खेल से गरीबों की जमीन पर कब्जा, जांच के बाद भी कार्रवाई नहीं।

बलरामपुर ।तहसील तुलसीपुर के अंतर्गत नगर पंचायत पचपेड़वा के वार्ड नंबर 1, जगदीशपुर बरगदवा में गाटा संख्या 353 जो कि खलिहान की भूमि के रूप में दर्ज है, उस पर अतिक्रमण का गंभीर मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लेखपाल आशुतोष विश्वकर्मा की मिलीभगत से इस सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से घर बनवा दिया गया है। ग्रामीणों और किसानों का कहना है कि इस अतिक्रमण से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इसी क्षेत्र में गाटा संख्या 326 जो कि ‘कूल’ भूमि के रूप में दर्ज है, वहां भी अतिक्रमण जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि वहां के दबंग लोग पानी बहने नहीं देते, यहां तक कि नाली पर पत्थर में गाड़ी अगर 80 के पार है डालकर पेड़ भी लगा दिए गए हैं। यह सब लेखपाल और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है।

ग्रामीणों ने कई बार सक्षम अधिकारी एसडीएम तुलसीपुर से शिकायत की, यहां तक कि फोन पर भी जानकारी दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बताया जाता है कि IGRS पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज की जा चुकी है, फिर भी प्रशासन मौन है।

ग्रामवासियों का आरोप है कि लेखपाल आशुतोष विश्वकर्मा मोटी रकम लेकर जमीनों की बंदरबांट कर रहे हैं। सरकारी अभिलेखों में अब भी इन गाटों को “खाली भूमि” बताया जा रहा है, जबकि मौके पर जाकर देखा जाए तो घर, दीवारें और वृक्ष स्पष्ट रूप से खड़े हैं।

ग्रामीणों की मांग है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। प्रशासन की चुप्पी से यह सवाल उठता है कि क्या गरीबों की जमीन बिक रही है और अधिकारी सिर्फ मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं?

डीएम ने किया तहसील तुलसीपुर का मुआयना कर जायजा लिया ।

बलरामपुर ।डीएम विपिन कुमार जैन द्वारा तहसील तुलसीपुर का मुआयना किया एवं विभिन्न पटलों के कार्यों का जायजा लिया।

उन्होंने एसडीएम , तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार कोर्ट का निरीक्षण किया एव राजस्व वादों के निस्तारण की जानकारी प्राप्त की , उन्होंने निर्देश दिया कि लंबित सभी राजस्व वादों का प्राथमिकता के साथ इस तरह किया जाए।

इस दौरान उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति , हैसियत , प्रमाण पत्र चरित्र प्रमाण पत्र आदि निर्गत किए जाने की जानकारी प्राप्त की गई ।

निर्वाचन पटल के निरीक्षण के दौरान मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर तहसील के सभी बीएलओ के साथ बैठक किए जाने के निर्देश एसडीएम को दिया। उन्होंने कहा कि न्यूमेरेशन फॉर्म सभी बीएलओ को समय से प्रदान कर दिया जाए तथा बीएलओ द्वारा न्यूमरेशन फॉर्म डोर टू डोर वितरित किए जाने की प्रतिदिन समीक्षा करें।

इसके उपरांत उन्होंने खतौनी कक्ष, ई डिस्टिक कक्ष , अधिष्ठान पटल आदि पटल का निरीक्षण किया , उन्होंने सभी कर्मचारियों की सर्विस बुक अद्यतन किए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने तहसील के बड़े बकायेदारी की सूची को अपडेट करते हुए आरसी जारी किए जाने के निर्देश दिया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, एसडीएम तुलसीपुर , तहसीलदार तुलसीपुर व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज तुलसीपुर में बिना प्रस्ताव के पदोन्नति घोटाला

जिला अधिकारी के आदेश व निर्देशों को दरकिनार कर फर्जी ढंग से 4 सहायक अध्यापको की पदौन्नति सूची तैयार की मिल रही जानकारी

जिन विषयो पर हुई नियुक्ति उन विषयों पर नही की जा रही पदौन्नति शासनादेश का खुला उल्लंघन

बलरामपुर ।स्थानीय स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज तुलसीपुर, जो गन्ना समिति तुलसीपुर के अधीन संचालित है, एक बड़े विवाद में घिरता नज़र आ रहा है। आरोप है कि विद्यालय प्रशासन ने बिना संचालक समिति के प्रस्ताव के ही सहायक अध्यापकों की पदोन्नति सूची तैयार कर जिला विद्यालय निरीक्षक को भेज दी है।

जानकारी के अनुसार, 6 अक्टूबर 2025 को गन्ना संचालक माधव प्रसाद चौधरी ने कॉलेज की नई प्रबंध समिति गठन के संबंध में जिलाधिकारी बलरामपुर को पत्र सौंपा था। जिलाधिकारी ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला गन्ना अधिकारी एवं प्रबंधक स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज को कार्रवाई का आदेश दिया था। आदेश पत्र संख्या 4745/OSD के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक और गन्ना अधिकारी को त्वरित जांच और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए थे।

लेकिन सूत्रों के अनुसार, जिलाधिकारी के आदेशों को दरकिनार करते हुए कॉलेज प्रशासन ने फर्जी तरीके से चार सहायक अध्यापकों की पदोन्नति सूची तैयार कर दी। बताया जा रहा है कि यह सूची बिना किसी वैध समिति की मंजूरी और प्रस्ताव के ही भेजी गई है।

सूत्रों का कहना है कि पदोन्नति के लिए जिन चार शिक्षकों — सुरेश कुमार चौरसिया, करुणेश मणि त्रिपाठी, अनूप कुमार श्रीवास्तव, और शारदा प्रसाद वर्मा — के नाम भेजे गए हैं, उनकी नियुक्ति जिन विषयों में हुई थी, पदोन्नति उन्हीं विषयों में नहीं की जा रही है। यह सीधे तौर पर शासनादेश का उल्लंघन माना जा रहा है।

जब इस विषय पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मृदुला आनंद से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट कहा,

> “अगर पदोन्नति प्रक्रिया बिना समिति प्रस्ताव के की जा रही है तो यह गलत है। जांच कराई जाएगी और जिन विषयों में नियुक्ति हुई थी, केवल उन्हीं विषयों में पदोन्नति दी जा सकती है।”

जिला गन्ना अधिकारी एवं प्रबंधक स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज ने भी कहा,

> “यदि बिना समिति प्रस्ताव के पदोन्नति की जा रही है तो यह स्वीकार्य नहीं होगा। प्रक्रिया पूरी तरह नियमों के अनुसार ही कराई जाएगी।”

स्थानीय शिक्षकों और अभिभावकों में इस पूरे प्रकरण को लेकर नाराज़गी देखी जा रही है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस कथित पदोन्नति घोटाले पर क्या कार्रवाई करता है।

अखिल क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी को बलरामपुर जाते हाउस अरेस्ट किया गया


 बलरामपुर । 1 नवंबर अखिल क्षत्रिय महासभा देवीपाटन मंडल उत्तर प्रदेश के मंडल अध्यक्ष शिवजीत सिंह एवं जनपद बलरामपुर जिला अध्यक्ष अमर सिंह द्वारा टीम सहित जनपद बलरामपुर के नगर कोतवाली में स्थित ग्राम सेखुईया के प्रकरण को लेकर के एफ आई आर दर्ज न करने के संबंध में शांतिपूर्वक वार्ता करने हेतु एस पी बलरामपुर के यहां जा रहे थे जिनको पूरी टीम सहित पुलिस प्रशासन द्वारा हाउस अरेस्ट कर लिया गया है पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए हाउस अरेस्ट की अखिल क्षत्रिय महासभा घोर निंदा करता है तथा आगाह करना चाहता है कि यदि क्षत्रिय समाज के पीड़ित परिवार द्वारा दिए गए तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही नहीं की गई तो अगले सप्ताह अखिल क्षत्रिय महासभा संगठनात्मक तरीके से जोरदार ढंग से धरना प्रदर्शन आदि कार्यवाही करने के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जनपद बलरामपुर शासन प्रशासन की होगीl उक्त जानकारी अखिल क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री रणवीर सिंह ने दी।

*लौह पुरुष सरदार पटेल की 150 वी जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई।*

बलरामपुर 31 अक्टूबर लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर कलेक्ट्रेट से एमएलके पीजी तक आयोजित रन फोर यूनिटी को मुख्य अतिथि एमएलसी पवन सिंह चौहान , विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम , विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल , जिलाध्यक्ष रवि मिश्र , डीएम विपिन कुमार जैन, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष दुष्यन्त चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा देशभक्ति नारे के साथ एमएलके पीजी कॉलेज तक एकता मार्च निकला गया।*

इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व ज्योति राय, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

एमएलके पीजी कॉलेज में मुख्य अतिथि एमएलसी पवन सिंह चौहान , विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम , विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल , जिलाध्यक्ष रवि मिश्र , डीएम विपिन कुमार जैन, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष दुष्यन्त चौधरी द्वारा लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया तथा मुख्य अतिथि एमएलसी महोदय द्वारा राष्ट्र की एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई।

इस दौरान रन फोर यूनिटी में बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान ने लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन चरित्र एवं आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अंग्रेजों की भारत को विभाजित करने की नीति को विफल करते हुए 565 रियासतों का भारत संघ में विलय कराया और अखंड भारत के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई।

एमएलसी श्री चौहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रन फॉर यूनिटी जैसी पहल के माध्यम से सरदार पटेल के योगदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का कार्य किया है, सरदार पटेल जी के अद्वितीय योगदान को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की स्थापना कर उन्हें युगों-युगों तक स्मरणीय बना दिया है। यह विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा न केवल सरदार पटेल जी के अदम्य साहस और दूरदृष्टि का प्रतीक है, बल्कि भारत की एकता, अखंडता और गौरव का भी प्रतीक बन चुकी है।

इस दौरान विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने अदम्य साहस , अद्वितीय नेतृत्व तथा दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाते हुए 565 रियासतों का देश में विलय कर अखंड भारत के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने रन फॉर यूनिटी जैसी पहल के माध्यम से सरदार पटेल के योगदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाने तथा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की स्थापना कर उनके योगदान को युगों-युगों तक स्मरणीय बना दिया।

इस दौरान डीएम श्री विपिन कुमार जैन द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जी के आदर्शों एवं विचारों पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने दृढ़इच्छाशक्ति एवं अद्वितीय नेतृत्व क्षमता के बल पर अखंड भारत का निर्माण किया। उन्होंने मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथिगण का धन्यवाद ज्ञापित किया।

सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जन्म जयंती पर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम विपिन कुमार जैन द्वारा कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई।

व्यापारिक कानून में सुधार पर व्यापारियों मे प्रसन्नता जाहिर की

बलरामपुर ।-तुलसीपुर- उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उद्योगपतियों व व्यापारियों को राहत प्रदान करने हेतु 13 कानूनों में संशोधन कर व्यापारियों को जेल जाने की व्यवस्था को समाप्त कर दिए जाने के आदेश पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता जाहिर की है।

महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश सुगम व्यापार(प्रावधानों में संशोधन)विधेयक 2025 को मंजूरी दे दी है जिसकी मांग व्यापार मंडल वर्षों से कर रहा था।इस विधेयक में आपराधिक कानूनों में राहत प्रदान किया गया है और प्रशासनिक स्तर से ही विवाद का निपटारा किया जाएगा जिसमे व्यापारियों को जेल न भेजकर दोष सिद्ध होने पर जुर्माना ही देय होगा।जिला महामंत्री दिलीप कुमार गुप्ता,अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि,राधेश्याम चौरसिया,महेश गोयल,रिज़वान बबलू,ओम प्रकाश अग्रहरि,सरदार बबलू सिंह, जयसिंह मीडिया प्रभारी,सुनील सोनी ने प्रदेश भर के व्यापारियों के हित में लिए गए निर्णय पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।