बुढ़नपुर क्षेत्र में छठ पूजा की रौनक, दुकानों पर उमड़ी भीड़ — तीन दिन तक चलता है कठिन पर्व
बुढ़नपुर (आजमगढ़)। चारों ओर छठ मईया के गीतों की गूंज और पूजन सामग्री की दुकानों पर लगी भीड़ यह संकेत दे रही है कि लोकआस्था का महापर्व छठ पूरे उत्साह के साथ मनाने की तैयारी हो चुकी है। बुढ़नपुर क्षेत्र के बाजारों, गलियों और गांवों में इन दिनों श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है। महिलाएं व बच्चे छठ पूजा के लिए आवश्यक सामग्री जैसे बांस की सुप, दऊरा, फल, नारियल, गुड़, ईख, नई मिट्टी की सूपिया और वस्त्र खरीदते नजर आ रहे हैं। बाजारों में दुकानदारों की चांदी हो गई है। खासतौर पर मिट्टी के बर्तनों, फल-सब्जियों और पूजन सामग्री की दुकानों पर सुबह से देर रात तक रौनक बनी हुई है। जगह-जगह अस्थाई दुकानें सज गई हैं और लोग श्रद्धा भाव से खरीदारी कर रहे हैं।यह पर्व तीन दिनों तक चलने वाला कठिन व्रत माना जाता है। पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना और तीसरे दिन सूर्य अर्घ्य के साथ व्रतियों का यह उपवास पूर्ण होता है। व्रती महिलाएं इस दौरान निर्जला उपवास रखती हैं और पूरे विधि-विधान से अस्ताचल व उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं।क्षेत्र के बुढ़नपुर कोयलसा, रानीपुर, देउरपुर कस्बे के घाटों पर साफ-सफाई व सजावट का काम भी तेज़ी से चल रहा है। ग्रामवासी, युवक मंडल व स्वयंसेवी संगठन मिलकर घाटों की व्यवस्था में लगे हैं ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।उधर, स्थानीय प्रशासन ने भी घाटों पर सुरक्षा व स्वच्छता को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। राजस्व विभाग, पुलिस बल और नगर पंचायत की टीमें लगातार निरीक्षण कर रही हैं।ग्रामीणों का कहना है कि छठ पूजा सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि आस्था, अनुशासन और पवित्रता का प्रतीक है। महिलाएं महीनों पहले से इसकी तैयारी करती हैं और पूरे परिवार की भागीदारी इस पर्व को खास बनाती है।
4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k