बिहार में आज सुपर शनिवार, शाह और नीतीश से लेकर प्रियंका-अखिलेश की ताबड़तोड़ रैलियां

#biharelection2025

Image 2Image 3Image 4Image 5

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। पहले चरण की वोटिंग में सिर्फ कुछ ही दिन शेष हैं और सियासी पारा चरम पर है। एनडीए और महागठबंधन, दोनों ही गठबंधन अब जनता का दिल जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक चुके हैं। आज का दिन बिहार की राजनीति के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। आज बिहार की सियासी रणभूमि में देश के तीन बड़े चेहरे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जनसभाएं करेंगे और जनता के बीच अपने-अपने गठबंधनों का एजेंडा रखें।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग में अब सिर्फ 5 दिन बाकी है। इसी को लेकर बिहार में नेताओं की आज भी ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसी कड़ी में आज तीन रैलियां करेंगे। 

आज मुजफ्फरपुर में आएंगे जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मुजफ्फरपुर के औराई में जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा सुबह 11 बजे कटरा प्रखंड के जजुआर हाई स्कूल मैदान में होगी। इस दौरान वे एनडीए कैंडिडेट रमा निषाद के लिए वोट की अपील करेंगे। औराई सीट से इस बार भाजपा ने सिटिंग विधायक राम सूरत राय का टिकट काटकर पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद को उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला वीआईपी पार्टी के भोगेंद्र सहनी से है। जनसुराज के राधारमन भी यहां से कॉन्टेस्ट में हैं। 

सीएम नीतीश की आज कई जनसभाएं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से लगातार पसीना बहा रहा है। आज सीएम नीतीश पहले मधुबनी जिला के हरलाखी में जनसभा, दोपहर 12:05 बजे शिवहर में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर 1:55 बजे मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड में जनसभा का आयोजन। दोपहर 2:45 बजे वैशाली जिला के महुआ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी कार्यक्रम। दोपहर 3:30 बजे वैशाली जिला के जंदाहा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

बिहार चुनाव में आज से उतर रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा आज पहली बार बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने आएंगी। प्रियंका गांधी का पहली सभा बेगूसराय में तो वहीं दूसरी खगड़िया में होगी। दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान 6 नवंबर को होने हैं उससे पहले कांग्रेस के बड़े नेताओं के द्वारा प्रचार प्रसार तेज कर दिया गया है।

आरएसएस पर पाबंदी लगनी चाहिए, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान, दिया सरदार पटेल की चिट्ठी का हवाला

#mallikarjunkhargesaysithinkrssshouldbebanned

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर बड़ा बयान दिया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को कहा कि उनकी व्यक्तिगत राय में आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, क्योंकि देश में ज्यादातर कानून-व्यवस्था की समस्याएं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आरएसएस की वजह से पैदा हो रही हैं।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरदार पटेल की चिठ्ठी का दिया हवाला

खरगे ने सरदार पटेल के 1948 में जारी लेटर का जिक्र करते हुए संघ पर निशाना साधा। उन्होंने दो टूक कहा, ये मेरे निजी विचार हैं और मैं खुले तौर पर कहता हूं कि आरएसएस पर प्रतिबंध लगना चाहिए। अगर प्रधानमंत्री वल्लभभाई पटेल के विचारों का सम्मान करते हैं, तो ऐसा किया जाना चाहिए।

आरएसएस और बीजेपी जमकर साधा निशाना

मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि देश में कानून व्यवस्था से जुड़ी ज्यादातर गड़बड़ियों के लिए आरएसएस और बीजेपी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक स्वरूप की रक्षा के लिए आरएसएस को प्रतिबंधित किया था। बीजेपी हर चीज के लिए कांग्रेस को दोष देते हैं तो अपनी करतूत को भी देख लीजिए।

सरदार पटेल के श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लिखे पत्र का जिक्र

खरगे ने जिस पत्र का जिक्र, वो सरदार पटेल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लिखा था। इन पत्र में उस समय के गृह मंत्री पटेल ने कहा था कि आरएसएस ने ऐसा माहौल बनाया, जिससे महात्मा गांधी की हत्या जैसी त्रासदी संभव हो सकी।

पटेल के श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लिखे पत्र का जिक्र

खरगे ने कहा कि सरदार पटेल ने 4 फरवरी 1948 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लिखे पत्र का जिक्र किया। जिस पत्र में उन्होंने ये कहा कि महात्मा गांधी मृत्यु पर आरएसएस वालों ने हर्ष प्रकट किया और मिठाई बांटी, उससे यह विरोध और बढ़ गया। इन हालत में सरकार के पास संघ के खिलाफ कदम उठाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा था।

सांप के विष से की संघ के विचारधारा की तुलना

संघ के विचारधारा की तुलना सांप के विष से करते हुए खरगे ने कहा कि अगर आप सांप को मारते है और विष निकलता है और कोई कहता है कि विष चाटेंगे, अगर विष चाटेंगे तो मरेंगे। खरगे ने कहा, सच को जितना मिटाने की कोशिश कर लो, वह नहीं मिटेगा।

आरएसएस और बीजेपी पर बड़ा आरोप

मल्लिकार्जुन खरगे ने आरएसएस और बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि देश में कानून व्यवस्था से जुड़ी ज्यादातर गड़बड़ियों के लिए आरएसएस और बीजेपी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक स्वरूप की रक्षा के लिए आरएसएस को प्रतिबंधित किया था। बीजेपी हर चीज के लिए कांग्रेस को दोष देते हैं तो अपनी करतूत को भी देख लीजिए।

नेहरू और पटेल को लेकर कही ये बात

खरगे ने कहा कि सच को जितना मिटाने की कोशिश कर लो, वह नहीं मिटेगा। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री और बीजेपी हमेशा स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के बीच झगड़ा दिखाने की कोशिश करते हैं, जबकि नेहरू और पटेल के बहुत अच्छे रिश्ते थे और पटेल ने नेहरू को जनता का नेता बताया था।

भारत-अमेरिका के बीच ऐतिहासिक समझौता, तनावपूर्ण होते रिश्तों के बीच दोनों देशों में 10 साल की डिफेंस डील

#indiaamerica10yeardefenceframeworkagreement

Image 2Image 3Image 4Image 5

भारत और अमेरिका के बीच एक 10 वर्षीय रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक (एडीएमएम-प्लस) में शामिल होने के लिए मलेशिया पहुंचे हैं। कुआलालंपुर में राजनाथ सिंह की अमेरिका के वॉर सचिव पीट हेगसेथ से मुलाकात हुई। इस दौरान वार्ता में अमेरिका और भारत के बीच प्रमुख रक्षा एग्रीमेंट पर मुहर लगी। इस वार्ता के दौरान डिफेंस एग्रीमेंट की रूपरेखा पर एक समझौते का आदान-प्रदान भी किया गया।

अमेरिका के युद्ध मंत्री ने समझौते पर हस्ताक्षर के बाद कहा कि दोनों देशों के रक्षा संबंध इतने मजबूत कभी नहीं रहे। अमेरिकी युद्ध मंत्री पीट हेगसेथ ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में बताया कि उनकी भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात हुई और एक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर हुए। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच हुआ समझौता क्षेत्रीय स्थिरता को मजबूत करेगा।

भारत-अमेरिका संबंध और सशक्त होंगे- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि डिफेंस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर के साथ आज एक नया अध्याय शुरू होगा। मुझे विश्वास है कि भारत-अमेरिका संबंध और सशक्त होंगे। यह बैठक दोनों देशों के बीच बढ़ते रक्षा स्तर के संवादों का प्रतीक है, जो बीते कुछ वर्षों में लगातार गहराते गए हैं।

भारत-अमेरिका में सुधर रहे रिश्ते

हाल के दिनों में भारत और अमेरिका के रिश्ते तनावपूर्ण नजर आए। पहले टैरिफ विवाद और फिर रूस से कच्चे तेल की खरीद के मुद्दे पर दोनों देश आमने-सामने आते दिखे। हालांकि, अब स्थितियां बदल रही हैं। अमेरिका और भारत के बीच रिश्तों को मजबूत करने के लिए कई तरह के समझौते और बातचीत जारी है। माना जा रहा कि बढ़े हुए टैरिफ पर भी कोई फैसला हो सकता है। इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के वॉर सेकेट्री पीट हेगसेथ के साथ वार्ता की। इस दौरान अहम समझौतों पर भी मुहर लगी है।

बिहार चुनाव को लेकर एनडीए का साझा घोषणापत्र जारी, एक करोड़ नौकरी का वादा

#ndamanifesto2025biharelection

Image 2Image 3Image 4Image 5

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपना घोषण पत्र जारी कर दिया है। पटना होटल मौर्या में कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेन्द्र कुशवाहा, धर्मेंद्र प्रधान, सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, विनोद तावड़े, संजय झा समेत कई नेता मौजूद रहे।

एनडीए के घोषणापत्र का मुख्य फोकस रोजगार सृजन और उद्योग-धंधों के विकास पर है। इसमें समाज के सभी वर्गों, विशेषकर महिलाओं और युवाओं को साधने के लिए बड़े वादे किए गए हैं। एनडीए ने अपने घोषणा पत्र में किसानों को हर महीने 3 हजार, 7 एक्सप्रेस वे, मुफ्त बिजली, इलाज, पक्के मकान और कर्पूरी ठाकुर सम्मान निधि का जिक्र किया है।

एनडीए ने किए 25 वादे

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी घोषणापत्र को लेकर कहा कि ये 21वीं सदी के बिहार की दिशा तय करेगा और राज्य के हर वर्ग को प्राथमिकता में रखते हुए बनाया गया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए गठबंधन ने 25 महत्वपूर्ण संकल्पों के साथ जनता के बीच जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि घोषणापत्र में बिहार के सर्वांगीण विकास, युवाओं के भविष्य, उद्योग, शिक्षा और कृषि क्षेत्र को मजबूती देने पर खास फोकस किया गया है।

एनडीए की घोषणाएः

1. एक करोड़ से अधिक सरकारी नौकरी व रोजगार दिया जाएगा।

2. हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोला जाएगा।

3. बिहार स्पोर्ट्स सिटी व प्रखंडों में खेलों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा।

4. हर जिले में फैक्ट्री व 10 नए औद्योगिक पार्क का निर्माण किया जाएगा।

5. 100 एमेसएमईपार्क व 50,000 से अधिक कुटीर उद्योग स्थापित किए जाएंगे।

6. डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क स्थापित करेंगे

7. महिला रोजगार योजना से महिलाओं को 2 लाख तक की सहायता राशि दी जाएगी।

8. 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनेंगी।

9. ‘मिशन करोड़पति’ के माध्यम से महिला उद्यमी करोड़पति बनेंगी।

10. किसान सम्मान निधि ₹6,000 से बढ़ाकर ₹9,000 की सहायता राशि दी जाएगी।

11. मत्स्य पालकों को ₹4,500 से बढ़ाकर ₹9,000 की सहायता राशि दी जाएगी।

12. सभी फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी दी जाएगी।

13. एग्री-इन्फ्रास्ट्रक्चर में ₹9 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा।

14. हर अनुमंडल में एससी व एसटी के विद्यार्थियों के लिए आवासीय विद्यालय बनाया जाएगा।

15. उच्च शिक्षा संस्थान में अध्यनरत सभी अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को प्रति माह ₹2,000 दिया जाएगा।

16. ईबीसी वर्ग की जातियों को ₹10 लाख तक की सहायता दी जाएगी।

17. गरीब परिवारों के छात्रों को नर्सरी से पीजी तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी।

18. स्कूलों में मिड-डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता दिया जाएगा।

19. 50 लाख नए पक्के मकान, मुफ्त राशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना जारी रहेगा।

20. ₹5,000 करोड़ से जिलों के प्रमुख स्कूलों का कायाकल्प करेंगे।

21. 7 एक्सप्रेसवे व 3,600 किमी रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण होगा।

22. विश्वस्तरीय मेडिकल सिटी और हर जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा।

23. मां जानकी की जन्मस्थली को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा। इसे धार्मिक नगरी सीतापुरम के रूप में विकसित करेंगे।

24. पटना, दरभंगा, पूर्णिया व भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और 4 नए शहरों में मेट्रो का निर्माण होगा।

25. अगले पांच साल में बिहार को बाढ़ मुक्त बनाया जाएगा। इसके लिए फ्लड मैनेजमेंट बोर्ड की स्थापना एवं फ्लड टू फॉर्च्यून मॉडल अंतर्गत नदी जोड़ परियोजना तटबंध, नहरों का शीघ्र व मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जाएगा।

सरदार पटेल 150वीं जयंती आज, पीएम मोदी ने ली एकता दिवस परेड की सलामी, दिलाई एकजुटता की शपथ

#sardar_patel_birth_anniversary_pm_modi_in_kevadia_and_pics_of_parade

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 150वीं जयंती है। आज गुजरात स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर नर्मदा के केवडिया में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाग लिया। उन्होंने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

पीएम मोदी ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए लोगों को एकता की शपथ दिलाई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल पूरी तरह से जनसेवा के लिए समर्पित थे। पटेल एकता और अखंडता के प्रतीक थे। उनको देश की एकता का सूत्रधार भी कहा जा सकता है।

पीएम मोदी ने साथ शपथ लेते हुए वहां मौजूद लोगों ने दोहराया, मैं सच्ची निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वंय को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का की हर प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं। जिसे सरदार बल्लभ बाई पटेल की दूरदर्शिता और कार्य द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं।

दिल्ली दंगे देश में सत्ता परिवर्तन की साजिश थी, दिल्ली पुलिस का सनसनीखेज दावा, सुप्रीम कोर्ट में 177 पन्नों का हलफनामा दाखिल

#2020delhiriotsaregimechangeoperationsaydelhi_police 

Image 2Image 3Image 4Image 5

2020 के दिल्ली दंगे कोई अचानक भड़की हिंसा नहीं थे, बल्कि केंद्र में सत्ता परिवर्तन करने की साजिश के तहत किए गए थे। इसका मकसद देश को कमजोर करना था। दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दाखिल कर ये सनसनीखेज दावा किया है। दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में दायर एक हलफनामे में कहा है कि उमर खालिद, शरजील इमाम और अन्य आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज किया जाना चाहिए, क्योंकि उपलब्ध सबूत यह साबित करते हैं कि 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगे एक 'पहले से रची गई साजिश' का हिस्सा थे।

पुलिस के मुताबिक, जांच में मिले गवाहों के बयान, दस्तावेज और तकनीकी सबूत बताते हैं कि यह दंगे नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध को हथियार बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कराए गए थे। पुलिस का कहना है कि इस साजिश के तहत देशभर में हिंसा फैलाने की कोशिश हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, केरल और कर्नाटक जैसे राज्य भी शामिल थे। उमर खालिद और शरजील इमाम साजिशकर्ता थे, जिन्होंने लोगों को भड़काने का काम किया।

सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गई

हलफनामे में लिखा है, सीएए के खिलाफ जन असंतोष को हथियार बनाकर भारत की संप्रभुता और अखंडता पर हमला किया गया। यह हिंसा संगठित और कैलिब्रेटेड थी, जो देशभर में समन्वित तरीके से सरकार को अस्थिर करने की कोशिश थी। यह हलफनामा छात्र कार्यकर्ता उमर खालिद, शरजील इमाम सहित कई आरोपियों की जमानत याचिकाओं के जवाब में दाखिल किया जा रहा है।

सीएए के मुद्दे को जानबूझकर 'उकसाने वाले कारण' के रूप में चुना गया

पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के समय ही हिंसा भड़काने की योजना बनाई थी, ताकि अंतरराष्ट्रीय मीडिया का ध्यान खींचा जा सके और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को वैश्विक स्तर पर मुस्लिम विरोधी अभियान के रूप में पेश किया जा सके। हलफनामे के अनुसार, सीएए के मुद्दे को जानबूझकर एक 'उकसाने वाले कारण' के रूप में चुना गया, जिसे शांतिपूर्ण विरोध के नाम पर छिपाया गया था।

आरोपी बार-बार झूठी याचिकाएं दाखिल कर रहे

पुलिस ने आरोपियों पर न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस का यह भी कहना है कि उमर खालिद, शरजील इमाम, मीरान हैदर और गुलफिशा फातिमा जानबूझकर सुनवाई टाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी बार-बार झूठी याचिकाएं दाखिल कर रहे हैं ताकि केस की सुनवाई को लटकाया जा सके। ये न्याय प्रक्रिया में रुकावट डालने जैसा है।

दिल्ली दंगे में 54 लोग मारे गए

बता दें कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के उत्तर-पूर्वी हिस्से में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी, जिसमें 54 लोग मारे गए और 700 से ज्यादा घायल हुए। उमर खालिद, शरजील इमाम और अन्य पर दंगों का मास्टरमाइंड होने का आरोप लगा। उन पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

पीएम मोदी का राहुल गांधी पर पलटवार, मुजफ्फरपुर में बोले-छठी मईया की पूजा उनके लिए ड्रामा

#pmnarendramodirallyin_muzaffarpur

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए एक दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के छठ पूजा वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस के लोगों ने छठी मैय्या का अपमान किया है। छठ पूजा राजद और कांग्रेस वालों के लिए ड्रामा है, नौटंकी है। इनको माताएं बहने माफ नहीं करेंगी।

Image 2Image 3Image 4Image 5

मुजफ्फरपुर की लीची की मिठास की तुलना यहां के लोगों की बोली से करते हुए पीएम मोदी कहा कि, आपकी यह बोली उतनी ही मीठी है, जितनी यहां की लीची। उन्होंने तेज बारिश के बावजूद जनसभा में उमड़े विशाल हुजूम के लिए आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता को अपना ‘मालिक’ बताते हुए कहा, बिहार के मेरे भाई-बहनों, बिहार में मेरे मालिकों, मैं आपका बहुत बड़ा कर्जदार हूं।

छठ महापर्व को यूनेस्को की सूची में शामिल करने का प्रयास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ महापर्व को बिहार और देश का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि यह पर्व देश और दुनिया में मनाया जाता है। हमलोग छठ की गीत सुनकर भावविभोर हो जाते हैं। छठी मैय्या में मां की भक्ति, समता, ममता और सामाजिक समरसता है। छठ महापर्व को मानवता के महापर्व के रूप में मनाते हैं। हमलोग कोशिश कर रहे हैं कि यूनेस्को की विश्व विरासत की सूची में छठ महापर्व शामिल हो। यह सूची बड़ी जांच पड़ताल और लंबी प्रकिया के बाद यह सूची बनती है। हमारी सरकार कोशिश कर रही है कि यूनेस्को की इस सूची में छठ महापर्व का नाम शामिल हो। अगर ऐसा होता तो हर बिहारियों को गर्व होगा।

छठ गीतों की एक प्रतिस्पर्धा की दी जानकारी

इसके साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ महापर्व के गीतों की परंपरा को देशव्यापी स्तर पर बढ़ावा देने के लिए एक नए अभियान की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को गीतों के माध्यम से छठ के संस्कार एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए, केंद्र सरकार पूरे देश में विभिन्न कलाकारों द्वारा छठ गीतों की एक प्रतिस्पर्धा (प्रतियोगिता) आयोजित करने जा रही है। पीएम ने बताया कि इस स्पर्धा का आयोजन अगले साल छठ पूजा से पहले किया जाएगा, और जनता ही ऑनलाइन माध्यम से यह चुनेगी कि उन्हें कौन से गीत सबसे ज्यादा अच्छे लगते हैं। जो गीत टॉप पर रहेंगे, उन्हें लिखने वाले और गाने वाले कलाकारों को अगले साल छठ पूजा से पहले सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा।

चुनाव में वोट के लिए छठी मैय्या का अपमान- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आपने देखा है कि आपका बेटा तो छठी मैय्या का जय जयकार पूरी दुनिया में कराने में लगा है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और राजद के लोग छठी मैय्या का अपमान कर रहे हैं। आप मुझे बताइए क्या कोई कभी चुनाव में वोट के लिए छठी मैय्या का अपमान कर सकता है? क्या बिहार यह अपमान सहन करेगा? राजद और कांग्रेस वाले कैसी बेशर्मी से बोल रहे हैं? उनके लिए छठी मैय्या की पूजा नौटंकी और ड्रामा है। वह छठी मैय्या का अपमान कर रहे हैं। जो भगवान सूर्य को अर्घ्य देती हैं? जो 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं, उन्हें कांग्रेस और राजद वाले ड्रामा कहते हैं। यह हर उस व्यक्ति का अपमान है, जो छठी मैय्या में आस्था रखता है। छठ मैय्या के इस अपमान को बिहार सैकड़ों वर्षों तक भूलने वाला नहीं है। सैकड़ों वर्षों तक इस अपमान को छठी मैय्या का पूजा करने वाला नहीं भूलेगा।

पीएम मोदी ने बताई जंगलराज वालों की पहचान

पीएम मोदी ने आरजेडी-कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन ही जंगलराज वालों की पहचान है। यह उनके साथियों की पहचान बन गई है। राजद और कांग्रेस वाले केवल अपने परिवार का भला करते हैं। ऐसे लोग बिहार का भला नहीं कर सकते हैं। बिहार का भला करने के लिए उद्यम, उद्योग चाहिए। उद्योग के लिए जमीन, बिजली और कानून का राज चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का रहा है, वो किसी उद्योग को जमीन देंगे क्या? जिन्होंने बिहार को लालटेन युग में रखा, वो बिजली दे पाएंगे क्या? जिन्होंने रेल को लूटा, वो कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे क्या? और जिन्होंने भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़े, वो कानून का राज ला सकते हैं क्या?

एनडीए सरकार की उपब्लधियां गिनाईं

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार ने भाजपा और एनडीए का सुशासन देखा है। आज बिहार में रेल के इंजन बन रहे हैं, डेयरी के बड़े-बड़े प्लांट लग रहे हैं और मखाना अब पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है। बिहार ने भाजपा-एनडीए का सुशासन देखा है। उन्होंने एनडीए सरकार की उपब्लधियों को गिनाया।

राजद और कांग्रेस के लोगों ने बाबा साहेब का अपमान किया

पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस के लोगों ने बाबा साहेब का अपमान किया। उनकी तस्वीर का अपमान किया। बहुत कम लोगों को पता होगा कि बाबा साहेब ने जब पीएचडी की पढ़ाई की तब उनका विषय रुपया था। वह अर्थव्यवस्था के बहुत बड़े जानकार थे। इसलिए हमलोगों ने डिजिटल लेनदेन का नाम भीम रखा है। आज हर वर्ग के लोग भीम एप का उपयोग करते हैं। यह हमारी सरकार ही है, जिसने पिछड़ा वर्ग आयोग को पहचान दिया। सबको अवसर मिले, सबको सम्मान मिले और यही सच्चा सामाजिक न्याय है। बिहार की बहनों और बेटियों में अद्भुत हुनर है। यहां की लहठी-चुड़ियां मुजफ्फरपुर की पहचान है। हमलोग आपकी कला को पूरी दुनिया में पहुंचाने का काम करने जा रहे है।

पीएम मोदी पर बयान देकर घिरे राहुल, भड़के अमित शाह, बोले-कीमत चुकानी होगी

#amitshah targetsrahulgandhioverpmmodichhath_statement

Image 2Image 3Image 4Image 5

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। प्रचार के दौरान नेता एक दूसरे पर छींटाकशी कर रहे हैं। इसी बीच बुधवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी अपना चुनावी रैलियां शुरू कर दीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुजफ़्फरपुर से अपनी पहली चुनावी रैली की शुरुआत की और दरभंगा में भी एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने मुजफ़्फरपुर की अपनी पहली ही रैली में कुछ ऐसा कहा जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर राहुल गांधी के बयान को बीजेपी ने मुद्दा बना दिया है।

राहुल गांधी को चुकानी पड़ेगी कीमत-अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छठ मईया के प्रति भक्ति को नाटक बताकर छठी मईया के सभी भक्तों का अपमान किया गया है। अमित शाह ने कहा है कि छठी मईया और उनके भक्तों का अपमान करने की कीमत राहुल गांधी को चुकानी पड़ेगी। अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा कि पूरा देश छठ मईया की आराधना करता है, श्रद्धापूर्वक अर्घ्य देता है और छठ पर्व के दिन प्रसाद भी ग्रहण करता है। उन्होंने कहा, राहुल जी ने चुनावों में मोदी जी का विरोध करते हुए और उनका अपमान करते हुए, अंततः छठी मईया का ही अपमान कर दिया। बिहार चुनाव में उन्हें इसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार के मतदाता छठी मईया और मोदी जी का अपमान नहीं भूलेंगे।

प्रदीप भंडारी ने बताया "एक लोकल गुंडे जैसी" भाषा

बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भऊ राहुल गांधी के बयान की निंदा की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी के बयान को "एक लोकल गुंडे जैसी" भाषा बताया है। उन्होंने लिखा, "राहुल गांधी एक लोकल गुंडे की तरह बोलते हैं। राहुल गांधी ने खुले तौर पर भारत और बिहार के हर गरीब और उस शख्श का अपमान किया है जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को वोट दिया है। राहुल गांधी ने मतदाताओं और भारतीय लोकतंत्र का मजाक बनाया है।"

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने बुधवार को मुजफ़्फरपुर से अपनी पहली चुनावी रैली की शुरुआत की। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। राहुल गांधी ने कहा, उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए। अगर आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी आप ड्रामा करो तो वो कर देंगे। लोकसभा में नेता विपक्ष ने दिल्ली में यमुना किनारे छठ पूजा का जिक्र करते हुए कहा था कि एक तरफ यमुना नदी में गंदा पानी था। बगल में साफ पानी का तालाब बनाया गया था ताकि प्रधानमंत्री उसमें नहाकर 'ड्रामा' कर सकें, जबकि उन्हें छठ पूजा से कोई लेनादेना नहीं हैं। उनसे कहो हम आपको वोट देंगे और आप स्टेज पर आकर डांस करो तो वो डांस कर देंगे।

आज बिहार दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, मुजफ्फरपुर और छपरा से प्रचार अभियान को देंगे धार

#pmmodisbihartourtodaypublicmeetingsinmuzaffarpurandchhapra 

Image 2Image 3Image 4Image 5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 30 अक्टूबर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री दो जिलों का दौरा करेंगे। पीएम मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वो एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे और महागठबंधन द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र की पोल खोलने की कोशिश भी करेंगे। 

पीएम मोदी ने बिहार दौरे को लेकर किया पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि गुरुवार को उन्हें मुजफ्फरपुर और छपरा में जनता से संवाद का सौभाग्य मिलेगा। प्रधानमंत्री ने लिखा- बिहार के मेरे परिवारजन भाजपा-एनडीए को प्रचंड जीत दिलाने के लिए खुद चुनाव मैदान में हैं। उत्साह के इस माहौल में कल सुबह करीब 11 बजे मुजफ्फरपुर में और दोपहर बाद 12:45 बजे छपरा में जनता-जनार्दन से संवाद का सौभाग्य मिलेगा। मुझे विश्वास है कि विधानसभा चुनाव में एक बार फिर राज्य के मेरे भाई-बहन महाविजय का शंखनाद करेंगे।

खास रणनीति के साथ बिहार आ रहे पीएम मोदी

पहले चरण के चुनाव को लेकर नरेंद्र मोदी खास रणनीति के साथ बिहार आ रहे हैं। इस दौरान 21 सीटों को साधने की कोशिश करेंगे। तिरहुत प्रमंडल का सारन जिला महागठबंधन का मजबूत किला माना जाता है। जिले में 10 विधानसभा सीटें हैं, और 10 में 7 सीटों पर महागठबंधन का कब्जा है तो 3 सीटें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पास है। छपरा, लालू प्रसाद यादव का मजबूत गढ़ माना जाता है वो वहां से सांसद भी रहे हैं। लालू के किले को ध्वस्त करने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कंधों पर ली है। 

वहीं, मुजफ्फरपुर जिले में 11 विधानसभा सीटें हैं। मुजफ्फरपुर जिले के छह विधानसभा सीट पर जहां एनडीए का कब्जा है, वहीं पांच विधानसभा सीट महागठबंधन प्रभाव है। मुजफ्फरपुर में एनडीए को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा हो रहा है।

2 नवंबर को पटना में रोड शो करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी का 2 नवंबर को पटना में विशाल रोड शो होगा। बीजेपी ने इस रोड शो के लिए रूट प्लान तैयार कर लिया है। रोड शो के जरिए पटना की सभी 14 विधानसभा सीटों बांकीपुर, पटना साहिब, दीघा, कुम्हरार, मनेर, बिक्रम, बाढ़, बख्तियारपुर, मोकामा, फतुहां, फुलवारी, मसौढ़ी, दानापुर और पालीगंज के मतदाताओं को एक साथ बड़ा संदेश देने की तैयारी की है। इस रोड शो के जरिए पीएम मोदी बिहार की जनता से सीधे रूबरू होंगे। बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को बीजेपी के कई बड़े नेताओं के साथ रोड शो की तैयारियों का जायजा लिया था। पीएम मोदी 2 नवम्बर को दो रैलियों को भी संबोधित करेंगे। यह जनसभाएं नवादा और आरा में आयोजित की जाएंगी।

20 साल से नीतीश सरकार चला रहे, शिक्षा-स्वास्थ्य-रोजगार के लिए क्या किया...मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी की हुंकार

#rahulgandhirallyinsakara_muzaffarpur 

महागठबंधन पूरी ताकत के साथ बिहार के चुनावी मैदान में उतर चुका है। चुनाव की घोषणा होने के बाद पहली बार राहुल गांधी और तेजस्वी यादव चुनावी मैदान में एक साथ नजर आएं। वह मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी पीएम मोदी और एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। वहीं, सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी का रिमोट बीजेपी के हाथ में है। बिहार को तीन-चार लोग कंट्रोल करते हैं। वह जैसा चाहते हैं बिहार में वैसा ही होता है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

बिहार में बिहारियों का कोई भविष्य नहीं-राहुल गांधी

मुजफ्फरपुर में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, बिहार में बिहारियों का कोई भविष्य नहीं है। ये आपकी सच्चाई है। मैं देश में जहां भी जाता हूं कि वहां बिहार के युवा मिलते हैं। आपने दिल्ली बनाई। बेंगलुरु, गुजरात, मुंबई समेत सभी बड़े शहरों को बनाने में मदद की। विदेशों के विकास में भी आपने मदद की। लेकिन, आप बताओं जब आप देश विदेश के विकास में मदद कर सकते हो तो बिहार के लिए क्यों नहीं? 

सीएम नीतीश पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हे कहा, 20 साल से यहां सरकार चला रहे हैं। वो खुद को अति पिछड़ा बताते हैं। मुझे बताएं कि उन्होंने पिछले 20 सालों में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए क्या किया है? क्या आप ऐसा राज्य चाहते हैं जहां आपको कुछ न मिले? हमें ऐसा बिहार नहीं चाहिए। हमें ऐसा बिहार चाहिए जहां स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार हो। बिहारियों को यहां ही अपना भविष्य दिखाई दे। आपको पलायन नहीं करना पड़े। हमलोग बिहार को सबसे आगे ले जाना चाहते हैं।

देश में दो हिन्दुस्तान बन रहा- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने अदाणी और अंबानी को जो भी चाहिए, वो भी दे दी। देश में दो हिन्दुस्तान बन रहा। एक गरीबों का और दूसरा तीन चार अरबपतियों का। पीएम मोदी बिहार के युवाओं से कहते हैं कि हमने आपको कम दाम में डाटा दे दिया लेकिन यह नहीं बताया कि डाटा की कंपनी किसको दी। पैसा तो जियो का मालिक अंबानी बना रहा है। आप झूठ बोल रहे हैं। आपने अंबानी को स्पेक्ट्रम दिया। मुंबई में लाखों-करोड़ों रुपये की जमीन, जिसमें बिहार के लोग रहते हैं, वह जमीन आपने अदाणी को दे दी। बिहार में एक रुपये में आपने अदानी को जमीन दे दी। बिहार के किसानों से जमीनें छीन लीं। 

बिहार में रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि आज बिहार में रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है। आप ये मत समझिए कि अति पिछड़ों की आवाज उधर सुनाई देती है। बीजेपी के तीन चार लोग कंट्रोल कर रहे हैं। उनको सामाजिक न्याय से कोई लेना देना नहीं है। मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री के सामने कहा कि आप जातीय जनगणना कराइए, एक शब्द नहीं बोले। आप शिक्षा, स्वास्थ्य, ब्यूरोक्रेसी, जजों की लिस्ट देखें, बीजेपी सामाजिक न्याय नहीं चाहते हैं। मैंने उनसे कहा कि जातीय जनगणना होने वाली है, सबको पता चलेगा किसकी कितनी आबादी है।