पीजी कॉलेज कोयलसा में मिशन शक्ति के तहत किया गया जागरूक








गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोयलसा, आजमगढ़ में 'मिशन शक्ति' तथा 'स्वास्थ्य पखवाड़ा' के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों यथा निबंध लेखन,चित्रकला,गीत एवं व्याख्यान आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण तथा दीप प्रज्वलन करके की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ ऋचा सिंह (पोषण विशेषज्ञ) ने खान पान संबंधी भ्रांतियों को बताते हुए छात्राओं की अनेकशः समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए उचित खान पान की सलाह दी। डॉ अर्चना सिंह (दंत विशेषज्ञ) ने दांतों की समस्याओं तथा उनके निवारण के उपाय बताए। वहीं पर मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं हेतु निबंध लेखन कौशल,चित्रकला,स्लोगन, गीत इत्यादि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ स्वस्तिक सिंह ने की। उक्त कार्यक्रम का संयोजन संदीप कुमार ने तथा संचालन चंदन कुमार किया। कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन डॉ दुष्यंत कुमार त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में डॉ दिनेश कुमार सिंह, डॉ जयराम यादव, डॉ पुरंजय सिंह चंदेल,डॉo धीरेंद्र गुप्त, श्री राजेश विश्वकर्मा, श्री पंकज मौर्य,डॉo युवराज सिंह, डॉo अनुराग मिश्र,डॉo मनमोहन लाल विश्वकर्मा,डॉo संजय पटेल, डॉo शिवाकांत पांडेय,डॉo तृप्ति सिंह, डॉo अनीता सोनी, डॉo शकुंतला मिश्रा, डॉ सुलक्षणा पांडेय, डॉo उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा, श्री प्रमोद वर्मा, श्री अरुण यादव, श्री प्रमोद यादव, डॉo विनीत कुमार तिवारी, श्री विपिन चतुर्वेदी, श्री पीयूष यादव, श्री अंकित यादव,डॉ रमेश पांडेय, डॉ धीरेंद्र मिश्र ,डॉ वीरेंद्र यादव सदृश प्राध्यापक उपस्थित रहे। महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।
विवादित भूमि की जांच करने पहुंचे न्यायिक मजिस्ट्रेट, कहा— न्यायालय के फैसले तक नहीं होगा कोई निर्माण कार्य
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव स्थित विवादित भूमि को लेकर गुरुवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट संतरंजन ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जब तक न्यायालय से मामले पर फैसला नहीं आ जाता, तब तक विवादित भूमि पर कोई नया निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा।इस दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दोनों पक्षों की बात सुनी और जमीन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी मामला वर्तमान में उप जिलाधिकारी न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए किसी भी पक्ष को निर्माण कार्य करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।वहीं, पीड़ित फौजदार सिंह पुत्र बनवारी सिंह ने बताया कि जमीन का बंटवारा न्यायालय में लंबित है, बावजूद इसके विपक्षी पक्ष जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि बार-बार झूठे प्रार्थना पत्र देकर विपक्षी प्रशासन को गुमराह कर रहा है और जबरदस्ती दीवार जोड़ने का प्रयास कर रहा है, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान हैं।फौजदार सिंह ने प्रशासन से मांग की कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए जो न्यायालय की प्रक्रिया के बीच अवैध तरीके से विवादित भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि न्यायालय के आदेश का पालन सुनिश्चित कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है ताकि किसी प्रकार का विवाद या तनाव गांव में न बढ़े।
अंधी मां ने सेवा करने वाली बहू को दी संपत्ति, नाराज बेटों ने किया हमला — पुलिस ने दोनों पक्षों का किया चालान
आजमगढ़। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के कब्रिरुद्दीनपुर गांव में मानवीय रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां 85 वर्षीय अंधी मां ने अपनी सेवा करने वाली बहू को संपत्ति दान में दी तो इस बात से नाराज तीन बेटों ने अपने ही भाई के परिवार पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार,कब्रिरुद्दीनपुर गांव की निवासी राजकुमारी (85 वर्ष) ने बताया कि उनके तीन बेटे बाहर रहते हैं और वर्षों से उनकी देखभाल नहीं करते। वृद्धा ने कहा, “मैं काफी दिनों से बीमार और दृष्टिहीन हूं। मेरी सेवा और देखभाल मेरी बहू नीतू करती है। इसी कारण मैंने अपनी मर्जी से अपनी संपत्ति उसे दान में दे दी ताकि मेरी दवा-इलाज और देखभाल हो सके।” वृद्धा के मुताबिक, जब तीन बेटों को यह बात पता चली तो वे भड़क उठे और घर आकर नीतू व उसकी बेटी के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत अतरौलिया पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति भंग की धारा में चालान कर मामला रफा-दफा कर दिया। राजकुमारी का आरोप है कि उनके तीन बेटे आए दिन बहू और उसकी बेटी को गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हैं। वृद्धा ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें और उनकी सेवा करने वाली बहू को सुरक्षा दी जाए ताकि वे शांति से जीवन व्यतीत कर सकें। स्थानीय लोगों ने इस घटना को पारिवारिक लोभ-लालच का परिणाम बताया और कहा कि ऐसे मामलों में प्रशासन को निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए ताकि बुजुर्गों को इंसाफ और सम्मान मिल सके।
आजमगढ़ कामरेड नागेश्वर तिवारी का 83 वर्ष की आयु में निधन, पैतृक आवास पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई, क्षेत्र में शोक की लहर।




 

अतरौलिया थाना क्षेत्र के महगुपुर ढाहर गांव निवासी, प्रख्यात समाजसेवी एवं कोयलसा इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता रहे कामरेड नागेश्वर प्रसाद तिवारी का शनिवार की सुबह 83 वर्ष की आयु में उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। कामरेड नागेश्वर तिवारी ने जीवन भर जनसेवा को अपना ध्येय बनाया। वे 1988 तथा 1993 में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई एम ) से अतरौलिया विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे थे। वर्ष 1975 की आपातकाल (इमरजेंसी) के दौरान उन्हें मीसा एक्ट के तहत छह माह तक जेल में रहना पड़ा था। लोकतंत्र की रक्षा में उनके योगदान के लिए सरकार द्वारा उन्हें लोकतंत्र सेनानी का दर्जा और पेंशन धारक का सम्मान प्रदान किया गया था। वे अपने विचारों की प्रखरता, वाकपटुता और सामाजिक सक्रियता के कारण क्षेत्र में विशेष पहचान रखते थे। भारतीय जनता पार्टी द्वारा भी उन्हें लोकतंत्र सेनानी के रूप में सम्मानित किया गया था।उनका अंतिम संस्कार रविवार की सुबह लगभग 10 बजे अंबेडकर नगर स्थित श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान (गार्ड ऑफ ऑनर) के साथ किया जाएगा। पीछे दो पुत्र राकेश तिवारी एवं राजेश तिवारी, तथा दो पुत्रियाँ सुधा व रंजना हैं, जिनकी शादियाँ हो चुकी हैं। श्रद्धांजलि देने वालों में नायब तहसीलदार बुढ़नपुर बंदना, क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर, थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्, भाजपा नेता चंद्रजीत तिवारी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पुष्कर मिश्रा, हर्षित सिंह, आनंद तिवारी, सुभाष निषाद, नीरज तिवारी, संतराम निषाद, सुनील पांडे, संतोष यादव, जयकिशन पांडे, मुन्ना श्रीवास्तव, फूलचन्द्र यादव, ब्रह्मदेव सिंह सहित अनेक संभ्रांत जन उपस्थित रहे।चंद्रजीत तिवारी ने कहा, "कामरेड नागेश्वर तिवारी ने अपने जीवन में हमेशा समाज की भलाई और लोकतंत्र की रक्षा के लिए काम किया। उनका व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणा है।" क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर अजय प्रताप सिंह ने कहा, "उनकी नीति और साहस ने पूरे क्षेत्र में सम्मान पाया। समाज को अपूर्णनीय छति प्राप्त हुई है ।"पुष्कर मिश्र ने कहा, "नागेश्वर तिवारी जी की सामाजिक सक्रियता और न्यायप्रियता आज भी हम सभी के लिए उदाहरण है।" हर्षित सिंह ने कहा, "उनकी विनम्रता और संघर्ष की भावना आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक रहेगी।" आनंद तिवारी ने कहा, "कामरेड तिवारी का योगदान हम नहीं भूल सकते। उनका व्यक्तित्व हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगा।" सुभाष निषाद ने कहा, "समाज के लिए उनका समर्पण अद्वितीय था। हम उनकी याद में सदैव प्रेरित रहेंगे।"नीरज तिवारी ने कहा, "उनके विचार और कर्म हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनकी कमी हमेशा महसूस होगी।"इस अवसर पर सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके जीवन और कार्यों को याद किया।
मिशन शक्ति के तहत मदर शारदा कॉन्वेंट स्कूल में चला जागरूकता अभियान
आजमगढ़ | संवाददाता मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बुधवार को मदर शारदा कॉन्वेंट स्कूल, सरैया बाजार में एक भव्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति छात्राओं और अभिभावकों को जागरूक करना था।कार्यक्रम में थाना कप्तानगंज के प्रभारी श्री देवेंद्र नाथ दुबे तथा उपनिरीक्षक (S.I.) प्रिंस मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों, सुरक्षा उपायों और आत्मरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक श्री आशुतोष चौबे सहित शिक्षिकाएं सोनाली सिंह, पूजा गुप्ता, रजनी वर्मा, ममता, सीता चौबे, सहनाज, नेहा यादव, खुशी मिश्रा, शिवांगी विश्वकर्मा, रागिनी मौर्या, मंतसा, एवं शुभम शर्मा, चंद्रतारा देवी आदि ने भी सक्रिय सहभागिता दिखाई। पुलिस विभाग की ओर से S.I. विवेक कुमार, कांस्टेबल देवकीनंदन पाल, कांस्टेबल सौरभ सिंह, महिला कांस्टेबल नीतू शुक्ला एवं सपना कुमारी ने भी छात्राओं से संवाद स्थापित किया और मिशन शक्ति के उद्देश्यों को साझा किया।विद्यालय में छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रदर्शनी और भाषणों के माध्यम से समाज में महिलाओं की भूमिका और सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने का कार्य किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा। प्रबंधक श्री आशुतोष चौबे ने कहा कि “मिशन शक्ति जैसी पहलें आज की आवश्यकता हैं, ताकि हमारी बेटियाँ आत्मनिर्भर बनें और भयमुक्त वातावरण में आगे बढ़ें।”कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार एवं पुलिस विभाग द्वारा मिलकर सभी छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर, साइबर सुरक्षा टिप्स एवं आत्मरक्षा के गुरों की जानकारी दी गई।
कलश और शोभा यात्रा के निकाली गई
बुढ़नपुर के कोयलसा के मुबारकपुर बड़ा गांव में नव दिवसीय भव्य संगीतमय श्री रामकथा के सातवें दिन शोभा कलश यात्रा निकाली गई केशवपुर मठ से जल भर यात्रा निकाली गई आज सातवें दिन भव्य शोभा यात्रा निकाली कर क्षेत्रवासियों को धर्म से जोड़ का काम किया बड़े ही धूमधाम से कलश शोभायात्रा बूढ़नपुर चौक से भीलमपुर छप्परा कोयलसा से ईश्वरपुर पवनी एकडगी भरौली होते हुए पुनः मुबारकपुर बड़ा गांव स्थान पर पहुंची। कथा वाचक बाल किशोर दास जी महाराज द्वारा बताया कि वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरवाया। जल लेकर श्रद्धालु अनेक स्थान होते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे। यहां कलश स्थापित किया गया ।राम कथा परिसर में धूमधाम से निकली कलश यात्रा १५१कुंवरी कन्याओ के साथ में हजारों की संख्या में महिलाओ पुरुषो ने हिस्सा लिया यज्ञ के आयोजक अखिल भारतीय किन्नर समाज द्वारा आयोजित राम कथा की आयोजन किन्नर रेशमा दीदी ने आए हुए लोगो का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर चंचल मंजू पाठक बाबा छाया मनीष किरण नैना मुस्कान प्रदीप सोनी अंकित गुप्ता अमित सोनी मुन्ना सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।
विकास खण्ड कोयलसा के नोनावे गांव में ब्लाक प्रमुख ने 200 मीटर इंटर लॉकिंग का किया लोकार्पण







आजमगढ़ जिले के विकासखंड कोयलसा के नोनावे गांव में ब्लॉक प्रमुख कोयलसा संतोष यादव द्वारा 200 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया गया ।जो गांव में मधुबन वर्मा के घर से संदीप वर्मा के घर तक है। इंटरलॉकिंग मार्ग का शिलान्यास करते हुए ब्लॉक प्रमुख संतोष यादव ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य की मांग पर लोगों की समस्याओं को देखते हुए इंटरलॉकिंग मार्ग का निर्माण कराया गया ताकि ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा हो सके। हमने जरूरत समझा और लोगों की मांग पर इस मार्ग को बनवा दिया उन्होंने बताया कि इसमें सबसे बड़ा योगदान क्षेत्र पंचायत सदस्य का है जिनके लगातार प्रयास से इस इंटरलॉकिंग मार्ग का लोकार्पण किया गया है कोयलसा ब्लॉक के हर गांव को इंटरलॉकिंग आरसीसी मार्ग से जोड़ना चाहता हूं कि ताकि यह कहा गया है कि देश का भविष्य गांव में बसता है अगर गांव का विकास नहीं हुआ तो देश का विकास नहीं हो सकता हमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी के सपनों को साकार करना है ।उनके द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को घर-घर पहुंचने का काम करना है ।प्रधानमंत्री जी मुख्यमंत्री जी द्वारा लोगों को स्वच्छ जल मिशन के अंतर्गत गांव गांव स्वच्छ जल देने का बीड़ा उठाया है ताकि लोगों को स्वच्छ जल मिल सके सरकार द्वारा भारत देश को विकसित देश बनाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य गौरा हरदो प्रतिनिधि अंकित गुप्ता, ग्राम प्रधान नोनावे अरविंद वर्मा,परमानंद उर्फ नंदू प्रकाश पटेल, सुनील वर्मा,रंगीलाल वर्मा,रमेश वर्मा, बाबूलाल ग्राम प्रधान पिपरी,सर्वेश वर्मा, अशोक यादव,साधू बीडीसी,अमित यादव, परदेशी,विनोद वर्मा प्रधान प्रतिनिधि सहित अन्य लोग मौजूद रहे
मुबारकपुर के बड़ा गांव में गूंज रही श्रीराम कथा की गूंज, 30 सितंबर को होगा विशाल देवी जागरण आजमगढ़,







आजमगढ़ जिले का बड़ा गांव इन दिनों भक्ति और श्रद्धा की अनूठी मिसाल पेश कर रहा है। 22 सितंबर से शुरू हुआ श्रीराम कथा महोत्सव अब अपने चरम की ओर बढ़ रहा है, जहां रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु रातभर बैठकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की कथा का श्रवण कर रहे हैं। इस सात दिवसीय आयोजन की खास बात यह है कि इसे किन्नर समाज की प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता एवं ब्रांड एंबेसडर रेशमा किन्नर द्वारा आयोजित किया गया है। रेशमा किन्नर ने समाज में धर्म, सेवा और समरसता के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए इस आयोजन की पहल की, जो अब एक जनआंदोलन का रूप ले चुका है। अयोध्या धाम से पधारे संत सुशोभित कर रहे हैं कथा मंच श्रीराम कथा का पाठ कर रहे हैं अयोध्या से पधारे प्रसिद्ध कथा वाचक बालकिशोर दास जी महाराज, जिनके ओजस्वी और भावपूर्ण वचनों से उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठते हैं। कथा प्रतिदिन रात 9 बजे से लेकर 2 बजे रात्रि तक हो रही है, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों से भी भारी संख्या में लोग आ रहे हैं। 30 सितंबर को होगा विशाल देवी जागरण कथा के समापन दिवस पर 30 सितंबर को एक भव्य देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस पुण्य अवसर पर वे तन, मन और धन से सहयोग करें और माता रानी की आराधना में सहभागी बनें। रेशमा किन्नर ने बातचीत करते हुए कहा, > "हमारा उद्देश्य केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि समाज को जोड़ने, प्रेम और भाईचारे का संदेश देने का प्रयास है। श्रीराम कथा एक माध्यम है, जिससे हम लोगों को सत्य, धर्म और सेवा के मार्ग पर प्रेरित कर सकते हैं।" स्थानीय लोगों में उत्साह, गांव बना भक्ति का केंद्र इस आयोजन से पूरे गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया है। आयोजन स्थल को भव्य रूप से सजाया गया है और सुरक्षा व व्यवस्था के भी पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। स्थानीय युवा सेवा भाव से जुड़कर आयोजन को सफल बनाने में दिन-रात लगे हुए हैं।30 सितंबर को होने वाले देवी जागरण में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें। इस आयोजन में आपकी सहभागिता ही इसकी सबसे बड़ी सफलता होगी।
भाजपा नेता ने कमिश्नर व जिलाधिकारी से भूमाफिया की शिकायत कमिश्नर व जिलाधिकारी ने एस डी एम को किया निर्देशित सात लाख रुपये का घोटाला आया सामने
आजमगढ़ जिला के विधानसभा के भाजपा वरिष्ठ नेता व क्षेत्रीय संयोजक गोरखपुर में रमाकांत मिश्रा ने मंडलायुक्त व जिलाधिकारी से शिकायत की है शिकायत में उल्लेख किया अहरौला थाना क्षेत्र के मतलूबपुर गांव निवासी ओमप्रकाश पुत्र रामचंद्र दीपक पुत्र रामधनी द्वारा बुढ़नपुरन रजिस्ट्री कार्यालय में अपना एक मकान परती में दिखाकर एक चर्चित भूमिया को बैनामा कर दिया बुढ़नपुर रजिस्ट्री कार्यालय के कतिपय कर्मचारियों ने आर्थिक दबाव के चलते राजस्व विभाग का 10 लाख रुपए का लगभग घाटा कराया तथ्य को छिपाने के लिए लगातार घर गिराया जा रहा है ताकि राजस्व की चोरी को छिपाया जा सके इस मामले में भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की इस पर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने एसडीएम बुढ़नपुर को निर्देशित किया एस डी एम की जांच में लगभग सात लाख रुपए चोरी पकड़ी गई जुर्माना लगाया गया।भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा ने बताया कि बुढ़नपुर तहसील में भूमाफिया सक्रिय है।यदि जांच की जाए तो अरबों रुपए का मामला सामने आएगा।