डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर किया नमन
लहरपुर सीतापुर नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा विनीत जायसवाल की अध्यक्षता में टांडा सालार शक्ति केंद्र देवेश अवस्थी के आवास पर रविवार देर शाम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर भाजपा नेताओं ने उन्हें नमन कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर आयोजित गोष्ठी के मुख्य अतिथि पूर्व जिला महामंत्री बीरेन्द्र पुरी ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के द्वारा लगाया गया पौधा अब बट वृक्ष होकर भाजपा के रूप में संसार की सबसे बड़ी अनुशासित पार्टी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी विचारधारा कश्मीर में एक विधान एक निशान एक प्रधान को पूरा कर देश को एक नई दिशा दी।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विनीत जायसवाल ने उन्हें प्रखर राष्ट्रवादी बताते हुए उन्हें नमन किया गोष्ठी में प्रमुख रूप से पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामे बाजपेई, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता, देवेश अवस्थी, विनीत गुप्ता, बंशीधर पाठक,शिवम मिश्रा, धर्मेंद्र पांडेय, प्रमोद अवस्थी, अरुण पांडेय, कृपाशंकर पांडेय, संदीप पांडेय, ओमकार गुप्ता, रामजीवन राज, घनश्याम कन्नौजिया, लल्लू राम केवट, कैलाश द्विवेदी, आलोक द्विवेदी, आलोक जायसवाल, आदित्य गौड़ सहित बहुत से भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
8 hours ago