ओवरमैन, सर्वेयर पद पर कर्मियों की कमी जल्द होगी दूर |
Ranchi | 26-07-2025 : बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल समेत कोल इंडिया व उसकी अनुषंगी कंपनियों में ओवरमैन, माइनिंग सरदार व सर्वेयर के रिक्त पदों को जल्द भरा जायेगा. इस दिशा में कोल इंडिया प्रबंधन ने पहल शुरू कर दी है. कोल इंडिया ने बीसीसीएल, इसीएल, सीसीएल समेत अपनी अन्य अनुषंगी कंपनियों को पत्र जारी कर वैधानिक जनशक्ति की कमी को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए हैं.
![]()
Oct 13 2025, 11:23