ओवरमैन, सर्वेयर पद पर कर्मियों की कमी जल्द होगी दूर |

Ranchi | 26-07-2025 : बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल समेत कोल इंडिया व उसकी अनुषंगी कंपनियों में ओवरमैन, माइनिंग सरदार व सर्वेयर के रिक्त पदों को जल्द भरा जायेगा. इस दिशा में कोल इंडिया प्रबंधन ने पहल शुरू कर दी है. कोल इंडिया ने बीसीसीएल, इसीएल, सीसीएल समेत अपनी अन्य अनुषंगी कंपनियों को पत्र जारी कर वैधानिक जनशक्ति की कमी को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए हैं.



टिमकेन इंडिया में 28 जुलाई से 4 अगस्त तक ब्लॉक क्लोजर, 5 को खुलेगी कंपनी |

Jamshedpur | 25-07-2025: मध्यम और भारी वाहनों के लिए बेयरिंग बनाने वाली टिमकेन इंडिया लिमिटेड के जमशेदपुर प्लांट में 28 जुलाई से 4 अगस्त तक शटडाउन (ब्लॉक क्लोजर) रहेगा. सर्कुलर के अनुसार मौजूदा बाजार की स्थिति को देखते हुए प्रबंधन ने आठ दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. जमशेदपुर प्लांट में उत्पादन 28 जुलाई 2025 से 4 अगस्त तक कुल आठ दिन नहीं होगा. इस संबंध में गुरुवार को कंपनी के सीनियर जीएम राजीव कुमार के आदेश से सर्कुलर जारी किया गया है. सर्कुलर के तहत व्यवसाय में उतार-चढ़ाव व संसाधन प्रबंधन को लेकर ब्लॉक क्लोजर लिया गया है.



सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट ने 21 फैसलों पर लगायी मुहर |

Ranchi | 24-07-2025 : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार 24 जुलाई 2025 को कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में 21 प्रस्तावों पर मुहर लगी. इसमें पहले प्रस्ताव में उग्रवादी घटनाओं अथवा देश की सीमा की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले जवानों के आश्रितों को विशेष अनुग्रह अनुदान और अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी देने की मंजूरी दी गयी. अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा एडवांस्ड हेल्थ क्लिनिक करने का फैसला किया गया है. कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने प्रेस को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी.



23 जुलाई को झारखंड में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी |

Ranchi | 23-07-2025 : झारखंड में बुधवार (23 जुलाई) को कई इलाकों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना है. मौसम विाग ने यह जानकारी दी है. मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि बुधवार को आकाश में बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है. झारखंड में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश कोलेबिरा (सिमडेगा) में 39 मिमी हुई. मंगलवार को लातेहार में 32 मिमी, मेदिनीनगर में 9.3 मिमी, बोकारो में 3 मिमी, जमशेदपुर में 2.7 मिमी तथा रांची में छिटपुट बारिश हुई.



23 जुलाई को झारखंड में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी |

Ranchi | 23-07-2025 :  झारखंड में बुधवार (23 जुलाई) को कई इलाकों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना है. मौसम विाग ने यह जानकारी दी है. मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि बुधवार को आकाश में बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है. झारखंड में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश कोलेबिरा (सिमडेगा) में 39 मिमी हुई. मंगलवार को लातेहार में 32 मिमी, मेदिनीनगर में 9.3 मिमी, बोकारो में 3 मिमी, जमशेदपुर में 2.7 मिमी तथा रांची में छिटपुट बारिश हुई.



झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आज आएंगे रांची, 23 जुलाई को राजभवन में लेंगे शपथ |

Ranchi | 22-07-2025 : -झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आज मंगलवार (22 जुलाई) को दिन के 11:55 बजे रांची पहुंचेंगे. रांची के भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हाईकोर्ट के अधिकारी उनकी अगवानी करेंगे. वे 23 जुलाई को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. राजभवन में 23 जुलाई की सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. राज्यपाल संतोष गंगवार चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. जस्टिस चौहान के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए उनके रिश्तेदार रांची आने लगे हैं.



झारखंड का मिनी बाबा धाम, जहां सावन में उमड़ती है आस्था, शंकराचार्य ने किया था नामकरण |

Deoghar | 21-07-2025 : खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड स्थित बाबा आम्रेश्वर धाम को लोग श्रद्धा से झारखंड का मिनी बाबा धाम कहते हैं. यह पवित्र स्थल न केवल एक स्वयंभू शिवलिंग का धाम है, बल्कि यह शिवभक्तों की आस्था का केंद्र भी है. सावन में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए यहां पहुंचते हैं. इस धार्मिक परिसर में केवल शिवलिंग ही नहीं, बल्कि भगवान गणेश, माता पार्वती, भगवान राम, हनुमानजी, राधाकृष्ण, मां दुर्गा, माता काली और शनिदेव के मंदिर भी हैं.



हेमंत सोरेन की रांची को बड़ी सौगात, बिछेगा फ्लाईओवरों का जाल, तीन और परियोजनाओं को मंजूरी |

Ranchi | 20-07-2025 : झारखंड के पथ निर्माण विभाग की तीन परियोजनाओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दी है. इससे रांची की ट्रैफिक व्यवस्था पहले से और स्मूथ हो जाएगी. जिन तीन परियोजनाओं को स्वीकृति दी गयी है, उनमें अरगोड़ा चौक वाया कटहल मोड़ चापू टोली एलिवेटेड फ्लाईओवर, करमटोली मोरहाबादी से साइंस सिटी तक फ्लाईओवर और सांइस सिटी से रिंगरोड फोर लेन एवं रांची रेलवे स्टेशन के पीछे से एयरपोर्ट तक एलिवेटेड कॉरिडोर एवं फोरलेन को सीएम ने मंजूरी दे दी है.


झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी को हाजिर होने का आदेश |

Ranchi | 19-07-2025 :  राणा प्रताप-झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने राज्य में नगर निगम और नगर निकायों का चुनाव नहीं कराने के मामले में दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने प्रार्थी व राज्य सरकार का पक्ष सुना. पक्ष सुनने के बाद अदालत ने राज्य सरकार के रवैये पर कड़ी नाराजगी जतायी. अदालत ने कहा कि चूंकि प्रथम दृष्टया उनका विचार है कि अवमानना की गयी है. इसलिए झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी 25 अगस्त को अदालत के समक्ष सशरीर उपस्थित हों.



पटना के अस्पताल में कुख्यात चंदन को 30 सेकंड में मारी 14 गोली, फिर वीडियो बनाया और तब भागा मुख्य शूटर |

Patna | 18-07-2025 : पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार को पांच अपराधी हथियार लेकर घुसे. अस्पताल के दूसरे फ्लोर पर कमरा नंबर 209 में बक्सर का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा इलाज के क्रम में भर्ती था. पांचो अपराधी कमरे में घुसे और 30 सेकेंड के अंदर चंदन पर ताबड़तोड़ 14 गोली मारकर फरार हो गया.  पांचो शूटरों की पहचान कर ली गयी है. चंदन आजीवन सजा काट रहा था और पैरोल पर बाहर आया था. बावसीर का इलाज कराने वह अस्पताल में भर्ती थी. मर्डर मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित हुई है. ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है.