टिमकेन इंडिया में 28 जुलाई से 4 अगस्त तक ब्लॉक क्लोजर, 5 को खुलेगी कंपनी |
Jamshedpur | 25-07-2025: मध्यम और भारी वाहनों के लिए बेयरिंग बनाने वाली टिमकेन इंडिया लिमिटेड के जमशेदपुर प्लांट में 28 जुलाई से 4 अगस्त तक शटडाउन (ब्लॉक क्लोजर) रहेगा. सर्कुलर के अनुसार मौजूदा बाजार की स्थिति को देखते हुए प्रबंधन ने आठ दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. जमशेदपुर प्लांट में उत्पादन 28 जुलाई 2025 से 4 अगस्त तक कुल आठ दिन नहीं होगा. इस संबंध में गुरुवार को कंपनी के सीनियर जीएम राजीव कुमार के आदेश से सर्कुलर जारी किया गया है. सर्कुलर के तहत व्यवसाय में उतार-चढ़ाव व संसाधन प्रबंधन को लेकर ब्लॉक क्लोजर लिया गया है.
![]()
Oct 13 2025, 11:21