सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट ने 21 फैसलों पर लगायी मुहर |
Ranchi | 24-07-2025 : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार 24 जुलाई 2025 को कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में 21 प्रस्तावों पर मुहर लगी. इसमें पहले प्रस्ताव में उग्रवादी घटनाओं अथवा देश की सीमा की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले जवानों के आश्रितों को विशेष अनुग्रह अनुदान और अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी देने की मंजूरी दी गयी. अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा एडवांस्ड हेल्थ क्लिनिक करने का फैसला किया गया है. कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने प्रेस को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी.
![]()
Oct 13 2025, 10:54