झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आज आएंगे रांची, 23 जुलाई को राजभवन में लेंगे शपथ |

Ranchi | 22-07-2025 : -झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आज मंगलवार (22 जुलाई) को दिन के 11:55 बजे रांची पहुंचेंगे. रांची के भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हाईकोर्ट के अधिकारी उनकी अगवानी करेंगे. वे 23 जुलाई को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. राजभवन में 23 जुलाई की सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. राज्यपाल संतोष गंगवार चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. जस्टिस चौहान के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए उनके रिश्तेदार रांची आने लगे हैं.



झारखंड का मिनी बाबा धाम, जहां सावन में उमड़ती है आस्था, शंकराचार्य ने किया था नामकरण |

Deoghar | 21-07-2025 : खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड स्थित बाबा आम्रेश्वर धाम को लोग श्रद्धा से झारखंड का मिनी बाबा धाम कहते हैं. यह पवित्र स्थल न केवल एक स्वयंभू शिवलिंग का धाम है, बल्कि यह शिवभक्तों की आस्था का केंद्र भी है. सावन में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए यहां पहुंचते हैं. इस धार्मिक परिसर में केवल शिवलिंग ही नहीं, बल्कि भगवान गणेश, माता पार्वती, भगवान राम, हनुमानजी, राधाकृष्ण, मां दुर्गा, माता काली और शनिदेव के मंदिर भी हैं.



हेमंत सोरेन की रांची को बड़ी सौगात, बिछेगा फ्लाईओवरों का जाल, तीन और परियोजनाओं को मंजूरी |

Ranchi | 20-07-2025 : झारखंड के पथ निर्माण विभाग की तीन परियोजनाओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दी है. इससे रांची की ट्रैफिक व्यवस्था पहले से और स्मूथ हो जाएगी. जिन तीन परियोजनाओं को स्वीकृति दी गयी है, उनमें अरगोड़ा चौक वाया कटहल मोड़ चापू टोली एलिवेटेड फ्लाईओवर, करमटोली मोरहाबादी से साइंस सिटी तक फ्लाईओवर और सांइस सिटी से रिंगरोड फोर लेन एवं रांची रेलवे स्टेशन के पीछे से एयरपोर्ट तक एलिवेटेड कॉरिडोर एवं फोरलेन को सीएम ने मंजूरी दे दी है.


झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी को हाजिर होने का आदेश |

Ranchi | 19-07-2025 :  राणा प्रताप-झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने राज्य में नगर निगम और नगर निकायों का चुनाव नहीं कराने के मामले में दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने प्रार्थी व राज्य सरकार का पक्ष सुना. पक्ष सुनने के बाद अदालत ने राज्य सरकार के रवैये पर कड़ी नाराजगी जतायी. अदालत ने कहा कि चूंकि प्रथम दृष्टया उनका विचार है कि अवमानना की गयी है. इसलिए झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी 25 अगस्त को अदालत के समक्ष सशरीर उपस्थित हों.



पटना के अस्पताल में कुख्यात चंदन को 30 सेकंड में मारी 14 गोली, फिर वीडियो बनाया और तब भागा मुख्य शूटर |

Patna | 18-07-2025 : पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार को पांच अपराधी हथियार लेकर घुसे. अस्पताल के दूसरे फ्लोर पर कमरा नंबर 209 में बक्सर का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा इलाज के क्रम में भर्ती था. पांचो अपराधी कमरे में घुसे और 30 सेकेंड के अंदर चंदन पर ताबड़तोड़ 14 गोली मारकर फरार हो गया.  पांचो शूटरों की पहचान कर ली गयी है. चंदन आजीवन सजा काट रहा था और पैरोल पर बाहर आया था. बावसीर का इलाज कराने वह अस्पताल में भर्ती थी. मर्डर मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित हुई है. ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है.



18 दिन बाद धरती पर शुभांशु शुक्ला ने रखा कदम|

Ranchi | 16-07-2025 : 18 दिनों बाद अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला समेत एक्सिओम-4 मिशन के उनके तीन अन्य साथियों ने मंगलवार को पृथ्वी धरती पर कदम रखा. ड्रैगन ग्रेस अंतरिक्ष यान से सभी बाहर निकले. उनका यान दक्षिणी कैलिफोर्निया में सैन डिएगो के नजदीक समुद्र में उतरा. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिन के प्रवास के बाद अंतरिक्ष यात्रियों ने पृथ्वी पर लौटने से पहले 22.5 घंटे की यात्रा की. स्पेस एक्स ने सुभांशु शुक्ला के कैप्सूल से बाहर निकलने का वीडियो भी जारी किया है.



17 जुलाई को झारखंड के इस जिले में सभी स्कूल रहेंगे बंद, BDO-CO को अलर्ट रहने के निर्देश, भारी बारिश ने ढाया कहर |

Palamu | 17-07-2025 : पलामू जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की अध्यक्ष सह उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आयोजित की गयी. इसमें लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न हालात पर पदाधिकारियों के साथ विमर्श किया गया. परिस्थितियों को देखते हुए 17 जुलाई को पलामू जिले के सभी विद्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया गया. लगातार बारिश को देखते हुए सभी बीडीओ-सीओ को निर्देश दिया गया है कि वे अपने संबंधित क्षेत्र में लगातार निगरानी करें और नदी किनारे बसने वाले गांवों के पास चिन्हित किए गए सुरक्षित स्थानों पर आवश्यकतानुसार प्रभावित परिवारों को शरणस्थली में रखेंगे.



झारखंड के इस जिले में 15 जुलाई को 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, डीसी ने जारी किया आदेश |

Ranchi | 15-07-2025 : जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने परिस्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले में संचालित सभी सरकारी, निजी एवं अल्पसंख्यक विद्यालयों (कक्षा 12 तक) में 15 जुलाई को एहतियातन अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है. यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा और जनहित को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है.



झारखंड के 5 जिलों में आज भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’, तेज हवाएं चलने की चेतावनी |

Ranchi | 14-08-2025 : मौसम विभाग झारखंड के लातेहार समेत पांच जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजधानी रांची से सटे लातेहार, लोहरदगा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिम सिंहभूम में बारिश का ‘येलो अलर्ट’ (Yellow Alert) जारी किया है. राज्य के कई हिस्सों में 13 से 15 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है.



हादसे में महिला की मौत, पति घायल |

Ranchi | 13-Jul-2025 : खरसीदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत मालती रिंग रोड में सीएनजी पंप के समीप अनियंत्रित कार ने खड़े ट्रेलर को टक्कर मारते हुए पलट गयी. दुर्घटना में घायल कार सवार दंपती को पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से रिम्स पहुंचाया. जहां इलाज के क्रम में सविता लकड़ा की मौत हो गयी. वहीं पति पवन लकड़ा का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों कवाली स्थित घर से रिंग रोड होते हुए तुपुदाना की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में सीएनजी पंप के समीप तेज गति व घुमावदार सड़क की वजह से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराते हुए पलट गयी.