झारखंड का मिनी बाबा धाम, जहां सावन में उमड़ती है आस्था, शंकराचार्य ने किया था नामकरण |
Deoghar | 21-07-2025 : खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड स्थित बाबा आम्रेश्वर धाम को लोग श्रद्धा से झारखंड का मिनी बाबा धाम कहते हैं. यह पवित्र स्थल न केवल एक स्वयंभू शिवलिंग का धाम है, बल्कि यह शिवभक्तों की आस्था का केंद्र भी है. सावन में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए यहां पहुंचते हैं. इस धार्मिक परिसर में केवल शिवलिंग ही नहीं, बल्कि भगवान गणेश, माता पार्वती, भगवान राम, हनुमानजी, राधाकृष्ण, मां दुर्गा, माता काली और शनिदेव के मंदिर भी हैं.
![]()
Oct 13 2025, 10:41