18 दिन बाद धरती पर शुभांशु शुक्ला ने रखा कदम|

Ranchi | 16-07-2025 : 18 दिनों बाद अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला समेत एक्सिओम-4 मिशन के उनके तीन अन्य साथियों ने मंगलवार को पृथ्वी धरती पर कदम रखा. ड्रैगन ग्रेस अंतरिक्ष यान से सभी बाहर निकले. उनका यान दक्षिणी कैलिफोर्निया में सैन डिएगो के नजदीक समुद्र में उतरा. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिन के प्रवास के बाद अंतरिक्ष यात्रियों ने पृथ्वी पर लौटने से पहले 22.5 घंटे की यात्रा की. स्पेस एक्स ने सुभांशु शुक्ला के कैप्सूल से बाहर निकलने का वीडियो भी जारी किया है.



17 जुलाई को झारखंड के इस जिले में सभी स्कूल रहेंगे बंद, BDO-CO को अलर्ट रहने के निर्देश, भारी बारिश ने ढाया कहर |

Palamu | 17-07-2025 : पलामू जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की अध्यक्ष सह उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आयोजित की गयी. इसमें लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न हालात पर पदाधिकारियों के साथ विमर्श किया गया. परिस्थितियों को देखते हुए 17 जुलाई को पलामू जिले के सभी विद्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया गया. लगातार बारिश को देखते हुए सभी बीडीओ-सीओ को निर्देश दिया गया है कि वे अपने संबंधित क्षेत्र में लगातार निगरानी करें और नदी किनारे बसने वाले गांवों के पास चिन्हित किए गए सुरक्षित स्थानों पर आवश्यकतानुसार प्रभावित परिवारों को शरणस्थली में रखेंगे.



झारखंड के इस जिले में 15 जुलाई को 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, डीसी ने जारी किया आदेश |

Ranchi | 15-07-2025 : जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने परिस्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले में संचालित सभी सरकारी, निजी एवं अल्पसंख्यक विद्यालयों (कक्षा 12 तक) में 15 जुलाई को एहतियातन अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है. यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा और जनहित को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है.



झारखंड के 5 जिलों में आज भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’, तेज हवाएं चलने की चेतावनी |

Ranchi | 14-08-2025 : मौसम विभाग झारखंड के लातेहार समेत पांच जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजधानी रांची से सटे लातेहार, लोहरदगा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिम सिंहभूम में बारिश का ‘येलो अलर्ट’ (Yellow Alert) जारी किया है. राज्य के कई हिस्सों में 13 से 15 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है.



हादसे में महिला की मौत, पति घायल |

Ranchi | 13-Jul-2025 : खरसीदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत मालती रिंग रोड में सीएनजी पंप के समीप अनियंत्रित कार ने खड़े ट्रेलर को टक्कर मारते हुए पलट गयी. दुर्घटना में घायल कार सवार दंपती को पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से रिम्स पहुंचाया. जहां इलाज के क्रम में सविता लकड़ा की मौत हो गयी. वहीं पति पवन लकड़ा का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों कवाली स्थित घर से रिंग रोड होते हुए तुपुदाना की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में सीएनजी पंप के समीप तेज गति व घुमावदार सड़क की वजह से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराते हुए पलट गयी.



हेमंत सोरेन की सरकारी कर्मियों और पेंशनधारियों को बड़ी सौगात |

Ranchi | 12-Jul-2025 : रांची-झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र एक अगस्त से शुरू होगा और सात अगस्त तक चलेगा. इसमें कुल पांच कार्य दिवस होंगे. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. बैठक में 27 फैसले लिए गए. यह जानकारी कैबिनेट विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने दी. उन्होंने बताया बैठक में कुल 27 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. राज्य सरकार के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते में छह फीसदी की वृद्धि की गयी.



Shrawani Mela 2025: देवघर के दुम्मा में होगा श्रावणी मेला का शुभारंभ|

Deoghar | 11-07-2025 : शुक्रवार 11 जुलाई 2025 से 9 अगस्त 2025 तक एक माह चलने वाला राजकीय श्रावणी मेला 2025 का शुभारंभ पूर्णिमा के दिन से होगा. झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा में परंपरागत रीति-रिवाज व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच झारखंड सरकार के तीन मंत्री (पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, श्रम व उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव व ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह) संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन करेंगे. बासुकिनाथ में मयुराक्षी कला मंच में तीनों मंत्री मेले का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के साथ ही शुक्रवार यानी सावन के पहले दिन से बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अरघा से जलार्पण शुरू हो जायेगा.



ऑटो चालक पर प्राथमिकी दर्ज |

Ranchi | 15-02-2025 : प्रतिनिधि, राजमहल तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के गोविंद हांसदा ने एक ऑटो चालक पर तेज और लापरवाह वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि 15 फरवरी 2025 को दोपहर 2:30 बजे उनके पिताजी ऑटो (रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 18एन 9088) से राजमहल से तीनपहाड़ अपने घर लौट रहे थे. हेमा पुल के पास ऑटो (रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 18पी 8424) से टकरा गया, जिससे उनके पिताजी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में राजमहल थाना में कांड संख्या 60/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस जांच में जुटी है और दूसरे पक्ष की कंचन देवी के बयान पर भी मामला दर्ज किया गया है.



वैलेंटाइन डे 2025 पर करना चाहते हैं सगाई या शादी, तो यहां जान लें शुभ मुहूर्त |

Ranchi | 14-02-2025 : 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है, जो प्रेमियों का विशेष दिन है. इस दिन युगल एक-दूसरे के प्रति अपने प्रेम का प्रदर्शन करते हैं और एक-दूसरे के साथ जीवनभर रहने की प्रतिज्ञा करते हैं. कई युगल इस दिन विवाह या सगाई के बंधन में भी बंध जाते हैं. यदि आप इस वेलेंटाइन पर विवाह या सगाई करने की योजना बना रहे हैं, तो हम आपको इस दिन के लिए शुभ मुहूर्त के बारे में जानकारी देंगे.



10वीं और 12वीं बोर्ड की 14 की परीक्षा स्थगित, जानें अब कब होगा इम्तिहान |

Ranchi | 13-02-2025 : झारखंड में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की शुक्रवार (14 फरवरी 2025) को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) ने घोषणा की है कि राज्य सरकार द्वारा ‘शब-ए-बारात’ त्योहार के मौके पर अवकाश की घोषणा की वजह से 10वीं और 12वीं की शुक्रवार को होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित की जाती है. जैक ने कहा कि अब 4 मार्च को ये परीक्षा आयोजित की जाएंगी.