Shrawani Mela 2025: देवघर के दुम्मा में होगा श्रावणी मेला का शुभारंभ|
Deoghar | 11-07-2025 : शुक्रवार 11 जुलाई 2025 से 9 अगस्त 2025 तक एक माह चलने वाला राजकीय श्रावणी मेला 2025 का शुभारंभ पूर्णिमा के दिन से होगा. झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा में परंपरागत रीति-रिवाज व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच झारखंड सरकार के तीन मंत्री (पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, श्रम व उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव व ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह) संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन करेंगे. बासुकिनाथ में मयुराक्षी कला मंच में तीनों मंत्री मेले का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के साथ ही शुक्रवार यानी सावन के पहले दिन से बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अरघा से जलार्पण शुरू हो जायेगा.
![]()
Oct 12 2025, 21:57