हेमंत सोरेन की सरकारी कर्मियों और पेंशनधारियों को बड़ी सौगात |

Ranchi | 12-Jul-2025 : रांची-झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र एक अगस्त से शुरू होगा और सात अगस्त तक चलेगा. इसमें कुल पांच कार्य दिवस होंगे. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. बैठक में 27 फैसले लिए गए. यह जानकारी कैबिनेट विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने दी. उन्होंने बताया बैठक में कुल 27 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. राज्य सरकार के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते में छह फीसदी की वृद्धि की गयी.



Shrawani Mela 2025: देवघर के दुम्मा में होगा श्रावणी मेला का शुभारंभ|

Deoghar | 11-07-2025 : शुक्रवार 11 जुलाई 2025 से 9 अगस्त 2025 तक एक माह चलने वाला राजकीय श्रावणी मेला 2025 का शुभारंभ पूर्णिमा के दिन से होगा. झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा में परंपरागत रीति-रिवाज व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच झारखंड सरकार के तीन मंत्री (पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, श्रम व उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव व ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह) संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन करेंगे. बासुकिनाथ में मयुराक्षी कला मंच में तीनों मंत्री मेले का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के साथ ही शुक्रवार यानी सावन के पहले दिन से बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अरघा से जलार्पण शुरू हो जायेगा.



ऑटो चालक पर प्राथमिकी दर्ज |

Ranchi | 15-02-2025 : प्रतिनिधि, राजमहल तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के गोविंद हांसदा ने एक ऑटो चालक पर तेज और लापरवाह वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि 15 फरवरी 2025 को दोपहर 2:30 बजे उनके पिताजी ऑटो (रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 18एन 9088) से राजमहल से तीनपहाड़ अपने घर लौट रहे थे. हेमा पुल के पास ऑटो (रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 18पी 8424) से टकरा गया, जिससे उनके पिताजी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में राजमहल थाना में कांड संख्या 60/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस जांच में जुटी है और दूसरे पक्ष की कंचन देवी के बयान पर भी मामला दर्ज किया गया है.



वैलेंटाइन डे 2025 पर करना चाहते हैं सगाई या शादी, तो यहां जान लें शुभ मुहूर्त |

Ranchi | 14-02-2025 : 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है, जो प्रेमियों का विशेष दिन है. इस दिन युगल एक-दूसरे के प्रति अपने प्रेम का प्रदर्शन करते हैं और एक-दूसरे के साथ जीवनभर रहने की प्रतिज्ञा करते हैं. कई युगल इस दिन विवाह या सगाई के बंधन में भी बंध जाते हैं. यदि आप इस वेलेंटाइन पर विवाह या सगाई करने की योजना बना रहे हैं, तो हम आपको इस दिन के लिए शुभ मुहूर्त के बारे में जानकारी देंगे.



10वीं और 12वीं बोर्ड की 14 की परीक्षा स्थगित, जानें अब कब होगा इम्तिहान |

Ranchi | 13-02-2025 : झारखंड में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की शुक्रवार (14 फरवरी 2025) को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) ने घोषणा की है कि राज्य सरकार द्वारा ‘शब-ए-बारात’ त्योहार के मौके पर अवकाश की घोषणा की वजह से 10वीं और 12वीं की शुक्रवार को होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित की जाती है. जैक ने कहा कि अब 4 मार्च को ये परीक्षा आयोजित की जाएंगी.



कल मनाई जाएगी रविदास जयंती, जानें इसका इतिहास |

Ranchi | 12-02-2025 : भारतवर्ष की इस धरती पर कई महान साधु संतों का जन्म हुआ, जिसमें संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का भी नाम प्रचलित है. वहीं संत गुरु रविदास जी महान संत थे, जिन्होंने प्रेम और सौहार्द का पाठ पूरी दुनिया को पढ़ाया. रविदास जी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज से जाति -वादी भेदभाव को खत्म करने और समाज के सुधार व समाज कल्याण कार्यों में समर्पित कर दिया था.



माघ पूर्णिमा से जुड़ी है ये पौराणिक कथा, यहां से देखें|

Ranchi | 11-02-2025 : हिंदू धर्म के मुताबिक पूर्णिमा तिथि जगत के पालनहार प्रभु श्री हरि विष्णु को समर्पित होता है माघ पूर्णिमा के पर्व को बसंत ऋतु के आगमन के समय मनाया जाता है.धार्मिक मान्यता के अनुसार, माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान और आराधना – उपासना करने से पापों से मुक्ति प्राप्त होता है साथ ही जीवन खुशहाल और पितरों दोष से मोक्ष मिलता है.और बैकुंठ की प्राप्ति होती है क्या आप जानते हैं कि माघ पूर्णिमा के त्योहार को क्यों मनाया जाता है.



आरबीआई की रेट कटौती से अफोर्डेबल हाउसिंग में आएगा बूम, टैक्स छूट में राहत! जानें कैसे?

Ranchi | 10-02-2025 : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने रेपो दर में 25 आधार अंक (bps) या 0.25% कटौती करने की घोषणा की है, जिससे किफायती आवास (Affordable Housing) क्षेत्र को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. यह कदम भारतीय अर्थव्यवस्था और रियल एस्टेट सेक्टर के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव साबित हो सकता है.

अफोर्डेबल हाउसिंग को कैसे मिलेगा फायदा?: रियल एस्टेट बिजनेस लीडर निरंजन हीरानंदानी के अनुसार, आरबीआई की ब्याज दरों में कमी से किफायती आवास क्षेत्र को दोबारा गति मिलेगी.

माघ माह का अंतिम प्रदोष व्रत आज, जानें पूजा मुहूर्त और पूजा विधि |

Ranchi | 09-02-2025 : माघ महीने का अंतिम प्रदोष व्रत आज 9 फरवरी 2025 को रखा जा रहा है. प्रदोष व्रत इस रविवार को मनाया जाएगा. यह व्रत भगवान शिव को समर्पित है और इसे रवि प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है. आइए जानें आज किस शुभ मुहूर्त में पूजा करें साथ ही देखें पूजा विधि.

हिंदू पंचांग के अनुसार 9 फरवरी (रविवार) को शाम 7:25 बजे प्रदोष व्रत का आरंभ होगा और इसका समापन 10 फरवरी को शाम 6:57 बजे होगा. इस प्रकार, इस महीने का पहला प्रदोष व्रत 9 फरवरी को मनाया जाएगा.



रांची में पलटा डीजल टैंकर, लगी भीषण आग, घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी |

Ranchi | 08-02-2025 : रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में भयानक सड़क हादसा हुआ है. दरअसल यहां पर एक डीजल टैंकर के पलटने से आग लग गयी. इसके बाद टैंकर ब्लास्ट कर गया. इससे कुछ देर तक घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गयी. घटना रायसा मोड़ के पास की है. रांची जमशेदपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जानकारी के मुताबिक चालक द्वारा नियंत्रण खोने की वजह से ये हादसा हुआ है. खबर लिखे जाने तक पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दे दी गयी है. आग बुझाने का प्रयास जारी है. जाम को नियंत्रण में करने की कोशिश जारी है