सनातनी गरबा कार्यक्रम में गैर समुदाय के व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के मांग
![]()
फर्रुखाबाद ।अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला महामंत्री सनी गुप्ता के नेतृत्व में कोमल पांडे, प्रिंस गुप्ता अतुल गुप्ता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को 12 अक्टूबर को होने वाले सनातनी डांडिया गरबा कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि शहर में 12 अक्टूबर को प्रस्तावित डांडिया गरबा नवरात्रि महारास का आयोजन को लेकर संगठन ने ज्ञापन गैर समुदाय के व्यक्तियों का कार्यक्रम में प्रवेश रोकने से संबंधित दिया है l
संगठन के पदाधिकारियों एवं आयोजक संजीव बाथम से विचार विमर्श के बाद ही कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई पिछले पांच वर्षों से आयोजित कार्यक्रम में किसी प्रक्रार के गैर समुदाय के व्यक्तियों के प्रवेश नहीं दिया जाता है और ना ही आगामी कार्यक्रम में दिया जाएगा l उन्होंने कहा कि कार्यक्रम सनातनी गुजराती संस्कृति के आधार पर सनातनी परिवारों के लिए आयोजित किया जा रहा है।
संगठन 12 अक्टूबर को युवा जन कल्याण विकास समिति द्वारा बी. एस. गार्डन लाल गेट फर्रुखाबाद में आयोजित होने जा रहा है l कार्यक्रम सनातनी परिवारों के साथ आयोजित करने की सहमति बनीं है। कार्यक्रम सनातनी गरिमा के आधार पर ही आयोजित होगा आश्वासन दिया हैं। आयोजक संजीब बाथम ने पूर्व में सिर्फ महिलाओं एवं बच्चों के लिए, कार्यक्रम आयोजित करने के लिए दी गई अनुमति को संशोधित कर सनातनी परिवारों के साथ कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति प्रदान करते हुए इस से सनातनी संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा l
एक साथ परिवार सहित सामाजिक् सौहार्द के साथ नवरात्रि पर्व में डॉडिया गरबा जैसे आयोजनों में शामिल होकर खुशियां बांट सकेंगे जिससे आधुनिकता के दौर में पारिवारिक सहयोग की भी प्रेरणा मिलेगी l
Oct 03 2025, 21:14