इंस्पेक्टर शंकरगढ़ द्वारा दो छात्राओ को कुछ अवधि के लिये बनाया गया थाना प्रभारी।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु समर्पित अभियान “मिशन शक्ति-5.0 के क्रम में आज दिनांक- 26.09.2025 को पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार व अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज कानून व्यवस्था डॉक्टर अजय पाल शर्मा के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त जोन यमुनानगर विवेक चन्द्र के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना शंकरगढ़ यश पाल सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे अभियान“मिशन शक्ति-5.0 के तहत यमुनानगर के थाना शंकरगढ़ में गठित एण्टीरोमियो स्क्वाड व महिला बीट अधिकारियो द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्कूल की छात्राओं और अध्यापिकाओं को थाना शंकरगढ़ में स्थित मिशन शक्ति केन्द्र पर आमन्त्रित किया गया था।जिसके क्रम में थाना शंकरगढ़ में आयी हुई छात्राओं में से कक्षा 09 की 02 छात्राओं द्वारा थाना प्रभारी बनने की इच्छा प्रकट की गयी जिस पर थाना प्रभारी शंकरगढ़ द्वारा बुके देकर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौपी गयी।उक्त छात्राओं द्वारा जनसुनवाई के दौरान महिलाओ की समस्याओं को सुना और कुछ मामलो में विपक्षी को बुलाकर तथा CUG नं0 पर आने वाली काल को सुनकर सम्बन्धित समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया।
इस क्रम में उन्हे थाना परिसर और कार्यालय का निरीक्षण कराकर थाना स्थानीय पर होने वाली कार्यवाही व मिशन शक्ति टीम में नियुक्त म0उ0नि0 द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरो के बारे में जानकारी दी गयी।इस कार्यवाही के दौरान क्रमश:इन्हे निम्न के संबंधित में भी जानकारी भी दी गई-1.थाना स्थानीय की म0उ0नि0 सुष्मिता मौर्या व उ0नि0 मोनेश सिंह द्वारा कानून व राज्य की विधि व्यवस्था की जानकारी दी गयी तथा अपराध होने की स्थिति एवं परिस्थिति में की जाने वाली रोकथाम कार्यवाही से अवगत कराया गया।2. उ0नि0 वैशाली अग्रहरि द्वारा राज्य सरकार द्वारा पुलिस को प्रदत्त संसाधन से अवगत कराया गया।
3.म0उ0नि0 अनुराधा कुमारी व म0उ0नि0 अनुराधा सिंह द्वारा राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे पुलिस हेल्प लाइन नं0 112,अन्य हेल्प लाइन नं0जैसे -वुमन पावर हेल्प लाइन नं0 1090 घरेलू हिंसा हेल्प लाइन 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098,मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076,पुलिस आपातकालीन सेवा 112,स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेन्स सेवा 108, साइबर क्राइम हेल्प लाइन 1930 आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई।4.उ0नि0 रिषभ पटेल द्वारा साइबर अपराध और उनसे बचने के उपायो की जानकारी छात्राओ को प्रदान की गया।उक्त कार्यवाही में बालिकाओं/छात्राओं द्वारा पुलिस अधिकारियों से प्रश्नोत्तर की गई जिसमें उनके संदेह को स्पष्ट किया गया।बच्चियो द्वारा थाना प्रभारी को कैप पहनकर सैल्यूट करने की इच्छा जाहिर की गयी जिसका सम्मान किया गया।सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान बालिकाएं/छात्राएं बहुत खुश नजर आईं व शिक्षकाओं एवं बालिकाओं द्वारा मिशन शक्ति केन्द्र शंकरगढ़ और सरकार के महिला सशक्तीकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की सराहना की गई।
Sep 27 2025, 11:02