प्रेरणाश्रोत शिक्षकों व महान विभूतियों का लायंस क्लब इलाहाबाद ग्रेटर ने किया सम्मान।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।होटल पार्क व्यू में लायंस क्लब इलाहाबाद ग्रेटर प्रतिवर्ष कला संस्कृति खेलकूद तथा अकादमिक क्षेत्र में सक्रिय और समाज के लिए प्रेरक लोगों के लिए शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करता आ रहा है।देशभर में लोककला और लोक संस्कृति के प्रचार प्रसार के प्रति समर्पित संस्था आरोही संस्कृति संगम की सचिव एवं प्रसिद्ध लोकगायिका प्रियंका चौहान को पुष्पगुच्छ प्रशस्तिपत्र व ट्राफी से होटल पार्क व्यू में किया गया।इनके अतिरिक्त विद्यार्थियों के मध्य नाटक और रंगमंच को जीवित रखने के लिए हरिओम को प्रसिद्ध कलाकार और इलाहाबाद में सबसे लंबी पेंटिंग करने वाले सर्वेश कुमार पटेल चंद्रकांत मिश्रा माहेश्वरी प्रसाद तिवारी अनिलेश श्रीवास्तव नीलम पाण्डेय प्रियंका सिंह संगीता श्रीवास्त प्राची सक्सेना को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राकेश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि संतान परम्परा के समानांतर ही शिष्य परम्परा भी है जिससे समाज में ज्ञान और संवेदना का विकास होता है।विशिष्ट अतिथि रविशंकर द्विवेदी डी पी आर ओ कौशांबी ने कहा कि शिक्षा ही सशक्तिकरण का माध्यम है।सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी रवीन्द्र कुशवाहा ने बताया कि अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष लायन सुशील गुप्ता संचालन डॉ अजय रस्तोगी तथा धन्यवाद ज्ञापन ऋशेश्वर उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम की संयोजिका लायन डॉ मुदिता तिवारी थी।
कार्यक्रम में लायंस क्लब इलाहाबाद ग्रेटर के सभी गणमान्य सदस्य लायन ज्योति सेठ लायन सुनील गुप्ता पीयूष गोयल डॉ विकास मिश्रा आदि उपस्थित थे।
10 hours ago