सीडीओ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति (बैंकर्स)की बैठक सम्पन्न
![]()
मुख्य विकास अधिकारी ने बैंको में विभिन्न योजनान्तर्गत ऋण हेतु लम्बित आवेदन पत्रों का नियमानुसार शीघ्रता के साथ निस्तारण कराये जाने के दिए निर्देश
कम सीडी रेशियों वाले बैंको को स्थिति में सुधार लाने के दिए निर्देश
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में जिला बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित हुई।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लंबित आवेदनों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए लम्बित आवेदनों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए है।मुख्य विकास अधिकारी ने पात्र आवेदकों के ऋण आवेदन स्वीकार करने और सीडी रेशियो(ऋण-जमा अनुपात)में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विशेष रूप से उन बैंकों से सुधार करने को कहा जिनका सीडी रेशियो कम था और सभी बैंक को इस मामले में ध्यान देने को कहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि बैंको को योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए ताकि पात्र लाभार्थियों को समय पर ऋण और सुविधाएं उपलब्ध हो सके।मुख्य विकास अधिकारी ने वार्षिक ऋण योजना तिमाहीवार लक्ष्यों के सापेक्ष उपलब्धि प्रधानमंत्री जनधन योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना किसान क्रेडिट कार्ड लक्ष्यों के सापेक्ष उपलब्धि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एक जनपद एक उत्पाद प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना प्रधानमंत्री युवा उद्यमी योजना कृषि आधारभूत संरचना निधि के अन्तर्गत प्रगति आदि की बैंकवार समीक्षा करते हुये योजनाओं का आम जनमानस के बीच में प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।मुख्य विकास अधिकारी ने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किया जाए और पात्र व्यक्तियों को ऋण देने में किसी प्रकार की देरी न हो।उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए सभी सम्बंधित विभाग और बैंकों के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है।मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक आईजीआरएस से सम्बंधित प्रकरणों को समय से निस्तारित करने के निर्देश दिए है।इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार एलडीएम सहित अन्य सभी बैको के सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Sep 25 2025, 09:54