बिल्थरा रोड — 15अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर नगर में ऐसा नज़ारा देखने को मिला मानो पूरा शहर आज़ादी के जश्न में एक साथ खड़ा हो गया हो। यूनाइटेड क्लब में आयोजित यह ऐतिहासिक समारोह न केवल भव्य था, बल्कि इसमें उमड़ा जनसैलाब देशप्रेम की मिसाल बन गया। सुबह से ही क्लब प्रांगण तिरंगे झंडों, फूलों और रंग-बिरंगी तिरंगे गुब्बारे से सजा था। जैसे ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई, भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे आसमान को चीरते हुए गूंजने लगे।
मुख्य अतिथि धनंजय कनौजिया, पूर्व विधायक, ने जोशीले अंदाज में कहा— “ये आज़ादी हमें यूं ही नहीं मिली, इसे पाने के लिए लाखों वीरों ने अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। हमें उनके सपनों का भारत बनाना है।”
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू ने युवाओं से स्वदेशी अपनाने और देश के विकास में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार मधुर ने शहीद जवानों की वीरता का वर्णन करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की अद्भुत कहानियां सुनाईं, जिससे मंच पर मौजूद हर व्यक्ति की आंखें गर्व और आंसुओं से भर आईं।
विनोद कुमार पप्पू ने बलिया जिले के युवाओं की फौज में सर्वाधिक भर्ती होने पर गर्व व्यक्त किया और इसे “बलिया की वीरभूमि” का प्रमाण बताया।
समारोह की शोभा बढ़ाने में क्लब के अध्यक्ष सन्नी जायसवाल, कोषाध्यक्ष अशफाक अहमद उर्फ़ काजू भाई, संरक्षक दुर्गा प्रसाद मधुलाला,मोहन लाल निराला, और समाजसेवी धमेंद्र सोनी, सूबेदार भाई, अंचल वर्मा,जितेन्द्र , किशन, अमित, सोनू, बंटी, संदीप जयसवाल, मंटू मल्ल समेत कई समाजसेवियों का अहम योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार टिंकू, पूर्व सभासद, ने अपने जोशीले अंदाज में किया, जिससे माहौल लगातार गूंजता रहा।
स्थानीय कलाकारों के देशभक्ति गीतों और कविताओं ने कार्यक्रम को भावनाओं के चरम पर पहुंचा दिया। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सभी तिरंगा लहराते हुए देशप्रेम के गीत गा रहे थे। मंच से जब “शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले” की पंक्तियां गूंजीं तो पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से भर गया।
अंत में सभी अतिथियों को शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुरू हुआ, लेकिन देशभक्ति की गूंज देर तक पूरे नगर में सुनाई देती रही।
हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़ के आयोजन करने वाली संस्था United club बिल्थरा रोड के लिए गौरव की निशानी रहा है
Sep 24 2025, 20:12