प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कृषि रक्षा इकाई पर चला स्वच्छता अभियान

फर्रुखाबाद ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर क्रषि रक्षा ईकाई व बीज भंडार बिजाधरपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया l इस दौरान आलू विकास एवं विपणन सहकारी संघ के निर्देशक अशोक कटियार, कृषि रक्षा इकाई के प्रभारी प्रदीप सिंह संदीप यादव,ग्यानेंद्र सिंह,धर्मपाल ओमकार पाल रिषभ सुमित पवन अंकेश,अजय छोटू,निर्मल कुमार आदि मौजूद रहे l

एमडीएम में बड़ा घोटाला सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी पांच बच्चे लेकर बैठ प्रधानाध्यापक

अमृतपुर फर्रुखाबाद। विकासखंड राजेपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरसिंहपुर गहलबार में सालों से एमडीएम का घोटाला होते नजर आ रहा है 35 बच्चे नामांकित हैं जिसमें पांच बच्चे उपस्थित होते हैं और प्रधानाध्यापक मौज मस्ती मारते नजर आते हैं और मोबाइल चलाते मस्त रहते हैं और कहते हैं कि गांव के बच्चे पढ़ने नहीं आते हैं जिससे कि सूत्र बताते हैं कि एमडीएम में लगातार घोटाला होते नजर आ रहा है बीते महीना उप जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया था उसमें भी बच्चे पांच ही पाए गए थे और उन्होंने दिशा निर्देश दिए थे कि बच्चों की उपस्थिति अधिक से अधिक होनी चाहिए ।

लेकिन प्रधानाध्यापक कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं उन्होंने न तो बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने की कोशिश भी नहीं कीऔर कहते हैं कि गांव से बच्चे पढ़ने नहीं आ रहे हैं दूसरी जगह एडमिशन कराए हुए हैं लेकिन एमडीएम रजिस्टर में सूत्रों के द्वारा बताया गया है कि प्रधान अध्यापक से अधिक छात्रों की संख्या दर्शी जाती है इसलिए मालूम होता है कि बड़ा घोटाला किया गया है बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप अवस्थी से बात की तो उन्होंने बताया है की जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जाएगी।

विद्युत विभाग की और लापरवाही देखकर विद्युत कनेक्शन धारी पहुंचे पावर हाउस

अमृतपुर फर्रुखाबाद।जनपद फर्रुखाबाद के पावर हाउस अमृतपुर प्रथम में लगातार चपरा फीटर पर सुचारू रूप से लाइट ना आने से ग्रामीणों में कोष का और कनेक्शन धारी भी लगातार परेशान हो रहे थे जिसको लेकर कनेक्शन धारी ना तो अपनी समरसेबल चला पा रहे है।

वोबिजली न मिलने से किसानों की फैसले भी सूख रही है। जिसको लेकर किसानों और ग्रामीण एकत्रित होकर पावर हाउस अमृतपुर पहुंचे। और जेई शिवम तिवारी से वार्ता की गई तो बताया गया कि ओवरलोडिंग भी अधिक है आप लोगों को रात्रि 11:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक लाइट उपलब्ध कराई जाएगी।इस मौके पर कनेक्शन धारी अमित दुबे सचिन शुक्ला सुरजीत प्रदीप राजपूत राम रतन गोविंद तिवारी सत्येंद्र सिंह एक दर्जन ग्रामीणों उपस्थित रहे।

बालक वर्ग में मोहम्मदाबाद विजेता, बालिका वर्ग में बढ़पुर विजेता

फर्रुखाबाद ।मंगलवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वर्गीय ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में बेसिक परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की वालीबाल एवं योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l

प्रतियोगिता में समस्त विकास क्षेत्र की छात्र-छात्राओं की टीमों ने भाग लिया वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में फाइनल विकास क्षेत्र शमशाबाद व मोहम्मदाबाद के बीच हुआ जिसमें विकास खंड शमशाबाद की टीम मुकाबला जीत कर विजेता रही बालिका वर्ग में मोहम्मदाबाद की टीम विजेता और शमशाबाद उपविजेता।

योगासन प्रतियोगिता बालक वर्ग में बढ़पुर विजेता एवं शमशाबाद उपविजेता । बालिका वर्ग योगासन में बढ़पुर टीम विजेता एवं मोहम्मदाबाद टीम उपविजेता रही । पदक विजेता खिलाड़ियों को जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार ने मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया ।इस मौके पर अतुल कटियार ,अरुण यादव, मनीष यादव ,संजीव कुमार, आलोक यादव, अवधेश कुमार सिंह ,उमा रानी,नीतू सिंह ,नवीन कुमार , अभिषेक शाक्य, अभिषेक कुमार, पुष्पराज सिंह आदि लोग मौजूद रहे l

स्वास्थ्य कैंप में मौजूद रहेंगे विशेषज्ञ डॉक्टर डीएम

फर्रुखाबाद ।स्वास्थ विभाग एवं आईएमए के संयुक्त तत्वाधान में स्वस्थ महिला सशक्त परिवार पखवाड़े को सफल बनाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई ।

इस बैठक में प्राइवेट चिकत्सिकों एवं विशेषज्ञों की उपलब्धता पर चर्चा हुई,पखवाड़े में ब्लॉक स्तर पर विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किये जायेंगे,आईएमए ने आश्वस्त किया कि उनके बैनर पर पूर्ण सहयोग किया जाएगा तथा आयोजित होने वाले समस्त चिकित्सकों की पूर्ण उपलब्धता रहेगी।

 बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आई0एम0ए0अध्यक्ष ,डॉक्टर्स व संवंधित उपस्थित रहे।

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री से भेंट कर, फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर लाखों का घोटाला, जांच कराए जाने की मांग

फर्रुखाबाद l उत्तर प्रदेश परिवहन निगम फर्रुखाबाद डिपो में कार्यरत स्टेशन इंचार्ज गौरीशंकर ने फर्जी जाति एवम शैक्षिक प्रमाण पत्रों के आधार पर नियुक्ति कराकर 32 वर्षों में करोडो रूपये के घोटाले की विशेष जाँच कराकर कार्यवाही किये जाने के संबंध में पार्थना पत्र दिया है l फर्रुखाबाद डिपो में बीसी पद से सेवानिवृत हुए पीड़ित नवीं शेर ने मुख्यमंत्री से कहा कि आप से तीसरी बार मुलाकाल कर रहा हू, फर्रुखाबाद डिपो में हो रहे भ्रष्टाचार के कुछ सबूत भी पेस कर चुके है। स्टेशन इंचार्ज के पद पर कार्यरत गौरी शंकर है जिन्होंने तहसील जलेसर ग्राम मिर्जापुर जिला एटा के फर्जी जाति एवम शैक्षिक प्रमाण पत्र मृतक अनोखे लाल पुत्र गौरीशंकर यादव के लगे हुए है।

जबकि कि गौरी शंकर ने आठ अक्टूबर 2010 को छिबरामऊ डिपो में लाखो रूपये के कंप्यूटर में घोटाला किया और कंप्यूटर जलाकर राख कर दिया घोटाले की जांच नहीं हो सकी । 15 दिसंबर 2017 में कैश गबन हुआ था उस समय गौरी शंकर के पास डबल लॉक की चाबी थी सरकारी कैश गबन की जाँच नहीं हुई थी। 13 जनवरी 2010 को एटीएम मशीने में लाखो रूपये का घोटाला हुआ था कोई जाँच नहीं हुई।

वर्ष 1997-1998 फर्रुखाबाद डिपो डीजल टैंक से पुरा डीजल टैंक गायब हुआ था जाँच करने पर बताया गया कि डीजल डिग्गी तालाब में वह गया था l जांच इसलिए नहीं हुई थी गौरी शंकर स्टेशन इंचार्ज के बहनोई कृपाल सिंह क्षेत्रीय प्रबन्धक इटावा थे और गौरी शंकर 8 अप्रैल 1994 में परिचालक भर्ती में बाबू की (बी० सी०) का भुगतान लिया था 11 अगस्त 2025 तक करोडो रूपये हड़पकर राकेश कुमार बेरिया सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक ने ऑनलाइन रिपोर्ट भेजी आई० जी० आर० एस० फर्रुखाबाद को सारे भ्रष्टाचार को माफ कर दिया है जबकि 234959 करीब तम्त वर्षों से जमा नहीं कराये गड़ी है। पीड़ित ने कहा कि गौरी शंकर दूसरे रीजन में ट्रांसपार करने के बाद सारी जांचे कराई जाये साथ ही कार्यवाही किए जाने की मांग की है l

बैंड प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में कनोडिया प्रथम और बालक वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर श्याम नगर प्रथम रहा


फर्रुखाबाद ।समग्र शिक्षा के अंतर्गत महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में जिला स्तरीय ब्रास बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर श्याम नगर फर्रुखाबाद ने प्रथम सरस्वती शिशु मंदिर सेनापति फर्रुखाबाद ने द्वितीय तथा सरस्वती विद्या मंदिर जेएनवी रोड फतेहगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बैण्ड प्रतियोगिता की संयोजक दीपिका राजपूत प्रधानाचार्य महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ ने बैंड प्रतियोगिता संचालन का निरीक्षण किया प्रतियोगिता की नोडल आरती यादव क्रीड़ा प्रभारी ने प्रतियोगिता की व्यवस्था का दायित्व निर्वहन अत्यंत सुनियोजित प्रकार से किया।

प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षक सुनीता पांडे कविता चौहान सत्य प्रकाश मिश्रा एवं आकाश श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में ऋचा तिवारी गरिमा पांडे उपस्थिति रहीं ।

प्रतियोगिता में अर्चना गुप्ता मोनी चौहान,अल्पना द्विवेदी ने सहयोग प्रदान किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सेवारत शिक्षकों की टी ई टी परीक्षा की अनिवार्यता समाप्त हो

फर्रुखाबाद l उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर सैकड़ो शिक्षकों ने उत्तर प्रदेश उच्चतम न्यायालय के निर्णय से शिक्षा विभाग से जुड़ी हुई कुछ व्यावहारिक व नीतिगत समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को दिया है जिसमें मांग की है प्रधानमंत्री का इस तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए समाधान करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है l

उन्होंने कहा कि विभाग में शिक्षकों की भर्तियां अलग-अलग समय पर अलग-अलग मानक पर की गई हैं। भर्ती के मानक पूरा करने वाले शिक्षकों को वरीयता के आधार पर सेवा में लिया गया। कुछ भर्ती में नियुक्त शिक्षक टी ई टी परीक्षा देने के लिए आवश्यक योग्यता नहीं रखते । न्यायालय के निर्णय से शिक्षक साथी मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं जिससे शिक्षण व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है l उन्होंने कहा कि टीईटी को सेवारत शिक्षकों पर लागू किए जाने पर प्रदेश के लाखों शिक्षकों के कार्य शैली पर प्रश्न उठ रहा है जिससे बेसिक शिक्षा विभाग की छवि प्रभावित हो रही है। न्यायालय का यह निर्णय नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत के भी प्रतिकूल है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लाखों सेवारत शिक्षकों को सेवा पदोन्नति में टीईटी से मुक्त रखने हेतु उच्चतम न्यायालय में शिक्षकों का पक्ष रखने एवं आवश्यकता अनुरूप अधिनियम और नियम में संशोधन करने की मांग की है जिससे उन शिक्षकों को मानसिक तनाव से बचाया जा सके और शिक्षक एवं शिक्षार्थी हित पूर्ण हो सके।

सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में जनपद की 18 वीं रैंक आने पर जताई नाराजगी

फर्रुखाबाद l सी0एम0 डैशबोर्ड की जुलाई माह की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे जनपद की रैंकिंग 18 रैंक आई है।

बैठक में 26 विभागों की 66 योजनाओं की समीक्षा की गई,समीक्षा में सबसे खराब डी0 श्रेणी में ग्राम्य विकास विभाग से संबंधित डे एन0आर0एल0 एम0 आर0एफ0 सी0आई0एफ0 कार्यक्रम रैंक 58 प्राप्तांक 02, समाज कल्याण विभाग का मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना रैंक 07 प्राप्तांक 0, प्राथमिक शिक्षा का मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में 70 रैंक प्राप्त की है।

उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की रैंक 70 व ओ0डी0ओ0पी0 वित्त पोषण योजना में 71रैंक आई, नियोजन विभाग की फैमली आई0डी0 में 38 रैंक श्रेणी सी आई,पंचायतीराज विभाग की 15वे वित्त आयोग ग्राम पंचायत में रैंक 53, 5वे वित्त राज्य वित्त में 27 रैंक आई व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 में 40 रैंक आई विद्युत विभाग की ग्रामीण आपूर्ति में 69 रैंक आई,जलजीवन मिशन में 56 रैंक व सी श्रेणी आई, कृषि विभाग की पी0एम0 किसान सम्मान निधि में 30 रैंक आई, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की सड़क निर्माण में 30रैंक आई,चिकित्सा विभाग की 108 एम्बुलेन्स में 25,102 में 43 व सी0टी0 स्कैन में 48 रैंक आई, पर्यटन विभाग की पर्यटन राज्य योजना में 64 रैंक व सी श्रेणी आई, पिछड़ा वर्ग कल्याण की 64 रैंक आई।

जिलाधिकारी द्वारा विभागों के अधिकारियों से नाराजगी जताई व अगले माह रैंकिंग में सुधार करने के निर्देश दिये।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक,पी0डी0 डी0आर0डी0ए0, जिला विकास अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

आईजीआरएस निस्तारण में लापरवाही बरतने पर एक दर्जन अधिकारियों को नोटिस, अधिकारी प्रतिदिन करें समीक्षा

फर्रूखाबाद ।आई0 जी0 आर0 एस0 निस्तारण में लगातार लापरवाही बरतने पर एक दर्जन अधिकारियों को डीएम के निर्देश पर नोटिस दिए गए l सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई l इस दौरान बैठक में आवदेकों से संपर्क न जिए वाले अधिकारियों पर जिलाधिकारी द्वारा अत्यधिक नाराजगी जताई गई,बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि आवदेकों से वार्ता न किया जाना अनुशासनहीनता है अपराध है शत प्रतिशत आवदेकों से वार्ता की जानी है।

आवेदनों से वार्ता न किए जाने पर तहसीलदार अमृतपुर ,कायमगंज महा प्रबंधक उद्योग केंद्र, खंड विकास अधिकारी राजपुर अधिशासी अभियंता आवास विकास,अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण,अधिशासी अभियंता बिजली पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर बाल विकास परियोजना अधिकारी कमालगंज, नवाबगंज को नोटिस निर्गत किए जाने के निर्देश दिए गए हैं l उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रतिदिन ऑफिस पहुंचकर सर्वप्रथम आईजीआरएस चेक करें।

निस्तारण भी अपनी निगरानी में ही कराना सुनिश्चित करे,सभी शिकायतकर्ताओं से स्वयं बात करे, शिकायत डिफाल्टर होने से तीन दिन पूर्व ही आईजीआरएस पर गुणवत्तापूर्ण/ सुस्पष्ट निस्तारण आख्या अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने अपर जिला अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण डिफाल्टर संदर्भ का निस्तारण नहीं हो सका और जिले की रैंकिग प्रभावित हुई उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाए और सही जवाब ना मिले तो कठोर/ दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होने कहा कि आई जी आर एस शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही/ शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डी0एफ0ओ0, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उपजिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।