कप्तानगंज: फैमिली रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा अमर्यादित कारोबार, स्थानीय लोग डरे-सहमे







आजमगढ़। कप्तानगंज कस्बे में स्थित राधा फैमिली रेस्टोरेंट पर गंभीर आरोप सामने आए हैं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रेस्टोरेंट में 'फैमिली' शब्द की आड़ में केबिन बनाकर नाबालिग लड़के-लड़कियों को बैठाया जा रहा है, जो अक्सर आपत्तिजनक स्थितियों में पाए जाते हैं। इससे रेस्टोरेंट में अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की आशंका जताई जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन केबिनों के उपयोग के लिए युवाओं से ₹1500 से ₹2000 तक की धनराशि वसूली जाती है। साथ ही, हर केबिन के बाहर एक व्यक्ति को तैनात किया जाता है ताकि कोई बाहरी व्यक्ति भीतर न जा सके। जब स्थानीय लोगों ने इस पर आपत्ति जताई, तो रेस्टोरेंट संचालक और उसके गुर्गों द्वारा उन्हें धमकाया गया और मारपीट पर उतारू हो गए।सूत्रों की मानें तो रेस्टोरेंट संचालक के पास कुछ बाहरी असामाजिक तत्वों का संरक्षण है, जो इलाके में डर का माहौल बनाए हुए हैं। यही कारण है कि स्थानीय लोग खुलकर सामने आने से डरते हैं, हालांकि नाम न छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने पूरी स्थिति से अवगत कराया।

क्षेत्रीय जनता ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस रेस्टोरेंट की गहन जांच करवाई जाए और यदि अनैतिक गतिविधियों की पुष्टि होती है, तो इसे तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार?
इस पूरे मामले में अभी तक स्थानीय प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन क्षेत्रीय जनता द्वारा की जा रही शिकायतों को नजरअंदाज करना अब संभव नही है

अहरौला के आलमपुर गांव में दबंग कर रहे पुलिस के मिली भगत से आबादी के जमीन पर जबरन कब्जा का आरोप
आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी फौजदार सिंह पुत्र बनवारी सिंह ने आरोप लगाया है कि मेरे व पट्टीदार के बीच बहुत पहले एक सुलहनामा हुआ है।जिस पर हम दोनों लोग काबिज है लेकिन मेरे विपक्षी द्वारा आबादी के जमीन पर के कब्जा करने के साथ साथ चाहर दीवारी लगाकर मेरा रास्ता रोकने का प्रयास किया जा रहा है।बार बार इस मामले में पुलिस विपक्षी लोगों का साथ दे रही है।जिस कारण विपक्षी का मनोबल बढ़ा हुआ है।यदि मेरा रास्ता रोक दिया गया तो हम किस रास्ते जाएंगे।पीड़ित ने बताया कि बाहरी गुंडे किस्म के लोगों को बुलाकर निर्माण कार्य कराने का प्रयास किया जा रहा है।इस मामले में पीड़ित ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है अविलंब कार्यवाही की मांग की है।
ब्लॉक कोयलसा में कार्यशाला का भव्य आयोजन, विकास एवं शिक्षा पर हुआ व्यापक संवाद
आजमगढ़ जनपद के ब्लॉक कोयलसा स्थित सभागार में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सागर सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विकास और शिक्षा क्षेत्र में नवाचार को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ। कार्यशाला के मुख्य अतिथि गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोयलसा के पूर्व प्राचार्य भगत सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक उदयराज यादव की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्थानीय प्रशासन, शिक्षकों और समाजसेवियों के समन्वय से विकास कार्यों को गति देना एवं शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार के लिए साझा प्रयासों को प्रोत्साहित करना रहा। खंड विकास अधिकारी सागर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि “समाज के समग्र विकास के लिए शिक्षा और प्रशासन का समन्वय अत्यंत आवश्यक है। यह कार्यशाला उसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है।” मुख्य अतिथि भगत सिंह ने शिक्षा के बदलते स्वरूप और उसकी सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डाला, जबकि उदयराज यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में नवाचारों के माध्यम से शिक्षा सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक, स्वयंसेवी संगठन तथा स्थानीय नागरिकों की भागीदारी रही। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला का समापन हुआ।इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ देवानंद यादव, प्रवीण कुमार, मिथिलेश राय, कमलेश पाण्डेय, देवेंद्र कुमार सिंह, बाबूलाल सीडीपीओ, बीरेंद्र कुमार, उषा उपाध्याय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
बिना किसी आदेश के पुलिस व राजस्व टीम कर रही बटवारा शुदा आबादी के जमीन पर निर्माण कार्य में हस्तक्षेप
आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के घुघुरी निवासी हरिओम सिंह पुत्र राजाराम सिंह ने आरोप लगाया है कि मैं अपना पुस्तैनी मकान गिराकर नया मकान निर्माण करा रहा हूँ।इसी बीच विपक्षी द्वारा भी जमीन पर बना मकान गिरा कर बनाया जा रहा है।जबकि विपक्षी के निमार्ण कर रहे जमीन पर सिविल न्यायालय द्वारा निषेध आज्ञा मिली हुई है।इसके बाद भीकृष्ण कुमार सिंह पुत्र स्व राज देव सिंह,अरविंद सिंह पुत्र स्व सत्यदेव सिंह,श्री प्रकाश पुत्र कमला ,अनुराग प्रताप सिंह, पुत्र स्व करम प्रकाश सिंह,द्वारा जबरर्दस्ती निर्माण कार्य किया जा रहा है। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस मामले में थानाध्यक्ष पवई को शिकायती पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई।थानाध्यक्ष द्वारा दबाव बनाया जा रहा है कि उसका भी मकान बनने दो तभी तुम्हारा भी मकान बनेगा।जबकि मेरे जमीन पर कोई स्थगन आदेश प्राप्त नही है लेकिन पुलिस द्वारा मनमानी किया जा रहा है।जबकि इस मामले में शिकायती पत्र एस डी एम फूलपुर को दिया गया।उनके द्वारा भी निर्माण कार्य रोकने का काम किया जा रहा है।जबकि उच्च न्यायालय का शक्त आदेश है कि पुलिस व राजस्व विभाग को वर्ग 6 की जमीन पर निर्माण कार्य बिना स्थगन आदेश के रोकने का अधिकार नहीं है।सिर्फ सिविल न्यायालय को ही वर्ग 6 की जमीन में अधिकार है।इसके बाद भी पुलिस राजस्व विभाग की टीम द्वारा मनमानी करने का काम किया जा रहा है।पीड़ित ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है अविलंब कार्यवाही की मांग की है।
अधिवक्ता पर पड़ोसी को परेशान करने का आरोप, झूठे मुकदमे में फंसाने का विपक्षी कर रहा प्रयास, पीड़िता ने दी पुलिस अधीक्षक को सूचना
आजमगढ़ जिले के थाना पवई के औराडाढ़ गांव निवासी सुनीता पत्नीसंजय पाण्डेय ने आरोप लगाया कि मेरे विपक्षी अधिवक्ता है।जिनके द्वारा मेरे बेटे को बार बार झूठे मुकदमे में फसाने की साजिश की जा रही।कुछ दिन पहले भी झूठा चोट बनाकर फ़साने का प्रयास किया गया लेकिन मामला झूठा पाया गया।इसी बात से चिढ़ कर विपक्षी बार बार थाने पर झूठा शिकायती पत्र दिया जाता है।कि किसी तरह मेरा बेटा शिवम फस जाए।इस मामले में पुलिस द्वारा दबाव बनाया जा रहा है।इस मामले में शिवम पाण्डेय ने कुछ वर्ष पूर्व मेरे पिता को इन्ही लोगों द्वारा बुरी तरह मारपीट कर घायल किया गया था।जिस मामले में पूर्व में मुकदमा दर्ज है।इसी रंजिश को लेकर हमेशा विपक्षी फसाने की साजिस करते हैं।मेरा कई नेता के यहां आना जाना रहता है।उनके पास यदि लाइसेंसी बंदूक रहती है तो सुरक्षा के लिए मुझे दे देते हैं।उसी का वीडियो बनाकर विपक्षी फसाने का प्रयास कर रहा।पीड़ित ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है अविलम्ब कार्यवाही की मांग की है।
अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों के खिलाफ भाजपा नेता ने मंडलायुक्त से की शिकायत
आजमगढ़ जिले में बड़े ही धड़ल्ले से अवैध अस्पताल संचालित हो रहे हैं। डिप्टी सीएमओ एक दिन अस्पताल को सील करके जाते हैं तो दूसरे दिन अस्पताल फिर खुल जाते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन पर सवाल उठना तय था। इसी मामले में अब भाजपा के वरिष्ठ नेता रमाकांत मिश्रा ने मंडलायुक्त से मिलकर शिकायत की है। इस मामले में उन्होंने मंडलायुक्त से कार्रवाई की मांग की है। मंडलायुक्त को दिए गए शिकायत में उन्होंने दो निजी अस्पतालों जिसमें फूलपुर स्थित यश्लोक हॉस्पिटल और लालगंज स्थित आर्यन हॉस्पिटल पर कई गंभीर आरोप लगाया है। रमाकांत मिश्र की माने तो यह दोनों अस्पताल स्वास्थ्य विभाग में रजिस्टर्ड नहीं है लेकिन धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। यही नहीं ऑपरेशन डिलीवरी आदि की सुविधा उपलब्ध होने का दावा किया जाता है। इन झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से आए दिन लोगों की मौत हो रही है। और तो और शिकायती पत्र में यह आरोप लगाया गया है कि इस अवैध कार्य मे कुछ स्थानीय नेताओं की भी मिलीभगत है। इस मामले में उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। अब सवाल यह उठता है कि इन तमाम कोशिशों के बावजूद भी अवैध अस्पताल बंद क्यों नहीं हो रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने झोलाछाप डॉक्टर ऑन के अस्पतालों को बंद करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया था लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मौन बन पड़ा हुआ है। एकाद जगह कार्रवाई होती भी है तो उसके अगले ही दिन अस्पताल खुल जाते हैं। अस्पताल संचालकों के पास अगले दिन कौन सी डिग्री आ जाती है और कौन सा रजिस्ट्रेशन हो जाता है। स्वास्थ्य विभाग से यह बड़ा सवाल है। कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग की ही मिलीभगत से यह खेल चल रहा है। फिलहाल रमाकांत मिश्रा की शिकायत पर कार्रवाई क्या होती है यह देखने वाली बात होगी।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म, मामला जांच का
आजमगढ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के कब्रिरुद्दीनपुर गांव में सोमवार को लगभग 11 बजे गुड़िया पुत्री रहेंद्र राजभर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक जब घर के लोग खेत में काम कर रहे थे तभी अचानक सूचना मिली कि गुड़िया पुत्री रहेंद्र राजभर की मृत्यु हो गई है। परिजनो और स्थानीय ग्राम प्रधान की माने तो गुड़िया काफी दिनों से टाइफाइड के बीमारी से परेशान थी। इस कारण निधन हो गया। वहीं पूरे गांव और क्षेत्र में यह चर्चा है कि गुड़िया की मौत की वजह बुखार नहीं बल्कि कुछ और ही है। फिलहाल मृत्यु के कारण का पता नहीं चल पाया। आनन फानन में शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। फिलहाल मामला पूरी तरह से जांच का विषय बना हुआ है। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि परिजन सूचना देंगे तो ही कुछ कार्यवाही होगी। सवाल यह उठता है कि यदि परिजनों ने ही कुछ गलत किया होगा तो सूचना कौन देगा। क्या कोई जान बूझकर फंसना चाहेगा। सवाल तो कई हैं पर जवाब कौन देगा ? वैसे कुछ लोगों ने मीडियाकर्मियों को फ़ोन कर लड़की के फांसी लगाने की सूचना दी। फिलहाल इस बात में सच्चाई कितनी है यह तो जांच का विषय है। गुड़िया के मौत का राज उसी के जलकर राख हो गया लेकिन यदि पुलिस कड़ाई से पूछताछ करे तो शायद कुछ खुलासा हो सके।
नगर पंचायत प्रशासन ने हटवाया आर सी सी मार्ग से अतिक्रमण, वर्षो से था दबंगों का कब्जा
आजमगढ जिले के बुढ़नपुर नगर पंचायत के रानीपुर स्थित आर सी सी मार्ग पर आज कई वर्षों से कब्जा बना हुआ था।जिसकी शिकायत कई वर्षों से ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी लेकिन कब्जा दबंगों द्वारा नही हटवाया जा रहा था।आरसीसी मार्ग पर कचरा ,खाद, गोबर रखकर कब्जा कर लिया गया था।शिकायत पर एस डी एम बुढ़नपुर नंदिनी शाह के आदेश पर अधिशासी अधिकारी आशीष कुमार राय के निर्देश पर आज सोमवार को आर सी सी मार्ग पर जेसीबी लगाकर कब्जे को हटवाया गया। वही इस के बगल में ग्राम समाज का गड्ढा है।जिस पर ग्रामीणों के कुछ लोगों द्वारा ग्राम समाज के गड्ढे पर कब्जा कर लिया गया है।जिसको खाली कराने की ग्रामीणों नगर पंचायत प्रशासन से मांग की है।इस मामले में नगर पंचायत लिपिक मौसम राजभर ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर आरसी सी मार्ग से कब्जा हटवाया गया है।साथ ही ग्राम समाज के जमीन से कब्जा हटवाने के लिए कब्जा करने वाले लोगों को नोटिस दी गई है। यदि 7 दिन में में ग्राम समाज के गड्ढे से कब्जा नही हटा तो जल्द ही नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा को हटवाया जाएगा।इस मौके पर नगर पंचायत लिपिक मौसम राजभर, अविनाश पाठक, अखिलेश यादव, हल्का लेखपाल नीरज तिवारी, हल्का लेखपाल कुन्नर राम एस आई रमेश चंद्र यादव, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
वरिष्ठ पत्रकार के पिता का हुआ निधन, क्षेत्र में शोक की लहर






बूढ़नपुर तहसील के वरिष्ठ पत्रकार अक्षयवर भाई पटेल के पिता का देहावसान कल शाम 4:00 बजे हुआ जिनका अंतिम संस्कार आज अंबेडकर नगर जिले के कम्हरिया घाट किया गया आशीष पाण्डेय की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें तहसील के सभी पत्रकारों ने शोक संवेदना के साथ ही गत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। तहसील आशीष पांडे ने कहा कि लौह पुरुष शिक्षा निकेतन के संरक्षक नरसिंह वर्मा 95 वर्ष की उम्र के थे। एक लंबी बीमारी ग्रसित होने के कारण उनका देहान्त हो गया। उनकी मौत से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। इस मौके पर संतोष सिंह अरविंद सिंह विनोद राजभर संतोष मिश्रा देवानंद गिरी राजन यादव राजबहादुर चौबे हैदर अली टाइगर संदीप रविंद्र नाथ गुप्ता सहित अनेक पत्रकारो ने शोक संवेदना व्यक्ति की।
अवैध अतिक्रमण पर नगर पंचायत प्रशासन ने की कार्रवाई
आजमगढ़ जिले के नगर पंचायत बूढ़नपुर में रोजाना विकास के नए नए कार्य हो रहे हैं। इसी कड़ी में भीलमपुर छपरा में मार्ग का निर्माण होना था। स्थानीय सभासद संतोष शर्मा की माने तो एक व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से चेकमार्ग की भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए उन्हें कई बार सूचित किया गया इसके बावजूद भी जब उस व्यक्ति ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो शुक्रवार को नगर पंचायत की टीम राजस्व टीम के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गई। विपक्षी के कहने पर कई बार पैमाइश हुई लेकिन नतीजा शून्य रहा। अंत में नगर पंचायत की टीम ने चेकमार्ग की जमीन पर बने ट्यूबवेल के हौद को तोड़ दिया। वहीं चेकमार्ग पर किए गए अतिक्रमण को नगर पंचायत की टीम पूरी तरह से खाली नहीं करा सकी। राजस्व और नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने दोबारा से एक बार फिर पैमाइश किया और नोटिस के माध्यम से विपक्षी को चेतावनी दिया कि रविवार तक अवैध अतिक्रमण स्वतः नहीं हटाया गया तो सोमवार को नगर पंचायत की टीम अतिक्रमण को हटा देगी। इस मामले की जानकारी देते हुए नगर पंचायत के लिपिक मौसम राजभर ने बताया कि नगर पंचायत को विकसित बनाने के लिए लगातार जगह-जगह नाली रास्ता आदि का निर्माण हो रहा है। इसी कड़ी में नगर पंचायत के भीलमपुर छपरा में मार्ग का निर्माण कार्य हो रहा है। जिसमें चेकमार्ग पर कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण किया गया है। जिसे हटाने के लिए नगर पंचायत के सभासद द्वारा उपजिलाधिकारी से शिकायत की गई थी। उनके शिकायत पर आज राजस्व टीम मौके पर पैमाइश करने पहुंची। इस दौरान नगर पंचायत के कर्मचारी भी मौजूद रहे। हम लोगों ने विपक्षी को आज नोटिस दे दिया है कि यदि दो दिन के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो सोमवार को हम लोग खुद अतिक्रमण हटवा देंगे। राजस्व निरीक्षक राजाराम ने बताया कि सभासद की शिकायत पर हम लोग पैमाइश करने आए थे। इसके पहले भी कई बार पैमाइश हो चुकी है और आज भी कई बार पैमाइश की गई जिसमें पाया गया कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से चेक मार्ग की जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। पहले भी उस व्यक्ति को बताया गया था और आज फिर से पैमाइश के बाद संबंधित व्यक्ति को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया है। यदि वह स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो नगर पंचायत और राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा। मौके पर मौजूद भाजपा के मंडल अध्यक्ष रूद्र शर्मा ने कहा कि योगी जी की सरकार में कोई भी व्यक्ति किसी भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण नहीं कर सकता है। यही नहीं जो पहले से अतिक्रमण किये गए हैं सरकार अपनी आवश्यकतानुसार उन्हें भी खाली कराएगी। नगर पंचायत व राजस्व की संयुक्त टीम में नगर पंचायत के कंप्यूटर ऑपरेटर अविनाश पाठक, सन्तोष शर्मा, प्रेम प्रकाश यादव, अतुल दूबे, कुन्नर राम, राकेश, संजय सहित अनेक लोग मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर रामनिहाल वर्मा, कांस्टेबल श्याममणि, कमाल अंसारी, अजीत सहित महिला कॉन्स्टेबल भी मौजूद रहीं।