साई कॉलेज के एलुमिनी मीट में पूर्व छात्रों ने विद्यार्थियों को किया प्रेरित

अम्बिकापुर- अपने विद्यार्थी जब समाज के लिये कुछ बेहतर करते हैं तो महाविद्यालय परिवार को सुकून मिलता है। उनकी कामयाबी हमे प्रेरित करती है। यह बातें श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय में आयोजित एलुमिनी मीट के दौरान शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले ने कही। उन्होंने कहा कि हमे युवाओं के विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के संकल्प सुन कर खुशी होती है। आपने जो देश-प्रदेश के लिये सोचा है निश्चित ही वह पूरा होगा।

इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती ओर श्री साई नाथ की तस्वीरों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों एवं पूर्व छात्र-छात्राओं को पुष्पगुच्छ और बैच लगा कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि एलुमिनी हमारी ताकत और पहचान हैं। उनकी कामयाबी हमारे लिये पाथेय है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति, उद्योग, सेना, प्रशासन आदि क्षेत्रों में हमारे विद्यार्थी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं।

सरगुजा के स्नेक मैन सत्यम द्विवेदी ने कहा कि यह महाविद्यालय हमे अनुशासित जीवन सिखाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आपका परिश्रम आने वाले समय में सार्थकता प्रदान करेगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पार्षद शुभम जायसवाल ने महाविद्यालय से प्राप्त नेतृत्व क्षमता की तारीफ की।

पार्षद प्रियंका गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में समाज को सीखने और समझने का जो अवसर मिला, वह मेरे लिये निर्णायक साबित हुआ। पूर्व छात्र सिर्द्वार्थ सर्राफ ने सेहत के लिये सभी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के लिए स्वस्थ युवा का होना आवश्यक है।

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक देवेन्द्र दास सोनवानी तथा डॉ. जगमीत कौर ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर एलुमिनी प्रभारी डॉ. आर.एन शर्मा, रेडक्रॉस प्रभारी एलपी गुप्ता तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

श्री साई बाबा स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

अम्बिकापुर- शिक्षक अपने से बेहतर नयी पीढ़ी को बनाता है। उसके परिश्रम का ही परिणाम है कि हम ज्ञान आधारित समाज में अपना स्थान बनाये हुए हैं। यह बातें शनिवार को श्री साई बाबा स्कूल में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले ने कही। उन्होंने कहा कि आप दुनिया के आदर्श और सम्मानित पेशे से जुड़े हैं। आपका ज्ञान, कर्तव्य और उसका निर्वहन हमारे समाज की बुनियाद है।

इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती, श्री साई नाथ और सर्वपल्ली राधाकृष्णन् की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिक्षकों का स्वागत तिलक और बैच लगा कर किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्राची गोयल ने कहा कि हमारा दायित्व है कि हम विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दें, जिसे हम पूरा कर रहे हैं। साई स्कूल के शिक्षक प्रत्येक विद्यार्थी से जुड़े हुए हैं। हमारा मानना है कि प्रत्येक विद्यार्थी हमारे लिये महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों को प्रबंध समिति अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले ने उपहार प्रदान कर शिक्षक दिवस की शुभकामना दी।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। गायन और नृत्य पर सभी ने ताल से ताल मिलाया।

कार्यक्रम के दौरान प्रबंध समिति सदस्य रेखा इंगोले ने अपने कर्तव्य और दायित्व निर्वहन के लिए सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका रूहिल सिन्हा, निहारिका लाल और शिक्षक प्रशांत दुबे ने अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर पर सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

साई कॉलेज में मना शिक्षक दिवस, उपहार प्रदान कर शिक्षकों को दी शुभकामनाएं

अम्बिकापुर- शिक्षक अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए जाना जाता है। उसके परिश्रम से समाज और राष्ट्र का निर्माण होता है। यह बातें शुक्रवार को श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले ने कही।

प्राध्यापकों को शिक्षक दिवस की शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि श्री साई कॉलेज का विद्यार्थी महाविद्यालय में ज्ञान प्राप्त करने के लिए आता है और हमारे प्राध्यापक अपने शैक्षिक दायित्वों का पूरी तरह से निर्वहन करते हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा से समाज को अद्भूत प्रेरणा देने वाले डॉ. भीमराव अम्बेडकर के उद्धरण से सभी को अवगत कराया। इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती, श्री साई नाथ और सर्वपल्ली राधाकृष्णन् के तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक में जब गुरूत्व आ जाये तो वह पूर्ण हो जाता है। शिक्षक हमेशा के गुरू के स्तर को प्राप्त करना चाहता है, इसीलिये उसे समाज में श्रेष्ठ और आदर्श सम्मान प्राप्त है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी का प्रथम विकल्प शिक्षक बनना होना चाहिए और शिक्षक चयन के लिए भारतीय शिक्षा सेवा होना चाहिए।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभारी डॉ. आर.एन. शर्मा ने कहा कि शिक्षा व्यवसाय नहीं समर्पण है और आप सभी वह वेतनभोगी मजदूर नहीं है। शिक्षक अपने ज्ञान से मर्यादित है। उसका दायित्व है कि वह आने वाली पीढ़ी को अपने से बेहतर बनाये।

अतिथियों को आभार प्रकट करते हुए मीनल सिंह ने कहा कि आपके कर्तव्यों से हमारा जीवन बनता है। कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक विजय कुमार इंगोले ने सभी को उपहार प्रदान कर तथा केके काटकर शिक्षक दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन विधि पांडेय, अदिति, अनुष्का परिहार, निशा निषाद ने किया।

डॉ. श्रीराम बघेल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फिजीकल साईंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. शैलेष देवांगन, लाइफ साईंस विभाग के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष राकेश कुमार सेन, कम्प्यूटर एंड आईटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विवेके कुमार गुप्ता, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य तथा सभीा प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

गुरू की महिमा से सजा रंगारंग कार्यक्रम

शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में गुरू की महिमा श्रेष्ठता के पायदान पर दिखी। एक ओर जहां कबीर वाणी में...बलिहारी गुरू आपनो गोविन्द दियो बताय की प्रस्तुति शानदार रही तो दूसरी ओर ये तो सच है कि भगवान है गीत पर स्लाइड शो प्रस्तुत किया गया। गणेश वन्दना और बरसो रे मेघा बरसो पर विद्यार्थियों ने ताल से ताल मिलाया।

स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़ (IJU) में पत्रकारों को मिली जिम्मेदारियां

रायपुर- स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष पी सी रथ ने राज्य में संगठन को विस्तार देते हुए प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकारिणी गठन को गति देने के लिए जिला प्रभारी व राज्य पदाधिकारियों (संगठन) की नियुक्ति की है। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश संगठन सचिव सुधीर आज़ाद तम्बोली ने बताया कि पत्रकार व पत्रकार हितों के लिए समर्पित राष्ट्रीय संस्था इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन ( आई जे यू) के छत्तीसगढ़ संगठन द्वारा रायपुर जिला इकाई की घोषणा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तथा प्रभारी रायपुर जिला दिलीप साहू द्वारा एक सितंबर को किया गया, प्रदेश के शेष संभाग व अन्य सभी जिलों में नवनियुक्त पदाधिकारी/ प्रभारी ( संगठन ) इसी क्रम में जल्द ही कार्यकारिणी का गठन करेंगे।

इन्हें मिली जिम्मेदारी:

कोरिया जिला : राज्य उपाध्यक्ष चंद्रकांत पारगिर (सांध्य दैनिक छत्तीसगढ़) सह-सचिव प्रशांत मिश्रा

जशपुर जिला: राज्य उपाध्यक्ष संतोष चौधरी (एएनआई), सह-सचिव दीपक सिंह (न्यूज 18)

सूरजपुर जिला: जिला प्रभारी नीरज सिंह (रफ्तार न्यूज)

जांजगीर चाम्पा जिला प्रभारी प्रकाश रात्रे

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला : राज्य उपाध्यक्ष अमित पाण्डेय (भास्कर डिजिटल), सह-सचिव हेमंत पाल (पंजाब केसरी)

कांकेर जिला : राज्य उपाध्यक्ष सतीश यादव, सह-सचिव योगेंद्र सिंह बैस को मनोनीत किया गया है।

जिला प्रभारी व पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए अध्यक्ष पीसी रथ ने कहा कि पत्रकारों व पत्रकार हितों के लिए राज्य में बहुत कुछ किया जाना बाक़ी है, जिसमें हम पत्रकार सुरक्षा कानून, अधिमान्यता तथा सम्मान निधि के नियमों का सरलीकरण, स्वास्थ्य सुविधा जैसी महत्वपूर्ण मांगे शामिल है, जिसके लिए हम सभी पत्रकार साथी मिल कर जल्द ही कुछ बेहतर करने का प्रयास करेंगे।

सरगुजा नाचे की मधुर तान के साथ साई कॉलेज में मनाया गया कर्मा त्यौहार

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय में मंगलवार को कर्मा मनाया गया। छत्तीसगढ़ी लोकपर्व की जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह त्यौहार हमें जल, जंगल, जमीन से जोड़ता है। खेती-किसानी के दौरान बारिश से भीगे परिवेश की खुशी में कर्मा की पूजा की जाती है। कर्मा लोकनृत्य हमारे आदिवासी समाज और छत्तीसगढ़ की पहचान है।

डॉ. जगमीत कौर के निर्देशन में महाविद्यालय की कलाकारों ने कर्मा कुहूक गाबो मादर की ताल मा, कर्मा के ताल मा, हाय डारा डोर, सरगुजा नाचे की मधुर तान पर ताल से ताल मिलाया। कलाकारों ने मंच पर समूह नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। कलाकारों के साथ उपस्थित विद्यार्थी भी कर्मा की थाप पर थिरकते नजर आये।

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक देवेंद्र दास सोनवानी ने किया।

कार्यक्रम के दौरान कला एवं समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. आर.एन. शर्मा, लाईफ साईंस विभाग के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, फिजीकल साईंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. शैलेष देवांगन, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़ जिला रायपुर ईकाई का हुआ गठन, राहुल अध्यक्ष, लविंदर सचिव, अमित बने कोषाध्यक्ष

रायपुर- पत्रकारिता एवं पत्रकार हितों के लिए समर्पित भारत के सबसे बड़े और पुराने राष्ट्रीय संगठन "इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन " से सम्बध्द "स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़" के जिला कार्यकारिणी की घोषणा एक सितंबर 2025 को की गई। सोमवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिलीप साहू तथा प्रभारी जिला रायपुर की अनुशंसा से प्रदेश अध्यक्ष पी सी रथ ने अनुभवी पत्रकार राहुल सिन्हा (आकाशवाणी) को जिला अध्यक्ष, जिला सचिव के पद पर लविंदर पाल सिंघोत्रा व कोषाध्यक्ष अमित बाघ (आईएनडी 24) को मनोनीत किया।

रायपुर जिला ईकाई में दो उपाध्यक्ष खोमन साहू ( विस्तार न्यूज) एवं अंबिका मिश्रा, दो सह-सचिव विक्की पंजवानी एवं वर्षा यादव ( झूठा सच ) बनाए गए हैं। जिला रायपुर के लिए मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सुधीर वर्मा ( स्वदेश न्यूज ) तथा जिज्ञासा चंद्रा (साधना न्यूज) को दिया गया है।

राजधानी रायपुर जिला कार्यकारिणी सदस्यों में अजय रघुवंशी, आकाश शुक्ला, अंकुश शर्मा, निधि प्रसाद, स्वप्निल गौरखेड़े, स्नेहिल सराफ, श्रवण तम्बोली, खुशबू ठाकरे, हिमांशु पटेल, कुलभूषण ठाकुर, मोनिका दुबे शामिल हैं।

संगठन सचिव सुधीर आज़ाद तम्बोली ने बताया कि संगठन विस्तार के लिए प्रदेश भर में सदस्यता अभियान जारी है, जिसमें रायपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों से सदस्य जुड़ते जा रहे है, रायपुर जिला पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी की घोषणा पश्चात अब जल्द ही सभी जिलों में कार्यकारिणी गठित किया जा रहा है।

साई बाबा आदर्श महाविद्यालय में हॉकी के जादूगर ध्यानचंद को नमन कर मनाया गया खेल दिवस

अम्बिकापुर-  श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय में शुक्रवार को मेजर ध्यानचंद की जयंती खेल दिवस के रूप में मनायी गयी। प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव, एनईपी समन्वयक डॉ. आर.एन शर्मा तथा खिलाड़ियों ने मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर डॉ. श्रीवास्तव ने मेजर ध्यानचंद के खेल जीवन से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने तीन ओलम्पिक खेले थे जिसमें एम्सटर्डम, लॉसएंजेलिस और बर्लिन था। उन्होंने तीनों ओलम्पिक में स्वर्ण पद हासिल किया था जो आज भी देश के लिए गर्व है। उनके भाई रूप सिंह भी अच्छे ओलम्पियन खिलाड़ी थे। मेजर ध्यानचंद के बेटे अशोक सिंह भी हॉकी के अच्छे खिलाड़ी थे जिन्होंने ओलम्पिकऽके साथ विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन कर विश्वकप जीता था। भारतीय हॉकी के लिए मेजर ध्यानचंद दद्दा का दौर स्वर्णयुग था।

कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य ने सफदर हाशमी की किताबें करती हैं बातें... और गुलजार की नज्म किताबें झांकती हैं बंद अलमारी के शीशों से सुनाया। उन्होंने सभी को किताबों के साथ पठनीयता आह्वान किया। इस अवसर महाविद्यालय के खिलाड़ियों के बीच बॉलीवाल मैच आयोजित हुआ, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया।

कार्यक्रम के दौरान लाइफ साईंस के विभागाध्यक्ष अरविन्द तिवारी, फिजीकल साईंस विभाग के अध्यक्ष शैलेष देवांगन, कम्प्यूटर साईंस एंड आईटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, क्रीड़ा प्रभारी सोनाली गोस्वामी, क्रीड़ाधिकारी तिलक राज टोप्पो तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कुचिपुड़ी में दिखा नैनों का बांकपन और आंगिक अभिनय, नृत्यांगना टी. रेड्डी लक्ष्मी ने घुंघरूओं की थिरकन से सभी को किया आनन्दित

अम्बिकापुर- नैनों का बांकपन, चेहरे की भंगिमा, आंगिक अभिनय और लय-ताल के साथ कदमों की थिरकन, घुंघुरूओं की रूनझुन का दृष्य श्री साई बाबा स्कूल के मंच पर कुचिपुड़ी नृत्य में एक साथ दिखा। स्पिक मैके के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में नृत्यांगना टी. रेड्डी लक्ष्मी ने मां दुर्गा वंदना से कार्यक्रम का षुभारंभ किया। उन्होंने मां दुर्गा के महिषासुरमर्दिनी के नृत्य को प्रस्तुत किया। नृत्यांगना लक्ष्मी ने चेहरे की भंगिमा और आंगिक अभिनय को नृत्य में पिरोते हुए महिषासुर के वध की प्रस्तुति दी। उन्होंने अपनी द्वितीय प्रस्तुति में गजेंद्र रक्षा के प्रसंग को प्रस्तुत किया जिसमें भगवान विष्णु घड़ियाल से गजराज को बचाते हैं। इस प्रस्तुति साथ ही भक्ति भाव का संचार हुआ आडिटोरियम तालियों से गूंज उठा। उनकी तीसरी प्रस्तुति में हैपीनेस की प्रधानता दिखी। प्रसन्नता के विभिन्न आयाम से दर्षक रू-ब-रू हुए। चैथी और आखिरी प्रस्तुति में उन्होंने थाली के साथ कदमों के संतुलन को दिखाया। घुंघरूओं की खनक और थाली का संयोजन लाजवाब दिखा। कला कला के लिये और कला जीवन के लिए का संदेष सभी को भा गया। उन्होंने इस दौरान कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम, कथक, मोहिनी अट्टम, ओडिसी, सत्त्रिया, कथकली और मणिपुरी नृत्य से सभी को अवगत कराया। दर्षकों को नृत्यांगना टी. रेड्डी लक्ष्मी ने हाथों की निषान और उसके संदेष, इषारे से अवगत कराया। नृत्यांगना टी. रेड्डी लक्ष्मी के साथ गायन में जयन कोटाक्कल, मृदंगम पर विग्नेष जयारामन और वायलिन पर सौम्या कानन ने संगत की।

इससे पहले कलाकारों तथा अतिथियों ने मां सरस्वती और श्री साई नाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलाकारों का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया।

स्कूल के संगीत षिक्षक भानू शंकर झा ने स्वागत गीत राग बृंदाबनी सारंग में हर्ष पटेल, आरव पैकरा, देवांष मरावी के साथ प्रस्तुति दी। श्री साई बाबा स्कूल के विद्यार्थियों ने कथक की प्रस्तुति दी जिसमें आर्ची गोयल, प्रगति तिवारी, श्रीवली अग्रवाल, अनुरा शर्मा, कमाक्षी गुप्ता, रूपांजना सरकार, आरोही भारती, आयषी पैकरा रहे। देष भक्ति गीत आज दिल पर रख कर हाथ समूह गायन में नेहा बच्छार, उदिता सिंह, काजल पैकरा, नैतिक पटवा, हर्ष पटेल ने षानदार प्रस्तुति दी। एकल गायन तेरा हिमालय आकाष छू ले पर नेहा बच्छर आदि ने ताल से ताल मिलाया। तबला में आरव, आकेष पैकरा की टीम ने प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, सचिव अजय कुमार इंगोले, सदस्य रेखा इंगोले, अलका इंगोले, प्राचार्य प्राची गोयल ने सभी कलाकारों को अंगवस्त्र और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सचिव अजय कुमार इंगोले ने कहा कि कला का सौन्दर्य विभोर कर देता है। श्री साई बाबा स्कूल परिसर में यह आयोजन कला की एक नयी बुनियाद साबित होगा। सरगुजा के बच्चों को सीखने का अवसर मिलेगा और यह कड़ी चलती रहेगी।

अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए प्राचार्य प्राची गोयल ने कहा कि नृत्य, गीत-संगीत दिलों को सुकून देते हैं और हमें इसके पास जाना चाहिए। श्री साई बाबा स्कूल अभिभावकों के सहयोग और साथ से विद्यार्थियों के लिये हमेषा नया अवसर तैयार करता रहेगा। हमारी बच्चों के प्रति प्रतिबद्धता ही पहचान है। कार्यक्रम के दौरान रजनी तिवारी, आयुषी सिंह, चंदा किरण अम्बस्ट, उद्देष मंडन आदि ने सहयोग किया।

इस अवसर पर श्री साई बाबा आदर्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. राजेष श्रीवास्तव, समाजसेविका वंदना दत्ता तथा सभी अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ की प्रज्ञा प्रसाद बनीं 'गृहलक्ष्मी मिसेज इंटेलिजेंट'

नई दिल्ली-  भारत की सबसे बड़ी मिसेज इंडिया प्रतियोगिता 'गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया सीजन 2025' का आयोजन नई दिल्ली के फाइव स्टार होटल क्राउन प्लाजा में किया गया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट के तौर पर छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतियोगी प्रज्ञा प्रसाद को चुना गया था। ग्रैंड फिनाले में प्रज्ञा प्रसाद को 'गृहलक्ष्मी मिसेज इंटेलिजेंट' क्राउन से सम्मानित किया गया। प्रज्ञा प्रसाद 28 प्रतियोगियों में 9वें पायदान पर रहीं।

प्रज्ञा प्रसाद ने कहा कि "इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है। मेरी बेटी सिद्धि ने इसके लिए प्रेरित किया। वैसे हर बच्चे को उसकी मां दुनिया में सबसे सुंदर और प्रतिभाशाली लगती है। मेरा मानना है कि जीवन में या तो हम जीतते हैं या फिर सीखते हैं। मैं यहां कुछ सीखने, पर्सनैलिटी को ग्रूम करने, कॉन्फिडेंस बिल्ड अप करने और खुद की खोज में आई।" उन्होंने ये भी कहा कि "कुछ चीजें हानि-लाभ के गणित से परे होती हैं। मैंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा अपनी खुशी, आत्म-संतुष्टि और कुछ नया सीखने के लिए लिया।"

गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया के इस लेवल तक पहुंचने के लिए फॉर्म भरने से सफर शुरू हुआ। इसके बाद ऑडिशन्स हुए और मैं फाइनल राउंड के लिए शॉर्ट लिस्ट हो गई। फिर शुरू हुआ ग्रूमिंग सेशन्स। विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स ने ऑनलाइन ग्रूमिंग सेशन्स लिया। जैसे फिटनेस के लिए देश की जानी-मानी एक्सपर्ट शगुन कृष्णा, सोशल मीडिया बेसिक्स एंड पर्सनल ब्रांडिंग डॉ फरज़ाना लकड़ावाला, कोर पर्सलानिटी एंड कम्युनिकेशन स्किल्स वत्सला जोसेफ, मेकअप बेसिक्स कीर्ति वर्मा।

बतौर फाइनलिस्ट मैंने चैरिटी वर्क भी किया। पुणे के निसर्ग सृष्टि वेलफेयर फाउंडेशन (Noise Pollution के लिए काम) और स्पर्श NGO (मेंस्ट्रुअल हाईजीन के लिए काम) के साथ चैरिटी की। साथ ही मेंस्ट्रुअल हाईजीन के लिए फंड रेज़ करने का काम भी किया। इस दौरान आयोजकों की टीम ने ब्रांड प्रमोशन के लिए गिफ्ट्स भेजे, जिसकी रील्स बनाकर इंस्टा पर अपलोड करनी थी ताकि कॉन्टेस्ट के बाद कंपनी अपने ब्रांड्स की प्रमोशन के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सके।

इसके बाद नई दिल्ली के मयूर विहार स्थिति फाइव स्टार होटल क्राउन प्लाजा में 21, 22 और 23 को ग्रूमिंग, प्रोफेशनल फोटोशूट, टैलेंट राउंड, रैंप वॉक की प्रैक्टिस हुई। 24 अगस्त को ग्रैंड फिनाले का आयोजन हुआ। प्रज्ञा प्रसाद 28 प्रतियोगियों में 9वें पायदान पर रहीं, उन्हें 'गृहलक्ष्मी मिसेज इंटेलिजेंट' क्राउन से सम्मानित किया गया। ग्रैंड फिनाले में शहनाज हुसैन ग्रुप के फाउंडर पद्मश्री शहनाज हुसैन और ब्लॉसम कोचर ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरपर्सन डॉ ब्लॉसम कोचर ज्यूरी के रूप में शामिल हुए। पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा, आलेख फाउंडेशन की फाउंडर डॉ रेने जॉय, एमटीवी सेलेब्रिटी एंड फिटनेस इन्फ्लूएंसर पीयू शर्मा, शगुन कृष्णा और राधिका भूषण भी विभिन्न राउंड के दौरान ज्यूरी के तौर पर शामिल हुईं।

गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं के लिए जीवन भर का अनुभव प्रदान करना है। आयोजकों के अनुसार ये प्रतियोगिता महिलाओं को दुनिया में कदम रखने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए समर्पित है। यहां उन्हें सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक और सत्र प्रदान करते हैं, जो विशेष रूप से दुनिया की शीर्ष प्रतियोगिता के मानकों के अनुरूप तैयार किए गए हैं। लक्ष्य केवल खिताब जीतना नहीं बल्कि, प्रतिभा का जश्न मनाने और विशेषज्ञों की मदद से उन्हें निखारना है।

साई कॉलेज में संगीत, नाटक और शिल्प से सजी तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय में शिक्षा विभाग के तत्वावधान में मुर्ति शिल्प, संगीत और नाटक से सजी तीन दिवसीय कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया। कार्यशाला के समापन अवसर पर 143 प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि संगीत, नाटक और शिल्प की विभिन्न विधायें अभ्यास तथा समय चाहती हैं। आप जितना परिश्रम करेंगे, कला निखरती जायेगी।

तीन दिनों की गतिविधियों से अवगत कराते हुए शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य ने कहा कि 143 विद्यार्थियों ने तीन विधायों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। मूर्ति शिल्प, एल्क्रेलिक आर्ट, गोदना आर्ट, रंगीन मोमबत्ती का प्रशिक्षण बहुत ही बेहतरीन रहा। उन्होंने बताया कि नाटक में वाचिक, आंगिक अभिनय विधा से कलाकारों को मनोबल बढ़ा। गीत-संगीत ने माहौल को हमेशा ताजा बनाये रखा। मंच पर भगवान गणेश की विभिन्न भंगिमायें भक्तिभाव का संचार कर रही थीं तो गोदना आर्ट से सजी सरगुजिहा कला आकर्षण का केन्द्र बनी रही। इस दौरान कलाकारों ने मुम्बई हमले पर आधारित आखिर कब तक नाटक की प्रस्तुति दी जो करूण क्रंदन में समा गया। संदेशे आते हैं देशभक्ति गीत की प्रस्तुति हुई।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रंगमंच के विशेषज्ञ कृष्णानन्द तिवारी ने कहा कि नवोदित कलाकारों ने जो तीन दिनों में सीखा यह उनकी काबलियत है। आखिर कब तक नाटक की प्रस्तुति उनकी संवेदनशीलता की झलक है।

संगीत के विशेषज्ञ भानु शंकर झा ने संगीत और सुर के लिये सभी को आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि संगीत हमें श्रेष्ठ जीवन देता है। इसके लिए नियमित अभ्यास की जरूरत है। शिल्प विशेषज्ञ अर्चिता सिन्हा ने नये कलाकारों की दक्षता और कौशल से प्रभावित होकर उन्हें और प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इसे रोजगार के रूप में अपनाया जा सकता है। अनुष्का सिंह परिहार, विधि पांडेय, रागिनी तिवारी ने अपने अनुभव साझा किया।

डॉ. राजेश श्रीवास्तव और शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य ने संगीत के विशेषज्ञ भानु शंकर झा, शिल्प की विशेषज्ञ अर्चिता सिन्हा और रंगमंच के सिद्धस्थ कृष्णानन्द तिवारी को स्मृति प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अदिति भारती, अनुष्का सिंह परिहार, निशा निषाद और विधि पांडेय ने किया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।