पी.एम. श्री केंद्रीय विद्यालय.आर.आर.सी, फतेहगढ़ में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम दिलाई शपथ
![]()
फर्रुखाबाद ।पी.एम.श्री केंद्रीय विद्यालय आर.आर.सी.,फतेहगढ़ में विद्यार्थियों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा उपायों से अवगत कराने हेतु एक विशेष व्याख्यान सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।
उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण नियमों और यातायात के प्रति सतर्क रहने के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क पर चलते समय पैदल यात्री, वाहन चालक एवं साइकिल सवार सभी को नियमों का पालन करना चाहिए। हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग दुर्घटनाओं से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। इसके साथ ही उन्होंने वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन का उपयोग न करने की कठोर चेतावनी दी।
एआरटीओ-प्रवर्तन द्वारा अवगत कराया गया कि अवयस्क द्वारा बिना वैध ड्राइविंग लाइसेन्स के विद्यार्थियों के द्वारा वाहन चलाये जाते पाये जाने पर चालान के साथ-साथ संरक्षक/मोटरवाहन स्वामी के विरूद्ध मोटर वाहन के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी, जिसके अन्तर्गत प्राविधान है कि किसी किशोर द्वारा मोटरवाहन अपराध में किशोर के संरक्षक/मोटरवाहन के स्वामी को ही दोषी मानते हुये दण्डित किया जाये।
संरक्षक/मोटरवाहन के स्वामी को 03 वर्ष तक कारावास तथा 25 हजार रू0 तक का जुर्माना किया जा सकता है l साथ ही अपराध में प्रयुक्त वाहन का पंजीयन 01 वर्ष की अवधि के लिये निरस्त कर दिया जायेगा तथा ड्राइविंग लाइसेन्स 25 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरान्त ही बन सकेगा l एआरटीओ-प्रवर्तन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी 2218 छात्र.-छात्राओं से अपील की गई कि वह विद्यालय आने वाले वाहनों जैसे-ऑटो, ओमनी वैन, बस आदि की जानकारी अपने विद्यालय को दें ताकि परिवहन विभाग द्वारा उन वाहनों की फिटनेस जाँच की जा सके।
व्यक्तित्व विकास पर बल देते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, समयबद्धता, कर्त्तव्यनिष्ठा और सहयोग जैसे गुणों को अपनी जीवन शैली में शामिल करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि अच्छे गुणों का समावेश न केवल व्यक्ति के विकास के लिए, अपितु समाज की उन्नति के लिए भी आवश्यक है। विद्यालय के प्राचार्य वी. अरोरा ने एआरटीओ-प्रवर्तन का हार्दिक स्वागत किया तथा विद्यार्थियों को कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत कराते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं।
इसी क्रम में समस्त विद्यार्थियों व शिक्षकों ने दैनिक जीवन में यातायात नियमों का पालन करने तथा इस संबंध में समाज में जागरूकता का संचार करने का संकल्प लिया।विद्यालय के उप प्राचार्य बीरम पाल सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस प्रकार विद्यार्थियों में यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं दायित्वबोध जाग्रत करते हुए यह व्याख्यान सत्र सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
Sep 10 2025, 18:01