उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौक पर मिष्ठान वितरण एवं चलाई आतिशबाजी
![]()
फर्रुखाबाद ।बुधवार को त्रिपोलिया चौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री फतेह चंद्र वर्मा के नेतृत्व में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने के उपलक्ष्य में हर्ष व्यक्त करते हुए मिष्ठान वितरण एवं आतिशबाजी छुड़ाई।भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने सर्वसम्मति से देश के 15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित किया था कल संपन्न हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को 452 मत के साथ देश का उपराष्ट्रपति चुनाव गया है एनडीए उम्मीदवार की जीत ने साबित कर दिया कि विपक्ष का इंडिया गठबंधन पूर्ण रूप से बिखर गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा एनडीए एकजुटता साथ इस चुनाव में दिखाई दिया। भारतीय जनता पार्टी ने एक छोटे से कार्यकर्ता को देश का उपराष्ट्रपति बनने का अवसर दिया ऐसा सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है। कार्यकर्ताओं पर आधारित भाजपा पार्टी का संगठन परिवारवाद और वंशवाद पर नहीं चलता है। भाजपा में कार्यकर्ता सर्वोपरि था और सर्वोपरि रहेगा। एनडीए उम्मीदवार ने 152 मतों के साथ विपक्ष के उम्मीदवार को हराकर देश में ऐतिहासिक कार्य किया है।
देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक थे वह समर्पण और विनम्रता की प्रतिमूर्ति है। पार्टी अपनी आगामी रणनीति के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। आगे होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव स्नातक चुनाव एवं 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी कर रही है इन सभी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीत का परचम लहराएगी। पूर्व जिला अध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत ने बताया आज देश में राष्ट्रवादी विचारधारा की विजय हुई है नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने पूर्व में कई पदों पर रहते हुए राजनीतिक क्षेत्र में सेवा और समर्पण का योगदान दिया है।
इस कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री डीएस राठौर, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता पूर्व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चित्रा अग्निहोत्री जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता नगर पंचायत संकिसा अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल राजपूत रामनरेश गौतम शरद श्रीवास्तव राजकुमार वर्मा शिवम मिश्रा अमन अवस्थी मयंक बुंदेला विकास पांडे अंकित गुप्ता गौतम दुबे कृष्ण मुरारी राजपूत मीरा सिंह महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्वेता दुबे अनिल श्रीवास्तव सत्यम कटिहार जिला मंत्री धर्मेंद्र राजपूत जिला मंत्री अभिषेक बाथम सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक बाजपेई अंकित तिवारी जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।
Sep 10 2025, 17:59