जहानाबाद में भामाशाह मिलन सह सम्मान समारोह सम्पन्न, तेली समाज की एकजुटता का दिखा अद्भुत नजारा
जहानाबाद। स्थानीय एक निजी मैरिज हॉल में रविवार को भव्य रूप से भामाशाह मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तेली समाज के हजारों महिला-पुरुषों ने भाग लेकर समाज की अद्वितीय एकजुटता और शक्ति का परिचय दिया।
समारोह के मुख्य अतिथि धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो रहे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर उनका स्वागत पूर्व वाइस चेयरमैन कृष्णा गुप्ता समेत समाज के गणमान्य लोगों ने किया। संबोधन में सांसद महतो ने कहा कि “हमारा समाज मेहनत, दान और सेवा में हमेशा अग्रणी रहा है, लेकिन राजनीति में हमारी हिस्सेदारी कम रही है। अब समय आ गया है कि तेली समाज अपना हक खुद ले और राजनीति में सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करे।”
समारोह में पटना मेयर सीता साहू के सुपुत्र शिशिर गुप्ता, तेली समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार साहू, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुदेव प्रेम जी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। वक्ताओं ने तेली समाज को और अधिक संगठित करने तथा राजनीति में उचित भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार तेली समाज लगातार एनडीए को समर्थन देता आया है, उसी प्रकार सभी राजनीतिक दलों को भी समाज को सम्मानजनक भागीदारी देनी चाहिए।
सभा में यह भी मांग रखी गई कि आगामी विधानसभा चुनावों में तेली समाज को अधिक से अधिक टिकट दिए जाएं और पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में समाज की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित हो।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दामोदर प्रसाद भोला बाबू, लोकहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता, पूर्व उपमुख्य वार्ड पार्षद कृष्णा गुप्ता, विजय प्रसाद, युवा जिला अध्यक्ष नित्यानंद गुप्ता, लड्डू कुमार, नितेश कुमार मोनू, राजू सेठ, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, ममता साहू, सुनीता साहू, सावित्री सुमन, पूनम गुप्ता, विक्टोरिया सरकार, संजय गुप्ता, विक्रम, लक्ष्मण गुप्ता, प्रशांत कुमार गुप्ता और पप्पू महाकाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
भामाशाह मिलन सह सम्मान समारोह ने न केवल समाज के प्रतिभागियों को सम्मानित किया, बल्कि तेली समाज को एक संगठित और सशक्त शक्ति के रूप में स्थापित करने का भी कार्य किया।
Sep 09 2025, 20:06
प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका धीरज कुमार, स्वमजीत पोद्दार, आनंद साहू और मनीष कुमार ने निभाई।
खिलाड़ियों को मिली बधाई
बिहार महासचिव विक्रम कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जहानाबाद के युवा मेहनत और लगन से खेल जगत में अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में यही खिलाड़ी राज्य और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रौशन करेंगे।
उन्होंने कहा कि जहानाबाद के खिलाड़ी पढ़ाई, नौकरी और खेलकूद हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। विशेषकर पंजा कुश्ती जैसे खेलों में उनकी उपलब्धियाँ युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
विक्रम कुमार ने संदेश दिया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को “फिट और हिट” बनाना है। फिटनेस ही रोजगार और जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है।