प्रभारी मंत्री ने पंचायती राज विभाग की रैंकिंग खराब पर जताई नाराजगी, काम न करने वाले कर्मचारियों पर कारवाई की जाए
फर्रूखाबाद l विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की । इस दौरान मंत्री द्वारा 05 दिव्यागों को व्हीलचेयर वितरित की गई l कृषि विभाग के 02 लाभर्थियों को टैक्टर की चाभी प्रदान की गई l प्रन्तीय रक्षक दल के 82 लाभर्थियों को खेल सामग्री किट वितरित की गई।
मंत्री द्वारा सभागार में चिकित्सा विभाग में 09 नव चयनित कनिष्ठ लिपिक, राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान में 06 नव चयनित अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण किये गये ।
मंत्री द्वारा 07 छात्रों को टैबलेट वितरण, उद्यान विभाग के 04 लाभर्थियों को चेक वितरण, प्रधानमंत्री आवसीय योजना ग्रामीण 01 लाभर्थी को चावी दी गई l एन0आर0एल0एम0 योजना में 01 करोड़ 72 लाख की सी0सी0एल0 चेक का वितरण, कृषि विभाग के 05 लाभार्थियों को नैनो यूरिया एंव नैनो डी0ए़0पी0 किट वितरण, उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के 04 लाभार्थियों को चेक वितरण, प्रोबेशन विभाग की मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 05 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र विरतण, समाज कल्याण विभाग की वृद्धावस्था पेंशन के 03 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र विरतण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री शादी अनुदान के 05 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र विरतण किया गया ।
मंत्री द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की एवं पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालन आख्या की समीक्षा की गई ।
विधायक कायमगंज द्वारा अचरा फीडर के 40 ग्रामों की विद्युत आपूर्ति बाधित होने की शिकायत की गई l मंत्री द्वारा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को युद्धस्तर पर कार्य कर आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए गये।
मंत्री द्वारा निर्देशित किया कि पी0डब्लूडी जनपद की टूटी सड़कों के स्टीमेट तैयार कराकर मौसम सही होते ही सड़को का निर्माण कार्य शुरू करायें, एन0एच0ए0आई0 द्वारा बनाई गयी बेबर से फर्रूखाबाद रोड जो कि टूटने लगी है उसकी गुणवत्ता की जांच कराकर रिपोर्ट कर शासन को भेजें, मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद की चिकित्सा सुविधाए सही कराने के लिए निर्देशित किया । मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री डेशबोर्ड पर पंचायती राज विभाग की रैंकिग खराब होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की एंव पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित कि अकर्मण्य कर्मचारियों पर कार्यवाही करें, पर्यटन विभाग की रैंक 54 आने पर मंत्री द्वारा रोष व्यक्त किया गया एवं क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि पर्यटन विभाग के समस्त कार्यों का स्वंय निरीक्षण करें, गुणवत्ता एवं समय से सभी कार्य पूर्ण कराये । मंत्री द्वारा फैमिली आई डी0 व उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना में रैंक खराब होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं साप्ताहिक समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया । मंत्री द्वारा आगमी सेवा पखवाड़ा के तहत लगाये जाने वाले कैम्पों की सूचना सभी को समय से उपलब्ध कराने को निर्देशित किया ।मंत्री द्वारा अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा स्थापना के लिए एन0ओ0सी0 प्रमाण पत्र की कार्यवाही पूर्ण करने और अवन्तीबाई की प्रतिमा के लिए जगह चयन करने के लिए निर्देशित किया, मंत्री द्वारा जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित कि आलू किसानों को जरूरत के हिसाब से उर्वरक उपलब्ध करायें l बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिहं राठौर, विद्यायक कायमगंज डा0 सुरभि, विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी, जिलाधिकारी अशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें ।
Sep 08 2025, 19:56