घर में घुसकर चोरों ने लाखों का माल किया पार
![]()
नवाबगंज फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के गांव उम्मरपुर निवासी निर्मला देवी पत्नी लालाराम फौजी अपने परिजनों के साथ घर के बरामदे में सो रही थी। रात लगभग एक बजे छत के रस्ते से जीने से उतरकर चोर निर्मला देवी के घर मे घुस गए। चोर कमरे का घुसे और कमरे के अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे एक जोड़ी सोने के झाले, एक सोने की जंजीर, दो जोड़ी पायल व 20 हजार रुपये की नगदी तथा अन्य सामान चोरी कर ले गए। अचानक रात लगभग डेढ़ बजे खटपट की आवाज से बरामदे में सो रही निर्मला देवी की आंख खुली।
निर्मला देवी को कमरे में किसी के होने की आहट सुनाई दी। जिसपर निर्मला देवी कमरे की ओर गई। कमरे की ओर निर्मला देवी को आता देख चोर कमरे से निकलकर आंगन में बने दूसरे जीने का दरवाजा खोलकर छत से होकर भाग गया।
निर्मला देवी ने शोर मचा कर घर के अन्य लोगों को जगाया। और कमरे में जाकर देखा तो अंदर रखी अलमारी खुली पड़ी थी। अलमारी ने रखे सोने चांदी के जेवर व नगदी गायव थी। रात परिजनों ने घटना की सूचना यूपी 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुचे 112 पुलिस के कर्मियों ने जांच कर निर्मला देवी को थाने आने की बात कहकर बापस लौट आए। रविबार सुबह लगभग साढ़े दस बजे उपनिरीक्षक रामसिंह ने मौके ओर जाकर घटना की जांच पड़ताल की। थाना पुलिस को निर्मला देवी के पति लालाराम फौजी ने घटना की तहरीर दी।
पुलिस का कहना है कि घटना चोरी की प्रतीत नहीं हो रही है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही सत्यता को उजागर किया जाएगा।
Sep 08 2025, 19:54