राठौर साहू समाज के 34 वाँ वार्षिक अधिवेशन में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
![]()
फर्रुखाबाद।राठौर साहू समाज द्वारा रविवार को 34 वाँ वार्षिक अधिवेशन में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर फिरोजाबाद कामिनी राठौर वरिष्ठ अतिथि गाजीपुर विधायक जैकिशन साहू ने 225 मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया कहा कि इसी तरह शिक्षा का अलग जागते रहिए और समाज में अपनी नई पहचान बनाए जिससे समाज अपना जागरूक हो सके और और विधायक द्वारा कहा गया की पढ़ाई एक अच्छा शेरनी का दूध है जो इसको पीता है वही दहाड़ता है। विधायक ने कहा कि जो दम संगठन में होती है। अन्य किसी में नहीं होती है। अगर संगठित रहोगे तो सुरक्षित रहोगे। पढ़ाई पढ़ कर अपने ही समाज के छात्र आईएएस पीसीएस बने हुए हैं। महापौर फिरोजाबाद ने कहा कि हाई स्कूल व इंटर और बीए बीएससी के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसे ही छात्रों की समाज को जरूरत है। मेहनत करते रहिए और समाज का नाम रोशन करते रहिए। और भारतीय सेवा में समाज का नाम रोशन करिए राजनीति में जाकर छात्राओं को देश सेवा करनी चाहिए। और कहा कि समाज को नशा मुक्ति बनना चाहिए और शराब से लाखों दूर रहना चाहिए। जिससे समाज में गंदगी ना फैल सके। जिला अध्यक्ष फर्रुखाबाद राम सिंह ने कहा कि अगर किसी भी साहू राठौर समाज के बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत आती है तो वह समाज को अवगत कारण जिसकी जानकारी हम तक पहुंच सके मैं पूरा खर्चा उस बच्चे का स्वयं उठाऊंगा। अगर थाने व तहसील में किसी भी समाज के व्यक्ति का काम नहीं होता है तो हमको अवगत अवश्य कारण जिससे समाज के व्यक्त का काम हो सके। अब हम समाज के लोग उत्पीड़न नहीं सहेंगे मेरा छात्रों और समाज के लोगों से विशेष कर अनुरोध यही है कि अगर कोई व्यक्ति अपने समाज को सताने का काम करता है। तो समाज को अवगत कारण जिस सही समय रहते इसका विरोध किया जा सके। न्यायाधीश कनिष्ठ राठौर ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं कड़ी मेहनत कर समाज का नाम रोशन करें और समाज को एकजुट रहने को कहा। कहां की कपड़े अच्छे ना पहन कर बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने का काम करें समाज। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा फर्रुखाबाद के जिला उपाध्यक्ष उमेश बाबू राठौर, समाजसेवी नंदकिशोर राठौर, पंकज राठौर ,राकेश राठौर ,रामसागर राठौर, फतेहचंद राठौर, कंचन राठौर,सुधीर राठौर सहित सैकड़ो की संख्या में राठौर साहू समाज के व्यक्ति एकत्रित हुए।
Sep 07 2025, 19:19