*श्रम विभाग: दो श्रम प्रवर्तन अधिकारियों पर कार्रवाई की संस्तुति, 1072 में शामिल फर्जी आवेदकों से होगी वसूली*

मिर्जापुर। सचिव भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश पूजा यादव ने दो श्रम प्रवर्तन अधिकारियों निमेष पाण्डेय व कौशलेंद्र कुमार सिंह को जनपद में नियुक्ति के दौरान अपात्रों को योजना का हितलाभ देने के मामले में दोषी पाए जाने पर नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की है।

इस आदेश से महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

कार्यालय में नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर अरुण दुबे भी इस कार्रवाई की जद में है, जिसको जांच अधिकारी द्वारा आरोपित अधिकारियों ने अपने-अपने बयान में दोषी ठहराया है। यह सम्पूर्ण मामला 2021 का है, 2023 में मजदूर नेता व कलमकार मंगल तिवारी ने मजदूरों के हक के लिए आवाज़ उठाई थी। शिकायत पत्र में उल्लेखित है कि उक्त श्रम प्रवर्तन अधिकारियों ने बोर्ड के नियमों को ताक पर रख कर सिंडिकेट की मदद से अपात्रों के आवेदन को पास किया। प्रमुख सचिव श्रम, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के निर्देश पर नामित जांच अधिकारी ने रिपोर्ट सौंपी। 9 सदस्यीय जांच टीम में वाराणसी, भदोही और जौनपुर के अधिकारी शामिल रहे जिसका नेतृत्व वाराणसी के उप श्रमायुक्त धर्मेंद्र कुमार सिंह ने की थी‌ जिसके बाद विभागीय कार्रवाई अपनायी जा रही है। विभागीय सूत्रों की माने तो धांधली बड़े पैमाने पर हुई है, यदि सारे आवेदनों की जांच हुई तो यह प्रदेश के बड़े भ्रष्टाचार में से एक होगा, लेकिन शिकायत मात्र 1072 सूची से संबंधित है। सन् 2019-20 से लेकर अब तक विभागीय लोगों द्वारा योजनाओं में लगातार गड़बड़ी की जा रही है। बताते चलें कि श्रम विभाग मिर्जापुर में सन् 2021 का दौर ऐसा था जब शिशु एवं बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना में हो रही गड़बड़ियों की चर्चा विभागीय कर्मचारियों के बंटवारे को लेकर अनबन के कारण बाहर आयी। शिकायत कर्ता ने जब श्रमिकहित में जानकारी की तो पता चला कि लगभग 1426 में 1072 ऐसे शिशु हितलाभ योजना आवेदनों की जानकारी मिली जिसे लेबर अफसरों ने पास किया था। इस सूची में कुछ को छोड़कर सारे आवेदक या आवेदन बोर्ड के नियमों का पालन नही कर रहे थे, साफ जाहिर है कि योजना में जमकर लूट हो रही है।

विभागीय सूत्र बताते हैं कि शिशु हितलाभ के लिए 2022, 23 में किए गए संदिग्ध आवेदनों पर अब जाकर 2025 में, चुन चुन कर भुगतान किए जाने जा रहे हैं। विभागीय लेबर अफसरों ने हद तब कर दी जब 2025 में आवेदन किए गए फर्जी निर्माण श्रमिकों के खाते में भी मई माह में भुगतान करा दिया। इस पूरी गड़बड़ी में सबसे बड़ा कार्यकाल तत्कालीन सहायक श्रमायुक्त सुविज्ञ सिंह का है जिन्होंने शिकायतों पर अपनी आंखे मूंदे रखी, यहां यह बताना आवश्यक है कि शिशु हितलाभ योजना में भुगतान की कार्यवाही सहायक श्रमायुक्त द्वारा की जाती है।

मीडिया ने 1072 की जांच टीम को जांच के दौरान कटघरे में खड़ा कर दिया था। मीडिया के पूछे गए सवालों ( जिला प्रशासन को खबर किए बिना जांच, जांच के बिंदु, श्रम कार्यालय आए बगैर गेस्ट हाउस में बैठकर जांच, शिकायतकर्ता को सूचना आदि ) का जवाब न तो नामित जांच अधिकारी धर्मेंद्र सिंह के पास था न ही वर्तमान उप श्रमायुक्त मिर्जापुर क्षेत्र पिपरी, सोनभद्र अरुण कुमार सिंह के पास।

आश्चर्य की बात यह थी कि इस जांच की जानकारी तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन को भी तब हुई जब सोशल मीडिया में यह मामला वायरल हुआ और डीएम ने सीडीओ से इस बाबत जानकारी मांगी और श्रम विभाग को औंधे मुंह प्रस्तुत होना पड़ा। आरोप लगना लाज़मी था कि जांच पूर्णतया निष्पक्ष नहीं था और न है। जांच अधिकारी व विभाग मुख्यालय के उच्चाधिकारी अज्ञात कारणों से अपने विभागीय अधिकारियों को बचाने का प्रयास करने के चलते जांच में खानापूर्ति हो रही है, चूंकि मामला बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का है जिसे जांच टीम भी नहीं पचा पायी।

योजना का लाभ पात्र श्रमिकों के चयन के बजाय निजीहित को देखते हुए अपात्रों को दिया गया

मिर्ज़ापुर जिले में श्रमिकों के साथ अन्याय हो रहा है, योजना का लाभ पात्र श्रमिकों के चयन के बजाय निजी हित को देखते हुए अपात्रों को दिया जा रहा है‌ जिले में सक्रीय माकू यूनियन के शिकायती पत्र पर जांच अधिकारी वसूली कर रहे हैं, जिससे कर्मकारों को न्याय नही मिल पा रहा है। अब देखना यह है कि इस विभागीय कार्रवाई में क्या कार्रवाई सुनिश्चित हो पाती है।

मीरजापुर के व्यक्ति की महाराष्ट्र में हुई मौत, शव आते ही मचा हड़कंप

लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लहंगपुर बाजार निवासी 63 वर्षीय व्यक्ति की मुंबई के भिवंडी में मंगलवार की रात मौत हो गई। मुंबई पुलिस शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया। एंबुलेंस से गुरुवार की रात शव लहंगपुर बाजार पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर बाजार निवासी स्वर्गीय जगदीश का 63 वर्षीय पुत्र गोपाल मुंबई के भिवंडी में रहकर श्रमिक का कार्यकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मंगलवार की रात अचानक तबीयत खराब होने पर साथ में रह रहे लोगों ने अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान गोपाल की मौत हो गई।

अस्पताल की सूचना पर पहुंची मुंबई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार रात एंबुलेंस से शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पर मौत की जानकारी मिलते ही बाजार वासियों की भीड़ मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढ़स बधाते रहे। बताया गया कि मृतक गोपाल के एक पुत्र व एक पुत्री है। पुत्र गोपाल की शादी अभी नहीं हुई है। जबकि पुत्री सोनी उर्फ वंदना की शादी हो गई है।

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के जागरूकता प्रदर्शनी का डीएम ने फीता काटकार किया उद्घाटन

मीरजापुर। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अन्तर्गत कलेक्ट्रेट में जारूकता प्रदर्शनी दीप प्रज्जवलित व फीटा काटकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा हनुमत सोलर हाउस के जागरूकता प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। हनुमत सोलर हाउस के यह प्रचार वाहन नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर लोगों को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जानकारी देंगे तथा इच्छुक व्यक्तियो के घर में सोलर पैनल स्थापित करेगा।

तत्पश्चात जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनी के स्टालों का का निरीक्षण किया गया। परियोजना निदेशक यूपीनेडा राजीव सिंह व हनुमत सोलर हाउस के प्रोपराइटर विकास सिंह पटेल ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि जन-जागरूकता अभियान में 5 सितम्बर 2025 से लेकर 5 अक्टूबर 2025 तक यूपीनेडा में पंजीकृत वेंडर, फर्म द्वारा एवं विभिन्न विभागों द्वारा शिविर चौपाल एवं कार्यशाला के माध्यम से जनपद के निवासियों को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लाभ के विषय में जानकारी प्रदान किया जायेगा। इसके प्रश्चात उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना से सम्बन्धित प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर जनपद के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में इस योजना की जागरूकता के लिए किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना एक महत्तवपूर्ण योजना है, जिसका लाभ उठाकर बिजली उपभोक्ता न सिर्फ अपना बिजली का बिल न्यूनतम कर सकते है बल्कि अनुदान के रूप में एक किलोवाट पर 45000, दो किलोवाट पर 90000 एवं तीन किलोवाट पर 108000 रूपये प्राप्त कर सकता है।

इस अवसर पर उन्होंनें लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि उपभोक्ता के लोन आवेदन के 3-5 दिनों के अन्दर लोन स्वीकृत करके खाता में पैसा भेज दिया जाये। यदि किसी बैंक मे लोन फाइल 5 दिनों से ज्यादा पेडिंग पाया जाता है तो उसे चिन्हित करके आवश्यक कार्यवाही की जायें। बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया किया कि स्मार्ट मीटर स्थापना और कन्फिगेशन तीन दिनों के अंन्दर करके सिलिंग सटिफिकेट जारी किया जाये। जिससे उपभोक्ता की बिजली बिल में कमी आ सके।

इस अवसर पर यूपीनेडा के वेडर, फर्म हनुमत सोलर हाउस के स्टाल का भ्रमण किया साथ की कार्यक्रम मे विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता मनीष श्रीवास्तव, योगेश कुमार, आर के यादव एसडीओ मीटर अंशुल पाण्डेय, एलबीसी मुकेश मैर्या एवं अन्य बैंक अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी लाल सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

महावीर इन्टरप्राइजेज, मित्तल मारकेटिंग, एबी मारकेटिंग, सीपीडी सोलर, उर्मिला सोलर, एम के इन्टरप्राइजेज, नित्या इन्टरप्राइजेज, फर्म संचालक से योजना मे आने वाली समस्याओं के प्रति जानकारी प्रदान कि और साथ ही उन्होंने आहवान किया कि वृहद जन जागरूकत माह में अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को जोड कर योजना का लाभ दिलाने का निर्देश परियोजना अधिकारी यूपीनेडा राजीव कुमार सिह को दिया।

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में जनपद मीरजापुर में अब तक 1899 उपभोक्ता सोलर सयंत्र लगाकर प्रति माह 52 लाख रूपये एवं प्रति वर्ष 6 करोड 25 लाख रूपये से अधिक का बिजली का बिल बचाने के साथ पर्यावरण सरंक्षण में योगदान कर रहे है। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना मे आवेदन निशुल्क होगा एवं सोलर सयंत्र लगाने के लिए सभी राष्ट्रीयकृत बैंक एवं सहकारी बैंक द्वारा मात्र 6 प्रतिशत ब्याज पर आसानी से लोन उपलब्ध करा रहे है।

अतः जनपद के समस्त बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि अधिक से अधिक लोग सरकार की इस महात्वाकांक्षी योजना से जुडकर अगले 25 वर्षों तक मुफ्त बिजली का लाभएवं अनुदान के रूप में एक मुश्त 45 हजार, 90 हजार एवं 108000 रूपये का लाभ उठा सकते है।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की हुई मौत, परिजनों में कोहराम

मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में गुरुवार दोपहर गरज चमक के साथ हो रही बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से महिला पशुपालक की मौत हो गई। क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव निवासी 63 वर्षीया बुधनी देवी पत्नी स्वर्गीय मीरा कहार अपने घर से एक किलोमीटर दूर मछेहुआ नाले के पास बकरियों को चराने गईं थी।

दोपहर में तीन बजे के बाद गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। पानी से बचने के लिए महिला पास में स्थित नीम के पेड़ के नीचे जाकर बैठ गई।उसी दौरान आकाशीय बिजली नीम के पेड़ के पास गिर पड़ी जिसकी चपेट में आकर महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मां की मौत की खबर पाकर बेटा बलिराज दौड़ते हुए बदहवास हालत में मौके पर पहुंचा।

ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे एसआई मनसुख यादव व कांस्टेबल कुलदीप कुमार ने घटना की जांच कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृत महिला के पति की मौत 17 वर्ष पूर्व हो चुकी है।मृतका को दो पुत्र और दो पुत्री हैं।मृतका का बड़ा पुत्र गोरेलाल नौकरी की तलाश में एक सप्ताह पूर्व मुम्बई गया था। मां की मौत की खबर पाकर घर के लिए निकल चुका है। महिला की मौत की सूचना मिलने पर महिला के घर पहुंचकर प्रधान पति पुंडरीक सिंह ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर समाजसेवी धीरज मिश्र, बीडीसी सुशील पटेल, विमलेश पांडेय संजय तिवारी, विवेक मिश्र, अमित सिंह आदि ने मृत पशुपालक महिला के बेटे बलिराज और परिजनों को ढांढस बंधाया। एसआई मनसुख यादव ने बताया कि बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में बकरी चराने गई महिला की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बिजली के बोर्ड में टार्च चार्ज में लगाते समय महिला करंट की चपेट में आकर हुई अचेत भर्ती


मीरजापुर।हलिया थाना क्षेत्र के हथेड़ा गांव में गुरुवार की शाम घर में लगे बिजली के बोर्ड में टार्च को चार्ज में लगाते समय महिला करंट की चपेट में आकर अचेत हो गई मौके पर पहुँचे महिला के परिजनों द्वारा महिला को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया है जंहा पर महिला का उपचार चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है हालत में सुधार है।

थाना क्षेत्र के हथेड़ा गांव निवासी जहरुद्दीन की 28 वर्षीय पत्नी अप्सरा घर में लगे बिजली के बोर्ड में टार्च को चार्जिंग में लगाते समय महिला के दाहिने हाँथ में बिजली का करंट लग जाने से महिला अचेत हो गई मौके पर पहुँचे महिला के परिजनों द्वारा महिला को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आए जंहा पर चिकित्सक द्वारा महिला को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है उपचार के बाद महिला की हालत में सुधार हुआ है।

जान से मारने की धमकी देने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।ड्रमंडगंज कस्बा स्थित चाय पान के दुकानदार को जान से मारने की धमकी देने वाले के विरुद्ध पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

दुकानदार छविनाथ तिवारी ने मंगलवार को धमकी देने वाले के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी।दी गई तहरीर में दुकानदार ने आरोप लगाया था कि चाय का पैसा मांगने पर देवहट गांव निवासी कमरूद्दीन गाली गलौज देते हुए तमंचा लाकर जान से मारने की धमकी दी थी। दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध गाली गलौज व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

इस संबंध में उपनिरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि चाय के दुकानदार को जान से मारने की धमकी देने वाले देवहट गांव निवासी कमरूद्दीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

विषैले जंतु के काटने से बालक की बिगड़ी हालत, मंडलीय अस्पताल

रेफर मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रतेह चौराहा निवासी मोहम्मद अली के 12 वर्षीय पुत्र अमीर हम्जा को बुधवार शाम को घर के पास खेलते समय पैर में विषैले जंतु के काटने से हालत बिगड़ गई। परिजन उपचार हेतु एंबुलेंस से पीएचसी हलिया ले गए।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद बालक की हालत गंभीर देखते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डा॰ अवधेश कुमार ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।डा॰अवधेश कुमार ने बताया कि परिजनों ने बालक के पैर में किसी विषैले जंतु के काटने की आशंका जताई है लेकिन पैर में किसी जंतु के काटने का निशान नही दिखाई दिया प्राथमिक उपचार के बाद बालक की हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

मिर्जापुर : पत्रकार के दादा जी का निधन गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शवयात्रा

मिर्जापुर। जनपद के पत्रकार जेपी पटेल के दादा बहादुर लाल का 90 वर्ष की अवस्था में बुधवार को सुबह निधन हो गया। वह पिछले महीनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे। जिनके निधन की ख़बर सुनते ही उनके गृह आवास और गायत्री पटेल होटल पर श्रद्धांजलि देने वालों ताता लगा रहा है।

जिले के लालगंज ब्लाक के खुर्दाराजा गांव स्थित उनके आवास से लालगंज तक गाजे-बाजे के साथ छः किलोमीटर तक पैदल शवयात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों गाड़ियां के और पैदल लोग चलते दिखाई दिए। बैकुण्ठ धाम रामगया घाट विंध्याचल में उनका अंतिम दाह संस्कार किया किया। मुखाग्नि गायत्री पटेल के छोटे भाई वीरेंद्र पटेल ने दिया।

बताते चलें कि कि

बहादुर लाल अपने पीछे पांच बेटे सहित एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। जिनके निधन का समाचार मिलते ही उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा है, इनमें बड़ी संख्या में पत्रकार, गणमान्य जनों सहित में पूर्व ब्लाक प्रमुख जय सिंह, सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, सपा नेता कीर्ति कोल, जिला पंचायत सदस्य विष्णु सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वाशिम अहमद के साथ क्षेत्र के तमाम सामाजिक लोगों के साथ रिश्तेदारों शामिल रहे हैं।

सीओ के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने निकाला रूटमार्च

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।बारावफात पर्व और गणेश उत्सव को लेकर बुधवार शाम को सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने रूटमार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।

इस दौरान थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय, थानाध्यक्ष हलिया राजीव श्रीवास्तव,थानाध्यक्ष लालगंज संजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक संतनगर राजेश कुमार पुलिसकर्मियों संग महेशपुर,रतेह चौराहा होते हुए बबुरा खुर्द गांव तक चक्रमण किया। इसके बाद ड्रमंडगंज बाजार में रूटमार्च करते हुए रामलीला गली स्थित गणेश पूजा पंडाल तक पहुंचे।

सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर ड्रमंडगंज, हलिया, लालगंज, संतनगर थाना की पुलिस संग सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर क्षेत्र में रूटमार्च किया गया है।चार थानों के थानेदारों की एक साथ गाड़ियों और पुलिसकर्मियों को देखकर ग्रामीणों में कौतूहल बना रहा।

शासन स्तर से सन् 2025 तक टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने हेतु लगातार हर स्तर पर निरन्तर प्रयास जारी

लालगंज, मीरजापुर। क्षय विभाग लालगंज के शमीम अहमद वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक द्वारा आयुष्मान आरोग्य मन्दिर थरपरसिया गांव में कैम्प के माध्यम से लोगो को जागरूक करते हुए टीबी के समस्त लक्षणों एवं सरकारी स्तर से उपलब्ध समस्त नि:शुल्क सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। शमीम अहमद ने लोगों को बताया कि जांचोपरांत पाए गए टीबी मरीजों को पोषण योजना के तहत खाते में रुपया 1000/- प्रति माह पूरे इलाज अवधि तक दिया जाएगा ।

आयुष्मान आरोग्य मन्दिर के सीएचओ अंजुल सैनी द्वारा उपस्थित लोगों से अनुरोध किया गया कि आप किसी भी व्यक्ति को यदि बताए गए लक्षणों से प्रभावित पाते हैं तो उन्हें अविलंब आयुष्मान आरोग्य मन्दिर या सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक जांच इलाज हेतु भेजने का कष्ट करें जिससे कि हम आप सभी टीबी के दुष्परिणामों से अपने को और अपने लोगों को सुरक्षित बनाए रख सकें । आप लोगो के जन सहयोग से ही मेरा भारत टी बी मुक्त होगा और प्रधानमंत्री के सपनों को साकार कर सकेंगे । कैम्प के दौरान निम्न लोग उपस्थिति रहे क्षेत्र के वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शमीम अहमद, अंजुल सैनी, आशा ननकी देवी, ओमप्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।