आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की हुई मौत, परिजनों में कोहराम

मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में गुरुवार दोपहर गरज चमक के साथ हो रही बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से महिला पशुपालक की मौत हो गई। क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव निवासी 63 वर्षीया बुधनी देवी पत्नी स्वर्गीय मीरा कहार अपने घर से एक किलोमीटर दूर मछेहुआ नाले के पास बकरियों को चराने गईं थी।

दोपहर में तीन बजे के बाद गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। पानी से बचने के लिए महिला पास में स्थित नीम के पेड़ के नीचे जाकर बैठ गई।उसी दौरान आकाशीय बिजली नीम के पेड़ के पास गिर पड़ी जिसकी चपेट में आकर महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मां की मौत की खबर पाकर बेटा बलिराज दौड़ते हुए बदहवास हालत में मौके पर पहुंचा।

ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे एसआई मनसुख यादव व कांस्टेबल कुलदीप कुमार ने घटना की जांच कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृत महिला के पति की मौत 17 वर्ष पूर्व हो चुकी है।मृतका को दो पुत्र और दो पुत्री हैं।मृतका का बड़ा पुत्र गोरेलाल नौकरी की तलाश में एक सप्ताह पूर्व मुम्बई गया था। मां की मौत की खबर पाकर घर के लिए निकल चुका है। महिला की मौत की सूचना मिलने पर महिला के घर पहुंचकर प्रधान पति पुंडरीक सिंह ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर समाजसेवी धीरज मिश्र, बीडीसी सुशील पटेल, विमलेश पांडेय संजय तिवारी, विवेक मिश्र, अमित सिंह आदि ने मृत पशुपालक महिला के बेटे बलिराज और परिजनों को ढांढस बंधाया। एसआई मनसुख यादव ने बताया कि बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में बकरी चराने गई महिला की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बिजली के बोर्ड में टार्च चार्ज में लगाते समय महिला करंट की चपेट में आकर हुई अचेत भर्ती


मीरजापुर।हलिया थाना क्षेत्र के हथेड़ा गांव में गुरुवार की शाम घर में लगे बिजली के बोर्ड में टार्च को चार्ज में लगाते समय महिला करंट की चपेट में आकर अचेत हो गई मौके पर पहुँचे महिला के परिजनों द्वारा महिला को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया है जंहा पर महिला का उपचार चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है हालत में सुधार है।

थाना क्षेत्र के हथेड़ा गांव निवासी जहरुद्दीन की 28 वर्षीय पत्नी अप्सरा घर में लगे बिजली के बोर्ड में टार्च को चार्जिंग में लगाते समय महिला के दाहिने हाँथ में बिजली का करंट लग जाने से महिला अचेत हो गई मौके पर पहुँचे महिला के परिजनों द्वारा महिला को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आए जंहा पर चिकित्सक द्वारा महिला को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है उपचार के बाद महिला की हालत में सुधार हुआ है।

जान से मारने की धमकी देने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।ड्रमंडगंज कस्बा स्थित चाय पान के दुकानदार को जान से मारने की धमकी देने वाले के विरुद्ध पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

दुकानदार छविनाथ तिवारी ने मंगलवार को धमकी देने वाले के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी।दी गई तहरीर में दुकानदार ने आरोप लगाया था कि चाय का पैसा मांगने पर देवहट गांव निवासी कमरूद्दीन गाली गलौज देते हुए तमंचा लाकर जान से मारने की धमकी दी थी। दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध गाली गलौज व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

इस संबंध में उपनिरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि चाय के दुकानदार को जान से मारने की धमकी देने वाले देवहट गांव निवासी कमरूद्दीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

विषैले जंतु के काटने से बालक की बिगड़ी हालत, मंडलीय अस्पताल

रेफर मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रतेह चौराहा निवासी मोहम्मद अली के 12 वर्षीय पुत्र अमीर हम्जा को बुधवार शाम को घर के पास खेलते समय पैर में विषैले जंतु के काटने से हालत बिगड़ गई। परिजन उपचार हेतु एंबुलेंस से पीएचसी हलिया ले गए।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद बालक की हालत गंभीर देखते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डा॰ अवधेश कुमार ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।डा॰अवधेश कुमार ने बताया कि परिजनों ने बालक के पैर में किसी विषैले जंतु के काटने की आशंका जताई है लेकिन पैर में किसी जंतु के काटने का निशान नही दिखाई दिया प्राथमिक उपचार के बाद बालक की हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

मिर्जापुर : पत्रकार के दादा जी का निधन गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शवयात्रा

मिर्जापुर। जनपद के पत्रकार जेपी पटेल के दादा बहादुर लाल का 90 वर्ष की अवस्था में बुधवार को सुबह निधन हो गया। वह पिछले महीनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे। जिनके निधन की ख़बर सुनते ही उनके गृह आवास और गायत्री पटेल होटल पर श्रद्धांजलि देने वालों ताता लगा रहा है।

जिले के लालगंज ब्लाक के खुर्दाराजा गांव स्थित उनके आवास से लालगंज तक गाजे-बाजे के साथ छः किलोमीटर तक पैदल शवयात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों गाड़ियां के और पैदल लोग चलते दिखाई दिए। बैकुण्ठ धाम रामगया घाट विंध्याचल में उनका अंतिम दाह संस्कार किया किया। मुखाग्नि गायत्री पटेल के छोटे भाई वीरेंद्र पटेल ने दिया।

बताते चलें कि कि

बहादुर लाल अपने पीछे पांच बेटे सहित एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। जिनके निधन का समाचार मिलते ही उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा है, इनमें बड़ी संख्या में पत्रकार, गणमान्य जनों सहित में पूर्व ब्लाक प्रमुख जय सिंह, सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, सपा नेता कीर्ति कोल, जिला पंचायत सदस्य विष्णु सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वाशिम अहमद के साथ क्षेत्र के तमाम सामाजिक लोगों के साथ रिश्तेदारों शामिल रहे हैं।

सीओ के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने निकाला रूटमार्च

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।बारावफात पर्व और गणेश उत्सव को लेकर बुधवार शाम को सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने रूटमार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।

इस दौरान थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय, थानाध्यक्ष हलिया राजीव श्रीवास्तव,थानाध्यक्ष लालगंज संजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक संतनगर राजेश कुमार पुलिसकर्मियों संग महेशपुर,रतेह चौराहा होते हुए बबुरा खुर्द गांव तक चक्रमण किया। इसके बाद ड्रमंडगंज बाजार में रूटमार्च करते हुए रामलीला गली स्थित गणेश पूजा पंडाल तक पहुंचे।

सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर ड्रमंडगंज, हलिया, लालगंज, संतनगर थाना की पुलिस संग सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर क्षेत्र में रूटमार्च किया गया है।चार थानों के थानेदारों की एक साथ गाड़ियों और पुलिसकर्मियों को देखकर ग्रामीणों में कौतूहल बना रहा।

शासन स्तर से सन् 2025 तक टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने हेतु लगातार हर स्तर पर निरन्तर प्रयास जारी

लालगंज, मीरजापुर। क्षय विभाग लालगंज के शमीम अहमद वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक द्वारा आयुष्मान आरोग्य मन्दिर थरपरसिया गांव में कैम्प के माध्यम से लोगो को जागरूक करते हुए टीबी के समस्त लक्षणों एवं सरकारी स्तर से उपलब्ध समस्त नि:शुल्क सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। शमीम अहमद ने लोगों को बताया कि जांचोपरांत पाए गए टीबी मरीजों को पोषण योजना के तहत खाते में रुपया 1000/- प्रति माह पूरे इलाज अवधि तक दिया जाएगा ।

आयुष्मान आरोग्य मन्दिर के सीएचओ अंजुल सैनी द्वारा उपस्थित लोगों से अनुरोध किया गया कि आप किसी भी व्यक्ति को यदि बताए गए लक्षणों से प्रभावित पाते हैं तो उन्हें अविलंब आयुष्मान आरोग्य मन्दिर या सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक जांच इलाज हेतु भेजने का कष्ट करें जिससे कि हम आप सभी टीबी के दुष्परिणामों से अपने को और अपने लोगों को सुरक्षित बनाए रख सकें । आप लोगो के जन सहयोग से ही मेरा भारत टी बी मुक्त होगा और प्रधानमंत्री के सपनों को साकार कर सकेंगे । कैम्प के दौरान निम्न लोग उपस्थिति रहे क्षेत्र के वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शमीम अहमद, अंजुल सैनी, आशा ननकी देवी, ओमप्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।

सर्पदंश से 11 वर्षीया बालिका की हुई मौत, परिजनों में कोहराम

हलिया, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कलां गांव में मंगलवार देर शाम घर पर सर्पदंश बालिका की मौत हो गई। बालिका की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बंजारी कलां गांव के कोठरा बस्ती निवासी संतलाल विश्वकर्मा की 11 वर्षीया पुत्री प्रियंका अपने पक्के मकान के भीतर से बाहर निकल रही थी कि दरवाजे के बाहर बैठे कोबरा सर्प ने पैर में अचानक डस लिया।

सर्पदंश की घटना पर बालिका भयभीत होकर घर के भीतर जाने लगी तो कोबरा सर्प पैर से दबने के कारण दुबारा बालिका के पैर में डस लिया। सर्पदंश की घटना के बाद कोबरा सर्प घर के भीतर कमरे में जाकर छिप गया। बालिका की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के भीतर मौजूद मां पार्वती बालिका के पास पहुंची तो बालिका ने पैर में सर्प के डसने की घटना मां को बताई। कुछ ही देर बाद बालिका अचेत हो गई आनन-फानन में परिजन दवा पिलाने के लिए बालिका को छतरिहा गांव ले जा रहे थे कि बालिका की रास्ते में मौत हो गई।

परिजनों की सूचना पर बुधवार सुबह आठ बजे के करीब पहुंचे गड़बड़ा धाम निवासी सर्पमित्र विवेक मिश्र ने कमरे के भीतर रखे बोरी के आड़ में छिपे कोबरा सर्प को रेस्क्यू कर सुरक्षित पकड़कर बाहर निकाला। सर्पमित्र विवेक मिश्र ने बताया कि करीब तीन फीट लंबे स्पेक्टिकल कोबरा को रेस्क्यू कर बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया गया है। सर्पमित्र ने बताया कि स्पेक्टिकल कोबरा बहुत जहरीला सर्प होता है।

सर्पमित्र ने कहा कि सर्पदंश की घटना होने पर बिना देर किए पीड़ित को नजदीकी सरकारी अस्पताल में उपचार हेतु ले जाना चाहिए।दवा पिलाने और झाड़ फूंक के चक्कर में नही पड़ना चाहिए।उपनिरीक्षक त्रिलोचन प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल मूलचंद वर्मा ने घटना की जांच कर बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बालिका की मौत की खबर पाकर मृत बालिका के घर पर पहुंचे ग्राम प्रधानपति संजय सिंह ने स्वजनों को ढांढस बंधाते हुए शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया और एसडीएम लालगंज को घटना की सूचना दी। प्रधान पति संजय सिंह ने बताया कि मृतक बालिका दो बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी।मृत बालिका के पिता संतलाल विश्वकर्मा रोजगार की तलाश में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हैं।

बेटी की मौत की सूचना पाकर घर के लिए निकल पड़े हैं।इस संबंध में उपनिरीक्षक टीपी सिंह ने बताया कि बंजारी कलां गांव में बालिका की सर्पदंश से मौत हो गई है। ग्राम प्रधान की सूचना पर घटना की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जिलाधिकारी ने नवरात्र मेला केे तैयारियों के दृष्टिगत विन्ध्याचल भ्रमण कर विभिन्न कार्यो, निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण


मीरजापुर मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 21/22 सितम्बर 2025 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होने वाले शारीदय नवरात्र मेला तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने विन्ध्याचल में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो, विन्ध्य कारीडोर परिसर, रोडवेज परिसर एवं गंगा के घाटो पर भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पटेंगरा नाला के बगल निर्माणाधीन चार सीटर शौचालय पर एक भी मजदूर व राजमिस्त्री न मिलने व निर्माण कार्य न होने पर जिलाधिकारी द्वारा यूपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर व अवर अभियंता को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि लेबरों व राजमिस्त्रियों की संख्या को बढ़ाकर कार्य को नवरात्र मेला के पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार रोडवेज परिसर के गेट नम्बर-दो पर निर्माणधीन शौचालय का भी निरीक्षण किया गया। कार्य में प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि इन दोनो शौचालयों में चार सीटर शौचालय, एक स्नानाघर, एक दिव्यांग शौचालय व एक केयर टेकर के रहने हेतु कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि दोनो शौचालयों को नवरात्र मेला से पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने रोडवेज परिसर का निरीक्षण के समय इंचार्ज रोडवेज विन्ध्याचल को निर्देशित किया कि कार्यालय व के सामने यात्री शेड की रंगाई पुताई कर साफ सफाई कराई जाए। गंगा के किनारे घाटो के निरीक्षण के दौरान कंतित की तरफ स्थित शमशान घाट से पक्का घाट होते हुए अखाड़ा घाट तक प्रस्तावित मां की पैड़ी मार्ग कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए पक्का घाट से अखाड़ा घाट तक घाटो के निर्माण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस को निर्देशित करते हुए कहा कि घाटों का निर्माण व मां पैड़ी को इस तरह से बनाया जाए कि गंगा का पानी बाढ़ के दौरान भी घाट व पैड़ी का प्रयोग श्रद्धालुओं के द्वारा प्रयोग किया जा सकें। जिलाधिकारी द्वारा दीवान घाट, पक्का घाट पर निरीक्षणोपरान्त नवरात्र मेला के पूर्व साफ सफाई कराने व जैसे-जैसे गंगा का जलस्तर घटता जाए सीढ़ियों के घाटों मलबा की सफाई भी नगर पालिका के द्वारा सुनिश्चित कराई जाए। विन्ध्य कारीडोर के गेट नम्बर के बगल निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में प्रगति लाने का निर्देश दिया तथा कारीडोर परिसर कोतवाली मार्ग, पुरानी व नई वीआईपी मार्ग, पक्का घाट मार्ग का निरीक्षण करते हुए अतिक्रमण हटवाने व साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर संजीव यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोवा लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Mirzapur: चाय का पैसा मांगने पर तमंचा से मारने की दी धमकी, तहरीर देकर कार्यवाही की लगाई गुहार

मीरजापुर। जिले के ड्रमंडगंज कस्बा में एक चाय पान के दुकानदार ने देवहट गांव निवासी युवक पर तमंचा से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।दी गई तहरीर में प्रयागराज जिले कोरांव थाना क्षेत्र के पटेहरी गांव निवासी छविनाथ तिवारी ने आरोप लगाया कि मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब देवहट गांव निवासी कमरूद्दीन दुकान पर चाय पीने आया। चाय पीने के बाद बिना पैसे दिए जाने लगा तो उससे चाय का पैसा मांगने लगा। जिसपर कमरूद्दीन गाली गलौज देते हुए मुझसे उलझ गया।

युवक ने कहा कि तमंचा लाकर जान से मार दूंगा। कमरूद्दीन के तमंचा से मारने की धमकी देने पर डायल 112 पर फोन किया तो युवक दुकान से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। आरोप लगाया कि युवक शातिर किस्म का है और ड्रमंडगंज घाटी में कच्चा मकान बनाकर महिलाओं से देह व्यापार का धंधा करवाता है।

दुकानदार ने तमंचा लाकर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक के विरुद्ध कार्रवाई कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि दुकानदार की तहरीर मिली है घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।