जान से मारने की धमकी देने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल
ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।ड्रमंडगंज कस्बा स्थित चाय पान के दुकानदार को जान से मारने की धमकी देने वाले के विरुद्ध पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
दुकानदार छविनाथ तिवारी ने मंगलवार को धमकी देने वाले के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी।दी गई तहरीर में दुकानदार ने आरोप लगाया था कि चाय का पैसा मांगने पर देवहट गांव निवासी कमरूद्दीन गाली गलौज देते हुए तमंचा लाकर जान से मारने की धमकी दी थी। दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध गाली गलौज व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
इस संबंध में उपनिरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि चाय के दुकानदार को जान से मारने की धमकी देने वाले देवहट गांव निवासी कमरूद्दीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
Sep 04 2025, 19:26