मिर्जापुर : पत्रकार के दादा जी का निधन गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शवयात्रा
मिर्जापुर। जनपद के पत्रकार जेपी पटेल के दादा बहादुर लाल का 90 वर्ष की अवस्था में बुधवार को सुबह निधन हो गया। वह पिछले महीनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे। जिनके निधन की ख़बर सुनते ही उनके गृह आवास और गायत्री पटेल होटल पर श्रद्धांजलि देने वालों ताता लगा रहा है।
जिले के लालगंज ब्लाक के खुर्दाराजा गांव स्थित उनके आवास से लालगंज तक गाजे-बाजे के साथ छः किलोमीटर तक पैदल शवयात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों गाड़ियां के और पैदल लोग चलते दिखाई दिए। बैकुण्ठ धाम रामगया घाट विंध्याचल में उनका अंतिम दाह संस्कार किया किया। मुखाग्नि गायत्री पटेल के छोटे भाई वीरेंद्र पटेल ने दिया।
बताते चलें कि कि
बहादुर लाल अपने पीछे पांच बेटे सहित एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। जिनके निधन का समाचार मिलते ही उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा है, इनमें बड़ी संख्या में पत्रकार, गणमान्य जनों सहित में पूर्व ब्लाक प्रमुख जय सिंह, सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, सपा नेता कीर्ति कोल, जिला पंचायत सदस्य विष्णु सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वाशिम अहमद के साथ क्षेत्र के तमाम सामाजिक लोगों के साथ रिश्तेदारों शामिल रहे हैं।
Sep 03 2025, 19:37