सीओ के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने निकाला रूटमार्च
ड्रमंडगंज, मीरजापुर।बारावफात पर्व और गणेश उत्सव को लेकर बुधवार शाम को सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने रूटमार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।
इस दौरान थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय, थानाध्यक्ष हलिया राजीव श्रीवास्तव,थानाध्यक्ष लालगंज संजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक संतनगर राजेश कुमार पुलिसकर्मियों संग महेशपुर,रतेह चौराहा होते हुए बबुरा खुर्द गांव तक चक्रमण किया। इसके बाद ड्रमंडगंज बाजार में रूटमार्च करते हुए रामलीला गली स्थित गणेश पूजा पंडाल तक पहुंचे।
सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर ड्रमंडगंज, हलिया, लालगंज, संतनगर थाना की पुलिस संग सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर क्षेत्र में रूटमार्च किया गया है।चार थानों के थानेदारों की एक साथ गाड़ियों और पुलिसकर्मियों को देखकर ग्रामीणों में कौतूहल बना रहा।
Sep 03 2025, 19:03