शासन स्तर से सन् 2025 तक टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने हेतु लगातार हर स्तर पर निरन्तर प्रयास जारी

लालगंज, मीरजापुर। क्षय विभाग लालगंज के शमीम अहमद वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक द्वारा आयुष्मान आरोग्य मन्दिर थरपरसिया गांव में कैम्प के माध्यम से लोगो को जागरूक करते हुए टीबी के समस्त लक्षणों एवं सरकारी स्तर से उपलब्ध समस्त नि:शुल्क सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। शमीम अहमद ने लोगों को बताया कि जांचोपरांत पाए गए टीबी मरीजों को पोषण योजना के तहत खाते में रुपया 1000/- प्रति माह पूरे इलाज अवधि तक दिया जाएगा ।

आयुष्मान आरोग्य मन्दिर के सीएचओ अंजुल सैनी द्वारा उपस्थित लोगों से अनुरोध किया गया कि आप किसी भी व्यक्ति को यदि बताए गए लक्षणों से प्रभावित पाते हैं तो उन्हें अविलंब आयुष्मान आरोग्य मन्दिर या सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक जांच इलाज हेतु भेजने का कष्ट करें जिससे कि हम आप सभी टीबी के दुष्परिणामों से अपने को और अपने लोगों को सुरक्षित बनाए रख सकें । आप लोगो के जन सहयोग से ही मेरा भारत टी बी मुक्त होगा और प्रधानमंत्री के सपनों को साकार कर सकेंगे । कैम्प के दौरान निम्न लोग उपस्थिति रहे क्षेत्र के वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शमीम अहमद, अंजुल सैनी, आशा ननकी देवी, ओमप्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।

सर्पदंश से 11 वर्षीया बालिका की हुई मौत, परिजनों में कोहराम

हलिया, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कलां गांव में मंगलवार देर शाम घर पर सर्पदंश बालिका की मौत हो गई। बालिका की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बंजारी कलां गांव के कोठरा बस्ती निवासी संतलाल विश्वकर्मा की 11 वर्षीया पुत्री प्रियंका अपने पक्के मकान के भीतर से बाहर निकल रही थी कि दरवाजे के बाहर बैठे कोबरा सर्प ने पैर में अचानक डस लिया।

सर्पदंश की घटना पर बालिका भयभीत होकर घर के भीतर जाने लगी तो कोबरा सर्प पैर से दबने के कारण दुबारा बालिका के पैर में डस लिया। सर्पदंश की घटना के बाद कोबरा सर्प घर के भीतर कमरे में जाकर छिप गया। बालिका की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के भीतर मौजूद मां पार्वती बालिका के पास पहुंची तो बालिका ने पैर में सर्प के डसने की घटना मां को बताई। कुछ ही देर बाद बालिका अचेत हो गई आनन-फानन में परिजन दवा पिलाने के लिए बालिका को छतरिहा गांव ले जा रहे थे कि बालिका की रास्ते में मौत हो गई।

परिजनों की सूचना पर बुधवार सुबह आठ बजे के करीब पहुंचे गड़बड़ा धाम निवासी सर्पमित्र विवेक मिश्र ने कमरे के भीतर रखे बोरी के आड़ में छिपे कोबरा सर्प को रेस्क्यू कर सुरक्षित पकड़कर बाहर निकाला। सर्पमित्र विवेक मिश्र ने बताया कि करीब तीन फीट लंबे स्पेक्टिकल कोबरा को रेस्क्यू कर बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया गया है। सर्पमित्र ने बताया कि स्पेक्टिकल कोबरा बहुत जहरीला सर्प होता है।

सर्पमित्र ने कहा कि सर्पदंश की घटना होने पर बिना देर किए पीड़ित को नजदीकी सरकारी अस्पताल में उपचार हेतु ले जाना चाहिए।दवा पिलाने और झाड़ फूंक के चक्कर में नही पड़ना चाहिए।उपनिरीक्षक त्रिलोचन प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल मूलचंद वर्मा ने घटना की जांच कर बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बालिका की मौत की खबर पाकर मृत बालिका के घर पर पहुंचे ग्राम प्रधानपति संजय सिंह ने स्वजनों को ढांढस बंधाते हुए शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया और एसडीएम लालगंज को घटना की सूचना दी। प्रधान पति संजय सिंह ने बताया कि मृतक बालिका दो बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी।मृत बालिका के पिता संतलाल विश्वकर्मा रोजगार की तलाश में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हैं।

बेटी की मौत की सूचना पाकर घर के लिए निकल पड़े हैं।इस संबंध में उपनिरीक्षक टीपी सिंह ने बताया कि बंजारी कलां गांव में बालिका की सर्पदंश से मौत हो गई है। ग्राम प्रधान की सूचना पर घटना की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जिलाधिकारी ने नवरात्र मेला केे तैयारियों के दृष्टिगत विन्ध्याचल भ्रमण कर विभिन्न कार्यो, निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण


मीरजापुर मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 21/22 सितम्बर 2025 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होने वाले शारीदय नवरात्र मेला तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने विन्ध्याचल में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो, विन्ध्य कारीडोर परिसर, रोडवेज परिसर एवं गंगा के घाटो पर भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पटेंगरा नाला के बगल निर्माणाधीन चार सीटर शौचालय पर एक भी मजदूर व राजमिस्त्री न मिलने व निर्माण कार्य न होने पर जिलाधिकारी द्वारा यूपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर व अवर अभियंता को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि लेबरों व राजमिस्त्रियों की संख्या को बढ़ाकर कार्य को नवरात्र मेला के पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार रोडवेज परिसर के गेट नम्बर-दो पर निर्माणधीन शौचालय का भी निरीक्षण किया गया। कार्य में प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि इन दोनो शौचालयों में चार सीटर शौचालय, एक स्नानाघर, एक दिव्यांग शौचालय व एक केयर टेकर के रहने हेतु कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि दोनो शौचालयों को नवरात्र मेला से पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने रोडवेज परिसर का निरीक्षण के समय इंचार्ज रोडवेज विन्ध्याचल को निर्देशित किया कि कार्यालय व के सामने यात्री शेड की रंगाई पुताई कर साफ सफाई कराई जाए। गंगा के किनारे घाटो के निरीक्षण के दौरान कंतित की तरफ स्थित शमशान घाट से पक्का घाट होते हुए अखाड़ा घाट तक प्रस्तावित मां की पैड़ी मार्ग कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए पक्का घाट से अखाड़ा घाट तक घाटो के निर्माण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस को निर्देशित करते हुए कहा कि घाटों का निर्माण व मां पैड़ी को इस तरह से बनाया जाए कि गंगा का पानी बाढ़ के दौरान भी घाट व पैड़ी का प्रयोग श्रद्धालुओं के द्वारा प्रयोग किया जा सकें। जिलाधिकारी द्वारा दीवान घाट, पक्का घाट पर निरीक्षणोपरान्त नवरात्र मेला के पूर्व साफ सफाई कराने व जैसे-जैसे गंगा का जलस्तर घटता जाए सीढ़ियों के घाटों मलबा की सफाई भी नगर पालिका के द्वारा सुनिश्चित कराई जाए। विन्ध्य कारीडोर के गेट नम्बर के बगल निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में प्रगति लाने का निर्देश दिया तथा कारीडोर परिसर कोतवाली मार्ग, पुरानी व नई वीआईपी मार्ग, पक्का घाट मार्ग का निरीक्षण करते हुए अतिक्रमण हटवाने व साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर संजीव यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोवा लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Mirzapur: चाय का पैसा मांगने पर तमंचा से मारने की दी धमकी, तहरीर देकर कार्यवाही की लगाई गुहार

मीरजापुर। जिले के ड्रमंडगंज कस्बा में एक चाय पान के दुकानदार ने देवहट गांव निवासी युवक पर तमंचा से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।दी गई तहरीर में प्रयागराज जिले कोरांव थाना क्षेत्र के पटेहरी गांव निवासी छविनाथ तिवारी ने आरोप लगाया कि मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब देवहट गांव निवासी कमरूद्दीन दुकान पर चाय पीने आया। चाय पीने के बाद बिना पैसे दिए जाने लगा तो उससे चाय का पैसा मांगने लगा। जिसपर कमरूद्दीन गाली गलौज देते हुए मुझसे उलझ गया।

युवक ने कहा कि तमंचा लाकर जान से मार दूंगा। कमरूद्दीन के तमंचा से मारने की धमकी देने पर डायल 112 पर फोन किया तो युवक दुकान से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। आरोप लगाया कि युवक शातिर किस्म का है और ड्रमंडगंज घाटी में कच्चा मकान बनाकर महिलाओं से देह व्यापार का धंधा करवाता है।

दुकानदार ने तमंचा लाकर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक के विरुद्ध कार्रवाई कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि दुकानदार की तहरीर मिली है घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी का विस्तार, मीरजापुर जनपद के नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रामभुवाल शुक्ला ने संगठन विस्तार की प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय की संस्तुति किसान कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की है।इस कमेटी में जनपद से जुड़े कई नेताओं को विशेष दायित्व सौंपा गया है। इनमें जितेन्द्र चौबे एवं संजय दूबे उपाध्यक्ष, उमाकांत सिंह, हरिशंकर सरोज एवं महेश तिवारी महासचिव और राजेश मिश्रा सचिव जैसे पद शामिल हैं। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद पर आनन्द तिवारी को मनोनीत किया गया है,

जनपद से पूर्वी प्रदेश के कमेटी में इन नेताओं की नियुक्ति पर स्थानीय नेताओं कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।

बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष गिरीश त्रिपाठी, कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी भदोही दयाशंकर पांडेय, पीसीसी सदस्य जनार्दन पाठक, पूर्व जिला उपाध्यक्ष जगदीश्वर दुबे, पीसीसी सदस्य अर्चना चौबे, पीसीसी सदस्य द्वारिका पाल ,जिला महासचिव संजय पांडेय एवं अखिलेश मिश्रा, पूर्व जिला महासचिव श्रीराम पांडेय, जिला सचिव शकील अहमद एवं पंधारी पासी , पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शिवराज दुबे सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया कि किसान कांग्रेस का संगठन गांव–गांव तक मजबूत होगा और किसानों की समस्याओं को लेकर संघर्ष और तेज़ी से किया जाएगा

नौकरी दिलाने के नाम पर नौ लाख रुपए ऐंठने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के सेमरा कलां गांव निवासी दिनेश कुमार ने नौकरी दिलाने के नाम नौ लाख रुपए ऐंठने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।दी गई तहरीर में पीड़ित ने आरोप लगाया कि दस मई वर्ष 2022 को रतेह चौराहा पर दोस्तों के साथ नौकरी को लेकर बात कर रहा था।

वहां मौजूद अश्वनी कुमार निवासी महेवा, हरिहरपुर बेदौली थाना पड़री हम लोगों की बातें सुन रहा था। अश्वनी कुमार ने मुझे नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया और झांसा देकर कई बार में नगद और आनलाइन कुल नौ लाख रुपए मुझसे लिया। लेकिन नौकरी नही दिला सका। नौकरी के नाम पर लिए गए नौ लाख रूपए मांगने पर टालमटोल करने लगा और इधर उधर की बातें कर गुमराह करने लगा और रूपए देने से इंकार कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस नौकरी के नाम पर नौ लाख रुपए की ठगी करने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि नौकरी का झांसा देकर युवक से नौ लाख रुपए की ठगी करने वाले सदर तहसील निवासी आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

आकाशी बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया बांसा का पेड़

ड्रमंडगंज, मिर्ज़ापुर। स्थानीय बाजार में पुराने सेल टेक्स चेकपोस्ट के पीछे सोमवार को देर शाम तेज गरज और चमक के साथ एक पुराने बांसा के पेड़ पर आकाशी बिजली गिर पड़ी। संयोग ठीक था उस समय वहां कोई नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। आकाशी बिजली गिरने से बांसा का पेड़ काफी क्षतिग्रस्त हो गया है।

प्याज लदे ट्रक ने केला लदे डीसीएम में पीछे से मारी टक्कर, दोनों वाहन पलटे ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल


ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान से दो सौ मीटर पहले सोमवार शाम साढ़े चार बजे के करीब ब्रेक फेल होने से प्याज लदे ट्रक ने आगे चल रहे केला लदे डीसीएम में पीछे से अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। घटना में दोनों वाहन घाटी में पलट गए और ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं डीसीएम चालक व खलासी को मामूली चोटें आई हैं।मध्यप्रदेश के रीवा से वाराणसी प्याज लादकर जा रहा ट्रक जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान से दो सौ मीटर पहले पहुंचा तो अचानक ब्रेक फेल हो गया अनियंत्रित ट्रक बुरहानपुर से केला लादकर वाराणसी जा रहे डीसीएम में पीछे से टकरा गया।

राहगीरों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय एसआई अखिलेश यादव,सुभाष यादव व टीपी सिंह ने पुलिसकर्मियों संग प्याज लदे ट्रक के केबिन में फंसे ट्रक चालक 28 वर्षीय चंद्रकांत मिश्र निवासी मढ़ा थाना हनुमना जिला मऊगंज मध्यप्रदेश को किसी तरह से बाहर निकाला और एंबुलेंस से उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। वहीं 32 वर्षीय डीसीएम चालक हल्दू कोल व 21 वर्षीय खलासी पप्पू कोल को हल्की फुल्की चोटें आई हैं जिनका स्थानीय स्तर पर उपचार करवाया गया। दोनों वाहनों के नेशनल हाईवे पर पलटने से ड्रमंडगंज घाटी में दो घंटे तक एक लेन से आवागमन बंद रहा।

थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि ड्रमंडगंज घाटी में नीचे उतरते समय बड़का मोड़ घुमान से दो सौ मीटर पहले ब्रेक फेल होने से प्याज लदा ट्रक आगे चल रहे केला लदे ट्रक में पीछे से टकरा गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। डीसीएम के चालक व खलासी की हालत सामान्य है।

उपनिदेशक कृषि ने खाद की दुकान और साधन सहकारी समिति का किया निरीक्षण

ड्रमंडगंज।उपनिदेशक कृषि विकेश पटेल ने सोमवार को ड्रमंडगंज क्षेत्र के देवरी दक्षिण गांव स्थित खाद की दुकान का निरीक्षण किया।दुकान में उर्वरक नही मिला लेकिन दुकान में 48 बोतल नैनो यूरिया पाया। जिसपर उपकृषि निदेशक ने दुकानदार को फटकार लगाते हुए कहा कि उर्वरक के साथ नैनो यूरिया आदि की टैगिंग पाए जाने पर उर्वरक बिक्री प्राधिकार पत्र निरस्त कर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उपकृषि निदेशक ने सेमरा कलां गांव स्थित बबुरा कलां साधन सहकारी समिति का निरीक्षण किया। जहां दर्जनों किसान खाद लेने के लिए पहुंचे थे। उपकृषि निदेशक ने किसानों से खाद वितरण के संबंध में जानकारी ली।

उपकृषि निदेशक ने समिति के खाद वितरण रजिस्टर का निरीक्षण किया जिसमें कई किसानों को दस बोरी खाद दी गई थी।इस संबंध में सचिव नारायण दत्त दुबे से पूछा तो उन्होंने बताया कि दस बोरी खाद समिति के सदस्यों को दी गई है। उपकृषि निदेशक ने कहा कि पांच बोरी से अधिक किसी भी किसान को खाद नही देने के लिए निर्देशित किया। उपकृषि निदेशक ने समिति पर के गोदाम में उपलब्ध यूरिया खाद का निरीक्षण किया। समिति पर मौजूद किसानों की भीड़ को देखते हुए उपकृषि निदेशक ने एडीओ एजी को समिति पर आकर किसानों में खाद वितरित कराने का निर्देश दिया।

Mirzapur : विंध्य कॉरिडोर का विस्तार तारकेश्वर मंदिर से किया जाए,मिर्जापुर में पत्रकार-भवन बनाने एवं हर 3 माह में प्रेसवार्ता की मांग

मिर्जापुर। लोकहित से जुड़े विषयों के सन्दर्भ में स्थानीय पत्रकारों की बैठक संतोष कुमार श्रीवास्तव के आवास पर हुई। जिसमें विविध मांगों को लेकर 2 सितंबर को साढ़े 11 बजे जिलाधिकारी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।

प्रमुख मांगों में विंध्य कॉरिडोर का सीमा-विस्तार किया जाए तथा नगर के तारकेश्वर महादेव मंदिर, बूढ़ेनाथ मंदिर एवं लोहन्दी मंदिर से जिगना क्षेत्र के बदेवरा नाथ तक सीमा निर्धारित करने, रजिस्ट्रार, सोसाइटी फर्म्स एंड चिट फंड का दफ्तर मिर्जापुर में खोले जाने के शासनादेश का पालन करने एवं उक्त कार्यालय को स्थान देने की मांग के साथ हर तीन माह के दौरान जिला प्रशासन द्वारा पत्रकार-वार्ता करने की मांग शामिल है। इससे विकास कार्यों में गुणवत्ता आदि की जानकारी प्रशासन को प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त मंडलीय अस्पताल के सभी वार्डों में एयरकंडीशनर जाने की मांग भी शामिल जाए है, ताकि गर्मी से मरीज परेशान न हों।

बैठक में सलिल पाण्डेय, प्रभात मिश्र, मनोज शुक्ल, शिवशंकर उपाध्याय, अजय शंकर गुप्ता, राकेश दुबे, महेश रावत, राजकुमार उपाध्याय, विश्वजीत दुबे, रोहित गुरु त्रिपाठी, दीपक त्रिपाठी, नितिन अवस्थी, रवींद्र जायसवाल, विकास तिवारी, शिव भोला सिंह, भोलानाथ साहू, घनश्याम ओझा, रामलाल साहनी एवं संतोष गिरि, श्रीश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।