उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी का विस्तार, मीरजापुर जनपद के नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रामभुवाल शुक्ला ने संगठन विस्तार की प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय की संस्तुति किसान कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की है।इस कमेटी में जनपद से जुड़े कई नेताओं को विशेष दायित्व सौंपा गया है। इनमें जितेन्द्र चौबे एवं संजय दूबे उपाध्यक्ष, उमाकांत सिंह, हरिशंकर सरोज एवं महेश तिवारी महासचिव और राजेश मिश्रा सचिव जैसे पद शामिल हैं। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद पर आनन्द तिवारी को मनोनीत किया गया है,

जनपद से पूर्वी प्रदेश के कमेटी में इन नेताओं की नियुक्ति पर स्थानीय नेताओं कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।

बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष गिरीश त्रिपाठी, कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी भदोही दयाशंकर पांडेय, पीसीसी सदस्य जनार्दन पाठक, पूर्व जिला उपाध्यक्ष जगदीश्वर दुबे, पीसीसी सदस्य अर्चना चौबे, पीसीसी सदस्य द्वारिका पाल ,जिला महासचिव संजय पांडेय एवं अखिलेश मिश्रा, पूर्व जिला महासचिव श्रीराम पांडेय, जिला सचिव शकील अहमद एवं पंधारी पासी , पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शिवराज दुबे सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया कि किसान कांग्रेस का संगठन गांव–गांव तक मजबूत होगा और किसानों की समस्याओं को लेकर संघर्ष और तेज़ी से किया जाएगा

नौकरी दिलाने के नाम पर नौ लाख रुपए ऐंठने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के सेमरा कलां गांव निवासी दिनेश कुमार ने नौकरी दिलाने के नाम नौ लाख रुपए ऐंठने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।दी गई तहरीर में पीड़ित ने आरोप लगाया कि दस मई वर्ष 2022 को रतेह चौराहा पर दोस्तों के साथ नौकरी को लेकर बात कर रहा था।

वहां मौजूद अश्वनी कुमार निवासी महेवा, हरिहरपुर बेदौली थाना पड़री हम लोगों की बातें सुन रहा था। अश्वनी कुमार ने मुझे नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया और झांसा देकर कई बार में नगद और आनलाइन कुल नौ लाख रुपए मुझसे लिया। लेकिन नौकरी नही दिला सका। नौकरी के नाम पर लिए गए नौ लाख रूपए मांगने पर टालमटोल करने लगा और इधर उधर की बातें कर गुमराह करने लगा और रूपए देने से इंकार कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस नौकरी के नाम पर नौ लाख रुपए की ठगी करने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि नौकरी का झांसा देकर युवक से नौ लाख रुपए की ठगी करने वाले सदर तहसील निवासी आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

आकाशी बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया बांसा का पेड़

ड्रमंडगंज, मिर्ज़ापुर। स्थानीय बाजार में पुराने सेल टेक्स चेकपोस्ट के पीछे सोमवार को देर शाम तेज गरज और चमक के साथ एक पुराने बांसा के पेड़ पर आकाशी बिजली गिर पड़ी। संयोग ठीक था उस समय वहां कोई नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। आकाशी बिजली गिरने से बांसा का पेड़ काफी क्षतिग्रस्त हो गया है।

प्याज लदे ट्रक ने केला लदे डीसीएम में पीछे से मारी टक्कर, दोनों वाहन पलटे ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल


ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान से दो सौ मीटर पहले सोमवार शाम साढ़े चार बजे के करीब ब्रेक फेल होने से प्याज लदे ट्रक ने आगे चल रहे केला लदे डीसीएम में पीछे से अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। घटना में दोनों वाहन घाटी में पलट गए और ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं डीसीएम चालक व खलासी को मामूली चोटें आई हैं।मध्यप्रदेश के रीवा से वाराणसी प्याज लादकर जा रहा ट्रक जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान से दो सौ मीटर पहले पहुंचा तो अचानक ब्रेक फेल हो गया अनियंत्रित ट्रक बुरहानपुर से केला लादकर वाराणसी जा रहे डीसीएम में पीछे से टकरा गया।

राहगीरों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय एसआई अखिलेश यादव,सुभाष यादव व टीपी सिंह ने पुलिसकर्मियों संग प्याज लदे ट्रक के केबिन में फंसे ट्रक चालक 28 वर्षीय चंद्रकांत मिश्र निवासी मढ़ा थाना हनुमना जिला मऊगंज मध्यप्रदेश को किसी तरह से बाहर निकाला और एंबुलेंस से उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। वहीं 32 वर्षीय डीसीएम चालक हल्दू कोल व 21 वर्षीय खलासी पप्पू कोल को हल्की फुल्की चोटें आई हैं जिनका स्थानीय स्तर पर उपचार करवाया गया। दोनों वाहनों के नेशनल हाईवे पर पलटने से ड्रमंडगंज घाटी में दो घंटे तक एक लेन से आवागमन बंद रहा।

थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि ड्रमंडगंज घाटी में नीचे उतरते समय बड़का मोड़ घुमान से दो सौ मीटर पहले ब्रेक फेल होने से प्याज लदा ट्रक आगे चल रहे केला लदे ट्रक में पीछे से टकरा गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। डीसीएम के चालक व खलासी की हालत सामान्य है।

उपनिदेशक कृषि ने खाद की दुकान और साधन सहकारी समिति का किया निरीक्षण

ड्रमंडगंज।उपनिदेशक कृषि विकेश पटेल ने सोमवार को ड्रमंडगंज क्षेत्र के देवरी दक्षिण गांव स्थित खाद की दुकान का निरीक्षण किया।दुकान में उर्वरक नही मिला लेकिन दुकान में 48 बोतल नैनो यूरिया पाया। जिसपर उपकृषि निदेशक ने दुकानदार को फटकार लगाते हुए कहा कि उर्वरक के साथ नैनो यूरिया आदि की टैगिंग पाए जाने पर उर्वरक बिक्री प्राधिकार पत्र निरस्त कर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उपकृषि निदेशक ने सेमरा कलां गांव स्थित बबुरा कलां साधन सहकारी समिति का निरीक्षण किया। जहां दर्जनों किसान खाद लेने के लिए पहुंचे थे। उपकृषि निदेशक ने किसानों से खाद वितरण के संबंध में जानकारी ली।

उपकृषि निदेशक ने समिति के खाद वितरण रजिस्टर का निरीक्षण किया जिसमें कई किसानों को दस बोरी खाद दी गई थी।इस संबंध में सचिव नारायण दत्त दुबे से पूछा तो उन्होंने बताया कि दस बोरी खाद समिति के सदस्यों को दी गई है। उपकृषि निदेशक ने कहा कि पांच बोरी से अधिक किसी भी किसान को खाद नही देने के लिए निर्देशित किया। उपकृषि निदेशक ने समिति पर के गोदाम में उपलब्ध यूरिया खाद का निरीक्षण किया। समिति पर मौजूद किसानों की भीड़ को देखते हुए उपकृषि निदेशक ने एडीओ एजी को समिति पर आकर किसानों में खाद वितरित कराने का निर्देश दिया।

Mirzapur : विंध्य कॉरिडोर का विस्तार तारकेश्वर मंदिर से किया जाए,मिर्जापुर में पत्रकार-भवन बनाने एवं हर 3 माह में प्रेसवार्ता की मांग

मिर्जापुर। लोकहित से जुड़े विषयों के सन्दर्भ में स्थानीय पत्रकारों की बैठक संतोष कुमार श्रीवास्तव के आवास पर हुई। जिसमें विविध मांगों को लेकर 2 सितंबर को साढ़े 11 बजे जिलाधिकारी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।

प्रमुख मांगों में विंध्य कॉरिडोर का सीमा-विस्तार किया जाए तथा नगर के तारकेश्वर महादेव मंदिर, बूढ़ेनाथ मंदिर एवं लोहन्दी मंदिर से जिगना क्षेत्र के बदेवरा नाथ तक सीमा निर्धारित करने, रजिस्ट्रार, सोसाइटी फर्म्स एंड चिट फंड का दफ्तर मिर्जापुर में खोले जाने के शासनादेश का पालन करने एवं उक्त कार्यालय को स्थान देने की मांग के साथ हर तीन माह के दौरान जिला प्रशासन द्वारा पत्रकार-वार्ता करने की मांग शामिल है। इससे विकास कार्यों में गुणवत्ता आदि की जानकारी प्रशासन को प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त मंडलीय अस्पताल के सभी वार्डों में एयरकंडीशनर जाने की मांग भी शामिल जाए है, ताकि गर्मी से मरीज परेशान न हों।

बैठक में सलिल पाण्डेय, प्रभात मिश्र, मनोज शुक्ल, शिवशंकर उपाध्याय, अजय शंकर गुप्ता, राकेश दुबे, महेश रावत, राजकुमार उपाध्याय, विश्वजीत दुबे, रोहित गुरु त्रिपाठी, दीपक त्रिपाठी, नितिन अवस्थी, रवींद्र जायसवाल, विकास तिवारी, शिव भोला सिंह, भोलानाथ साहू, घनश्याम ओझा, रामलाल साहनी एवं संतोष गिरि, श्रीश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

रतेह चौराहा पर लगा कूड़े कचरे का अंबार संक्रामक बीमारियों का बन रहा खतरा

ड्रमंड गंज मिर्जापुर।स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों में समुचित ढंग से साफ सफाई हो इसके लिए सरकार भरपूर प्रयास कर रही है। सरकार ग्राम पंचायतों को लाखों रुपए स्वच्छता के नाम पर दे रही है लेकिन इसके बावजूद गांवों में सफाई व्यवस्था लचर है।

क्षेत्र के लालापुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत रतेह चौराहा में साफ सफाई व कचरा प्रबंधन की कोई व्यवस्था नही होने से घरों व दुकानों का कूड़ा कचरा स्थानीय लोग सड़क किनारे फेंक रहे हैं। जिससे रतेह चौराहा पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सड़क किनारे लगे कचरे के ढेर से आ रही दुर्गंध से स्थानीय लोगों व राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।रतेह चौराहा निवासी गंगा शर्मा, राकेश चौरसिया प्रेमशंकर आदि ने बताया कि कूड़ा निस्तारण का प्रबंध नही होने से लोगों द्वारा सड़क किनारे फेंके गए कूड़े कचरे से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है।स्वच्छता के नाम पर कागजों पर कार्य होने से जिम्मेदारों द्वारा सरकार की मंशा पर पानी फेर दिया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि संबंधित सफाई कर्मी घर बैठकर वेतन ले रहे हैं जिन पर कोई कार्रवाई नही हो रही है। कूड़ेदान के अभाव में सड़क किनारे कूड़ा बिखरा होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने समस्या से निजात हेतु रतेह चौराहा पर साफ सफाई और कूड़ेदान की व्यवस्था करवाए जाने की मांग की है।

इस संबंध में एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव ने बताया कि रतेह चौराहा पर फेंके गए कूड़ा कचरा का निस्तारण करवाया जाएगा। साफ सफाई का निरीक्षण कर लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

प्राचीन रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बने अशोक सिंह, अतिन गुप्ता को सचिव चुना गया

मिर्ज़ापुर। लगभग पांच सौ वर्ष पुरानी प्रतिष्ठित श्री रामलीला पुरानी दशमी पंचायती की परम्परागत बैठक चौबेटोला के राजगद्दी स्थित रामभवन के ऐतिहासिक चबूतरे पर संपन्न हुई। जिले के सबसे प्राचीन संगठनों में शामिल उक्त समिति की बैठक में उपस्थित सदस्यगण ने वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक चुनाव में भागीदारी की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व अध्यक्ष श्री भोलानाथ पाण्डेय ने कहा कि हमारी संस्था आध्यत्मिक परंपराओं को जीवंत रखने के सजग प्रहरी के रूप में लगातार काम कर रही है।प्रतिवर्ष सदस्यों के बीच कमेटी का चुनाव संपन्न होता है. इसके उपरांत भगवान राम की जीवन की भिन्न भिन्न लीलाओं को कलाकारों के माध्यम से आम जन के बीच प्रस्तुत किया जाता है। विभिन्न मोहल्लों में घूम कर राम वन गमन मार्ग को मूर्तरूप दिया जाता है। जिसे देख आज की पीढ़ी भी भाव विभोर होती है।

राजगद्दी की पारम्परिक व्यवस्था हो या रावण वध हो अथवा पंचमी का भारत मिलाप आज भी मर्यादापुरुषोत्तम के जीवन चरित्र से लोगों को अवगत कराते हुए युवा पीढ़ी को सीख देने का काम करते हैं।

इसके बाद सभाध्यक्ष श्री पाण्डेय की अनुमति पर वर्ष 2025-26 की चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराते चुनाव अधिकारी श्री अशुकांत चुनाहे ने विभिन्न पदों के लिए नामों का प्रस्ताव आमंत्रित किया और उन पर समर्थन प्राप्त कर आम सहमति बनने पर चुनाव संपन्न कराया।

इस दौरान सभी सदस्यों की आम सहमति से चुनाव अधिकारी चुनाहे ने विभिन्न दायित्वों के लिए चुने गए पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता व डिस्ट्रिक्ट बार के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह को अध्यक्ष, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, व्यापारी नेता शैलेन्द्र अग्रहरि और वरिष्ठ सदस्य भोला नाथ साहू को उपाध्यक्ष चुना गया। वहीं श्री माताप्रसाद माताभीख इंटर कॉलेज के प्रबंधक अतिन कुमार गुप्ता को मंत्री, रोटेरियन मयंक गुप्ता, विहिप नेता बृजेश ऊमर वैश्य और दीप चंद यादव उर्फ़ सेल्फी मैन को उप मंत्री चुना गया।

पूर्व उप मंत्री विनोद केशरवानी को कोषाध्यक्ष, वैश्य फेडरेशन के अध्यक्ष नयन जायसवाल को आय व्यय निरीक्षक और संस्था के वरिष्ठ सदस्य गोवर्धन दास गुप्ता को वस्तु व्यवस्थापक चुना गया।

इस दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, शशिकांत बरनवाल, सुभाष चंद्र सिंह, श्यामा प्रसाद जायसवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, चंदू लाल गुप्ता, राजा केशरवानी, वीरेंद्र मौर्या, शरद गोयल, अभय शंकर गुप्ता, मुकेश कुमार, मंटू अग्रहरि, विनय केशरवानी, कुशाग्र गुप्ता, विनोद सेठ, अशोक कुमार उमर, धीरज सोनी, नन्द लाल गुप्ता, अनिल यादव, विष्णु उमर, ओम जी उमर, बसंत लाल गुप्ता सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।

कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत, दंपत्ति घायल

मिर्जापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के लोहंदी कलां स्थित पंचतला लॉन के पास कार और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान सनी कुमार गौतम (24 वर्ष) निवासी बिसुंदरपुर तथा उनकी पत्नी सुनीता (22 वर्ष) निवासी घुरहूपट्टी के रूप में हुई है। दोनों नर्सिंग एवं वार्ड ब्वॉय की पढ़ाई कर रहे हैं और घटना के समय एडमिट कार्ड लेने जा रहे थे।

इसी दौरान सामने से आ रही कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

सामाजिक सरोकार: सेवाभाव ही सर्वम् सेवा संस्थान का है मुख्य उद्देश्य: मीनाक्षी भट्टाचार्य

संतोष देव गिरि

मीरजापुर। बाढ़ का कहर थमने के बाद जहां जिले के तराई और गंगा नदी के तटवर्ती इलाकों में विभिन्न प्रकार की बीमारियों ने पांव पसारना जहां प्रारंभ कर दिया है वहीं ग्रामीणों की परेशानियों में इजाफा होने लगा है। ऐसे में वाराणसी की सामाजिक सरोकारों से गहरा नाता रखने वाली संस्था ने वृहद हेल्थ कैंप आयोजित कर लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है। इसी कड़ी में रविवार को चुनार तहसील क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय कठेरवा परिसर में सर्वम् सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था की संस्थापक श्रीमती मीनाक्षी भट्टाचार्य, संयोजक संजय भट्टाचार्य एवं सचिव सूरज मौर्य के कुशल नेतृत्व में तकरीबन 15 सौ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात उन्हें नि: शुल्क दवा इत्यादि प्रदान किया गया। हेल्थ कैंप सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर देर शाम तक चलता रहा है।

शिविर में डॉ. प्रवेश शर्मा, डॉ. आरती चौरेसिया, डॉ. आशीष पांडेय, डॉ. नागेंद्र एवं डॉ. करण ने कैंप में आने वाले ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया। जिन्हें परीक्षण के पश्चात दवा वितरण किया गया। शिविर में लगभग 1500 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। ग्रामीणों को निःशुल्क दवाइयां, चश्मे, रक्त परीक्षण एवं अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। जानकारी देते हुए संस्था सचिव ने बताया कि शिविर का उद्देश्य बाढ़ से प्रभावित गांवों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना और उन्हें विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु जागरूक करना रहा। इस अवसर पर संस्था की टीम ने कहा कि सर्वम् सेवा संस्थान आगे भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहेगा, जिससे ग्रामीणों को उनके गांव पर ही उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। गौरतलब हो कि बाढ़ की विभिषिका के बाद संस्था द्वारा लगातार यह दूसरी बार स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया है। जबकि इसके पूर्व संस्था द्वारा पूर्वांचल के अन्य इलाकों में भी जरुरतमंदों की मदद के साथ स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लाभान्वित किया जाता रहा है।

टीबी मरीजों को गोंद लें पोषक पोटली भेंट करने में अग्रणी रही है सर्वम् सेवा संस्थान

सर्वम् सेवा संस्थान अपने सामाजिक सरोकारों के लिए ही नहीं जानी जाती बल्कि आपने निस्वार्थ सेवा भाव के लिए भी जानी जाती है। संस्थान द्वारा आदिवासी बाहुल्य पिछड़े इलाके मिर्जापुर में सैकड़ो टीवी मरीजों को गोद लेने के साथ ही साथ उन्हें निरंतर पोषक पोटली भी भेंट किया जाता रहा है। यही कारण है कि संस्थान को समय-समय पर विभिन्न मंचों पर सम्मान भी प्राप्त होता रहा है।