देवघर- भारतीय जनता पार्टी ने आज राहुल गांधी का पुतला दहन किया।
देवघर:
आज 31 अगस्त 2025 को भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी के नेतृत्व में राहुल गांधी के बिहार यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने विरोध में देवघर स्थानीय शिवलोक परिसर से बाबू वीर कुंवर सिंह चौक तक सैकड़ों की संख्या कार्यकर्ताओं द्वारा आक्रोश प्रदर्शन करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंका गया । जिला अध्यक्ष ने कहा कि देश के संवैधानिक पद पर रहकर राहुल गांधी के मंच से उनके ही कार्यकर्ता के द्वारा असंवैधानिक रुप से मां को गाली निम्न स्तरीय शब्दों का प्रयोग कर देश को शर्मशार कर दिया है ।
राहुल गांधी का कोई प्रतिक्रिया नहीं देना उसकी सहमति दर्शाता है। राहुल गांधी तो विक्षप्त है ही साथ-साथ उनके कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता विक्षिप्त हो चुके हैं मानसिक संतुलन खो चुके हैं। कांग्रेस का जन आधार खत्म हो चुका है इन लोगों के साथ एक झारखंड के एक मंत्री भी विक्षिप्त हो चुके हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी स्व॰ माता जी के विरूद्ध जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है वह अत्यंत अशोभनीय है और मैं इसकी निंदा करता हूं। इस अवसर पर पूर्व विधायक नारायण दास , जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया ,संतोष उपाध्याय ,जिला उपाध्यक्ष प्रो डॉ राजीव रंजन सिंह,रवि तिवारी, कन्हैया झा , विशाखा सिंह ,रीता चौरसिया विजया सिंह , दिवाकर गुप्ता , नवलकिशोर राय आशीष दुबे ,पंकज भदौरिया , सोना धारी झा संतोष पासवान ,दिलीप यादव मोहन कुमार विश्वनाथ रवानी ,उमा शंकर प्रजापति, सरिता बरनवाल ,मंजू पासवान ,विनीता पासवान , धनंजय खवाड़े , अनिरुद्ध झा ,जय प्रकाश सिंह अमृत मिश्रा विकास कुमार, भूषण सोनी बलवीर राय आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।
Aug 31 2025, 21:51