गया के मानपुर में जन सुराज पार्टी की 'बिहार बदलाव सभा', प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार

गयाजी: जन सुराज पार्टी द्वारा आज गयाजी जिले के मानपुर प्रखंड स्थित भूसंडा मैदान में 'बिहार बदलाव सभा' का आयोजन किया गया। इस सभा में भारी भीड़ उमड़ी, जिसे पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने संबोधित किया।

सभा को सफल बनाने के लिए गया जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों से संभावित उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इनमें टिकारी विधानसभा से दावेदारी पेश कर रहे अमित कुमार यादव भी अपने हजारों समर्थकों के साथ शामिल हुए।

अमित कुमार यादव ने कहा कि बिहार में बदलाव की हवा बह रही है। उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रशांत किशोर के नेतृत्व में इस बार बिहार में बदलाव होकर रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें पार्टी टिकट देती है, तो वह टिकारी विधानसभा में भी बदलाव लाकर दिखाएंगे, क्योंकि वहां के मतदाता भी अब बदलाव चाहते हैं।

पितृपक्ष मेला 2025 की तैयारी को लेकर आज शुक्रवार को लगने वाला जिलाधिकारी का जनता दरबार स्थगित

गयाजी : बिहार के गया जी शहर में 6 सितंबर से पितृ पक्ष मेला का शुरूआत होने वाली है. जिसकी तैयारी में जिला प्रशासन जोर शोर से जुटी है.

जिलाधिकारी का जनता दरबार पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर स्थगित कर दिया गया है. इसकी जानकारी शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने प्रेस रिलीज जारी कर दिया है. जिला जनसंपर्क पर पदाधिकारी ने बताया कि पितृ पक्ष मेला की तैयारी को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभा कक्ष में लगने वाला जिलाधिकारी का जनता दरबार आज स्थगित रखा गया है.

गया जिले वासियों से अपील किया गया है कि आज जिलाधिकारी का जनता दरबार स्थगित है इसलिए नहीं आए.

पितृपक्ष मेला 2025: गया में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए तैयारियां जोरों पर

गयाजी: 6 सितंबर से शुरू होने वाले पितृपक्ष मेले के लिए गया जिला प्रशासन और भारतीय रेल ने अपनी कमर कस ली है। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु गयाजी आएंगे, जिनकी सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए डीआरएम और जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने संयुक्त रूप से गया स्टेशन का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने स्टेशन पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीने का पानी, शौचालय, और बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। इसके अलावा, एक नंबर से लेकर सात नंबर प्लेटफार्म तक सभी सुविधाओं को दुरुस्त रखने को कहा गया है।

यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान

यातायात और पार्किंग: जिलाधिकारी ने ऑटो स्टैंड और पार्किंग स्थलों को व्यवस्थित और समतल बनाने का निर्देश दिया, ताकि वाहनों की कतारबद्ध पार्किंग हो सके।

सूचना और साइनेज: ट्रेन की जानकारी के लिए जगह-जगह टाइम टेबल, डिस्प्ले बोर्ड और साइनेज लगाने को कहा गया है। इसमें विष्णुपद मंदिर की दिशा और स्टेशन से निकलने के रास्तों की जानकारी भी शामिल होगी।

स्वच्छता और पेयजल: कुल 20 शौचालयों के अलावा, अतिरिक्त अस्थायी शौचालयों का भी निर्माण किया जा रहा है। अधिकारियों को नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्लेटफार्म पर और बाहर पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था करने को कहा गया है।

सुरक्षा और निगरानी: स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन के लिए हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनकी निगरानी जिला नियंत्रण कक्ष से की जाएगी। साथ ही, आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को तैनात किया जाएगा।

हेल्प डेस्क और अनाउंसमेंट: रेलवे और जिला प्रशासन दोनों की ओर से हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा, लगातार अनाउंसमेंट के माध्यम से यात्रियों को जानकारी दी जाएगी।

चुनौतियों का समाधान

वर्तमान में गया स्टेशन के नए सिरे से निर्माण के कारण आ रही परेशानियों को देखते हुए, जिलाधिकारी ने अनुपयोगी उपकरणों को हटाने और उबड़-खाबड़ रास्तों को समतल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, और इसके लिए सभी उपाय किए जाने चाहिए।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पितृपक्ष के दौरान गया आने वाले यात्रियों की संख्या 80,000 से 90,000 प्रतिदिन तक पहुंच जाती है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी पिछले साल की तरह स्पेशल ट्रेनें चलाने की मांग की गई है।

पितृपक्ष मेला को लेकर एक्शन में नगर आयुक्त कुमार अनुराग, आधी रात को मेला क्षेत्र में लाइट व्यवस्था का लिया जायजा

निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त ने बंद पड़े लाइटों को शीघ्र शुरू कराने का दिया सख्त निर्देश

गयाजी। आगामी 6 सितंबर से पितृपक्ष मेले की शुरुआत होना है। इसके मद्देनजर नगर निगम की तैयारियां काफी तेजी चल रही है। विभिन्न राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों को परेशानी न हो और मेला क्षेत्र में किसी क्षेत्र में अंधेरा न रहे, इसे लेकर नगर आयुक्त कुमार अनुराग बुधवार की आधी रात विभिन्न सड़को का घूम घूम कर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था का निरीक्षण किया।

नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने नगर निगम के एजेंसी द्वारा शहर में लगाए जा रहे 100 हाईमास्ट लाइट, 7000 स्पाइरल लाइट (तिरंगा लाइट) और 7000 स्ट्रीट लाइटों का जायजा लिया। निरीक्षण क्रम संबंधित द्वारा बताया गया कि शहर में 103 हाईमास्ट लाइट लगाने कार्य पूरे हो चुके हैं। वहीं मेला क्षेत्र व शहरों में स्ट्रीट लाइट लगाने कार्य प्रगति पर है।

सर्वप्रथम उन्होंने विष्णुपद मंदिर से चाँदचौरा, जेपी झरना सहित अन्य मेला क्षेत्र/ प्रमुख सड़क इत्यादि में जहां भी डार्क स्पॉट रहा, वहां रुक कर संबंधित जेई व एजेंसी को निर्देशित करते रहे। कहा कि हर हाल में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रहे, जिन क्षेत्रों में जहां भी लाइट की कमी पाई गई है, वहां अतिरिक्त लाइट लगवाए।

नगर आयुक्त निरीक्षण के क्रम में जिन क्षेत्रों में जहां भी खामियां मिली, उसे अविलम्ब संबंधित को तत्काल सुधार करने का सख्त निर्देश दिया। उस दौरान उन्होंने सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को सतत निगरानी एवं निरीक्षण कर लाइटों को कार्यरत कराने का निर्देश दिया है।

इस संबंध में नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि पितृपक्ष मेले में प्रकाश व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया गया। जिन क्षेत्रों में कमी दिखी, संबंधित को दुरुस्त कराने का सख्त निर्देश दी गई है। पूरे मेला क्षेत्र में मुकम्मल प्रकाश व्यवस्था बनी रहेगी। विशेष टीम के द्वारा सभी कामों पर सतत निगरानी रखी जा रही है।

पितृपक्ष मेला को देखते हुए, पूरे शहर में कुल 100 नए हाई मास्ट लाइट का अधिष्ठान किया गया है। लगभग 6000 लाइटों की मरम्मती करा दी गई है एवं जैसे जैसे लाइटें बारिश या अन्य कारणों से खराब हो रही है, उसे अविलंब मरम्मती करा दिया जा रहा है। 2 से 3 दिनों में जीबी रोड एवं केपी रोड की भी लाइट के केबलिंग का कार्य को कर दिया जाएगा। साथ ही, डेकोरेटिव लाइटिंग की भी व्यवस्था चांद चौरा मोड़ से विष्णुपद मंदिर एवं सीतापथ में निगम के द्वारा कराया जा रहा है। आकर्षित सेल्फी प्वाइंट का भी अधिष्ठान विष्णुपद मंदिर में इस बार किया जा रहा है। बाई पास ब्रिज पर एवं विष्णुपथ से सटे एरिया में भी रंग बिरंगे लाइटों का अधिष्ठान किया जा रहा है। जय प्रकाश झरना का कार्य प्रगति पर है एवं 1 से 2 दिन में वह कार्य भी पूर्ण हो जाएगा। क्लॉक टावर का भी कार्य 2 से 3 दिन में पूर्ण हो जाएगा। जय प्रकाश झरना एवं क्लॉक टावर शहर के मुख्य केंद्र में से एक थे जो कई वर्षों से जीर्ण शीर्ण अवस्था में थे। इस बार, ये दोनों स्थान अतिथियों एवं गया वासियों को आकर्षक रूप में दिखेंगे। साथ ही, मुख्य चौराहों में से APR गोलंबर का भी कार्य पूर्ण हो चुका है एवं एक दो दिन में सुचारु रूप से वो कार्यरत हो जाएगा। जो भी गोलंबर निगम के द्वारा बनाए जा रहे है, लोगों के द्वारा सेल्फी प्वाइंट के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रकाश व्यवस्था के लिए एजेंसी द्वारा शहर में हाईमास्ट लाइट, स्ट्रीट लाइट व स्पाइरल लाइट कार्य कराएं जा रहे हैं। अधिष्ठापित लाइटों का रख रखाव भी अभी एजेंसी को ही करना है, अतः जो भी लाइट या स्पाइरल लाइट अकार्यरत है उसे अविलंब कार्यरत कराने हेतु संबंधित एजेंसी को निर्देश दिया गया। सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को सतत निगरानी एवं निरीक्षण कर लाइटों को कार्यरत कराने का निर्देश दिया गया। पूरा मेला पर्याप्त रोशनी से जगमग करेगा। इसबार प्रकाश व्यवस्था पर विशेष फोकस रहेगी।

पितृपक्ष मेला की तैयारी में जुटा गया नगर निगम, विष्णुपद मंदिर, देवघाट, फल्गु नदी मार्ग पर फागिंग मशीन से सफाई शुरू

बिहार के गयाजी शहर में पितृ पक्ष मेला की तैयारी जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन जोर शोर से कर रही है. 6 सितंबर से पितृ पक्ष मेला का शुभारंभ होने जा रहा है इसी को देखते हुए नगर निगम के द्वारा विष्णुपद मंदिर, देवघाट, फल्गु नदी मार्ग पर फागिंग मशीन से सफाई कराई जा रही है.

बुधवार को दोपहर 2:00 बजे गया नगर निगम के द्वारा फल्गु नदी के मार्ग पर फॉगिंग मशीन से सफाई की जा रही है. नगर निगम के नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि पितृ पक्ष मेल को देखते हुए पिंडदान करने वाले क्षेत्रों में गंदगी नहीं रहे इसको ध्यान में रखते हुए फागिंग मशीन और सफाई कर्मियों के सहयोग से सफाई करवाई जा रही है.

उन्होंने बताया कि बैठक में ही हमने सख्त निर्देश दिया था कि फल्गु नदी के तमाम जगहों पर जहां पर तीर्थ यात्री पिंडदान करते हैं और आने-जाने वाली सड़क मार्ग है उसे सफाई रखना है, उसका अभी से ही नगर निगम के द्वारा सफाई कराई जा रही है. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि पिंडदान वाले स्थानो में गंदगी न रहे इसका ध्यान रखें. चुकी देश-विदेश से लोग पिंडदान करने के लिए गयाजी आएंगे और सफाई बेहतर रहेगा इसका ही संदेश लेकर लौटेंगे और गयाजी का नाम लेंगे.

गणपति बप्पा का अनोखा भक्त: पिछले 9 सालों से मुंबई से प्रतिमा लाने वाले देवोत्तम ने लिया 40 साल का संकल्प

गयाजी : गणपति बप्पा के भक्तों की कहानियां अक्सर सुनने को मिलती हैं, लेकिन गया के देवोत्तम कुमार की आस्था वाकई अलग है। पिछले 9 वर्षों से वे हर साल मुंबई से लगभग डेढ़ हजार किलोमीटर की दूरी तय कर गणपति बप्पा की प्रतिमा गया लाते हैं। खास बात यह है कि प्रतिमा को सुरक्षित लाने के लिए ट्रेन में गणपति के नाम से अलग बर्थ रिजर्वेशन भी कराया जाता है।

देवोत्तम कुमार पेशे से मिठाई कारोबारी हैं, लेकिन गणपति बप्पा के प्रति इनकी श्रद्धा उन्हें खास बना देती है। इस बार 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर प्रतिमा स्थापित होगी। प्रतिमा की विशेषता यह है कि यह पगड़ीधारी स्वरूप में है, जिसे देवोत्तम अपने साथ पूरी सावधानी से लाते हैं। देवोत्तम बताते हैं

कि यह परंपरा एक सपने से शुरू हुई। लगभग नौ साल पहले अपनी मिठाई की दुकान की शुरुआत गणेश चतुर्थी पर करने का फैसला किया। प्रतिमा लाई, पूजा की और सबकुछ शुभ रहा। दूसरी बार लोगों के आग्रह पर प्रतिमा फिर लाई गई। तीसरी बार जब मन में विचार आया कि अब प्रतिमा नहीं लाएंगे, उसी रात गणपति बप्पा का सपना आया—“क्या पुत्र इस बार मुझे बाहर ही रखना है?” बस, यही क्षण था जब देवोत्तम ने अगले 40-41 सालों तक गणपति उत्सव मनाने का संकल्प ले लिया। देवोत्तम बताते हैं

कि गणपति उत्सव में भोग लगाने की परंपरा भी हर साल बड़ी होती जा रही है। पहले 56 भोग से शुरुआत की थी, फिर संख्या 156, 256 तक पहुंची और इस बार 856 भोग लगाए जाएंगे। उन्होंने यह संकल्प भी लिया है कि जब तक 5056 भोग नहीं लगाएंगे, प्रतिमा स्थापना का सिलसिला जारी रहेगा। मोदक की बात करें तो शुरुआत 25 किलो से हुई थी, फिर 51 किलो, 101 किलो और अब इस बार गणपति बप्पा को 125 किलो का मोदक अर्पित किया जाएगा।

देवोत्तम कहते हैं कि उनकी प्रेरणा मुंबई के प्रसिद्ध लालबाग के राजा से है। वहां 1925 से गणपति उत्सव की परंपरा है। वे चाहते हैं कि गया में भी गणपति बप्पा का ऐसा ही भव्य उत्सव होता रहे। उनका सपना है कि यह परंपरा उनके जीवनकाल के बाद भी जारी रहे। देवोत्तम मानते हैं कि गणपति बप्पा ने कई बार संकट से उबारा है। मोहल्ले के लोग भी इन चमत्कारों के गवाह हैं। शायद यही वजह है कि हर साल लाखों रुपये खर्च कर वे यह उत्सव अकेले आयोजित करते हैं।

इस बार फिर गणपति बप्पा का आगमन हो रहा है। गया में महाराष्ट्र जैसा माहौल बनाने की तैयारी है। देवोत्तम कुमार की यह आस्था न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे शहर के लिए एक मिसाल बन गई है।

पितृपक्ष मेला 6 सितंबर से होगा शुरू, गया में तैयारियां जोरों पर

गयाजी: पितृपक्ष मेला 6 सितंबर से शुरू होने वाला है और इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मगध प्रमंडल की आयुक्त सफीना एएन और आईजी मगध प्रक्षेत्र ने गयाजी का निरीक्षण किया। उन्होंने विष्णुपद, संवास सदन, देवघाट, गजाधर घाट और गयाजी डैम समेत कई प्रमुख स्थलों का दौरा किया।

आयुक्त सफीना एएन ने बताया कि हर साल बड़ी संख्या में तीर्थयात्री गयाजी आते हैं, जो प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि जिला और पुलिस प्रशासन मिलकर इस मेले को सफल बनाने के लिए लगातार बैठकें और निरीक्षण कर रहे हैं ताकि कोई कमी न रहे।

सुविधाओं पर विशेष ध्यान

निरीक्षण के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया:

आवासन और स्वच्छता: तीर्थयात्रियों के रहने और वेदी स्थलों की साफ-सफाई पर जोर दिया गया है।

यातायात व्यवस्था: ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है और वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। तीर्थयात्रियों के लिए रिंग बस और ई-रिक्शा भी चलाए जाएंगे।

कंट्रोल रूम: विष्णुपद संवास सदन में दो पालियों में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां तीर्थयात्री जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

विशेष सुविधाएं: खोया-पाया सेल और दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

पंडाल निर्माण: देवघाट पर एक बड़ा स्थायी पंडाल बनाया जा रहा है, जिसमें हजारों तीर्थयात्री एक साथ तर्पण कर सकेंगे।

आयुक्त ने कहा कि जो भी तैयारियां बची हुई हैं, उन्हें तेजी से पूरा किया जा रहा है और उन्हें उम्मीद है कि गया जिलावासियों के सहयोग से मेला सफलतापूर्वक संपन्न होगा। इस मौके पर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थापित लिपिक ने प्रेस वार्ता कर लगाया आरोप, यूट्यूब चैनल पर फर्जी खबर से हमारी प्रतिष्ठा धूमिल, कानूनी कार्रवाई की

गयाजी। जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थापित लिपिक मृत्युंजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि कुछ यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके खिलाफ भ्रामक खबरें चलाई जा रही हैं। इन खबरों में उनकी निजी गाड़ी को चोरी की बताकर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।

श्री सिंह ने बताया कि यूट्यूब व फेसबुक पर सक्रिय एक चैनल तथा गया के ही एक अन्य यूट्यूबर अमित कुमार ने बिना किसी जांच-पड़ताल और सच्चाई की पुष्टि किए उनकी टाटा सफारी (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर-19केजी-2409) को चोरी का वाहन बताने वाली खबर प्रसारित की।

वाहन का स्पष्ट रिकॉर्ड

उन्होंने स्पष्ट किया कि संबंधित वाहन पूर्णिया स्थित शंकर मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड से टाटा फाइनेंस के माध्यम से लोन पर खरीदा गया था। दिसंबर 2017 से लेकर नवंबर 2024 तक ईएमआई की सभी किस्तें उनके बैंक खाते से नियमित रूप से जमा की गई हैं। इसका पूरा विवरण बैंक स्टेटमेंट में उपलब्ध है।

अवैध उगाही का भी आरोप

पत्रकारों से बातचीत में श्री सिंह ने यह भी कहा कि संबंधित यूट्यूब चैनल के रिपोर्टर परिवहन विभाग से जुड़े कर्मियों से अक्सर अवैध राशि की मांग करते रहते हैं। कई बार उनसे भी धन की मांग की गई थी, लेकिन जब उन्होंने राशि देने से इनकार किया, तो उनके खिलाफ झूठी व भ्रामक खबरें चलाई जाने लगीं।

कानूनी कार्रवाई की तैयारी

लिपिक मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि वे इस मामले को लेकर न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह कदम इसलिए जरूरी है ताकि भविष्य में इस तरह के चैनल या व्यक्ति बिना सत्यापन किसी की छवि को धूमिल न कर सकें।

पितृपक्ष मेले की तैयारी को लेकर नगर निगम में मेयर वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की हुई बैठक, मेयर ने कहा- पितृपक्ष मेला

गयाजी : पितृपक्ष मेले की तैयारी को लेकर नगर निगम में सोमवार को मेयर वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई। मेयर ने कहा कि पितृपक्ष मेला गयाजी की पहचान है। इस दौरान लाखों की संख्या में तीर्थयात्री आते है। ऐसे में नगर निगम की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।

स्वच्छता, प्रकाश, पेयजल, सफाई, प्रचार-प्रसार आदि सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पितृपक्ष मेले में नगर निगम का दस करोड़ से अधिक राशि खर्च करेगी। ऐसे में लाइट, घाटों व सरोवरों की साफ-सफाई, दीवार पेंटिंग आदि पर विशेष बल दिया जाएगा। पितृपक्ष में नगर निगम द्वारा 75 से 80 प्रतिशत काम किया जाता है। इससे पितृपक्ष में आने वाले तीर्थयात्रियों के किसी तरह से परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। पूरा मेला क्षेत्र में हाईमास्ट लाइट, तिरंगा लाइट, रोप लाइट से जगमग करेगा।

मेला क्षेत्र में खराब पड़े लाइट को मरम्मति का काम किया जा रहा है। क्योंकि एक पखवारे तक चलने वाले पितृपक्ष मेला छह सितंबर से प्रारंभ हो रहा है। नगर निगम में लगभग दस करोड़ रुपया खर्च का अनुमान जताया है। वहीं सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए कई उपकर का खरीदारी की जाएगी। इनमें 55 टेम्पू, 250 हाथ ठेला आदि खरीद पर निर्णय लिया गया है। बैठक में डिप्टी मेयर चिंता देवी, नगर आयुक्त कुमार अनुराग, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, चुन्नु खान, मनोज कुमार, स्वर्णलता वर्मा, तबस्सुम परवीन आदि मौजूद थे।

राजस्व प्राप्त पर बैठक में दिया गया बल

राजस्व को लेकर बैठक में काफी देर तक चर्चा हुई। मोहन श्रीवास्तव ने सदन में कहा कि नगर निगम मुख्य स्रोत राजस्व है। मार्च माह में 5.55 करोड़ की राशि का सैरात हुआ था। इसमें अभी तक संवेदक द्वारा मात्रा 2.45 करोड़ राशि जमा किया गया है। जबकि पांच माह गुंजने जा रहा है। शेष राशि संवेदक क्यों नहीं जा रहा है। इस पर उप नगर आयुक्त श्याम नंदन प्रसाद ने कहा राशि जमा करने के लिए संवेदक का नोटिस भेजा गया है। अगर एक सप्ताह के अंदर राशि जमा नहीं करने पर सैरात का रद्द कर दिया जाएगा।

सदन में अभियंता नहीं देखे जाने पर भड़के मेयर

सदन के कई अभियंता को नहीं उपस्थित रहने पर मेयर ने भड़ उठे। उन्होंने कहा कि पितृपक्ष को लेकर महत्वपूर्ण बैठक में भी अभियंता गायब है। ऐसे में पितृपक्ष को लेकर कार्ययोजना कैसे बन सकती है। सूचना के बाद भी अभियंताओं को बैठक में भाग नहीं लेना कार्य में लापरवाही दर्शाता है। साथ ही मानपुर स्थित सूर्य पोखर सरोवर में कार्य में शिथिलता को लेकर कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को वेतन बंद करने निर्देश दिया गया।

बनी अनुमति सड़कों का कैसे हो रहा काम

मेयर ने कहा कि शहर में नगर निगम का सड़कों को आरसीडी द्वारा कैसे काम किया रहा है। जबकि सड़क नगर निगम का है। सड़क का निर्माण से पहले आरसीडी द्वारा अनुमति लेने का काम किया है कि नहीं। इसपर नगर आयुक्त ने कहा कि सड़क के मरम्मति करने से पहले आरसीडी विभाग द्वारा अनुमति लिया गया है। अनुमति के बाद ही सड़क का मरम्मत करने का काम किया जाएगा।

व्यापार मंडल अध्यक्ष ने घुरिआमां पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पर मतदाताओं को नाम कटवाने का लगाया आरोप, हाई कोर्ट में याचिका किया दायर, सदस्यता रद्द

गया जिले के वजीरगंज प्रखंड के व्यापार मंडल अध्यक्ष सह घुरियावां पंचायत निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अपने ही पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पर एक गंभीर आरोप लगाया है उन्होंने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि बीते वर्ष चुनाव में घुरियावां में पैक्स अध्यक्ष के द्वारा गलत तरीके से नामांकन कर चुनाव में जीत हासिल की गई है

वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए उन्होंने कई तरह के हठकंडे अपनाए जिसमें कई मतदाताओं को सूची से नाम कटवाने का भी वर्तमान पैक्स अध्यक्ष पर आरोप है उन्होंने कहा कि दो बार चुनाव में अलग-अलग नाम से नामांकन कराया गया जिसमें एक बार अभय कुमार सिंह व दूसरे में अभय कुमार के नाम से नामांकन कराया गया है.

वहीं उन्होंने कहा कि इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया गया है, उसके अलावे गया के उप विकास आयुक्त से भी आवेदन के माध्यम से नाम कटवाने के मामले को लेकर भी शिकायत की गई है.. वही उन्होंने कहा है कि पैक्स अध्यक्ष की सदस्यता रद्द करने का भी मांग किया है.. आइये सुनते हैं व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह क्या कह रहे है.