देवघर- आईएएस अकादमी (दीया) में स्व. फुलमनी देव्या स्कॉलरशिप : डॉ. सुनील
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: आईएएस अकादमी (दिया) के दूसरे वर्षगांठ पर गुरुवार को झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में सफल छात्रों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन देवघर के प्रख्यात समाजसेवी सह जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रों की मेहनत, अनुशासन व सकारात्मक सोच ही सफलता की कुंजी है। यह सम्मान समारोह न केवल विद्यार्थियों को प्रेरणा देगा बल्कि अन्य अभ्यर्थियों को भी लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित करेगा। मुख्य अतिथि डॉ. खवाड़े ने कहा कि संस्थान हर वर्ष एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम आयोजित करे, जिसमें सफल, योग्य और जरूरतमंद 5 विद्यार्थियों के संपूर्ण खर्च वहन करने की घोषणा की। उन्होंने अपनी मां स्व. फुलमनी देव्या के नाम पर स्कॉलरशिप की घोषणा की। वहीं संस्थान के अकादमिक निदेशक विख्यात शिक्षाविद नीरज नचिकेता ने संस्थान की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि संस्थान के विद्यार्थियों ने इस वर्ष जेपीएससी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्था का गौरव बढ़ाया है। इस अवसर पर सफल विद्यार्थियों को शॉल, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक व शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य उन विद्यार्थियों को सम्मानित करना था जिन्होंने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के बल पर प्रतियोगी परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। मौके पर डॉ. अंजनी शर्मा, प्रो. पीके सिंह, डॉ. अशोक कुमार, रामकृष्ण सहित सैकड़ों छात्र–छात्राएं उपस्थित थे।
देवघर- हुआ फिर से गौरवान्वित बरिस्ट पत्रकार अजय संतोषी का पुत्र आयुष संतोषी ने दिखाया फिर से बेंच प्रेस में अपना जलवा।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: हुआ फिर से गौरवान्वित बरिस्ट पत्रकार अजय संतोषी का पुत्र आयुष संतोषी ने दिखाया फिर से बेंच प्रेस में अपना जलवा। इस बार 2 गोल्ड मेडल के साथ 2 बेस्ट लिफ्टर मेंस बेंचप्रेस का टाइटल बी किया अपने नाम खुटी जिला के भगत सिंह चौक, नगर भवन मे आयोजित बीस्ट क्लासिक स्टेट पावर लिफ्टिंग , बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट प्रतियोगिता 2025 में आयुष संतोषी ने सब जूनियर केटेगरी के 74 किलोग्राम के बेंच प्रेस में पूरे 29 प्रतिभागी में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे जिला ही नहीं राज्य का नाम रोशन किया वही जूनियर केटेगरी के 74 किलोग्राम बेंच प्रेस में भी आयुष संतोषी ने पूरे 24 प्रतिभागी में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही सब जूनियर एवं जूनियर कैटेगरी मे सभी वेट कैटेगरी मे सबसे अधिक जीएल स्कोर प्राप्त कर बेस्ट लिफ्टर मेंस बेंचप्रेस का टाइटल बी अपने नाम किया अपने खेल का अभ्यास अपने कोच राजेश रंजन एवं स्मार्ट जीम में संजय सिंह के साथ महावीर अखाड़ा में निरंतर रूप से करते आ रहे हैं। इस प्रतियोगिता में कुल पूरे झारखंड राज्य से करीब 300 पावर लिफ्टर ने भाग लिया, आयुष ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व समस्त जिला वासी को दिया, आयुष बताते है उनकी सफलता के पीछे उनकी माँ का बहुत बड़ा योगदान है साथ ही उनका कहना है ये जीत केवल उनकी नही पूरे देवघर की जीत है जीत के इस खुशी के मौके पर देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने फोन पर बधाई दी, साथ ही पूरे जिला में खुशी का माहौल है इसी तरह अच्छे प्रदर्शन की कामना करते हैं।
एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत मधुपुर में जनसंपर्क और गोष्ठी का आयोजन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर जिले के मधुपुर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत मधुपुर में जनसंपर्क और गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों से जनसंपर्क कर लोगों को विस्तार से चर्चा कर एक जुट करने के लिए जनसंपर्क करने का अपील किया गया इस अवसर पर बिहार के नमो ऐप के संयोजक रितेश रंजन भाजपा नेता पंकज सिंह भदौरिया पप्पू यादव हरि भाई पटेल भोला पटेल धर्मेंद्र कुमार संतोष शर्म चांदनी शर्मा आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे
देवघर- के शिव कुमार सर्राफ बने झारखंड मारवाड़ी अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: के शिव कुमार सराफ बने झारखंड मारवाड़ी अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष सह संथाल परगना प्रमंडल के प्रभारी इसके पूर्व शिवजी संथाल परगना प्रमंडलीय के अध्यक्ष रह चुके हैं अग्रवाल समाज के लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग को एवं राष्ट्रीय महासचिव गोयल का बहुत आभार व्यक्त किया एवं लोगों ने बधाई दी, बधाई देने वालों में विमल खेतान राजेश मोदी पंकज मोदी अनिल झुनझुनवाला डॉक्टर नीतू प्रमोद खोवाल अंजन केडिया दिनेश पोद्दार संतोष गुड़गुटिया अशोक गुड़गुटिया विजय पचेरीवाला रोहित सुल्तानिया पाकुड़ से प्रवीण जी अग्रवाल साहिबगंज से राजेश अग्रवाल दुमका से रॉकी सिंघानिया विनोद सिंघानिया गोड्डा से मुकेश बजाज एवं समाज के कई सम्मानित व्यक्तियों ने बधाई दी
देवघर- दादी रानी सती जी परिवार के द्वारा सेंट्रल बैंक गली में भाद्र अमावस्था उत्सव।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: दादी राणी सती जी परिवार द्वारा 22 और 23 अगस्त को श्री राणी सती मंदिर, सेंट्रल बैंक गली,गणपत राय जोशी लेन, बड़ा बाजार में आयोजित होने वाले भाद्र अमावस्या उत्सव के पहले दिन आज रात्रि जागरण, भजन कीर्तन एवं अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। वहीं इस उत्सव के दौरान जागरण, गजरा उत्सव, मेहंदी उत्सव, चुनरी उत्सव इत्यादि भी मनाया जा रहा है। ज्ञात हो कि कल शनिवार सुबह 5 बजे से पूजन, धोक एवं जात का आयोजन किया जायेगा जिसके पुजारी संजय जोशी हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में पूरन खंडेलवाल, सुनील भोपालपुरिया, संतोष भुवानिया, विष्णु खंडेलवाल, अनिल डालमिया, आनंद झुझुनवाला इत्यादि लगे हुए हैं। इस आयोजन में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चे शामिल होते हैं
देवघर- के बम्पास टाउन स्थित श्री राणी शक्ति दादी माता जी सेवा ट्रस्ट झुंझनूं धाम,
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: श्री राणी शक्ति दादी माता जी सेवा ट्रस्ट झुंझनूं धाम, बम्पास-टाउन, देवघर भादो महोत्सव त्रय दिवसीय भादो महोत्सव के दूसरे दिन आज  22 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे चुन्दड़ी उत्सव मनाया गया । महिलाओं द्वारा दादी माता जी को चुन्दड़ी ओढ़ाई गई । राजस्थानी लोक गीत एवं भजनों पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई । लाल चुनरिया ओढ़ के मैया आज पधारी है, ल्याया थारी चुन्दड़ी माँ करियो थे स्वीकार ,झिलमिल झिलमिल चुन्दरी मां तारा झलके इत्यादि भजनों की प्रस्तुति की गई । संध्या 7 बजे पूजन एवं ज्योत प्रज्ज्वलन मुख्य यजमान सरोज संजय पप्पू सिंहानिया द्वारा किया गया। तत्पश्चात स्थानीय भजन गायिकाओं द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गई । रात्रि जागरण में श्री श्याम कीर्तन मंडल देवघर के भजन गायकों ने मधुर भजनों से श्रोताओं का मन मोह लिया। कीर्तन पंडित एवं उनकी भजन मण्डली ने भी रात्रि जागरण में भजनों की प्रस्तुति की । कल शनिवार प्रातः 7 बजे से स्तुति, प्रार्थना तथा अमावस्या की धोक लगेगी । अपराह्न 2 बजे सामुहिक मंगल पाठ होगा, जिसमें 300 से अधिक महिलाओं के शामिल होने की संभावना है । जगदीश प्रसाद मुन्दड़ा सचिव
देवघर- के परिसदन में बिहार के नमो ऐप प्रदेश संयोजक रितेश रंजन द्वारा कार्यशाला का आयोजन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: 21 अगस्त 2025 को नमो ऐप के बिहार के प्रदेश संयोजक रितेश रंजन का एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत देवघर परिसदन एक कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुआ एवं नमो ऐप के भी बारे में विस्तार से बताया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के पंकज सिंह भदौरिया,विजया सिंह,कुसुम सिंह, संध्या सिंह,राजेश सिंह, अल्का सोनी, निशा सिंह, शुभेंदु सुमन आदि लोग मोजूद थे
देवघर-बाबाधाम की पवित्र धरती पर भारत के सभी कब्बड्डी सितारे उतरेंगे : सुनील खवाड़े।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: 17 अगस्त 2025 को इनडोर स्टेडियम देवघर में कबड्डी युवा सीरीज हेतु चयन ट्रायल का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड के सभी जिलों से लगभग 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, चयन ट्रायल का उद्घाटन कबड्डी एसोसियन ऑफ झारखंड के चेयरमैन बिपिन कुमार सिंह एवं देवघर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष डाक्टर सुनील खवाड़े ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया सुनील खवाड़े ने कहा कि जल्द ही सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप पुरुष का देवघर झारखंड के पावन धरती पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें भारत के सभी स्टार खिलाड़ी जिनको आप टीवी के माध्यम से देखते है वो शामिल होंगे । ये देवघर के लिए गर्व का विषय रहेगा। इसमें कुल 400 खिलाड़ी शामिल होंगे साथ ही कहा की यहां जो भी खिलाड़ी चयनित होंगे वह 8 सितंबर से 23 सितंबर तक श्रीनगर में युवा सीरीज में झारखंड का नेतृत्व करेंगे। साथ ही दुर्गापूजा के बाद जिला स्तरीय कब्बड्डी चैंपियनशिप करवाई जाएगी खिलाड़ी अपने अपने टीम के साथ तैयारी शुरू कर दे। कार्यक्रम के दौरान जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा , जिला खेल प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संजय मालवीय, बीरेन्द्र कुमार सिंह, ऋषि राज सिंह, जिला खेल पदाधिकारी, पाकुड़ राहुल कुमार, जिला कबड्डी संघ के सचिव धर्मेंद्र देव, आलोक कुमार, मोनू कुमार, दुर्गेश, ललित, अजय के अलावा तकनीकी पदाधिकारी मौजूद थे। धर्मेंद्र देव सचिव जिला कब्बड्डी संघ देवघर
देवघर- स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का पुण्यतिथि मनाया गया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से वार्ड नंबर 19 में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई  का पुण्यतिथि मनाया गया। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के तस्वीर पर पुष्य माल्यार्पण किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता पंकज सिंह भदोरिया गौरी शंकर शर्मा अजय केसरी उमेश सिंह कार्यानंद सिंह अमित कुमार संजय वर्मा देवेंद्र कुमार ने अटल बिहारी वाजपेई के जीवनी पर चर्चा की और कहा कि हम लोग भी उनके बताए रास्तों पर चलकर देश को आगे बढ़ाएंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
देवघर- जन्माष्टमी को लेकर बच्चे बच्चियों राधा कृष्ण की भेष में।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: जन्माष्टमी को लेकर देवघर में सभी जगह धूम मची हुई है स्कूल घर एनजीओ मंदिर सभी जगह लोग जन्माष्टमी को लेकर भगवान श्री कृष्ण की आराधना पूजा आरती कर रहे हैं। वहीं छोटे-छोटे बच्चों में सजने का भी काफी क्रेज है। बताते चले की देवघर में जिधर जाइए छोटे-छोटे बच्चे राधा कृष्ण के रूप में नजर आएंगे। बच्चे बच्चियों काफी उत्साह के साथ राधा और कृष्णा बनकर काफी एंजॉय करते हैं। बच्चे कृष्ण बनते हैं तो वहीं बच्चियों राधा की वेश में नजर आती है।