अन्नदाता महा योजना से खासा परेशान, कितना मुआवजा मिलेगा कहीं उल्लेख नहीं
फर्रुखाबाद lअन्नदाता किसानों की जमीन पर महायोजना 2031 के नाम पर डाका नहीं डालने दिया जाएगा। हम विकास के विरोधी नहीं है लेकिन किसानों के यार, सम्प्रति उजाड़ कर घोर अन्याय के विरोधी है। लोकहित में विकास योजना की जानकारी फर्रुखाबाद की आम जनता को देने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्तिकी जाए l
महायोजना व विकास प्राधिकरण के लिए भूमि अधिग्रहण के विरोध में आज रम्पुरा व लखमीपुर में किसान नेता अशोक कटियार के नेतृत्व में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। किसानों ने इन योजनाओं में भूमि अधिग्रहण के लेकर चिंता प्रकट की तथा अभी तक कोई खास जानकारी न मिलने व अफवाहों से किसान परेशान है। किसान नेता अशोक कारपार ने कहा कि विनाओ, रम्पुरा, कीरतपुर, , याकूतगंज,, विज्ञाधरपुर, पर्पियापुर महरु पुर, कुटारा सहित कुल 61 गांवों की महायोजना में शामिल किया गया है। इन गांवों में ही किसानों की भूमिका अधिग्रहण फर्रुखाबाद विकास प्राधिकरण बनाया जाएगा lऔधोगिक क्षेत्र व व अन्य विकास योजनायें प्रस्तावित की गयी है। महा योजना की रुप रेखा बनाई गई है l विज्ञाधापुर व पपियापुर में औधोगिक क्षेत्र प्रस्तावित किया गया है, जबकि इस मार्ग पर ज्यादातर मकान बन चुके है, यहाँ वर्तमान स्थिति में बनाना संभव नहीं है। धंसुआ में भी काफी निर्माण हो चुका है
उन्होंने कहा कि इस प्रकार सेन्ट्रल जेलचौराहा से निनौआ, रम्पुरा तक सड़क के आसपास काफी निर्माण होचुका है। महायोजना में सड़क के किनारेवाती का कोई उल्लेख नहीं है। याकृतगंज , निनौआ सड़क पर स्थित है। इस सडकको चौडाई निर्धिरित ८० मी० 10 मीठ ग्रीन बेल्ट कुल 120 मी० चौडाई बताई गई है इस रिथित में गांव के गांव की बस्ती ही उजड जाएगी, जीवन को पूँजी लगा कर मकान असन बनाने वाले कहा जाएँगे। इसका महा योजना में कोई उल्लेख नही है। पीड़ित परिवारों को कितना मुआवजा किस दर से मिले गा यह भी स्पस्ट नहीं है। बडीनंख में लोग बेरोजगार हो जाएगी उनके रोजगार व उजड़े लोगों के लिए कोई इतनी चौड़ी सड़क की यहाँ कोई जरूरत नहीं है। यह महायोजना जन भावनाने, आकंक्षाओ व स्थानीय आवश्यकताओं को दान कर नहीं बनायी गयी है। केवल ड्रोन से सीमंकन कर योजना वास्तविकता की स्थिति को नजरअंदाज कर कागजी बना दी गयी। जिसका सभी किसान विरोध कर हैं l उन्होंने कहा कि सभी गावों में किसान चौपाल" के माध्यम से आदीलन किपेजाएगी
रम्पुरा में आयोजित किसान चौपाल की अध्यक्षत प्रेमचन्द्र ने की तथा संचालन लालू यादव ने किया। इस मौके पर सरजीत सिह , कमल किशार, महेन्द्र, रामसनेही मादव, बेगाली बाबू, बृजनंदन, रतनसिंह, रावेन्द्र सिंह, जगदीश सिह, देवेन्द्र तिह, सुधीर शमी, , सुवोध कुमार सहित बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और महायोजना के नक्शे का अवलोकन किया जाए l

Aug 26 2025, 19:24