संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म, मामला जांच का
आजमगढ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के कब्रिरुद्दीनपुर गांव में सोमवार को लगभग 11 बजे गुड़िया पुत्री रहेंद्र राजभर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक जब घर के लोग खेत में काम कर रहे थे तभी अचानक सूचना मिली कि गुड़िया पुत्री रहेंद्र राजभर की मृत्यु हो गई है। परिजनो और स्थानीय ग्राम प्रधान की माने तो गुड़िया काफी दिनों से टाइफाइड के बीमारी से परेशान थी। इस कारण निधन हो गया। वहीं पूरे गांव और क्षेत्र में यह चर्चा है कि गुड़िया की मौत की वजह बुखार नहीं बल्कि कुछ और ही है। फिलहाल मृत्यु के कारण का पता नहीं चल पाया। आनन फानन में शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। फिलहाल मामला पूरी तरह से जांच का विषय बना हुआ है। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि परिजन सूचना देंगे तो ही कुछ कार्यवाही होगी। सवाल यह उठता है कि यदि परिजनों ने ही कुछ गलत किया होगा तो सूचना कौन देगा। क्या कोई जान बूझकर फंसना चाहेगा। सवाल तो कई हैं पर जवाब कौन देगा ? वैसे कुछ लोगों ने मीडियाकर्मियों को फ़ोन कर लड़की के फांसी लगाने की सूचना दी। फिलहाल इस बात में सच्चाई कितनी है यह तो जांच का विषय है। गुड़िया के मौत का राज उसी के जलकर राख हो गया लेकिन यदि पुलिस कड़ाई से पूछताछ करे तो शायद कुछ खुलासा हो सके।
नगर पंचायत प्रशासन ने हटवाया आर सी सी मार्ग से अतिक्रमण, वर्षो से था दबंगों का कब्जा
आजमगढ जिले के बुढ़नपुर नगर पंचायत के रानीपुर स्थित आर सी सी मार्ग पर आज कई वर्षों से कब्जा बना हुआ था।जिसकी शिकायत कई वर्षों से ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी लेकिन कब्जा दबंगों द्वारा नही हटवाया जा रहा था।आरसीसी मार्ग पर कचरा ,खाद, गोबर रखकर कब्जा कर लिया गया था।शिकायत पर एस डी एम बुढ़नपुर नंदिनी शाह के आदेश पर अधिशासी अधिकारी आशीष कुमार राय के निर्देश पर आज सोमवार को आर सी सी मार्ग पर जेसीबी लगाकर कब्जे को हटवाया गया। वही इस के बगल में ग्राम समाज का गड्ढा है।जिस पर ग्रामीणों के कुछ लोगों द्वारा ग्राम समाज के गड्ढे पर कब्जा कर लिया गया है।जिसको खाली कराने की ग्रामीणों नगर पंचायत प्रशासन से मांग की है।इस मामले में नगर पंचायत लिपिक मौसम राजभर ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर आरसी सी मार्ग से कब्जा हटवाया गया है।साथ ही ग्राम समाज के जमीन से कब्जा हटवाने के लिए कब्जा करने वाले लोगों को नोटिस दी गई है। यदि 7 दिन में में ग्राम समाज के गड्ढे से कब्जा नही हटा तो जल्द ही नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा को हटवाया जाएगा।इस मौके पर नगर पंचायत लिपिक मौसम राजभर, अविनाश पाठक, अखिलेश यादव, हल्का लेखपाल नीरज तिवारी, हल्का लेखपाल कुन्नर राम एस आई रमेश चंद्र यादव, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
वरिष्ठ पत्रकार के पिता का हुआ निधन, क्षेत्र में शोक की लहर






बूढ़नपुर तहसील के वरिष्ठ पत्रकार अक्षयवर भाई पटेल के पिता का देहावसान कल शाम 4:00 बजे हुआ जिनका अंतिम संस्कार आज अंबेडकर नगर जिले के कम्हरिया घाट किया गया आशीष पाण्डेय की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें तहसील के सभी पत्रकारों ने शोक संवेदना के साथ ही गत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। तहसील आशीष पांडे ने कहा कि लौह पुरुष शिक्षा निकेतन के संरक्षक नरसिंह वर्मा 95 वर्ष की उम्र के थे। एक लंबी बीमारी ग्रसित होने के कारण उनका देहान्त हो गया। उनकी मौत से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। इस मौके पर संतोष सिंह अरविंद सिंह विनोद राजभर संतोष मिश्रा देवानंद गिरी राजन यादव राजबहादुर चौबे हैदर अली टाइगर संदीप रविंद्र नाथ गुप्ता सहित अनेक पत्रकारो ने शोक संवेदना व्यक्ति की।
अवैध अतिक्रमण पर नगर पंचायत प्रशासन ने की कार्रवाई
आजमगढ़ जिले के नगर पंचायत बूढ़नपुर में रोजाना विकास के नए नए कार्य हो रहे हैं। इसी कड़ी में भीलमपुर छपरा में मार्ग का निर्माण होना था। स्थानीय सभासद संतोष शर्मा की माने तो एक व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से चेकमार्ग की भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए उन्हें कई बार सूचित किया गया इसके बावजूद भी जब उस व्यक्ति ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो शुक्रवार को नगर पंचायत की टीम राजस्व टीम के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गई। विपक्षी के कहने पर कई बार पैमाइश हुई लेकिन नतीजा शून्य रहा। अंत में नगर पंचायत की टीम ने चेकमार्ग की जमीन पर बने ट्यूबवेल के हौद को तोड़ दिया। वहीं चेकमार्ग पर किए गए अतिक्रमण को नगर पंचायत की टीम पूरी तरह से खाली नहीं करा सकी। राजस्व और नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने दोबारा से एक बार फिर पैमाइश किया और नोटिस के माध्यम से विपक्षी को चेतावनी दिया कि रविवार तक अवैध अतिक्रमण स्वतः नहीं हटाया गया तो सोमवार को नगर पंचायत की टीम अतिक्रमण को हटा देगी। इस मामले की जानकारी देते हुए नगर पंचायत के लिपिक मौसम राजभर ने बताया कि नगर पंचायत को विकसित बनाने के लिए लगातार जगह-जगह नाली रास्ता आदि का निर्माण हो रहा है। इसी कड़ी में नगर पंचायत के भीलमपुर छपरा में मार्ग का निर्माण कार्य हो रहा है। जिसमें चेकमार्ग पर कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण किया गया है। जिसे हटाने के लिए नगर पंचायत के सभासद द्वारा उपजिलाधिकारी से शिकायत की गई थी। उनके शिकायत पर आज राजस्व टीम मौके पर पैमाइश करने पहुंची। इस दौरान नगर पंचायत के कर्मचारी भी मौजूद रहे। हम लोगों ने विपक्षी को आज नोटिस दे दिया है कि यदि दो दिन के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो सोमवार को हम लोग खुद अतिक्रमण हटवा देंगे। राजस्व निरीक्षक राजाराम ने बताया कि सभासद की शिकायत पर हम लोग पैमाइश करने आए थे। इसके पहले भी कई बार पैमाइश हो चुकी है और आज भी कई बार पैमाइश की गई जिसमें पाया गया कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से चेक मार्ग की जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। पहले भी उस व्यक्ति को बताया गया था और आज फिर से पैमाइश के बाद संबंधित व्यक्ति को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया है। यदि वह स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो नगर पंचायत और राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा। मौके पर मौजूद भाजपा के मंडल अध्यक्ष रूद्र शर्मा ने कहा कि योगी जी की सरकार में कोई भी व्यक्ति किसी भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण नहीं कर सकता है। यही नहीं जो पहले से अतिक्रमण किये गए हैं सरकार अपनी आवश्यकतानुसार उन्हें भी खाली कराएगी। नगर पंचायत व राजस्व की संयुक्त टीम में नगर पंचायत के कंप्यूटर ऑपरेटर अविनाश पाठक, सन्तोष शर्मा, प्रेम प्रकाश यादव, अतुल दूबे, कुन्नर राम, राकेश, संजय सहित अनेक लोग मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर रामनिहाल वर्मा, कांस्टेबल श्याममणि, कमाल अंसारी, अजीत सहित महिला कॉन्स्टेबल भी मौजूद रहीं।
पोखरी आवंटन में घोटाले का आरोप





ज़मगढ़ जिले बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के बरईपुर गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान कौशल कुमार के नेतृत्व में तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने तहसील परिसर में ही जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मत्स्य पालन के लिए जो पोखरी का आवंटन किया गया है वह विधि विरुद्ध है। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ ने अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना खुली बैठक के ही गांव की पोखरी का आवंटन कर दिया गया। तहसीलदार द्वारा एक पक्ष के प्रभाव में आकर पोखरी को मत्स्य पालन के लिए पट्टा कर दिया गया। ग्रामीणों की मांग है कि उस पोखरी का पट्टा निरस्त किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष भी इसी तरह से मत्स्य पालन के लिए इस पोखरी को आवंटित किया गया था लेकिन हाईकोर्ट के निर्देश पर पट्टे को निरस्त कर दिया गया और अब तक मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसलिए यह भी पट्टा निरस्त होना चाहिए और जब तक न्यायालय कुछ फैसला नहीं सुना देता तब तक यह पोखरी किसी को भी आवंटित नहीं होनी चाहिए। ग्राम प्रधान कौशल कुमार ने कहा कि यदि हमारी मांगों को ध्यान में नहीं रखा जाता है तो हम ग्रामीण इससे भी बड़ा विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस संबंध में तहसीलदार शैलेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर गौरी शंकर सिंह, रमाकांत प्रजापति समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
अब बुढ़नपुर बाजार में मिलेगा दाँत का बढ़िया इलाज, नही लगाना पड़ेगा शहर का चक्कर
आजमगढ़ जिले के बुढ़नपुर बाजार में स्थित वी एस एस अस्पताल में अब दांत का इलाज अच्छे ढंग से संभव है इसके इलाज के लिए लोग दूर-दूर तक जाते थे व शहर का चक्कर काटते थे जनपद के मशहूर डॉक्टर डेंटिस्ट डॉक्टर पवन कुमार पांडे ने बताया कि हमारे यहां टेढ़े-मेढ़े दांतों व खराब हुए दांतों का जहां एक तरफ सुंदरीकरण होता है साथ ही बिना दर्द के दांत भी निकाले व लगाए जाते हैं दांत संबंधित सभी इलाज अस्पताल में होता है और सभी के सुविधा को देखते हुए कम पैसे में इलाज संभव है अत्याधुनिक मशीनों द्वारा दांतों का इलाज होता है।
अतरौलिया। बेटे ने धारदार हथियार से मां की ली जान, गांव में दहशत।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के अचलीपुर गांव में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने ही अपनी मां को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, अचलीपुर गांव निवासी विजयकांति पांडे (55) पत्नी स्व. गोपाल पांडे घर पर अपने छोटे बेटे प्रवीण पांडे व बहू स्वेता के साथ रह रही थीं। गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे बड़े बेटे प्रणव पांडे (35) घर पहुंचा और किसी बात को लेकर मां से विवाद करने लगा। विवाद बढ़ने पर उसने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन व पड़ोसी उन्हें आनन-फानन में अतरौलिया के 100 सैया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी अजय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतका के पति गोपाल पांडे का निधन लगभग दस वर्ष पहले कैंसर से हो चुका था। उनके दो बेटे प्रणव पांडेय 35 वर्ष ,प्रवीन पांडेय 30 वर्ष और एक बेटी अंशिका हैं। सभी की शादी हो चुकी है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। छोटे बेटे प्रवीण पांडे ने पुलिस को तहरीर देकर बड़े भाई प्रणव पांडे पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
अखिलेश यादव को चुनाव के पहले मुख्यमंत्री बनाने वाले गाने पर सहायक अध्यापक हुआ निलंबित








ूढ़नपुर शिक्षा क्षेत्र कोयलसा के मरगूवपुर प्राथमिक विद्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के दिन सहायक अध्यापक सुनील यादव द्वारा अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाये जाने को लेकर कक्षा 5 के छोटे छोटे बच्चों द्वारा गाने पर डांस करवाया गया।जिसका वीडियो तेजी से शोशल मीडिया पर वायरल हुआ।जिसकी जांच बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कोयलसा पंकज कुमार मौर्य को सौंपी गयी।खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले में सत्यता पाई बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सहायक अध्यापक सुनील यादव को निलंबित कर दिया गया। यहाँ के प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार भार्गव ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय पर रखा गया था कि मैने देखा कि लोगों की भीड़ ज्यादा हो गई है।लोगों के जलपान की व्यवस्था में कमी आ जायेगी मैं मीठा लेने के लिए बाजार चला गया।इसी बीच सहायक अध्यापक सुनील यादव द्वारा मनमानी की गई साथ ही अखिलेश यादव के गाने में छोटे छोटे बच्चों को डांस करवाया गया।जो निंदनीय है।जितनी निंदा की जाये वह कम है।ऐसे शिक्षक को शिक्षा देने का कोई अधिकार नहीं बनता है।
खालिसपुर गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने लगाई न्याय की गुहार, पड़ोसी पर फर्जी मुकदमे में फसाने का लगाया आरोप







आजमगढ जिले के थाना कप्तानगंज के खालिसपुर निवासी संतोष मौर्य पुत्र मौजीलाल मौर्य ने आरोप लगाया कि मेरे पड़ोस की रहने वाली महिला सुमित्रा मोर्या पत्नी नंदलाल मौर्या द्वारा मेरी चेक पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है।साथ ही मेरे रास्ते को कब्जा कर लिया गया है।मेरे द्वारा विरोध करने पर मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज करवाने के लिए थाने से लेकर सीओ के झूठा प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है कि मैं छेड़खानी के मुकदमे में फस जाऊ।इसके यहां देर रात तक अवैध लोगों आना जाना रहता है।जो कभी भी अप्रिय घटना कर सकते हैं।इस बात को लेकर मैं तथा मेरा परिवार डरा सहमा हुआ है। पीड़ित ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है।अविलम्ब पीड़ित ने न्याय की मांग की है।
स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए दो पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित






आजमगढ़। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के दो पुलिसकर्मी अपनी उत्कृष्ट व सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित गया। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा जिले के ऑपरेशनल कार्य के आधार पर सिल्वर पदक के लिए आरक्षी एजाज अहमद एवं उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा को स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदत्त मेडल को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी द्वारा सिल्वर मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्हें स्वाभिलेख और ऑपरेशनल कार्यों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के लिए दिया गया।