आजमगढ़:शिक्षामित्रों ने बीएलओ ड्यूटी परिवर्तन को लेकर दिया डीएम को ज्ञापन

जमगढ़। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने सोमवार को बीएलओ ड्यूटी को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने बताया कि बीएलओ के पद पर शिक्षकों व शिक्षामित्रों की ड्यूटी लगाई गई थी। आदेश का पालन करते हुए कई शिक्षामित्रों व शिक्षकों ने ड्यूटी प्राप्त कर क्षेत्र में 6-7 दिन कार्य भी कर लिया, लेकिन कुछ शिक्षक संगठन द्वारा निर्वाचन पुनरीक्षण कार्य में बाधा पहुंचाई जा रही है। आरोप है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों के मिलीभगत से बिना किसी लिखित आदेश के ही शिक्षकों से बी एल ओ ड्यूटी का बस्ता जमा कराकर शिक्षा मित्रों की ड्यूटी जबरन लगाई जा रही है,जिससे पंचायत पुनरीक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी नगर द्वारा भी बस्ता जमा करने का आदेश यह कहते हुए दिया गया कि यह जिला अधिकारी के निर्देश पर हो रहा है। शिक्षामित्र संघ ने इसे अनुचित बताते हुए स्पष्ट किया कि हम जबरन लगाई जा रही बीएलओ ड्यूटी का बहिष्कार करते हैं, लेकिन यदि अतिरिक्त ड्यूटी बची है तो हम सहयोग करने के लिए तैयार हैं। इस मौके पर जिला अध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव, प्रदेश संगठन मंत्री कृष्ण मोहन उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, जिला महामंत्री हीरालाल सरोज, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, रीता सिंह जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, पूनम लता यादव जिला महामंत्री महिला प्रकोष्ठ, संगठन मंत्री अशोक यादव, उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव , ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत यादव , रामनगिना विश्वकर्मा व हरिकेश यादव , संगठन मंत्री रंजू सिंह और मंजू देवी महिला प्रकोष्ठ एवं आदिल सहित दर्जनों शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।
आजमगढ़: तीज का त्योहार 26 को, बाजारों में दिखी रौनक, अपने सुहाग के रक्षा के लिए निर्जला ब्रत रखेंगी महिलाएं
आजमगढ़ । अपने सुहाग की रक्षा के लिए सुहागिन महिलाएं मंगलवार को तीज व्रत के अवसर पर उपवास रखेंगी। इस दौरान महिलाएं सुहाग की लंबी आयु के लिए निराहार व निर्जला रहकर 24 घंटे का व्रत करेंगी। तीज को लेकर पूजन सामग्री से पूरा बाजार पटा पड़ा है।महिलाएं साज श्रृंगार और मेहंदी लगवाने में जुटी रही तो बाजार में सौंदर्य प्रसाधन व कपड़ों की दुकान पर भीड़ बढ़ी रही।भारत का प्रमुख त्योहार हरतालिका व्रत भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन किया जाता है।इस दिन गौरी शंकर का पूजन किया जाता है। विद्वानों का कहना है कि यह व्रत हस्त नक्षत्र में होता है। इसे सभी कुंवारी युवतियां तथा सौभाग्यवती महिलाएं ही करती हैं। लेकिन हमारे पौराणिक शास्त्रों में इसके लिए सधवा-विधवा सबको आज्ञा दी गई है। उन्होंने इस व्रत को हरतालिका इसलिए कहते हैं कि इस व्रत को सुहागवती महिलाओं के साथ-साथ सुंदर वर की कामना रखने वाली कुंवारी कन्याएं भी कर सकती हैं। व्रत के दिन संध्या समय स्नान करके शुद्ध व उज्जवल वस्त्र धारण करें। उसके बाद पार्वती और शिव की सुवर्णयुक्त या मिट्टी की प्रतिमा बनाकर विधि विधान से पूजन करें।इसके बाद सुहाग की पिटारी में सुहाग की सारी सामग्री सजा कर रखें,फिर इन वस्तुओं को पार्वती जी को अर्पित करें। शिवजी को धोती और अंगोछा अर्पित करें। उसके बाद सुहाग सामग्री किसी ब्राह्मणी को और धोती अंगोछा ब्राह्मण को दे दे। इस प्रकार पार्वती और शिव का पूजन आराधना कर हरितालिका व्रत कथा सुनें।
आजमगढ़: नशा मुक्त समाज विकसित भारत के लिए जरूरी
आजमगढ़। राजकीय महिला महाविद्यालय, अहिरौला में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से नशा मुक्त भारत अभियान से सम्बन्धित संगोष्ठी कार्यक्रम व शपथ का आयोजन प्राचार्य प्रो. महेन्द्र प्रकाश की अध्यक्षता में किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश कुमार यादव ने भारत को नशा मुक्त करने के लिये युवाओं को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। संगोष्ठी में अपनी बात रखते हुये प्राचार्य ने बताया कि नशा मुक्त समाज विकसित भारत के लिए अपरिहार्य है। सोलह करोड़ से अधिक लोग नशा में संलिप्त हैं। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020 से चलाये जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत लगभग चार सौ जिलों को चिन्हित कर उसमें नशीले पदार्थों के प्रयोग को सीमित एवं उन्मूलित करने के प्रयास निरन्तर किये जा रहे हैं। नशा से समाज को हानि तो पहुँचती ही है अपितु परिवार का विघटन होने के साथ-साथ स्वास्थ्य पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है। वाणिज्य विभाग के डॉ. प्राणनाथ सिंह यादव ने बताया कि नशा करने वाले व्यक्तियों में अनेक प्रकार के रोग जन्म लेते हैं जिनका इलाज करना कठिन व महँगा होता है। जन्तु विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जमालुद्दीन अहमद ने युवाओं में ड्रग के प्रति बढ़ती लत और इसके दुष्प्रभावों को रेखांकित किया। भौतिकी विषय के डॉ. प्रज्ञानन्द प्रजापति ने कहा कि जनजागरूकता के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम में कमी लायी जा सकती है। संगोष्ठी के उपरान्त उपस्थित सभी छात्राओं को नशा मुक्त भारत की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर सभी कर्मचारी व भारी संख्या में छात्रायें उपस्थित रहीं।
आजमगढ़: सेमरी पुलिस चौकी पर मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी, भंडारे में लोगो ने चखा प्रसाद
आजमगढ़। जनपद में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।तहबरपुुुुर थाने के सेमरी पुलिस चौकी सहित आस-पास के क्षेत्रों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कृष्ण जन्माष्टमी पर लोगों ने ब्रत रखा और विधि-विधान से पूजन अर्चन किया। जय कन्हैया लाल की जयकारों से दिशाएं गूंज उठी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर जगह-जगह राधा कृष्ण की झांकी को भव्य पंडाल में आकर्षक ढंग से सजाया गया था। भजन कीर्तन के साथ साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।तहबरपुुुुर थाने के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व सेमरी पुलिस चौकी पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूम-धाम के साथ मनाई गई। चौकी परिसर में स्थित राधा कृष्ण मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। चौकी प्रभारी उमाकांत शुक्ल ने ब्राह्मण द्वारा वैदिक मंत्रों से विधिवत पूजन अर्चन किया। तत्पश्चात आयोजित भंडारे में लोगो ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि 12 से कृष्ण का जन्म होते ही भय प्रगट कृपाला दीन दयाल से दिशाएं गूंज उठी। इस अवसर पर हेड कांस्टेबल योगेन्द्र पाल , रवींद्र राजपूत, प्रशान्त, अष्टभुजा, विनोद कुमार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: उत्तर प्रदेशीय माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के रिक्त पदों पर हुआ चुनाव,रुपेश प्रताप सिंह जिला कोषाध्यक्ष निर्वाचित
आजमगढ़। उत्तर प्रदेशीय माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की जनपदीय कार्यकारणी के विशिष्ट आंमत्रित सदस्यों की बैठक रविवार को गांधी गुरुकुल ५० कालेज, भवरनाथ हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बलवन्त सिंह एवं संचालन जिला कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया ।बैठक में जिला मंत्री एंव जिला उपाध्यक्ष द्वारा व्यक्तिगत कारणों से संगठन की सदस्यता एव पद से त्याग पत्र दिया गया था। जिसे स्वीकृत किया जा चुका हैं। उक्त स्थिति में प्रदेश अध्यक्ष के ओदशा नुसार एंव जिला कार्यकारिणी से विचार विमर्श के उपरान्त सर्व सम्मति से जिला मंत्री के रिक्त पद पर श्री राम राष्ट्रीय इण्टर कालेज जहानागंज के "प्रधान लिपिक" रूपेश प्रताप सिंह "हनीं" एवं जिला उपाध्यक्ष के रिक्त पद पर सुभाष ५० का० कखिया के सहायक लि० रुद्र प्रताप सिंह, श्री सुबाष उ०मा० विद्यालप टोडरपुर के स० लि० श्री कमल नयन सिंह का चयन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बलवन्त सिंह ने कहाँ की जनपद में किसी भी शिक्षणेत्तर के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं से अभिनन्दन व स्वागत किया गया। बैठक में प्रान्तीय उपाध्यास सन्तोष कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह गजेन्द्र सिंह, चन्दन कुभाई दिनेश सिंह, सन्दोष सिंह, विजयबहादुरास राजनाथ यादव, जोगेन्द्र सिंह, विशाल सिंह प्रदीप कुमार दिनाला समुदव, गोपाल सिंह, अनिल कुमार सिंह, राम्र सेवक यादव सत्यान सिंह भीमसिंह सहित शिक्षणेतर कर्मचारी राहुल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: तहबरपुुुुर में काकोरी काण्ड पर निकाली गई प्रभात फेरी,दी गई जानकारी
आजमगढ़। जनपद में काकोरी काण्ड के सौवें साल गिरह पर जश्न का माहौल रहा। सरकारी एवं अर्ध सरकारी संस्थानों शहीद, स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के स्तम्भों पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित किया गया। वहीं विद्यालयों पर फेरी निकाल कर उन्हें याद किया गया।
इसी क्रम में तहबरपुुुुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी  व्यास देव के दिशा-निर्देश में प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर में प्रभात फेरी निकाली गई। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक राम आशीष राय, लालजीत यादव,अंकुर मणि, कृष्ण मोहन उपाध्याय, आदि मौजूद रहे। इसी तरह तहबरपुुुर में पड़ने वाले विद्यालयों पर प्रभात फेरी निकाली गई। बच्चों के साथ लोगों को काकोरी काण्ड के बारे में जानकारी दी गई। आज के ही दिन आंदोलनकारियो ने ट्रेन को लूट लिया था। अंग्रेजों ने इसे ट्रेन डकैती कहा और लोगो ने आंदोलन में सहयोग। प्रभात फेरी के दौरान बंदे मातरम,भारत माता की जय आदि नारों से दिशाएं गूंज उठी।
आजमगढ़। रक्षाबंधन त्यौहार में राखी व मिठाईयों से सजी दुकानें, लोगों ने की खूब खरीदारी
आजमगढ़। रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में जनपद सहित बाजारों में खूब रौनक दिखी। रक्षाबंधन भाई बहनों का त्यौहार है। सुबह से ही बाजारों में भीड़ दिखाई दी।आज बहन अपने भाइयों के कलाई मे राखी बांधने के लिए बाजारों में राखी, कपड़ा ,वह मिठाइयां खरीदती हुई दिखाई दी। सिधौना,मेहनाजपुर निहोरगंज, बाजार सहित अन्य बाजारों में भी बहन अपनी भाइयों की कलाइयों में रक्षा सूत्र खरीदती हुई दिखाई दी। वही भाइयों ने भी अपने बहनों को उपहार देने के लिए खरीदारी किये। इस त्यौहार के प्रति लोगों में बड़ी उत्साह दिखाई दी। छोटे बड़े भाई बहनों के लिए सर्राफा कारोबारियों के यहां चांदी की राखी भी खरीदते हुए लोग दिखाई दिए। लोगों के चेहरे पर इस त्यौहार के प्रति खुशियां दिखाई दिया
आजमगढ़: ज़िले में काकोरी काण्ड की सौंवीं वर्षगांठ मनाया,देश भक्ति नारों से गूंजा दिशाएं
आजमगढ़। तहबरपुुुुर में काकोरी काण्ड की 100वीं वर्षगांठ मनाया गया। और काकोरी काण्ड पर विस्तार से चर्चा की गयी। बताया कि आज के दिन लोगों ने अंग्रेजों का खजाना लूट लिया था। अंग्रेजों ने इसे ट्रेन डकैती तों लोगों ने भारतीय आंदोलन को सहयोग कहा। तहबरपुुुुर एवं आस पास के क्षेत्रों में काकोरी काण्ड उत्साह के साथ मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालयो बच्चों द्वारा जुलूस के शक्ल में फेरियां निकाली गई। ब्लाक मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार गुप्ता, भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष पंकज कुमार राय, सुनील कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अतुल कुमार सत्संगी,भाजपा तहबरपुुुुर मण्डल अध्यक्ष आशुतोष राय खदेरू, कृष्णानंद राय, सत्येन्द्र सिंह, अतुल कुमार राय, सहायक विकास अधिकारी संतोष कुमार सिंह, तेज प्रताप, दुर्ग विजय,लाल चंद यादव, रन्नू यादव,राम पति, धर्मेंद्र यादव, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। बन्दे मातरम,भारत माता की जय आदि नारों से दिशाएं गूंज उठी।
आजमगढ़: हर हर महादेव के साथ निकली कांवड़ यात्रा,बोल बम के जयकारों से गूंजी दिशाएं
आजमगढ़ । रविवार को मेहनाजपुर थाना के अंतर्गत श्रावण महीने के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि दिन रविवार को सिद्धेश्वरी धाम से होते हुए शिवा शिव मंदिर स्थल से हर हर महादेव व बम बम भोले के जय घोष के साथ शिव का जलाभिषेक करने के लिए सिधौना ग्राम सभा के शिव भक्त हाथ में कावड़ लेकर मारकंडे धाम गए। हर हर महादेव व बम बम भोले के जय घोष से पूरा वातावरण भक्ति में हो गया। शिव भक्त सिद्धेश्वरी धाम से सिधौना बाजार में स्थित शिवाशिव मंदिर स्थल तक शिव गीत के साथ कावड़ लेकर गेरुआ वस्त्र धारण कर नाचते गाते हुए कावड़ यात्रा में शामिल हुए । शिव भक्तों के चेहरे पर भगवान शिव के प्रति अपार श्रद्धा भक्ति दिखाई दिया। जगह-जगह शिव भक्तों के ऊपर जल व फूल फेंकते हुए भगवान शिव पर विश्वास करने वाले लोग नजर आए। कावड़ यात्रा में शामिल शिव भक्तों के लिए जगह-जगह लोग प्रसाद बढ़ाते हुए भी नजर आए। शिव शब्द ही कल्याणकारी होता है सावन के महीने में भगवान शिव के प्रति लोगों के अंदर श्रद्धा भक्ति एवं विश्वास दिखाई दिया।
आजमगढ़: * पुलिस द्वारा पत्रकार की पिटाई लोकतंत्र की आत्मा पर हमला - अनिल
निजामाबाद। सरायमीर थाने में एक फोटोजर्नलिस्ट के साथ हुई बर्बरता को लेकर कांग्रेस नेता एवं निजामाबाद के पूर्व प्रत्याशी अनिल यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल एक पत्रकार पर हमला है, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ—मीडिया—पर एक सीधा और सुनियोजित प्रहार है। अनिल यादव ने बताया कि पत्रकार गणेश मिश्रा को सरायमीर थाना परिसर में दोषी पुलिसकर्मियों द्वारा एक कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा गया। यह कृत्य न केवल असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है, बल्कि मानवाधिकारों का भी खुला उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि यह घटना प्रदेश में कानून-व्यवस्था की भयावह स्थिति को उजागर करती है। कांग्रेस नेता अनिल यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से मांग की कि दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। साथ ही पीड़ित पत्रकार को सुरक्षा और उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए तथा इस पूरे मामले की स्वतंत्र न्यायिक जांच कराई जाए ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जा सके। उन्होंने कहा कि पत्रकार केवल एक खबरनवीस नहीं होता, वह समाज की आँख और लोकतंत्र की आत्मा होता है। यदि पत्रकार ही सुरक्षित नहीं रहेंगे, तो सच बोलने वाले हर नागरिक की आवाज़ दबा दी जाएगी। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक ठोस और संवैधानिक नीति तैयार करना अब बेहद ज़रूरी हो गया है। अनिल यादव ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी इस अन्याय के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। यह सिर्फ पत्रकार गणेश मिश्रा की नहीं, बल्कि हर सच बोलने वाले नागरिक की लड़ाई है।