श्री आदर्श लीला कमिटी की बैठक संपन्न, नई कार्यकारिणी का गठन, आगामी रामलीला कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा हुई
![]()
गयाजी : बिसार तालाब स्थित एक निजी आवास में श्री आदर्श लीला कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर समिति के सक्रिय सदस्यों एवं प्रतिष्ठित आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति में आगामी रामलीला कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं, संयोजक के रूप में संतोष कुमार सिंह उर्फ पमपम, महासचिव के रूप में संदीप कुमार सिन्हा तथा कोषाध्यक्ष पद पर अनील कुमार वर्णवाल को मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर गया शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रमोद भदानी, शिवा पांडेय, राज वैद्य, सुनील सिंह, वीरेंद्र राय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री कुमार गौरव ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, "समिति ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूँ। हम हर वर्ष के आयोजन को पिछले वर्षों से बेहतर और भव्य बनाएंगे। इस वर्ष की रामलीला न केवल यादगार होगी, बल्कि इसका सोशल मीडिया पर सीधा प्रसारण भी किया जाएगा, ताकि देश-विदेश में बैठे श्रद्धालु भी इस सांस्कृतिक आयोजन से जुड़ सकें।"
श्री आदर्श लीला कमिटी का उद्देश्य रामलीला जैसे पारंपरिक आयोजनों को जनमानस तक पहुँचाना, युवाओं को इससे जोड़ना तथा भारतीय संस्कृति और मूल्यों को जीवंत बनाए रखना है। आगामी कार्यक्रमों की तिथियां और अन्य विवरण शीघ्र ही सार्वजनिक किए जाएंगे। मालूम हो कि श्री आर्दश लीला समिति गया जी के आजाद पार्क मैदान में 1969 से रामलीला का मंचन संचालित है।
Aug 19 2025, 16:00