बिहार कुमार प्रजापति समन्वय समिति पश्चिम क्षेत्र डेल्हा ने मेधावी छात्रों और समाज के समर्पित योद्धाओं को किया सम्मानित
![]()
गयाजी: बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति पश्चिम क्षेत्र डेल्हा गयाजी की अगुवाई में सम्मान-समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 2025 के माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सफल छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एग्जीक्यूटिव फाइल, प्रशस्ति पत्र, कलम, कांफ्रेंस पैड, घड़ी देकर प्रतिभा सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया.
सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में माध्यमिक परीक्षा के रोहित कुमार, निशा कुमारी, आभा कुमारी, अमित कुमार, सुहानी कुमारी, शैली कुमारी, हिमांशु कुमार, रूपाली प्रजापति, तमन्ना कुमारी, सोहित कुमार, सुजाता कुमारी, अवकाश कुमार, हर्ष कुमार, प्रदीप कुमार, पवन कुमार, पल्लवी कुमारी, रितेश कुमार, जयकुमार, शीतल कुमारी, चीकू कुमार, सलोनी कुमारी, रंजन कुमार, प्रिंस कुमार, अंकित कुमार, सोनू कुमार एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के प्रियांशु राज, सुभाष कुमार, संजना कुमारी, प्रिया कुमारी, मुकेश कुमार, आदित्य कुमार, मोहित कुमार, अंजली कुमारी, सुहानी कुमारी, सलोनी कुमारी, गौतम कुमार, नितीश कुमार, आंचल कुमारी, अनीश कुमार, प्रिंस कुमार, खुशी भारती, लवली कुमारी, अर्जुन कुमार एवं शंकर कुमार शामिल हैं.
प्रजापति समाज के कर्मठ और समाज के प्रति समर्पित योद्धाओं को फोटो युक्त सम्मान पत्र 2025 एवं प्रजापति विशिष्ट नागरिक सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया. प्रजापति रत्न से सम्मानित होने वालों में दिवंगत मुंशी प्रसाद आर्य, दिवंगत कैलाश प्रसाद, दिवंगत महेश प्रसाद, दिवंगत चंद्रिका प्रजापति थे. वही, सम्मानित होने वाले अन्य में विश्वनाथ प्रसाद, द्वारिका प्रसाद, ज्ञानचंद प्रजापति शामिल रहे.
वहीं, प्रजापति भूषण सम्मान से सम्मानित होने वालों में कृष्ण कुमार अजय, नंदलाल प्रजापति, चंद्रदेव प्रसाद आर्य, मोहन प्रसाद, डॉक्टर राजाराम पंडित, प्रोफेसर सूरज देव चंद्रपाल, विनोद कुमार, डॉक्टर सत्येंद्र प्रजापति, सुरेश पंडित, सुदामा प्रजापति, विष्णु देव प्रजापति, गौतम कुमार बबलू, राजकुमार प्रजापति एवं राजदेव प्रजापति शामिल है. प्रजापति विशिष्ट नागरिक सम्मान से सम्मानित होने वालों में गौरीशंकर प्रसाद, बालामृत प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, विपिन कुमार पंडित, मीना प्रजापति, रेणु देवी, इंदू प्रजापति आदि शामिल हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदामा प्रजापति, संचालन महाशिव कुमार एवं प्रभात कुमार प्रभाकर ने किया. इस दौरान अगस्त क्रांति के क्रांतिकारी रामचंद्र विद्यार्थी के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.
इस मौके पर जगजीवन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सत्येंद्र प्रजापति ने समाज के लोगों से अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाने का संकल्प लेने को कहा.
Aug 18 2025, 11:01