गयाजी में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एनडीए की बैठक आयोजित, ग्रामीणों से भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान
गयाजी, 17 अगस्त: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आगामी गयाजी दौरे को लेकर जिले में राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। इस सिलसिले में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की एक महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा प्रधानमंत्री के स्वागत हेतु रूपरेखा तैयार की गई।
इस बैठक की अध्यक्षता एनडीए कार्यक्रम संयोजक चंदन सिंह ने की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि गौरव का अवसर है कि प्रधानमंत्री जी गयाजी की पावन धरती पर आ रहे हैं। उन्होंने सभी घटक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएं। श्री सिंह ने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोगों से अपील की कि वे भारी संख्या में गयाजी पहुंचें और प्रधानमंत्री का स्वागत करें।
जदयू जिला अध्यक्ष द्वारका प्रसाद दांगी ने कहा कि गयाजी की धरती पर प्रधानमंत्री का आगमन हमारे लिए प्रतिष्ठा का विषय है। एकबार फिर से हमारी सरकार सूबे में बनेगी, इसलिए सभी को एकजुटता के साथ इस समारोह में शामिल होना है।
जदयू जिला प्रवक्ता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा, यह समय है जब गयाजी की जनता प्रधानमंत्री को अपने स्नेह और समर्थन का एहसास कराएं। हमें एकजुट होकर यह दिखाना है कि गयाजी की जनता देश के नेतृत्व के साथ मजबूती से खड़ी है। प्रधानमंत्री का आगमन गयाजी के धार्मिक और सामाजिक महत्व को और अधिक बढ़ावा देने वाला माना जा रहा है और इसे लेकर स्थानीय जनमानस में काफी उत्साह है।
बैठक में जदयू, भाजपा, हम और अन्य सहयोगी दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इनमें जदयू जिला अध्यक्ष द्वारका प्रसाद दांगी, जिला संगठन प्रभारी अरुण कुशवाहा, बबन चंद्रवंशी, कैलाश पासवान, मकसूदन राय, अजय कुशवाहा, शिवा पांडे, दुल सिंह, ज्योति दांगी, राजेश पांडे, अरुण रॉय, सादिक अख्तर शामिल हुए। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने-अपने स्तर पर जिम्मेदारियां लीं और जमीनी स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाने का संकल्प लिया।
Aug 17 2025, 21:03