गुरुजी' को श्रद्धांजलि देने नेमरा में उमड़ा जनसैलाब, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं
रामगढ़, 14 अगस्त 2025: झारखंड के दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पैतृक गांव नेमरा में आज हजारों लोगों का तांता लगा रहा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर लोगों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और उनके संघर्ष, त्याग तथा जनसेवा के योगदान को याद किया।
![]()
![]()
'गुरुजी के दिखाए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि'
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि देने आए लोगों से मुलाकात कर उनकी सांत्वना स्वीकार की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि गुरुजी के दिखाए गए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याएं भी ध्यानपूर्वक सुनीं, जिनमें ग्रामीण विकास और प्रशासनिक मुद्दे शामिल थे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि आम लोगों की हर जायज समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
![]()
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुजी की विचारधारा के अनुरूप जनता की सेवा और उनकी समस्याओं का समाधान सरकार की सर्वोच्च जिम्मेदारी है।
![]()
जनसेवा और सादगी की विरासत
मुलाकात के दौरान कई लोग भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि गुरुजी ने अपना पूरा जीवन समाज और राज्य की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। उनकी सादगी, ईमानदारी और संघर्षशीलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी। मुख्यमंत्री ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुजी के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास करती रहेगी।
Aug 15 2025, 09:22