राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की पदयात्रा पर सहकारिता मंत्री का जमकर कटाक्ष, कहा- सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए

गयाजी : बिहार के गया जी शहर के गांधी मैदान स्थित हरिदास सेमिनरी स्कूल में गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की पदयात्रा पर जमकर कटाक्ष किया है. मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए. SIR पहली बार नहीं हुआ है. पूरे देश में SIR हो रहे हैं. जिसे लोगों को फायदा हो रहा है, अगर जिसका नाम डबल हो गया है, जिसकी मृत्यु हो गई है, या फिर जो बाहर चले गए हैं वैसे लोगों को चिन्हित किया किया गया है ताकि सही मतदाता बिहार में रहे और सही नेता को चुनाव कर सके।

इलेक्शन कमीशन ने कहा है कि अगर किसी को आपत्ति है तो वह 1 सितंबर तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं, विपक्ष के लोग सिर्फ बिहार में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. अगर किसी का नाम कटा है तो वह चैलेंज कर सकता है. उसका नाम अवश्य जोड़ा जाएगा, उन्होंने पुराने शासन के मामले में कहा कि जब गया में डीएम राजबाला वर्मा रहते थे, तब चुनाव हुआ था तो फोर्स को बुलाया गया था, लेकिन फोर्स का बूथ पर अपॉइंटमेंट नहीं किया गया, वह धर्मशाला में ही बैठे रह गए. उन्होंने कहा कि अब जनता भरम में नहीं रहने वाला है हम इलेक्शन कमीशन को इस उठाए गए कदम को धन्यवाद देते हैं, ये लोग राजनीति करने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अब लालटेन बुझ गया है एक बार फिर से एनडीए के सरकार आ रही है मुंह तोड़ जवाब देने का काम करेंगे इस बार विधानसभा चुनाव में.

गया में मतदाता पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग की बैठक, राजनीतिक दलों से मांगे गए सुझाव

गयाजी, बिहार: भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक, नजमुल होदा (आईपीएस) की अध्यक्षता में गया में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 पर चर्चा की।

कोई पात्र मतदाता न छूटे: विशेष प्रेक्षक

नजमुल होदा ने सभी अधिकारियों और प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल होने से न छूटे। इसके लिए उन्होंने पंचायत स्तर पर कैंप लगाने और बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) और बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया।

1 सितंबर तक दर्ज कराएं दावा-आपत्ति

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बैठक में बताया कि पुनरीक्षण का काम पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र मतदाता न छूटे, इसके लिए 1 सितंबर 2025 तक दावा और आपत्तियों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी इस बात पर सहमति जताई कि पुनरीक्षण का कार्य पूरी पारदर्शिता से चल रहा है और जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर इस संबंध में जानकारी दी जाती रही है।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे। इससे पहले, विशेष प्रेक्षक ने आयुक्त मगध प्रमंडल सफीना ए.एन. और पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह के साथ भी बैठक कर पुनरीक्षण कार्यों की विस्तृत जानकारी ली थी।

गयाजी एवं पूरे बिहार में कैरियर बनाने का मिलेगा मौका, कल KALYAN JEWELLERS, GAYA के द्वारा 50 अभ्यर्थियों का किया जाएगा चयन

गायजी : श्रम संसाधन विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गयाजी के सौजन्य से अवर प्रादेशिक नियोजनालय केंदुई गयाजी में रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार शिविर में KALYAN JEWELLERS, GAYA कंपनी के द्वारा 50 पदों के लिए अभ्यर्थियों का किया जाएगा चयनl

सेल्स पर्सन पद के लिए 50 अभ्यर्थियों का किया जाएगा चयन. चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा 15000 प्रति माह तक का वेतन का भुगतान किया जाएगा साथ ही Free अकॉमडेशन की सुविधा भी दी जाएगी. उक्त रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए एवं शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट पास होनी चाहिए। आप सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि दिनांक 14 अगस्त 2025 को सुबह 10.30 से 4.00 बजे तक अपना बायोडाटा लेकर अवर प्रादेशिक नियोजनालय, केंदुई, गयाजी में आयोजित होने वाले रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं गयाजी एवं पूरे बिहार में रोजगार प्राप्त करें।

इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है।

इस रोजगार कैम्प के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 9060142302 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं l

मध्य विद्यालय सीरियावां में खाना में मिला मरा हुआ छिपकली , अभिभावकों में आक्रोश।

बीडीओ ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम किया गठित , होगी कार्यवाही।

मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत सीरियावां में संचालित मध्य विद्यालय में मंगलवार को मध्याह्न भोजन खाने से दर्जनों बच्चे शिकार हो गए आनन फानन में में सभी प्रभावित बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर में ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया है हालांकि घटित घटना को लेकर ग्रामीणों ने प्रधान शिक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाया है ग्रामीणों में अर्जुन कुमार , मुकेश यादव सहित कई लोगों ने संवाददाता को दूरभाष एवं वाट्सअप के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि रसोईया और प्रधान शिक्षक के लापरवाही के कारण घटना घटित हुआ है

खाने से पहले उसकी जांच किया जाना चाहिए था मामले पर संवाददाता राहुल नयन ने विद्यालय के प्रधान शिक्षक लाल बहादुर सिंह से दूरभाष पर बात किया जिसपर उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कि भांति इस दिन भी खाना रसोईया बनाई और उस खाना को जांच कर क्लास वन से पांचवीं वर्ग के बच्चों को दिया गया जिसके बाद खाना परोसने के समय अचानक मरा हुआ छिपकली दिखने पर जो बच्चे खाना खाए थे उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर के जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया है सभी बच्चे अभी स्वस्थ हैं इधर मोहनपुर स्वास्थ प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि सभी बच्चों का उपचार कर दिया गया सभी स्वस्थ हैं

सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहनपुर भी स्वस्थ केंद्र में जाकर बच्चों से मिले है घटना का जानकारी लिया जिसके बाद उन्होंने विद्यालय जाकर अभिभावकों एवं शिक्षकों से रूबरू हुए साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कि गई है जिसमे के आर पी , एम डी एम प्रभारी शामिल है दो से तीन दिनों में रिपोर्ट जमा किया जाएगा उसके बाद लापरवाही बरतने वाले को खिलाफ कार्यवाही की जाएगी उन्होंने आगे बताया कि 85 बच्चों का उपचार हुआ है सभी स्वस्थ हैं।

टेउसा-मानपुर मुख्य मार्ग के बदरा और मनसा के बीच रोड किनारे धान के खेत से एक अज्ञात महिला की संदिग्ध हालत में मिली शव,

थानाध्यक्ष ने कहा- प्रथम दृश्य हत्या ही लग रही, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया मेडिकल अस्पताल

गयाजी : बिहार के गया जी में टेउसा-मानपुर मुख्य मार्ग में बदरा और मनसा के बीच रोड किनारे धान के खेत में एक अज्ञात महिला की संदिग्ध हालत शव मिली है. महिला को शव देखने से यह प्रतीत होता है कि महिला की हत्या शव को खेत में फेंक दिया.

हालांकि सूत्रों से बताया जाता है कि महिला का शव को दो दिन पहले से फेंका हुआ था. धान के खेत में पानी रहने से शव से बदबू आ रही थी. इनकी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है.

मौके पर मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया है और छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजी है. संदिग्ध अज्ञात महिला लाल रंग का ब्लाउज, पीला हरा छितदार रंग का साडी, पैर में पायल पहने हुई हैं.

इस संबंध में मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि टेउसा-मानपुर मुख्य मार्ग में बदरा और मनसा के बीच रोड किनारे धान के खेत में एक अज्ञात महिला की संदिग्ध हालत में शव बरामद हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेजी गई है. मृतक महिला के अभी तक पहचान नहीं हुई है. प्रथम दृश्य हत्या ही लग रही है अब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. थाना अध्यक्ष ने लोगों से अपील भी किया है कि अगर जानकारी मिलती है तो थाना को सूचित करेंगे

गयाजी में 29वीं वाहिनी SSB ने वांछित नक्सली सुरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया

गयाजी : बिहार के गयाजी में 29वीं वाहिनी SSB ने वांछित नक्सली सुरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया हैं. मंगलवार को 29 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गयाजी के कमांडेंट ने बताया कि आसूचना के आधार पर दिशा-निर्देशन पर वाहिनी के ‘सी’ समवाय डुमरिया के निरीक्षक (सामान्य) गणेश शंकर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल एवं जिला पुलिस थाना- डुमरिया के साथ संयुक्त अभियान के दौरान वांछित नक्सली सुरेन्द्र कुमार (उम्र -30 वर्ष) पिता- लखन यादव, ग्राम– सोनडाहा, पोस्ट- बांके बाजार, थाना- बांके बाजार, जिला- गयाजी को बांके बाजार से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार वांछित नक्सली थाना- डुमरिया जिला- गयाजी कई संगीन मामलों में संलिप्त है। अपराध संख्या- 55/18 दिनांक 08.11.18 धारा 147,148,149,307,353,504,506 एवं 120(b) IPC-25(1-b)a, 26,27 और 35 Arms एक्ट 3,4 और विस्फोट और 17 CLA के अन्तर्गत। गिरफ्तार किये गए नक्सली को थाना- डुमरिया, जिला-गयाजी को विधिक कारवाई हेतु सौंप दिया गया.

अनुज कश्यप खुदकुशी मामले के बाद अब अतरी थानेदार ने जान देने का किया प्रयास, दोनो हाथ की नसें काटी

गया. बिहार के गया में एसएसपी मीडिया सेल में पोस्टेड दरोगा अनुज कश्यप खुदकुशी मामले के बाद एक बार फिर पुलिस महकमे में सनसनी है. इस बार गया जी के अतरी थाना अध्यक्ष ने हाथ की नसे काट कर खुदकुशी करने का प्रयास किया. गंभीर हालत में उन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया है. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप है.

गया में थानाध्यक्ष ने ब्लेड से हाथ की नसे काटी, खुदकुशी का किया प्रयास

गया जी के अतरी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने खुदकुशी का प्रयास किया है. थाना अध्यक्ष ने अपने दोनों हाथों की नसे ब्लेड से काटकर जान देने का प्रयास किया. 30 वर्षीय अतरी थानेदार संजय कुमार ने किन कारणों से हाथ की नसे काटकर खुदकुशी का प्रयास किया. यह स्पष्ट नहीं हो सका है. वही, इस घटना की जानकारी होते ही उन्हें तुरंत पुलिसकर्मियों के द्वारा स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद मगध .मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

खाना खाने के बाद क्वार्टर में सोने गए थे थानेदार

जानकारी के अनुसार रात्रि में खाना खाने के बाद अतरी थाना अध्यक्ष संजय कुमार क्वार्टर में सोने चले गए थे. इस बीच में करीब 12:00 बजे के आसपास नीमचक बथानी एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह ने किसी कार्य से उन्हें फोन किया. किंतु थानेदार की ओर से कॉल रिसीव नहीं हुआ. कई बार कॉल किया तो कोई जवाब नहीं मिला, इसके बाद एसडीपीओ ने अतरी थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी को फोन लगाया, तो उस पुलिसकर्मी ने भी थानेदार को फोन किया, लेकिन फिर मोबाइल रिसीव नहीं हुआ.

आवास में गए तो कमरे में फैला था खून

इसके बाद कई तरह की हुई आशंका को लेकर पुलिसकर्मी उनके कमरे की ओर गए. दरवाजा अंदर से बंद था. इस स्थिति में दीवार फांदकर पुलिसकर्मी अंदर पहुंचे, तो वहां की स्थिति देखकर हड़कंप मच गया. कमरे में खून फैला था और थाना अध्यक्ष बेहोश पड़े थे. इसके बीच तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और फिर वहां से बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दोनों हाथ की नसें कटी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरी के प्रभारी डॉक्टर चंद्रमणि ने बताया कि थाना अध्यक्ष ने दोनों हाथों की नसें काटी है. बाएं हाथ में ज्यादा गहरा जख्म ब्लेड से काटा गया है. हालांकि, इलाज के बाद उन्हें होश आया और फिर उन्हें उनकी आगे की चिकित्सा जारी है.

घटना की जानकारी के बाद पूरे मामले का पता किया जा रहा है. अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. थाना अध्यक्ष के खुदकुशी के प्रयास की वजह का पता लगाया जाएगा. पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है.

वजीरगंज विधानसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के मतदाता अधिकार यात्रा पर आगमन को लेकर महागठबंधन की हुई बैठक

गया जी शहर के मानपुर प्रखंड के एक निजी होटल में वजीरगंज विधानसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के मतदाता अधिकार यात्रा को लेकर आगमन को लेकर मंगलवार को महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई.

इस आयोजित बैठक में महागठबंधन के नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि 18 अगस्त को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव जननायक राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा के तहत गया जी में आगमन होने जा रहा है. जिनका जोरदार स्वागत के लिए महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तैयारी पर विस्तृत रूप से चर्चा और कई निर्णय लिए गए.

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का गया जी में आगमन पर स्वागत और तैयारी को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. जिसमें कांग्रेस नेता शशि शेखर ने बैठक को संबोधित किया. महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सबों का जिम्मेवारी बनता है

कि अपने नेता का भव्य तरीके से स्वागत करें और यह यात्रा को सफल बनाया जाए. साथ बैठक को संबोधित करते हुए बताओ ने कहा कि इतनी अच्छी तैयारी और पार्टी को मजबूत कर लेना है कि इस बार बिहार से भाजपा को खाली कर देना है. इस मौके पर बैठक में मानपुर कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत बाबू , पप्पू बाबू, वजीरगंज कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, सुरेश यादव, रवि सम्राट, बिट्टू बाबू,गयाजी जिला महासचिव चिंटू सिंह, रामाश्रय सिंह , राजद प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव, महेंद्र यादव, भूत पूर्व प्रमुख वजीरगंज भुनेश्वर दास समेत, बिट्टू सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.

47 बटालियन सीआरपीएफ की भव्य तिरंगा बाइक रैली का आयोजन, देशभक्ति गीतों के साथ गूंजा शहर

गयाजी। केन्द्र सरकार के आदेशानुसार मंगलवार को देशभर में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। इसी क्रम में महानिरीक्षक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल बिहार सेक्टर के मार्गदर्शन में 47 बटालियन सीआरपीएफ गयाजी द्वारा भी भव्य तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया।

बटालियन के कमांडेंट अवधेश कुमार ने बटालियन के सभी अधिकारीगण एवं जवानों की उपस्थिति में जेल परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह तिरंगा रैली जेल कॉम्पलेक्स से निकलकर सिकरिया मोड़, आर्मी गेट एवं शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए देशभक्ति गीतों और नारों के साथ गुजरी। रैली का समापन 47 बटालियन मुख्यालय में हुआ।

इस आयोजन को सफल बनाने में थाना रामपुर, मगध मेडिकल थाना एवं यातायात पुलिस, गयाजी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पूर्ण सहयोग प्रदान किया।ज्ञात हो कि विगत सप्ताह भी 47 बटालियन द्वारा "खेलो इंडिया खेलो" अभियान के अंतर्गत एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था। इन आयोजनों के माध्यम से गयाजी शहर में देशभक्ति की भावना को व्यापक रूप से प्रसारित किया जा रहा है।इस मौके पद द्वितीय कमान अधिकारी मनोज सांगा, डिप्टी कमांडेंट उत्तम कुमार, डिप्टी कमांडेंट कबीर सरीन सहित अन्य मौजूद थे।

पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त गंभीर: मेले के समय में होने वाली साफ सफाई की प्लानिंग को लेकर पदाधिकारी के साथ समीक्षा की

साफ सफाई बेहतर रखने को पदाधिकारी को नगर आयुक्त ने दिया सख्त निर्देश

गयाजी शहर में पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त काफी गंभीर हैं. रविवार को नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने मंदिर प्रांगण एवं देवघाट में मेले के समय में होने वाली साफ सफाई की प्लानिंग को लेकर समीक्षा की गई।

पूर्व की भांति, इस बार भी मेला अवधि में साफ सफाई के लिए अतिरिक्त मानव बल लगाया जाएगा। नई पहल की चर्चा पर नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि इस बार ट्रैश बोट से नदी की सफाई की पहल की जाएगी। सभी शौचालय जो घाटों पर है, उनकी बेहतर तरीके से रंगाई की जा रही है जिस से वह आकर्षक लगे। साथ ही, घाटों एवं मेला क्षेत्र में सभी पीयाऊ भी इस बार बेहतर तरीके से रंगे जा रहे हैं। सभी प्याऊ की टंकी सफाई की जा रही है एवं रंग रोगन का कार्य प्रगति पर है। समीक्षा के क्रम में आंकलन किया गया कि कुल लगभग 1000 की संख्या में अतिरिक्त मानव बल का तीनों पाली में उपयोग किया जाएगा।

देवघाट एवं मसान घाट में सफाई के उपरांत समर्पित पिंड एवं कचरे के निस्तारण के लिए नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी को सीधे सफाई वाहन में ही लोड करें। सफाई के पश्चात, मंदिर से निकले हुए पदार्थों को जहां मुख्य मार्ग में संग्रहित किया जाता है, वहां इस वर्ष कवरिंग किया जाए। इसी क्रम में, नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि मेला क्षेत्रों के कोरे एरिया में स्थित शौचालयों की इस वर्ष तीन पालियों में सफाई होगी।

साथ ही, नई पहल में एक खूबसूरत विष्णुपद के आकर का सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जा रहा है।

समीक्षा के क्रम में नगर आयुक्त ने बताया कि सड़क एवं नाले की मरम्मती का कार्य प्रक्रियाधीन है एवं जिला पदाधिकारी के द्वारा दिए हुए निर्देश के आलोक में सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करा लिया जाएगा।

सफाई व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए इस बार सर्व प्रथम लोगो को जागरूक किया जाएगा परन्तु जिनके द्वारा गंदगी फैलाई जाएगी, उनको आर्थिक दंड भी देना होगा। सफाई अपने आप में एक व्यवहार है जो लोगों को स्वयं अपनाना होगा। इसके लिए मेला क्षेत्र में माइकिंग भी कराई जाएगी। पिछले साल से अत्यधिक लोगों को फाइन एवं पेनल्टी टीम के कार्य में इस बार मेला क्षेत्र में लगाया जा रहा है। साथ ही, ड्रोन के माध्यम से भी बीच बीच में समीक्षा की जाएगी। एक पिंक टॉयलेट का निर्माण विष्णुपद मंदिर के पार्किंग एरिया में कराया जा रहा है। साथ ही, 2 नए शौचालय का निर्माण, सितापथ एवं विष्णुपथ में मेला से पूर्व कराया जाएगा।