अनुज कश्यप खुदकुशी मामले के बाद अब अतरी थानेदार ने जान देने का किया प्रयास, दोनो हाथ की नसें काटी
गया. बिहार के गया में एसएसपी मीडिया सेल में पोस्टेड दरोगा अनुज कश्यप खुदकुशी मामले के बाद एक बार फिर पुलिस महकमे में सनसनी है. इस बार गया जी के अतरी थाना अध्यक्ष ने हाथ की नसे काट कर खुदकुशी करने का प्रयास किया. गंभीर हालत में उन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया है. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप है.
गया में थानाध्यक्ष ने ब्लेड से हाथ की नसे काटी, खुदकुशी का किया प्रयास
गया जी के अतरी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने खुदकुशी का प्रयास किया है. थाना अध्यक्ष ने अपने दोनों हाथों की नसे ब्लेड से काटकर जान देने का प्रयास किया. 30 वर्षीय अतरी थानेदार संजय कुमार ने किन कारणों से हाथ की नसे काटकर खुदकुशी का प्रयास किया. यह स्पष्ट नहीं हो सका है. वही, इस घटना की जानकारी होते ही उन्हें तुरंत पुलिसकर्मियों के द्वारा स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद मगध .मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
खाना खाने के बाद क्वार्टर में सोने गए थे थानेदार
जानकारी के अनुसार रात्रि में खाना खाने के बाद अतरी थाना अध्यक्ष संजय कुमार क्वार्टर में सोने चले गए थे. इस बीच में करीब 12:00 बजे के आसपास नीमचक बथानी एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह ने किसी कार्य से उन्हें फोन किया. किंतु थानेदार की ओर से कॉल रिसीव नहीं हुआ. कई बार कॉल किया तो कोई जवाब नहीं मिला, इसके बाद एसडीपीओ ने अतरी थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी को फोन लगाया, तो उस पुलिसकर्मी ने भी थानेदार को फोन किया, लेकिन फिर मोबाइल रिसीव नहीं हुआ.
आवास में गए तो कमरे में फैला था खून
इसके बाद कई तरह की हुई आशंका को लेकर पुलिसकर्मी उनके कमरे की ओर गए. दरवाजा अंदर से बंद था. इस स्थिति में दीवार फांदकर पुलिसकर्मी अंदर पहुंचे, तो वहां की स्थिति देखकर हड़कंप मच गया. कमरे में खून फैला था और थाना अध्यक्ष बेहोश पड़े थे. इसके बीच तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और फिर वहां से बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दोनों हाथ की नसें कटी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरी के प्रभारी डॉक्टर चंद्रमणि ने बताया कि थाना अध्यक्ष ने दोनों हाथों की नसें काटी है. बाएं हाथ में ज्यादा गहरा जख्म ब्लेड से काटा गया है. हालांकि, इलाज के बाद उन्हें होश आया और फिर उन्हें उनकी आगे की चिकित्सा जारी है.
घटना की जानकारी के बाद पूरे मामले का पता किया जा रहा है. अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. थाना अध्यक्ष के खुदकुशी के प्रयास की वजह का पता लगाया जाएगा. पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है.
Aug 13 2025, 15:47