मध्य विद्यालय सीरियावां में खाना में मिला मरा हुआ छिपकली , अभिभावकों में आक्रोश।
![]()
बीडीओ ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम किया गठित , होगी कार्यवाही।
मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत सीरियावां में संचालित मध्य विद्यालय में मंगलवार को मध्याह्न भोजन खाने से दर्जनों बच्चे शिकार हो गए आनन फानन में में सभी प्रभावित बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर में ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया है हालांकि घटित घटना को लेकर ग्रामीणों ने प्रधान शिक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाया है ग्रामीणों में अर्जुन कुमार , मुकेश यादव सहित कई लोगों ने संवाददाता को दूरभाष एवं वाट्सअप के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि रसोईया और प्रधान शिक्षक के लापरवाही के कारण घटना घटित हुआ है
खाने से पहले उसकी जांच किया जाना चाहिए था मामले पर संवाददाता राहुल नयन ने विद्यालय के प्रधान शिक्षक लाल बहादुर सिंह से दूरभाष पर बात किया जिसपर उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कि भांति इस दिन भी खाना रसोईया बनाई और उस खाना को जांच कर क्लास वन से पांचवीं वर्ग के बच्चों को दिया गया जिसके बाद खाना परोसने के समय अचानक मरा हुआ छिपकली दिखने पर जो बच्चे खाना खाए थे उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर के जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया है सभी बच्चे अभी स्वस्थ हैं इधर मोहनपुर स्वास्थ प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि सभी बच्चों का उपचार कर दिया गया सभी स्वस्थ हैं
सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहनपुर भी स्वस्थ केंद्र में जाकर बच्चों से मिले है घटना का जानकारी लिया जिसके बाद उन्होंने विद्यालय जाकर अभिभावकों एवं शिक्षकों से रूबरू हुए साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कि गई है जिसमे के आर पी , एम डी एम प्रभारी शामिल है दो से तीन दिनों में रिपोर्ट जमा किया जाएगा उसके बाद लापरवाही बरतने वाले को खिलाफ कार्यवाही की जाएगी उन्होंने आगे बताया कि 85 बच्चों का उपचार हुआ है सभी स्वस्थ हैं।
Aug 13 2025, 11:39