टेउसा-मानपुर मुख्य मार्ग के बदरा और मनसा के बीच रोड किनारे धान के खेत से एक अज्ञात महिला की संदिग्ध हालत में मिली शव,
थानाध्यक्ष ने कहा- प्रथम दृश्य हत्या ही लग रही, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया मेडिकल अस्पताल
गयाजी : बिहार के गया जी में टेउसा-मानपुर मुख्य मार्ग में बदरा और मनसा के बीच रोड किनारे धान के खेत में एक अज्ञात महिला की संदिग्ध हालत शव मिली है. महिला को शव देखने से यह प्रतीत होता है कि महिला की हत्या शव को खेत में फेंक दिया.
हालांकि सूत्रों से बताया जाता है कि महिला का शव को दो दिन पहले से फेंका हुआ था. धान के खेत में पानी रहने से शव से बदबू आ रही थी. इनकी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है.
मौके पर मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया है और छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजी है. संदिग्ध अज्ञात महिला लाल रंग का ब्लाउज, पीला हरा छितदार रंग का साडी, पैर में पायल पहने हुई हैं.
इस संबंध में मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि टेउसा-मानपुर मुख्य मार्ग में बदरा और मनसा के बीच रोड किनारे धान के खेत में एक अज्ञात महिला की संदिग्ध हालत में शव बरामद हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेजी गई है. मृतक महिला के अभी तक पहचान नहीं हुई है. प्रथम दृश्य हत्या ही लग रही है अब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. थाना अध्यक्ष ने लोगों से अपील भी किया है कि अगर जानकारी मिलती है तो थाना को सूचित करेंगे
Aug 12 2025, 20:05