गयाजी में 29वीं वाहिनी SSB ने वांछित नक्सली सुरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया

गयाजी : बिहार के गयाजी में 29वीं वाहिनी SSB ने वांछित नक्सली सुरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया हैं. मंगलवार को 29 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गयाजी के कमांडेंट ने बताया कि आसूचना के आधार पर दिशा-निर्देशन पर वाहिनी के ‘सी’ समवाय डुमरिया के निरीक्षक (सामान्य) गणेश शंकर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल एवं जिला पुलिस थाना- डुमरिया के साथ संयुक्त अभियान के दौरान वांछित नक्सली सुरेन्द्र कुमार (उम्र -30 वर्ष) पिता- लखन यादव, ग्राम– सोनडाहा, पोस्ट- बांके बाजार, थाना- बांके बाजार, जिला- गयाजी को बांके बाजार से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार वांछित नक्सली थाना- डुमरिया जिला- गयाजी कई संगीन मामलों में संलिप्त है। अपराध संख्या- 55/18 दिनांक 08.11.18 धारा 147,148,149,307,353,504,506 एवं 120(b) IPC-25(1-b)a, 26,27 और 35 Arms एक्ट 3,4 और विस्फोट और 17 CLA के अन्तर्गत। गिरफ्तार किये गए नक्सली को थाना- डुमरिया, जिला-गयाजी को विधिक कारवाई हेतु सौंप दिया गया.

अनुज कश्यप खुदकुशी मामले के बाद अब अतरी थानेदार ने जान देने का किया प्रयास, दोनो हाथ की नसें काटी

गया. बिहार के गया में एसएसपी मीडिया सेल में पोस्टेड दरोगा अनुज कश्यप खुदकुशी मामले के बाद एक बार फिर पुलिस महकमे में सनसनी है. इस बार गया जी के अतरी थाना अध्यक्ष ने हाथ की नसे काट कर खुदकुशी करने का प्रयास किया. गंभीर हालत में उन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया है. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप है.

गया में थानाध्यक्ष ने ब्लेड से हाथ की नसे काटी, खुदकुशी का किया प्रयास

गया जी के अतरी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने खुदकुशी का प्रयास किया है. थाना अध्यक्ष ने अपने दोनों हाथों की नसे ब्लेड से काटकर जान देने का प्रयास किया. 30 वर्षीय अतरी थानेदार संजय कुमार ने किन कारणों से हाथ की नसे काटकर खुदकुशी का प्रयास किया. यह स्पष्ट नहीं हो सका है. वही, इस घटना की जानकारी होते ही उन्हें तुरंत पुलिसकर्मियों के द्वारा स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद मगध .मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

खाना खाने के बाद क्वार्टर में सोने गए थे थानेदार

जानकारी के अनुसार रात्रि में खाना खाने के बाद अतरी थाना अध्यक्ष संजय कुमार क्वार्टर में सोने चले गए थे. इस बीच में करीब 12:00 बजे के आसपास नीमचक बथानी एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह ने किसी कार्य से उन्हें फोन किया. किंतु थानेदार की ओर से कॉल रिसीव नहीं हुआ. कई बार कॉल किया तो कोई जवाब नहीं मिला, इसके बाद एसडीपीओ ने अतरी थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी को फोन लगाया, तो उस पुलिसकर्मी ने भी थानेदार को फोन किया, लेकिन फिर मोबाइल रिसीव नहीं हुआ.

आवास में गए तो कमरे में फैला था खून

इसके बाद कई तरह की हुई आशंका को लेकर पुलिसकर्मी उनके कमरे की ओर गए. दरवाजा अंदर से बंद था. इस स्थिति में दीवार फांदकर पुलिसकर्मी अंदर पहुंचे, तो वहां की स्थिति देखकर हड़कंप मच गया. कमरे में खून फैला था और थाना अध्यक्ष बेहोश पड़े थे. इसके बीच तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और फिर वहां से बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दोनों हाथ की नसें कटी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरी के प्रभारी डॉक्टर चंद्रमणि ने बताया कि थाना अध्यक्ष ने दोनों हाथों की नसें काटी है. बाएं हाथ में ज्यादा गहरा जख्म ब्लेड से काटा गया है. हालांकि, इलाज के बाद उन्हें होश आया और फिर उन्हें उनकी आगे की चिकित्सा जारी है.

घटना की जानकारी के बाद पूरे मामले का पता किया जा रहा है. अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. थाना अध्यक्ष के खुदकुशी के प्रयास की वजह का पता लगाया जाएगा. पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है.

वजीरगंज विधानसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के मतदाता अधिकार यात्रा पर आगमन को लेकर महागठबंधन की हुई बैठक

गया जी शहर के मानपुर प्रखंड के एक निजी होटल में वजीरगंज विधानसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के मतदाता अधिकार यात्रा को लेकर आगमन को लेकर मंगलवार को महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई.

इस आयोजित बैठक में महागठबंधन के नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि 18 अगस्त को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव जननायक राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा के तहत गया जी में आगमन होने जा रहा है. जिनका जोरदार स्वागत के लिए महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तैयारी पर विस्तृत रूप से चर्चा और कई निर्णय लिए गए.

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का गया जी में आगमन पर स्वागत और तैयारी को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. जिसमें कांग्रेस नेता शशि शेखर ने बैठक को संबोधित किया. महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सबों का जिम्मेवारी बनता है

कि अपने नेता का भव्य तरीके से स्वागत करें और यह यात्रा को सफल बनाया जाए. साथ बैठक को संबोधित करते हुए बताओ ने कहा कि इतनी अच्छी तैयारी और पार्टी को मजबूत कर लेना है कि इस बार बिहार से भाजपा को खाली कर देना है. इस मौके पर बैठक में मानपुर कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत बाबू , पप्पू बाबू, वजीरगंज कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, सुरेश यादव, रवि सम्राट, बिट्टू बाबू,गयाजी जिला महासचिव चिंटू सिंह, रामाश्रय सिंह , राजद प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव, महेंद्र यादव, भूत पूर्व प्रमुख वजीरगंज भुनेश्वर दास समेत, बिट्टू सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.

47 बटालियन सीआरपीएफ की भव्य तिरंगा बाइक रैली का आयोजन, देशभक्ति गीतों के साथ गूंजा शहर

गयाजी। केन्द्र सरकार के आदेशानुसार मंगलवार को देशभर में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। इसी क्रम में महानिरीक्षक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल बिहार सेक्टर के मार्गदर्शन में 47 बटालियन सीआरपीएफ गयाजी द्वारा भी भव्य तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया।

बटालियन के कमांडेंट अवधेश कुमार ने बटालियन के सभी अधिकारीगण एवं जवानों की उपस्थिति में जेल परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह तिरंगा रैली जेल कॉम्पलेक्स से निकलकर सिकरिया मोड़, आर्मी गेट एवं शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए देशभक्ति गीतों और नारों के साथ गुजरी। रैली का समापन 47 बटालियन मुख्यालय में हुआ।

इस आयोजन को सफल बनाने में थाना रामपुर, मगध मेडिकल थाना एवं यातायात पुलिस, गयाजी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पूर्ण सहयोग प्रदान किया।ज्ञात हो कि विगत सप्ताह भी 47 बटालियन द्वारा "खेलो इंडिया खेलो" अभियान के अंतर्गत एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था। इन आयोजनों के माध्यम से गयाजी शहर में देशभक्ति की भावना को व्यापक रूप से प्रसारित किया जा रहा है।इस मौके पद द्वितीय कमान अधिकारी मनोज सांगा, डिप्टी कमांडेंट उत्तम कुमार, डिप्टी कमांडेंट कबीर सरीन सहित अन्य मौजूद थे।

पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त गंभीर: मेले के समय में होने वाली साफ सफाई की प्लानिंग को लेकर पदाधिकारी के साथ समीक्षा की

साफ सफाई बेहतर रखने को पदाधिकारी को नगर आयुक्त ने दिया सख्त निर्देश

गयाजी शहर में पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त काफी गंभीर हैं. रविवार को नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने मंदिर प्रांगण एवं देवघाट में मेले के समय में होने वाली साफ सफाई की प्लानिंग को लेकर समीक्षा की गई।

पूर्व की भांति, इस बार भी मेला अवधि में साफ सफाई के लिए अतिरिक्त मानव बल लगाया जाएगा। नई पहल की चर्चा पर नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि इस बार ट्रैश बोट से नदी की सफाई की पहल की जाएगी। सभी शौचालय जो घाटों पर है, उनकी बेहतर तरीके से रंगाई की जा रही है जिस से वह आकर्षक लगे। साथ ही, घाटों एवं मेला क्षेत्र में सभी पीयाऊ भी इस बार बेहतर तरीके से रंगे जा रहे हैं। सभी प्याऊ की टंकी सफाई की जा रही है एवं रंग रोगन का कार्य प्रगति पर है। समीक्षा के क्रम में आंकलन किया गया कि कुल लगभग 1000 की संख्या में अतिरिक्त मानव बल का तीनों पाली में उपयोग किया जाएगा।

देवघाट एवं मसान घाट में सफाई के उपरांत समर्पित पिंड एवं कचरे के निस्तारण के लिए नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी को सीधे सफाई वाहन में ही लोड करें। सफाई के पश्चात, मंदिर से निकले हुए पदार्थों को जहां मुख्य मार्ग में संग्रहित किया जाता है, वहां इस वर्ष कवरिंग किया जाए। इसी क्रम में, नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि मेला क्षेत्रों के कोरे एरिया में स्थित शौचालयों की इस वर्ष तीन पालियों में सफाई होगी।

साथ ही, नई पहल में एक खूबसूरत विष्णुपद के आकर का सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जा रहा है।

समीक्षा के क्रम में नगर आयुक्त ने बताया कि सड़क एवं नाले की मरम्मती का कार्य प्रक्रियाधीन है एवं जिला पदाधिकारी के द्वारा दिए हुए निर्देश के आलोक में सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करा लिया जाएगा।

सफाई व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए इस बार सर्व प्रथम लोगो को जागरूक किया जाएगा परन्तु जिनके द्वारा गंदगी फैलाई जाएगी, उनको आर्थिक दंड भी देना होगा। सफाई अपने आप में एक व्यवहार है जो लोगों को स्वयं अपनाना होगा। इसके लिए मेला क्षेत्र में माइकिंग भी कराई जाएगी। पिछले साल से अत्यधिक लोगों को फाइन एवं पेनल्टी टीम के कार्य में इस बार मेला क्षेत्र में लगाया जा रहा है। साथ ही, ड्रोन के माध्यम से भी बीच बीच में समीक्षा की जाएगी। एक पिंक टॉयलेट का निर्माण विष्णुपद मंदिर के पार्किंग एरिया में कराया जा रहा है। साथ ही, 2 नए शौचालय का निर्माण, सितापथ एवं विष्णुपथ में मेला से पूर्व कराया जाएगा।

कुम्हार प्रजापति समाज का बैठक संपन्न, राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए संघर्ष करने पर चर्चा

गया जी के शहर के बाईपास रोड दंडी बाग स्थित प्रजापति भवन में रविवार को बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति दक्षिणी क्षेत्र माड़नपुर की एक आवश्यक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति दक्षिणी क्षेत्र माड़नपुर के अध्यक्ष विजय आनंद ने की और संचालन सचिव डॉक्टर सूरज देव चंद्रपाल उर्फ सूरज प्रजापति ने किया।

इस बैठक में डॉ. सूरजदेव चंद्रपाल ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए संघर्ष करना और संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की और 15 अगस्त धूम धाम से मनाने का निर्णय हुआ।इस बैठक में द्वारिका प्रसाद, मोहन प्रसाद, कैलाश प्रसाद, रामप्रवेश प्रसाद, नागेश्वर प्रजापति, मुन्ना प्रजापति, तुलसी, संजय कुमार, छोटे लाल, मनोज प्रजापति, सुभाष कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।

गया के अमैठी गांव की बेटी श्वेता कुमारी बनी राजभाषा अधिकारी, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

गया, बिहार: गयाजी जिले के वजीरगंज प्रखंड के अमैठी गांव की बेटी श्वेता कुमारी ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर राजभाषा अधिकारी बनकर गांव का नाम रोशन किया है। उनके गांव लौटने पर ग्रामीणों ने रविवार को कुशवाहा भवन के प्रांगण में एक भव्य समारोह का आयोजन कर श्वेता और उनके परिजनों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

शिक्षा ही सफलता की कुंजी

समारोह में मौजूद पंचायत समिति सदस्य शशिभूषण प्रसाद और सम्राट अशोक कुशवाहा सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष पिंकू वर्मा ने श्वेता की सफलता की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा माध्यम है, जिससे कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने बच्चों को हर हाल में पढ़ाएं, ताकि उनका भविष्य सुखद हो सके।

सभा की अध्यक्षता पूर्व मुखिया पुनीत महतो ने की, जबकि मंच का संचालन शिक्षाविद राजेंद्र प्रसाद ने किया। पूर्व पैक्स अध्यक्ष राणा रंजीत कुमार सहित कई प्रबुद्ध नागरिकों ने गांव के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।

परिजनों की खुशी

श्वेता के पिता सुशील मालाकार ने अपनी बेटी की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा बच्चों की पढ़ाई की जरूरतों को पूरा किया। उन्होंने गांव के बच्चों से भी पढ़ाई जारी रखने की अपील की। श्वेता के दादा राजकुमार मालाकार ने अपनी पोती की सफलता पर भावुक होकर कहा कि वह धन्य हो गए हैं, और उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।

श्वेता का संघर्ष और सफलता

राजभाषा अधिकारी श्वेता भगत ने बताया कि उन्होंने लगभग 10 साल की उम्र तक गांव के प्राथमिक विद्यालय में ही शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद वह अपने पिता के साथ कोलकाता चली गईं, जहां उन्होंने मैट्रिक और अन्य परीक्षाएं पास कीं। 2023 में पहली बार यूपीएससी का फॉर्म भरने के बाद वह सफल रहीं। इंटरव्यू पास करने के बाद उन्हें गृह मंत्रालय के तहत मध्य प्रदेश के इंदौर में कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी के पद पर नियुक्ति मिली।

श्वेता ने ग्रामीणों द्वारा किए गए स्वागत के लिए उनका आभार व्यक्त किया और बड़े-बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली 5 सितंबर को पटना में होगा, गयाजी जिले के सभी प्वाइंटों को भ्रमण कर लोगों से आने का आग्रह किया

गयाजी : राष्ट्रीय लोक मोर्चा का कार्यकारी जिला अध्यक्ष प्रोफेसर जितेंद्र पासवान ने संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली 5 सितंबर 2025 को मिलर हाई स्कूल पटना में सफल बनाने हेतु गयाजी जिला से करीब 100 बस पॉइंट विभिन्न पंचायतों में पॉइंट किया गया. सभी प्वाइंटों को भ्रमण करते हुए बोधगया विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर प्रखंड के भारे पंचायत में पहुंचकर लोगों से पटना चलने का आग्रह किया.

श्री पासवान ने कहा कि पटना के मिलर हाई स्कूल में ऐतिहासिक महारैली होने जा रहा है और बिहार लेकिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस उसी दिन उपेंद्र कुशवाहा उनकी तस्वीर पर पुष्प चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. श्री पासवान ने कहा उपेंद्र कुशवाहा संवैधानिक अधिकार पर्सनल सुधार महारैली का चौथा रैली पटना में होने जा रहा है.

इस महारैली में पूरे बिहार से लगभग एक लाख लोगों का आने का अनुमान है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का लगातार ताकत बढ़ते जा रहा है.

अभी पक्ष दल के नेता सब देखकर घड़बाड़ा रहें हैं. इस मौके पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश के उपाध्यक्ष प्रो गोपाल शरण दांगी, व महासचिव राजेश कुशवाहा, जिला महा सचिव टिंकु कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष नविन पासवान,जगदेव प्रसाद, रामदेव माहतो, राजीव कुशवाहा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता मौजूद रहे.

श्री आदर्श लीला समिति, गया जी की कमेटी भंग, नई कोर कमेटी अगली बैठक में लेगी निर्णय

गयाजी श्री आदर्श लीला समिति, गयाजी, जो कि गया शहर में रामलीला आयोजन की प्रतिष्ठित संस्था रही है कि वर्तमान कार्यकारिणी कमेटी 2025 को कोर कमेटी ने औपचारिक रूप से भंग कर दिया है। समिति के संरक्षकों और वरिष्ठ सदस्यों द्वारा लिए गए इस निर्णय की पुष्टि रविवार को लखीबाग आयोजित एक विशेष बैठक में की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी आयोजनों और समिति की संरचना को लेकर आगे की रणनीति पर निर्णय कोर कमेटी द्वारा लिया जाएगा। यह कोर कमेटी अगले सप्ताह तक अपनी पहली बैठक आयोजित करेगी, जिसमें नई कार्यकारिणी, दायित्वों के बंटवारे और आगामी रामलीला आयोजन से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीरेन्द्र कुमार राय ने बताया, विगत कुछ समय से समिति के संचालन को लेकर मतभेद और निष्क्रियता की स्थिति बनी हुई थी। रामलीला जैसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन की गरिमा बनाए रखने हेतु यह आवश्यक हो गया था कि समिति को एक नई ऊर्जा और नेतृत्व प्रदान किया जाए। इसी दृष्टिकोण से वर्तमान कमेटी को भंग करने का निर्णय लिया गया है।

स्थानीय स्तर पर श्री आदर्श लीला समिति की रामलीला वर्षों से अपनी सांस्कृतिक गुणवत्ता, भव्य मंचन और सामाजिक एकजुटता के लिए जानी जाती रही है। हर वर्ष गयाजी में आयोजित इस कार्यक्रम में दशहरा के मौके पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में दर्शक इस आयोजन में सम्मिलित होते हैं।

इस बार संस्था के बेहतर संचालन के लिए कोर कमेटी में कई वरिष्ठ सदस्यों के साथ-साथ युवा प्रतिनिधियों को भी स्थान दिया जाएगा ताकि परंपरा कायम रह सके। अगली बैठक में समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं अन्य पदों पर नियुक्ति का निर्णय संभव है। स्थानीय जनता और सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं को अब नई कमेटी से बड़ी उम्मीदें हैं। सबकी निगाहें आगामी बैठक पर टिकी हैं, जिसमें यह तय होगा कि इस वर्ष रामलीला का आयोजन किस रूप में किया जाएगा और किस नेतृत्व के अंतर्गत।

बैठक में अनिल कुमार बर्नवाल, महेश केशरी, भोला शंकर गुप्त, राज कुमार वैद्य, बृजेश कुमार वर्मा, भोला केशरी, अभिमन्यु केशरी, सुमित कुमार, नीरज कुमार लहरी, विजय कुमार और प्रहलाद कुमार गुप्ता सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।

5000 से ऊपर भक्तों की भीड़ जुटी: सावन माह शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर फल्गु महा आरती का आयोजन किया गया

भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण

गया जी : बिहार के गया जी में सावन माह शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को फल्गु सेवा समिति के बैनर तले फल्गु महा आरती का आयोजन किया गया. यह फल्गु महा आरती विष्णुपद स्थित देवघाट फल्गु नदी किनारे किया गया. 5000 से ऊपर भक्तों की भीड़ जुटी और फल्गु महा आरती में शामिल हुआ. फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्नालाल पाठक धोकरी की अध्यक्षता में फल्गु महा आरती का कार्यक्रम संपन्न किया गया. हिंदू सनातन धर्म के अनुसार सावन पूर्णिमा का दिन शुभ दिन है. इस दिन बहनों अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांधते हैं इस दिन को ही रक्षाबंधन के रूप में मनाया जाता है. आज का दिन ब्राह्मण वर्ग श्रावणी उपाकर्म करते हैं. यह ब्राह्मणों का विशेष पर्व होता है और सावन माह श्री महादेव को समर्पित होता है. आज पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पांच गयापाल ब्रह्मामण केशव पाठक, रंजन बिट्ठल, मानस भैया, अनुराग गुर्दा, श्रीशंत सेन के द्वारा फल्गु महा आरती संम्पन किया गया। आज के इस पावन दिवस पर गया जी में 5000 हजार की संख्या से ऊपर भक्तों का आगमन हुआ. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन श्री विष्णु व महादेव का पूजन, यजन करने से ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है। नारायण विष्णुपाद श्री फल्गु जी कृपा से इस विश्व का कल्याण हो. हम सभी का मंगल हो फल्गु सेवा समिति यही कामना करती है. आज इस महा आरती मे विशेष अतिथि के रूप मे कई गणमान्य पाधरे.

मौके पर बिनोद लाल मेहरवर, मनी लाल बारीक़, गौतम गायब, द्वारिका बाबू बिट्ठल, कमल बारीक़, आशीष कटरियार, अजय कटरियार शशी हल, मुन्नू दुबे, माधव धोकडी, गोपी धोकडी, शम्भू गुर्दा, बैजू चौधरी, बाबू गुर्दा ,मुन्ना गुर्दा, जीतू गुर्दा, छोटू बारीक़ एवम गोकूल दुबे शामिल रहे. फल्गु महा आरती के बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया.